नए पौधे लगाने के लिए पुराने ग्रो बैग्स का दोबारा उपयोग कैसे करें – How To Reuse Grow Bags For Plantation In Hindi

यदि आप एक गार्डनर हैं तो आपने होम गार्डनिंग में पेड़-पौधे उगाने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले आधुनिक और नये प्रकार के गमले, यानी ग्रो बैग के बारे में तो सुना ही होगा। ग्रो बैग, अन्य प्लांटर्स की अपेक्षा कम वजन वाले, अधिक मजबूत एवं टिकाऊ होते हैं, जिसके कारण इन्हें गार्डनिंग में अगले सीजन दोबारा पौधे लगाने के लिए उपयोग में लाना भी आसान होता है। प्लास्टिक के गमले या अन्य भारी प्लांटर्स की अपेक्षा ग्रो बैग पौधे लगाने के लिए सबसे बेस्ट होते हैं, जिनकी बहुत सी विशेषताएं एवं फायदे हैं, लेकिन आज हम विशेष रूप से आपको ग्रो बैग का दोबारा उपयोग कैसे करें? के बारे में बताएंगे। ग्रो बैग को खाली कर रीयूज करने के तरीके और इसे साफ कैसे करें तथा ग्रो बैग में फिर से पौधे कैसे लगाएं? जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। grow bag ko reuse kaise kare

ग्रो बैग को खाली कर दोबारा उपयोग करने की स्टेप्स Steps To Reuse A Grow Bag In Hindi

ग्रो बैग को खाली कर दोबारा उपयोग करने की स्टेप्स - Steps To Reuse A Grow Bag In Hindi

आप टमाटर, आलू या अन्य सीजनल सब्जियां तथा फूल लगे हुए ग्रो बैग का उपयोग सीजन ख़तम होने के बाद दोबारा (Reuse) पौधे लगाने के लिए कर सकते हैं, केवल आपको बैग्स का इस्तेमाल करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, ताकि दोबारा लगाए जाने वाले पौधे अच्छे से बढ़ सकें। ग्रो बैग को रीयूज (Reuse) करने के लिए निम्न स्टेप्स (Grow Bag Reusing Steps) फॉलो करें-

  1. अपने पुराने पौधे को हटाएं
  2. ग्रो बैग को पूरी तरह खाली करें
  3. ग्रो बैग को साफ करें
  4. पॉटिंग मिक्स भरकर ग्रो बैग तैयार करें
  5. ग्रो बैग में नया पौधा लगाएं

(यह भी जानें: ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के लिए 5 जरूरी टिप्स…..)

बेस्ट ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

अपने पुराने पौधे को हटाएं – Remove Your Old Plant For Reuse Grow Bags In Hindi

ग्रो बैग में लगे हुए पौधे जब अपनी लाइफ साइकिल को कम्पलीट (complete life cycle) कर लेते हैं या कोई पौधा जब खराब हो जाता है, तो उसे ग्रो बैग की मिट्टी से उखाड़कर अलग कर दें, ताकि इस पुराने ग्रो बैग से मिट्टी को खाली कर दूसरे पौधे को लगाने के लिए इसे उपयोग किया जा सके।

(यह भी जानें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ग्रो बैग को पूरी तरह खाली करें – Empty The Grow Bag Completely Before Planting In Hindi

ग्रो बैग को पूरी तरह खाली करें - Empty The Grow Bag Completely Before Planting In Hindi

अपने पुराने पौधे को ग्रो बैग से निकालने के बाद इसकी मिट्टी को खाली कर साफ करना या सेनिटाइज (sanitize) करना जरूरी है, ताकि दूसरे लगाए हुए पौधे में किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो। ग्रो बैग को खाली करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें:

  • ग्रो बैग को पूरी तरह खाली करने के लिए हैण्ड ट्रॉवेल (hand trowel) या किसी अन्य गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools) की मदद से मिट्टी को बाहर निकाल लें।
  • अगर ग्रो बैग की मिट्टी पूरी तरह सूखी हुई है और इसे निकालने में कठिनाई हो रही है, तो इसे हल्का सा गीला करें।
  • मिट्टी को गीला करने के लगभग 2 घंटे बाद ट्रॉवेल (hand trowel) की मदद से मिट्टी को निकाल कर अलग कर दें।

पुराने ग्रो बैग को साफ करें – Clean The Grow Bag For Reusing In Hindi

मिट्टी निकालकर ग्रो बैग को पूरी तरह खाली करने के बाद इसे अच्छी तरह साफ करना सुनिश्चित करें, ताकि आपके द्वारा ग्रो बैग में लगाए जाने वाले दूसरे पौधे हेल्दी ग्रोथ कर सकें और किसी भी प्रकार की बीमारी से संक्रमित न हों। ग्रो बैग को साफ करने या धोने के लिए निम्न तरीके अपनाएं:

  • ग्रो बैग धोने के लिए एक प्लास्टिक टब या बड़ा बर्तन लें।
  • अब प्लास्टिक टब में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा (खाने का सोडा) और 1 बड़ा चम्मच डिश वॉश लिक्विड मिलाएं।
  • इसके बाद टब में इतना पानी डालें कि टब आधा भर जाए और झाग निकलने लगे।
  • अब ग्रो बैग को टब में रख दें और फिर से पानी डालें ताकि ग्रो बैग पानी में डूब जाएं।
  • ग्रो बैग को लगभग 20 मिनिट पानी में भीगने दें और अच्छी तरह धो लें।
  • ग्रो बैग धोने के बाद इन्हें अच्छी तरह सुखाकर उपयोग करें।

(यह भी जानें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पॉटिंग मिक्स भरकर ग्रो बैग तैयार करें – Prepare The Grow Bag By Filling The Potting Mix In Hindi

पॉटिंग मिक्स भरकर ग्रो बैग तैयार करें - Prepare The Grow Bag By Filling The Potting Mix In Hindi

अच्छी तरह ग्रो बैग को धोने या साफ करने के बाद ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरकर इसे पौधे लगाने के लिए तैयार करें। ग्रो बैग में मिट्टी भरते समय ध्यान रखें, ब्रीथेबल (breathable) फैब्रिक से बने ग्रो बैग को छोड़कर HDPE या अन्य ग्रो बैग की तली या निचले हिस्से में परलाइट या बजरी की 1-2 इंच की परत जरूर बिछा लें। आप ग्रो बैग में दोबारा पौधे लगाने के लिए नए पॉटिंग मिक्स का उपयोग करें, हालाँकि आप अपनी पुरानी मिट्टी का उपयोग भी कर सकते हैं, लेकिन इस्तेमाल करने से पहले आपको मिट्टी में कुछ सुधार कार्य करने की जरूरत होगी, ताकि पौधे अच्छे से बढ़ सकें। पुरानी मिट्टी को उपयोगी बनाने के लिए इसे स्टरलाइज (sterilizing) कर लें और पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए इसमें जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट, पुरानी सड़ी हुई गोबर खाद या नीम केक इत्यादि मिला लें।

(यह भी जानें: सर्दियों में गार्डन की मिट्टी में सुधार कैसे करें…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ग्रो बैग में पौधा लगाएं – Planting In Reused Grow Bags In Hindi

ग्रो बैग में पौधा लगाएं - Planting In Reused Grow Bags In Hindi

जब आप ग्रो बैग का रीयूज (Reuse) करने या इसमें दोबारा पौधे लगाने के लिए मिट्टी भरकर ग्रो बैग को तैयार कर लेते हैं, तब आप अपने पसंदीदा पौधे को इसमें ट्रांसप्लांट (Transplant) करें या चुनें हुए बीज लगा लें।

(यह भी जानें: किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं…..)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि गार्डन के पुराने ग्रो बैग्स में दोबारा नये पौधे लगाने के लिए इसका उपयोग कैसे करना चाहिए। उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल होगी। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों को शेयर जरूर करें और अपने सवाल व सुझाव कमेन्ट में लिखकर बताएं।

बेस्ट ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment