अधिकांश गार्डनर्स अपने घर पर गमलों में सब्जियों के पौधे लगाने के लिए गार्डन या खेत से लाई हुई मिट्टी का उपयोग, बिना किसी सुधार के कर लेते हैं, जिसके कारण अक्सर उनके द्वारा लगाए हुए वेजिटेबल प्लांट्स अच्छे से बढ़ नहीं पाते। खराब मिट्टी में ओवरवाटरिंग की समस्या भी हो सकती है, जिससे पौधों को काफी नुकसान होता है। अगर आप इन सभी समस्याओं से अपने पॉटेड वेजिटेबल प्लांट्स को बचाना चाहते हैं और बेहतर उपज पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अच्छी उपजाऊ मिट्टी का उपयोग करना होगा, जिसे आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको, घर पर गमले में सब्जियां लगाने के लिए उपयोगी मिट्टी कौन-सी है, कंटेनर वेजिटेबल गार्डनिंग के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें तथा गमले में सब्जियां उगाने के लिए उपजाऊ मिट्टी कैसे बनाते हैं, इत्यादि के बारे में बताएंगे। container vegetable planting ke liye mitti
सब्जियां उगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी – Best Soil For Planting Vegetables In Pots In Hindi
घर पर गमले में सब्जियों के पौधे लगाने के लिए, कोकोपीट या परलाईट जैसे तत्वों तथा जैविक खाद से समृद्ध, रेतीली दोमट मिट्टी सबसे बेस्ट होती है। टेरेस गार्डन के गमले या ग्रो बैग में सब्जियां उगाने एवं उनके बेहतर उत्पादन के लिए आप घर पर आसानी से उपजाऊ दोमट मिट्टी तैयार कर सकते हैं। होम गार्डन में सब्जी के पौधे उगाने के लिए घर पर तैयार की गयी उपजाऊ मिट्टी की निम्न विशेषताएं होती हैं:
- यह मिट्टी गमले या ग्रो बैग में अच्छी जलनिकासी सुनिश्चित करती है, जिसके कारण सब्जियों के पौधे ओवरवाटरिंग जैसी समस्या से बच जाते हैं।
- घर पर तैयार पॉटिंग सॉइल की नमी धारण क्षमता अधिक होती है।
- दोमट मिट्टी लम्बे समय तक पोषक तत्वों को बनाये रखती है, जो कि वेजिटेबल प्लांट्स की बेहतर ग्रोथ में सहायक होते हैं।
- गमले में सब्जियां लगाने के लिए, घर पर बनाई हुई मिट्टी में खरपतवारों के उगने की सम्भावना बहुत ही कम हो जाती है।
आइये अब जानते हैं कंटेनर वेजिटेबल गार्डनिंग के लिए अच्छी उपजाऊ दोमट मिट्टी कैसे तैयार करें।
(यह भी जानें: विंटर वेजिटेबल गार्डन कैसे तैयार करें…..)
मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
गमले में सब्जियां उगाने के लिए मिट्टी बनाने की विधि – Method Of Making Soil For Growing Vegetables In Pots In Hindi
आप घर पर गमले में सब्जियों के पौधे लगाने के लिए उपजाऊ मिट्टी आसानी से तैयार कर सकते हैं। कंटेनर वेजिटेबल गार्डनिंग या सब्जी के पौधे लगाने के लिए अच्छी उपजाऊ मिट्टी तैयार करने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होती है :
- गार्डन की मिट्टी – 60%
- जैविक खाद, सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट – 30 %
- रेत या कोकोपीट – 10 %
उपर्युक्त बताई हुई सामग्रियों को मिलाकर आप एक अच्छा पॉटिंग मिक्स बना सकते हैं, जो गमले में किसी भी प्रकार के सब्जी वाले पौधों को लगाने के लिए बेस्ट है। इसके अलावा आप अपने गार्डन एरिया में मिलने वाली मिट्टी के प्रकार के अनुसार, नीचे बताए गये तरीके से गमले के लिए मिट्टी तैयार कर सकते हैं:
- अगर आपके पास काली, लाल या चिकनी मिट्टी उपलब्ध है, तो एक बड़े बर्तन में 60% गार्डन की मिट्टी, 10% रेत या कोकोपीट और 30% पुरानी गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट को मिलाकर कंटेनर वेजिटेबल प्लांटिंग के लिए उपजाऊ मिट्टी तैयार कर सकते हैं।
- यदि आपके पास बलुई दोमट मिट्टी उपलब्ध है, तब आप 60% बलुई दोमट मिट्टी में 30% गोबर खाद और 10% कोकोपीट को मिलाकर सब्जियां लगाने के लिए उपजाऊ पॉटिंग मिक्स बना सकते हैं।
- अगर आपके गार्डन एरिया में पीली मिट्टी पाई जाती है, तो आप 50% पीली मिट्टी में 30% जैविक खाद तथा 20% काली या चिकनी मिट्टी को मिलाकर कंटेनर वेजिटेबल गार्डनिंग के लिए अच्छी उपजाऊ मिट्टी तैयार कर सकते हैं।
नोट – तैयार मिश्रण को कंटेनर में ढंककर लगभग 7-15 दिन के लिए छोड़ दें, ताकि मिट्टी, सब्जियां लगाने के लिए अच्छे से तैयार हो जाए। इस मिट्टी को कुछ दिन मल्चिंग से ढंकने पर मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीव पैदा हो जाते हैं, जिससे मिट्टी अधिक उपजाऊ बन जाती है।
(यह भी जानें: नर्सरी तैयार करने के लिए ग्रोइंग मीडिया के प्रकार…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
सब्जियां उगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय सावधानियां – Precautions While Preparing Soil For Growing Vegetables In Pots In Hindi
कंटेनर गार्डनिंग के दौरान टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में सब्जियां लगाने के लिए, घर पर उपजाऊ मिट्टी तैयार करते समय एवं पौधे लगाते समय आपको निम्न सावधानियां रखनी चाहिए :
- सब्जियां लगाने के लिए मिट्टी तैयार करने से 2 दिन पहले मिट्टी को धूप में रखें, ताकि यह कीट मुक्त हो सके।
- मिट्टी तैयार करते समय ताजी खाद का उपयोग नहीं करना चाहिए, इससे पौधों को नुकसान हो सकता है।
- अधिक कंकड़, पत्थर एवं कांच वाली मिट्टी का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- जब मिट्टी गीली हो तब सब्जियां लगाने के लिए मिट्टी तैयार नहीं करना चाहिए।
- तैयार की हुई खाद युक्त मिट्टी में तुरंत पौधे नहीं लगाना चाहिए, इससे पौधे की जड़ों को नुकसान हो सकता है।
(यह भी जानें: गार्डन की मिट्टी की देखभाल कैसे करें…..)
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि घर पर गमले या ग्रो बैग में सब्जियां उगाने के लिए एक अच्छी, उपजाऊ मिट्टी कैसे तैयार करते या बनाते हैं। साथ ही कंटेनर गार्डनिंग के दौरान सब्जियां लगाने के लिए बेस्ट सॉइल कौन सी है, घर पर उपजाऊ मिट्टी बनाने की विधि तथा मिट्टी तैयार करते समय रखी जाने वाली सावधानियां कौन-कौन सी हैं, इत्यादि। आशा करने हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा।
गार्डनिंग टूल खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: