घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक 3G पेस्टिसाइड – How To Make 3G Organic Pesticides For Plants In Hindi

यदि आपके होम गार्डन या टेरिस गार्डन में लगे पेड़ पौधे फंगस, बैक्टीरिया या अन्य कीटों से प्रभावित हैं और आप पौधों पर रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करने से बचना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस लेख में आप 3जी ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड बनाने और उसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानेंगे। जैविक कीटनाशक के छिड़काव से गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे पौधों को रोग और कीटों से बचाया जा सकता है और साथ ही उत्पादन भी बढ़ जाता है। ऑर्गेनिक 3जी (थ्री जी) पेस्टिसाइड क्या है, इसका इस्तेमाल कब और कैसे करें तथा बनाने की विधि के बारे में जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें। (3g organic insecticide in Hindi)

3G (थ्री जी) पेस्टिसाइड क्या है – What Is 3g Pesticide In Hindi

थ्री जी (3g) का मतलब है, Ginger (अदरक), Garlic (लहसुन) और green chillies (हरी मिर्च) अर्थात् पेस्टिसाइड बनाने के लिए इन तीनों का उपयोग किया जाता है। इसीलिए इसे 3G पेस्टिसाइड कहते हैं। 3जी कीटनाशक (3G Pesticide) के इस्तेमाल से पौधे कीट तथा रोगों से सुरक्षित रहते हैं और उत्पादन भी ज्यादा से ज्यादा होता है।

(यह भी जानें: जानें पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना गार्डन में चींटियों से छुटकारा कैसे पाएं…)

घर पर 3g पेस्टिसाइड बनाने की विधि How To Make 3g Insecticide At Home In Hindi

अगर आपके गार्डन में लगे पौधे कीटों तथा रोगों के कारण ख़राब हो रहे हैं, तो आप उन पर जैव 3जी कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पौधों का कीटों से बचाव होता है और साथ ही पौधे लगे गमले या गार्डन की मिट्टी को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता है। आइये जानते हैं, घर पर 3जी ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड बनाने की विधि व उपयोग करने के तरीके के बारे में।

(यह भी जानें: सब्जियों के छिलकों से जैविक खाद कैसे बनाएं…)

पहली विधि – First Method Of Making 3g Pesticides In Hindi

  • अदरक, लहसुन तथा हरी मिर्च की 20-20 ग्राम मात्रा लें और इन सभी को एक साथ थोड़े से पानी का प्रयोग कर ग्राइंडर में पीस लें।
  • पीसने के बाद इस पेस्ट को 100ml वनस्पति तेल में मिलाकर 15 दिन के लिए अलग रख दें। 15 दिन के बाद पेस्ट को एक साफ कपड़े से छान लें और अब आप इस प्रकार तैयार 3G लिक्विड पेस्टीसाइड का पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं। पौधों पर स्प्रे करने के लिए आप स्प्रे पंप का उपयोग कर सकते हैं।

पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए खाद और उर्वरक यहाँ से खरीदें:

एप्सम सॉल्ट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
प्रोम
गोबर खाद
वर्मीकम्पोस्ट
रॉक फास्फेट
नीम तेल
स्प्रे पंप

3G (थ्री जी) पेस्टिसाइड का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use 3g Pesticide For Plants In Hindi

चूंकि, साबुन मिलाने से पानी में तेल अच्छे से मिक्स हो जाता है, इसलिए इस लिक्विड 3G पेस्टिसाइड की 2.5ml मात्रा को एक लीटर साबुन मिले पानी में घोल लें। अब आप इस घोल को छानकर पौधों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरी विधि – Second Method To Make 3g Pesticide At Home In Hindi

  • 50 ग्राम हरी मिर्च, 25 ग्राम अदरक तथा 25 ग्राम लहसुन को लें और इन्हें मिक्सर में डालें।
  • तीनों 3G पेस्टिसाइड इन्ग्रेडिएन्ट्स (Ingredients) को अच्छे से मिक्सर में पीस लें।
  • अच्छे से पीसने के बाद उस पेस्ट में एक लीटर पानी मिलाएं और फिर इस घोल को 2 दिन के लिए रखा रहने दें।
  • 2 दिन बाद एक साफ कपड़े का उपयोग करके उस घोल को छान लें, ताकि बड़े कण निकल जाएं। अब यह 3G इन्सेक्टीसाइड (insecticide) पौधों पर स्प्रे करने के लिए तैयार है।

3G (थ्री जी) कीटनाशक का इस्तेमाल ऐसे करें – How To Use 3g Insecticide for plant In Hindi

3G (थ्री जी) कीटनाशक का इस्तेमाल ऐसे करें - How To Use 3g Insecticide for plant In Hindi

तैयार किये गये घोल को छानने के बाद आप पौधों पर इसका स्प्रे कर सकते हैं। पौधों पर स्प्रे करने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है तथा आप हफ्ते में एक बार पौधों की जरुरत के अनुसार 3G इन्सेक्टीसाइड का स्प्रे कर सकते हैं।

3g (थ्री जी) पेस्टिसाइड का उपयोग कब करना चाहिए When To Use 3g Insecticide In Hindi

गार्डन या गमले की मिट्टी में लगे पौधों में होममेड 3G पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करने से कई सारे फायदे होते हैं। आइये जानते हैं, पौधे पर 3G (थ्री जी) पेस्टिसाइड का उपयोग कब करें।

  • गार्डन में लगा पौधा जब एफिडस, मीली बग जैसे कीटों और फंगस जैसे रोगों से ग्रसित हो, तब आप इस कीटनाशक का स्प्रे पौधों पर कर सकते हैं।
  • जैविक थ्री जी पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है।

(यह भी जानें: पौधों के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के उपयोग और फायदे…)

पौधों पर 3जी पेस्टिसाइड का इस्तेमाल क्यों करें – Why To Use 3g Pesticide On Plants In Hindi

पौधों पर 3जी पेस्टीसाइड का इस्तेमाल क्यों करें – Why To Use 3g Pesticide On Plants In Hindi

घर पर गार्डन में लगे पौधों पर 3जी पेस्टिसाइड का उपयोग निम्न परिस्थितियों में कर सकते हैं, जैसे:

  • जब पौधा हानिकारक कीटों और रोगों से ग्रसित हो।
  • फलों के उत्पादन को बढ़ाना हो।
  • पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने के लिए।

(यह भी जानें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

FAQ

प्रश्न (1) 3जी पेस्टीसाइड क्यों बनाना चाहिए और यह कैसे मदद करता है?

उत्तर: यह एक जैविक कीटनाशक है, जिसे लंबी अवधि के लिए बनाया और संग्रहीत किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से पौधे, कीट, फंगल आदि से सुरक्षित रहते हैं।

प्रश्न (2) ऐसे कौन से कीट हैं, जिन्हें 3जी कीटनाशक से नियंत्रित किया जा सकता है?

उत्तर: रस चूसने वाले कीड़े, मीली बग, नारंगी ककड़ी बीटल और एफिड ऐसे कीट हैं, जिन्हें 3 जी कीटनाशक के स्प्रे करने से नियंत्रित कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान चुके हैं कि, 3G पेस्टीसाइड क्या है, इसे बनाने तथा इस्तेमाल करने के तरीके क्या हैं? यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तथा 3G कीटनाशक से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। होम गार्डनिंग से रिलेटेड लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment