ओवर फर्टिलाइजर से खराब होते पौधों को कैसे बचाएं – How To Fix Over Fertilized Plants In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए प्रत्येक पौधे को स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जो उन्हें खाद व उर्वरकों के माध्यम से प्राप्त होते हैं। पौधों को उचित मात्रा में खाद देना आवश्यक है, ताकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की प्राप्ति हो सके। अत्याधिक मात्रा में खाद देने से प्लांट्स में ओवर फर्टिलाइजेशन की समस्या होने लगती है, जिसके कारण पौधे की ग्रोथ रुकना, पत्तियों का गिरना तथा पौधे में फल व फूलों का उत्पादन कम होना इत्यादि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। अगर आपके होम गार्डन में लगे हुए पौधों में भी खाद देने के बाद ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो समझ जाइए कि आपने पौधों को अधिक खाद दी है। ओवर फर्टिलाइजेशन के लक्षण क्या हैं तथा ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट्स को कैसे बचाएं (How to save plants from over fertilization) इत्यादि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पौधों में ओवर फर्टिलाइजेशन के लक्षण – Effects Of Too Much Fertilizer On Plants In Hindi

पौधों में ओवर फर्टिलाइजेशन के लक्षण - Effects Of Too Much Fertilizer On Plants In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए पौधों को अत्यधिक मात्रा में खाद या उर्वरक देना, ओवर फर्टिलाइजेशन (over fertilization) कहलाता है और अधिक खाद दिए गये पौधे को ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट (over fertilized plant) कहा जाता है। पौधों में अधिक मात्रा में खाद और फर्टिलाइजर देना पौधों के लिए काफी नुकसानदायक होता है, कई बार अधिक खाद की मात्रा से पौधे मर भी सकते हैं। पौधों में ओवर फर्टिलाइजेशन के कारण दिखाई देने वाले लक्षण निम्न हैं:

  1. पौधों की रुकी हुई ग्रोथ दिखाई देना
  2. पत्तियों में रस्ट रोग (जंग रोग) होना
  3. मिट्टी पर सूखी पपड़ी का जमना
  4. पत्तों का गिरना
  5. फूलों का उत्पादन कम होना
  6. जड़ रोग होना इत्यादि।

नोट – पौधों में ओवरफर्टिलाइजेशन और ओवरवाटरिंग के लक्षण लगभग समान होते हैं, लेकिन अधिक खाद का प्रभाव, अधिक पानी (over watering) के प्रभाव की अपेक्षा जल्दी दिखाई देने लगता है।

अगर आपके पौधे में उपर्युक्त बताये गए पोषक तत्वों की अधिकता के लक्षण दिखाई देते हैं, तो आप अपने पौधों की प्रॉपर केयर करके उन्हें फिर से पहले जैसा हरा-भरा बना सकते हैं। आइये जानते हैं ओवर फर्टिलाइज पौधों को बचाने के तरीके के बारे में।

(यह भी जानें: 6 संकेत जो बताते हैं कि आपके पौधे ओवर फर्टिलाइज हैं…..)

आर्गेनिक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों को ओवर फर्टिलाइजेशन से कैसे बचाएं – How To Save Plants From Over Fertilization In Hindi

अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों को ओवर फर्टिलाइजेशन से बचाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं:

  1. ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट को पानी देना
  2. टूल्स की मदद से अतिरिक्त खाद निकालना
  3. ओवर फर्टिलाइज्ड पौधों की प्रूनिंग
  4. दोबारा खाद डालने से पहले पौधे का परीक्षण
  5. ओवर फर्टिलाइज्ड पौधों को रिपॉट करना

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…..)

ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट को पानी देना – Give More Water To Fix Over Fertilized Potted Plants In Hindi

ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट को पानी देना - Give More Water To Fix Over Fertilized Potted Plants In Hindi

पानी, लीचिंग (पोषक तत्वों का बहाव) प्रक्रिया द्वारा अतिरिक्त उर्वरक को हटाने में मदद करता है। ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट्स को अधिक या 3-4 बार पानी देकर अतिरिक्त खाद व उर्वरकों को मिट्टी की निचली सतह तक ले जाया जा सकता है तथा गमलों या ग्रो बैग के ड्रेनेज होल्स से आसानी से बाहर निकाला जा सकता है, जिससे पौधों की जड़ें सुरक्षित हो जाती हैं और पौधा अत्यधिक खाद के प्रभाव से होने वाले नुकसान से बच जाता है।

नोट- पॉटेड ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट्स में पानी देते समय ड्रेनेज होल्स से पानी निकालना सुनिश्चित करें, तथा गमले में जलभराव न होने दें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

टूल्स की मदद से अतिरिक्त खाद निकालना – Remove excess manure to prevent the plant from over fertilizing In Hindi

अगर आपके पौधे बहुत अधिक खाद देने (ओवर फर्टिलाइजेशन) की वजह से ख़राब हो रहें हैं, तो सबसे पहले जितना संभव हो अतिरिक्त उर्वरक (फर्टिलाइजर) को हटाने के लिए मिट्टी की ऊपरी परत को हटा दें। यदि पौधे लगे गमले या गार्डन की मिट्टी की सतह पर उर्वरक की पपड़ी जम गयी है, तो इसे गार्डनिंग टूल्स जैसे- हैण्ड ट्रोवेल, रबर ग्रिप खुरपा इत्यादि की मदद से सावधानी से निकाल कर अलग कर दें, और नई मिट्टी डालें।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

बागवानी टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ओवर फर्टिलाइज्ड पौधे को बचाने के लिए प्रूनिंग करें – Pruning the plant to prevent over fertilization In Hindi

ओवर फर्टिलाइज्ड पौधे को बचाने के लिए प्रूनिंग करें - Pruning the plant to prevent over fertilization In Hindi

ओवर फर्टिलाइजेशन के कारण आपके पौधे की पत्तियां ख़राब हो चुकी हैं या मुरझा गई हैं, तो उन्हें गार्डनिंग प्रूनर्स की मदद से काटकर हटा दें, अन्यथा ये ख़राब पत्तियां आपके पूरे पौधे को संक्रमित कर सकती हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका और अन्य बातें…..)

बेस्ट प्रूनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

दोबारा खाद डालने से पहले पौधे की जांच करें – Inspect The Plant Before Re-Fertilizing To Avoid Over-Fertilization In Hindi

अपने ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट्स को किसी भी सम्भावित नुकसान से बचाने के लिए उर्वरक को बाहर निकलने के बाद कम से कम एक महीने तक पौधों में कोई भी खाद या उर्वरक न डालें। जब आपके ओवर फर्टिलाइज्ड पौधे फिर से पहले जैसे हो जाएँ, तब आप अपने पौधे को उसकी आवश्यकता अनुसार उचित मात्रा में खाद दे सकते हैं।

(यह भी जानें: इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ…..)

पौधों को रिपॉट करें – Repot The Plant To Treat Over Fertilization In Hindi

पौधों को रिपॉट करें - Repot The Plant To Treat Over Fertilization In Hindi

अगर आपके घर में लगे हुए पॉटेड प्लांट्स में ओवर फर्टिलाइजेशन के लक्षण दिखाई देते हैं तथा आपका पौधा गंभीर हालत में हो, तब आप पौधे को मरने से बचाने के लिए इसे रिपॉट कर सकते हैं अर्थात् पॉटिंग साइल से भरे हुए किसी दूसरे गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

नोट- ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट को रिपॉट करने के लिए बिना खाद वाली मिट्टी या पॉटिंग साइल का उपयोग करना चाहिए।

(यह भी जानें: प्लांट रिपॉटिंग के दौरान न करें यह गलतियाँ, मर सकता है पौधा…..)

यदि आपके पौधे ओवर फर्टिलाइजेशन की वजह से ख़राब हो रहें हैं, तो इन तरीकों से उर्वरक हटाने या फर्टिलाइजर का प्रभाव कम करने के बाद पौधे जल्दी ही फिर से बढ़ना शुरू कर देगें।

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि ओवर फर्टिलाइजर से खराब होते हुए पौधे को कैसे बचाएं, पौधों में ओवर फर्टिलाइजेशन के कारण, दिखाई देने वाले लक्षण तथा ओवर फर्टिलाइज्ड प्लांट्स को बचाने के तरीके इत्यादि के बारे।

अच्छी क्वालिटी के गमले खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment