गुलाब के पौधों पर बरसात में भी आएंगे अच्‍छे फूल, इस तरह करें इनकी देखभाल – How To Care Rose Plant In Rainy Season Garden In Hindi

बारिश के दिनों में गुलाब के पौधे को विभिन्न प्रकार के कीटों, रोगों, और फंगस से बचाने तथा रोज प्लांट में अच्छे, स्वस्थ फूल खिलने के लिए थोड़ी ज्यादा देखभाल (Care) की आवश्यकता होती है। बरसात के समय गिरने वाला पानी अधिकांश पौधों को फिर से जीवंत कर देता है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें इस मौसम में थोड़ी अतिरिक्त केयर की आवश्यकता हो सकती है और उन्हीं पौधों में से एक है, गुलाब का पौधा। इस लेख में आप जानेंगे कि, बारिश या बरसात में गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें, मानसून के दौरान अच्छे फूल खिलने के लिए रोज प्लांट केयर टिप्स तथा रैनी सीजन गार्डन में गुलाब के पौधों की देखभाल करने के तरीके और उपाय जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। (Monsoon Season Rose Plant Care In Hindi)

बारिश में गुलाब के पौधों की देखभाल करने के तरीके – Rose Plant Care In Rainy Season At Home In Hindi

बरसात शुरू होते ही होमगार्डन या टेरिस गार्डन में लगे गुलाब के पौधे कीट, फंगस आदि से प्रभावित हो सकते हैं, इसीलिए इस मौसम में गुलाब के पौधों की अच्छे से देखभाल करना जरूरी है, ताकि पौधा हेल्दी रहे और उसमें ज्यादा से ज्यादा गुलाब के फूल खिल सकें। आइए जानते हैं, मानसून के मौसम में या रैनी सीजन गार्डन में गुलाब के पौधों की देखभाल करने के तरीकों के बारे में।

बरसात के समय गमले में लगे गुलाब की देखभाल – Potted Rose Plant Care In Rainy Season In Hindi

यदि आपने अपने रोज प्लांट को ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में लगाया है, तो बरसात के समय गमलों तथा ग्रो बैग में ड्रेनेज होल तथा मिट्टी की जांच अवश्य कर लें। क्योंकि, यदि गमलों में जल निकासी छिद्र नहीं हैं या किसी कारणवश बंद हो जाता है, तो गमले में जल भराव होने लगता है, जिससे गुलाब के पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधा नष्ट हो जाता है। इस समस्या से गुलाब को बचाने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकते हैं, जैसे:

  • रोज प्लांट लगे गमले में जल निकासी छिद्र की संख्या या आकार को बढ़ा लें, ताकि उसमें से अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके। इसके अलावा यदि गमले के ड्रेनेज होल मिट्टी या अन्य कारण से बंद हो जाते हैं, तो उसे गार्डनिंग टूल्स की मदद से साफ़ करें।
  • रैनी सीजन गार्डन में अतिरिक्त जल निकासी वाली जैविक खाद युक्त दोमट मिट्टी का इस्तेमाल करें, इसके लिए आप पॉटिंग मिट्टी का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • टेरिस गार्डन में पानी बहने के लिए रास्ता तैयार करें या पौधे लगे गमलों को ड्रेनेज मैट पर रखें।

(यह भी जानें: गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं…)

गुलाब के पौधों की बरसात में करें निराई – Control Weeds In Rose Plant During Rainy Season In Hindi

यदि आपने गार्डन में गुलाब के पौधे लगाएं हैं, तो मानसून की शुरुआत से पहले गार्डन की अच्छी तरह से निराई कर लेना चाहिए, क्योंकि जंगली घास और खरपतवार न केवल ,मिट्टी से आवश्यक पोषक तत्वों को ग्रहण करते हैं, बल्कि कीटों और कवक को आकर्षित करने का काम भी करते हैं। अतः मानसून के मौसम में गुलाब के पौधों के आसपास नियमित रूप से खरपतवार और जंगली घास की कटाई करें, जिससे रोज प्लांट को कीटों से बचाया जा सके और पोषक तत्व भी पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हों। खरपतवार हटाने के लिए आप हैण्ड वीडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बरसात में गुलाब को फंगस से बचाएं – Protect Rose Plant From Fungus In Monsoon In Garden In Hindi

बारिश के दिनों में, गुलाब के पौधे में फफूंद (fungus) लगने की संभावना अधिक होती है, जिसके कारण गुलाब का तना, पत्तियां और जड़ें सड़ सकती हैं, इसीलिए बरसात के दौरान गुलाब के पौधे में समय-समय पर फफूंद नाशक जैसे नीम तेल और 3 जी फंगीसाइड का इस्तेमाल करें। फंगीसाइड का इस्तेमाल करने से मानसून के दौरान गुलाब के पौधों को फंगस से बचाया जा सकता है।

(और पढ़ें: बरसात के मौसम में उगाए जाने वाले फूल…)

मानसून गार्डन में गुलाब को कीटों से बचाने का तरीका – Prevent Rose Plant From Insects In Monsoon Garden In Hindi

मानसून गार्डन में गुलाब को कीटों से बचाने का तरीका - Prevent Rose Plant From Insects In Monsoon Garden In Hindi

बारिश या मानसून के मौसम में रोज प्लांट में एफिड्स, स्लग जैसे कीट लग सकते हैं, इसीलिए इन कीटों से पौधों को बचाने के लिए आप गुलाब के पौधे पर उचित कीटनाशकों तथा नीम तेल और साबुन के घोल का स्प्रे कर सकते हैं। रोज प्लांट पर इस घोल का स्प्रे आप 15 दिन के अन्तराल में कर सकते हैं, जिससे पौधों में कीट न लग पायें। इसके अलावा पौधों को कीटों से बचाने के लिए आप एप्सम साल्ट के पाउडर या घोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। गुलाब में यदि कोई कीट दिखाई दें, तो आप उन्हें मैन्युअल रूप से हटा सकते हैं।

बरसात शुरू होने से पहले करें गुलाब की प्रूनिंग – Rose Plant Pruning In Rainy Season Garden In Hindi

बरसात शुरू होने से पहले करें गुलाब की प्रूनिंग - Rose Plant Pruning In Rainy Season Garden In Hindi

बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही गुलाब के पौधे की प्रूनिंग अर्थात् कटाई छंटाई कर लेनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पौधे में संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है। यदि आप बारिश के पहले गुलाब के पौधे की प्रूनिंग नहीं कर पाये हैं, और बरसात के दौरान ही गुलाब के पौधे की मृत, टूटी हुई या रोगग्रस्त शाखाओं की छंटाई कर रहे हैं, तो किसी भी संभावित बीमारियों और संक्रमण से बचने के लिए उन्हें 45-डिग्री के कोण पर सेनिटाइज़्ड सीजर या प्रूनर की मदद से काटें। मृत सिरों और किसी भी सड़ी या सूखी शाखा को 45 डिग्री के कोण पर काटने से उसके तिरछे कटे हुए हिस्से पर पानी स्थिर नहीं रह पाता, जिससे पौधे में संक्रमण फैलने का खतरा भी कम हो जाता है।

चूंकि, पौधे के कटे भाग में फंगस के संक्रमण का खतरा अधिक होता है, इसलिए पौधे से क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाने के बाद, पौधे के कटे हिस्से पर फंगी साइड लगाएं, ताकि पौधा सुरक्षित रहे। गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करने से पहले हाथों में ग्लव्स (दस्ताने) जरूर पहन लें, ताकि गुलाब के पौधे में लगे कांटे आपको न लगे।

(और पढ़ें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें….)

बारिश में करें गुलाब की डेड हेडिंग – Rose Plant Dead Heads Remove In Rainy Time In Hindi

बारिश में करें गुलाब की डेड हेडिंग - Rose Plant Dead Heads Remove In Rainy Time In Hindi

मानसून गार्डन या बरसात में गुलाब के पौधे से मुरझाए या सूख चुके फूलों को हटाना या डेड हेडिंग करना जरूरी होता है, क्योंकि गुलाब के फूल सूखने या मुरझाने के बाद भी अपने आप नहीं गिरते हैं, जिससे वे पौधे की उर्जा को व्यर्थ ही नष्ट करते हैं। जब आप बरसात के समय गुलाब के पौधों की डेड हेडिंग (Dead heading) करते हैं, तो इससे पौधे की ऊर्जा नई कलियों और फूलों की पैदावार में खर्च होती है, फलस्वरूप पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।

गुलाब की वृद्धि के लिए बरसात में दें उर्वरक और खाद – Best Fertilizer For Rose Plant During Rainy Season In Hindi

गुलाब की वृद्धि के लिए बरसात में दें उर्वरक और खाद - Best Fertilizer For Rose Plant During Rainy Season In Hindi

 

बारिश शुरू होने से 15 से 20 दिन पहले गुलाब के पौधों में स्लो रिलीज होने वाले ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर जैसे गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, फिश मील, बोन मील तथा केले के छिलके की खाद, आदि डाल सकते हैं। यदि आप बारिश के दौरान गुलाब के पौधों में खाद व उर्वरक देते हैं, तो उनके पानी में बह जाने की संभावना ज्यादा रहती है, इसीलिए बारिश की शुरुआत या समाप्ति के बाद गुलाब के पौधों में खाद देनी चाहिए। हालांकि, आप बरसात के दौरान पौधों में लिक्विड खाद जैसे प्लांट ग्रोथ प्रमोटर का स्प्रे कर सकते हैं तथा बारिश के समय पौधे की मिट्टी में सूखी खाद दे सकते हैं। गुलाब के पौधे लगे गमले या गार्डन की मिट्टी में उपयुक्त खाद मिलाने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ जाती है और फूलों की पैदावार में भी वृद्धि होती है।

बरसात में गुलाब को पानी देने से पहले मिट्टी की करें जाँच – Check Soil Before Watering For Rose Plant In Rainy Season In Hindi

बरसात में गुलाब को पानी देने से पहले मिट्टी की करें जाँच - Check Soil Before Watering For Rose Plant In Rainy Season In Hindi

बारिश के मौसम में गुलाब के पौधों को पर्याप्त पानी मिलता रहता है, इसीलिए इन दिनों गुलाब के पौधे को पानी देने की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। चूंकि, गुलाब के पौधे शुष्क और गर्म वातावरण को अधिक पसंद करते हैं, इसीलिए बारिश के दिनों में गुलाब में तभी पानी दें, जब ऊपर की मिट्टी पूरी तरह से सूख जाए। इसके अलावा पौधे को शाम के बजाय सुबह के समय ही पानी दें, ताकि अतिरिक्त पानी को दिन में सूखने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

(और पढ़ें: गुलाब के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं…)

FAQ

प्रश्न(1) क्या गुलाब को बारिश पसंद है? (Does Rose plant Like Rain?)

उत्तर- गुलाब के फूल बारिश में भी अच्छे से खिलते हैं लेकिन इस समय उन्हें देखरेख की थोड़ी अतिरिक्त आवश्यकता होती है।

प्रश्न(2) बरसात में गुलाब के पौधों की देखरेख कैसे करें? (How To Take Care Of Rose Plants In Rainy Season?)

उत्तर- ऊपर बताई गई सभी टिप्स को पढ़कर आप बारिश के मौसम में गुलाब की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं।

प्रश्न(3) बरसात में गुलाब के पौधे में कौन सा खाद डालना चाहिए? (Which Fertilizer Should Be Applied To Rose Plant In Rainy Season?)

उत्तर- बारिश शुरू होने से पहले गुलाब के पौधे की मिट्टी में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिला सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, जिसमें आपने बरसात के मौसम में गुलाब के पौधे की देखभाल करने के तरीकों के बारे में जाना है। यदि आप गार्डन में पेड़-पौधे उगाने व देखभाल सम्बन्धी और भी आर्टिकल को पढना चाहते हैं तो आप organicbazar.net साईट पर जाकर पढ़ सकते हैं। इस लेख को पढ़कर यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हों तो हमें कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *