आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे गार्डनिंग ग्लव्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जो हाथों को सुरक्षित और साफ रखने के साथ-साथ, गार्डन में मिट्टी की खुदाई व पौधे लगाने सम्बन्धी कार्य करने के लिए उपयोग किए जाते हैं तथा इन ग्लव्स का इस्तेमाल आप हैण्ड ट्रॉवेल, हैण्ड वीडर और खुरपा आदि टूल्स के स्थान पर भी कर सकते हैं। नेचुरल मटेरियल से तैयार ये गार्डन हैण्ड ग्लव्स विथ क्लॉ फ्लेक्सिबल व वाटर प्रूफ हैं, जो गार्डन के काम को करते समय आपको कम्फर्टेबल फील कराते हैं। गार्डन में डिगिंग व प्लांटिंग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हैण्ड ग्लव्स की विशेषताएं या गुण कौन से हैं, मिट्टी तैयार करने के लिए व प्लांट रोपण के लिए क्लॉ हैण्ड ग्लव्स के उपयोग तथा गार्डनिंग हैंड ग्लव्स के फायदे क्या हैं, जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ क्या है – Garden Gloves With Digging Claws In Hindi
गार्डनिंग में पौधे लगाने (Planting) से सम्बंधित कार्य करने के लिए पंजे की व्यवस्था के साथ विशेष प्रकार के हैण्ड ग्लव्स तैयार किये गये हैं, जो मिट्टी की खुदाई (Digging) तथा प्लांटिंग जैसे कार्यों को आसान बनाते हैं। गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ, होम गार्डन में काम करने वाले गार्डनर्स के लिए मल्टीपर्पस यूजेज वाला बेस्ट गार्डनिंग टूल है, जिसे हैण्ड ट्रॉवेल की जगह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए अब जानते हैं, बागवानी में अनेक कार्यों के लिए उपयोग किये जाने वाले इस डिगिंग एंड प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स की विशेषताओं के बारे में।
(यह भी जानें: गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैण्ड ग्लव्स और उनके उपयोग…)
ग्लव्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:
गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ की विशेषताएं – Features Of Garden Gloves With Claw In Hindi
डिगिंग तथा प्लांटिंग के लिए पंजे के साथ तैयार किये गये गार्डनिंग ग्लव्स की प्रमुख विशेषताएं निम्न हैं:
- फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility)
- वाटर प्रूफिंग क्वालिटी (water proofing quality)
- पंचर प्रूफिंग मटेरियल (puncture proofing material)
- लॉन्ग ड्यूरेशन क्वालिटी (long duration quality)
- कम्फर्टेबल (comfortable)
फ्लेक्सिबिलिटी – Claws Gardening Gloves Are Flexible In Hindi
गार्डनिंग ग्लव्स विथ क्लॉ नायलॉन फेब्रिक से तैयार फ्लेक्सिबल क्वालिटी के हैण्ड ग्लव्स हैं, जो लगभग सभी सामान्य हाथों में फिट आते हैं।
वाटर प्रूफिंग क्वालिटी – Gardening Gloves With Waterproofing Quality In Hindi
डिगिंग एंड प्लांटिंग के लिए उपयोग किये जाने वाले हैण्ड ग्लव्स को अन्दर से लेटेक्स मटेरियल के साथ तैयार किया गया है, जिससे ग्लव्स में वाटरप्रूफिंग क्वालिटी का गुण मौजूद है। गार्डन में लम्बे समय तक काम करने के बाद, वाटर प्रूफ क्वालिटी वाले इन हैण्ड ग्लव्स को आप हाथों में पहने हुए ही धो सकते हैं और धुलने के बाद अपने हाथों से ग्लव्स को अलग कर सकते हैं, इससे आपके हाथ सुरक्षित रहेंगे।
पंचर प्रूफिंग मटेरियल – Hand Gloves Made By Puncture Proof Material In Hindi
ये गार्डनिंग हैण्ड ग्लव्स पंक्चर प्रूफ मटेरियल (इन ग्लव्स में कांटे या अन्य नुकीली चीज प्रवेश नहीं करती) से बने होते हैं, जो गार्डन में पौधों की देखभाल करते समय आपके हाथों, उंगलियों और नाखूनों को काँटे या अन्य खरोंच से बचाते हैं।
लॉन्ग ड्यूरेशन क्वालिटी – Garden Gloves Last A Long Time In Hindi
डिगिंग तथा प्लांटिंग गार्डनिंग ग्लव्स पंजे के साथ विशेष तरीके से बागवानी में खुदाई व रोपण के लिए डिज़ाइन किये गये हैं। गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ के अन्दर का भाग मजबूत व कठोर होने के कारण यह लम्बे समय तक गार्डनिंग में आपकी मदद करता है।
कम्फर्टेबल – Gardening Gloves Is Very Comfortable In Hindi
अच्छी क्वालिटी के मटेरियल से तैयार ये हैण्ड ग्लव्स (गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ) उपरोक्त बताई गयी विभिन्न गुणवत्ता वाले होते हैं, जो गार्डन में कार्य करते समय आपको कम्फर्टेबल फील कराते हैं।
डिगिंग एंड प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स के उपयोग – Uses of Digging And Planting Hand Gloves In Hindi
वैसे तो गार्डन में काम करने के लिए अन्य हैण्ड ग्लव्स का उपयोग भी किया जा सकता है, लेकिन विशेष तरीके से पंजे के साथ तैयार इन हैण्ड ग्लव्स का उपयोग गार्डनिंग में कई कार्यों को करने के लिए किया जाता है। विथ क्लॉ हैण्ड ग्लव्स निम्न गार्डनिंग कार्यों में आपकी मदद करते हैं, जैसे:
(यह भी जानें: आपके गार्डनिंग के काम को आसान बना देगा, यह हाई प्रेशर स्प्रे पंप…)
मिट्टी की खुदाई करने के लिए – Hand Gloves For Soil Digging In Hindi
इन गार्डन ग्लव्स (विथ क्लॉ हैण्ड ग्लव्स) में एक हाथ में पंजे की बनावट है तथा दूसरा हाथ प्लेन हैं, जो बिना किसी टूल के खुदाई, प्लान्टेशन और रैकिंग आदि गार्डनिंग कार्य करने में आपकी मदद करते हैं।
(यह भी जानें: गार्डन में खुदाई के काम आने वाले बेस्ट हैंड गार्डनिंग टूल्स…)
गार्डन की मिट्टी तैयार करते समय – Garden Gloves With Claws For Preparing Soil In Hindi
सामान्यतः गार्डन या गमले की मिट्टी तैयार करने के लिए हैण्ड ट्रोवेल, रबर ग्रिप खुरपा, कुदाल जैसे विभिन्न गार्डनिंग टूल्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से हम मिट्टी की खुदाई, निराई, गुड़ाई आदि कर सकते हैं। अगर आपके पास किसी भी प्रकार के गार्डनिंग टूल्स नहीं हैं या आप एक ही टूल्स से गार्डन के बहुत सारे कामों को करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप डिगिंग तथा प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स विथ क्लॉ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)
अच्छी क्वालिटी की पॉटिंग मिट्टी व टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:
गमले में पौधे लगाने के लिए – Best Hand Gloves For Planting Plants In Pots In Hindi
इनडोर प्लांटिंग या टेरेस गार्डन के गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाने के लिए डिगिंग तथा प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स बहुत ही उपयोगी हैं। इन गार्डनिंग ग्लव्स का इस्तेमाल गमले में मिट्टी भरने से लेकर पौधा लगाने की प्रक्रिया तक किया जा सकता है।
(यह भी जानें: ग्रो बैग में पौधे कैसे उगाएं, जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)
वीड रिमूविंग – Weeds Removing By Hand Gloves In Hindi
होम गार्डन में पेड़-पौधों के साथ उगे खरपतवारों (अनचाहे रूप से उगे पौधे या घास) को जड़ से हटाने के लिए कई तरह के वीड रिमूविंग टूल्स जैसे हैण्ड वीडर, हैण्ड कल्टीवेटर आदि का उपयोग किया जाता है, लेकिन इन सभी टूल्स के उपयोग के बिना ही आप डिगिंग तथा प्लांटिंग गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग कर खरपतवार को हटाने का कार्य आसानी से कर सकते हैं।
(यह भी जानें: गार्डन में उगने वाली खरपतवारों से छुटकारा कैसे पाएं…)
टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:
ऑर्गेनिक खाद बनाते समय – Use Of Hand Gloves For Preparing Organic Manure In Hindi
डिगिंग तथा प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स का उपयोग आप गार्डन में टॉप ड्रेसिंग फर्टिलाइजर देते समय, जैविक खाद तैयार करते समय तथा पौधों में खाद व उर्वरक देने के लिए कर सकते हैं। ये हैण्ड ग्लव्स गार्डन में कार्य करते समय आपके हाथों को पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं।
(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)
डिगिंग एंड प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स के फायदे – Benefits Of Digging And Planting Hand Gloves In Hindi
पंजे की बनावट जैसा डिगिंग व प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स मिट्टी को रेक करने, मिट्टी की खुदाई और पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले अन्य गार्डनिंग टूल्स को रिप्लेस करता है। इस हैण्ड ग्लव्स के उपयोग से होने वाले फायदे निम्न हैं:
- ये हैण्ड ग्लव्स मजबूत व टिकाऊ होते हैं, जो लम्बे समय तक गार्डनिंग में आपकी मदद कर सकते हैं।
- गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ सामान्य ग्लव्स से भिन्न होते हैं, जिन्हें आप हैण्ड ट्रॉवेल, खुरपा आदि के स्थान पर उपयोग कर सकते हैं।
- डिगिंग तथा प्लांटिंग हैण्ड ग्लव्स अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं।
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, गार्डन में मिट्टी की खुदाई तथा पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले गार्डनिंग ग्लव्स कौन से हैं, इसके साथ ही गार्डनिंग ग्लव्स विथ क्लॉ की विशेषताएं, इनके उपयोग तथा गार्डनिंग ग्लव्स के फायदे क्या हैं, आदि के बारे में भी जाना।