फंगस गनट्स (Fungus Gnats) छोटी मक्खियों की तरह दिखने वाले कीट हैं, जिनके प्रकोप से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और कई बार पूरा पौधा मुरझाकर मरने लगता है। यह कीट सब्जियों के पौधों से लेकर हर्ब्स, फूल और फलों के पौधों को भी प्रभावित कर सकता है। हालाँकि फंगस गनट्स से छुटकारा पाने में हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग किया जा सकता है। अगर आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड से फंगस गनट्स को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम का है। फंगस गनट्स क्या है, हाइड्रोजन पेरोक्साइड के उपयोग से फंगस-गनट्स से छुटकारा कैसे पायें, होम गार्डन में फंगस गनट्स की रोकथाम करने के तरीके जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
फंगस गनट्स क्या है – What Is Fungus Gnats Pest In Hindi
ये फंगस गनट्स छोटे उड़ने वाले कीट होते हैं, जो आमतौर पर घरों, ग्रीनहाउस और इनडोर पौधों के वातावरण में पाए जाते हैं। ये कीट काले रंग के होते हैं और इनकी लंबाई लगभग 1/8 से 1/4 इंच (3 से 6 मिमी) होती है। ये छोटे कवक गनट्स कीट कार्बनिक पदार्थों (जैसे खाद, पत्ते आदि) और नम मिट्टी की ओर आकर्षित होते हैं। विशेष रूप से सड़ रहे कार्बनिक पदार्थों और पौधों की जड़ों को ये कीट खाना पसंद करते हैं।
मिट्टी में अधिक नमी होने पर ये कीट उसकी ओर आकर्षित होते हैं और उसमें जमा हो जाते हैं। मादा फंगस गनट्स, मिट्टी की ऊपरी परतों में अंडे देती है और जब अंडे फूट जाते हैं, तब उनमें से लार्वा निकलते हैं। ये लार्वा मिट्टी में मौजूद कार्बनिक पदार्थ और पौधों की जड़ों को खाना शुरू कर देते हैं। एक बार जब लार्वा परिपक्व हो जाते हैं, तो वे प्यूपा बन जाते हैं और अंततः वयस्क फंगस गनट्स के रूप में उभर आते हैं।
(यह भी पढ़ें: जानिए रस्ट फंगस (जंग कवक) रोग क्या है और पौधों को कैसे बचाएं …)
कवक Gnats कहां से आते हैं – Where Do Fungus Gnats Come From In Hindi
फंगस Gants अपने अंडे मिट्टी में देते हैं, और उनके लार्वा मिट्टी में पाए जाने वाले कार्बनिक पदार्थों, पौधों के अपघटित हो रहे अवशेषों (Decomposing Plant Material) और कवकों (Fungi) को खाते हैं। ये कीट नर्सरी से नया पौधा खरीदने पर उस पौधे की मिट्टी में मौजूद हो सकते हैं। लेकिन ये कीट किसी और माध्यम से भी गार्डन में आ सकते हैं, क्योंकि यह दूर तक उड़ने वाले और प्रकाश की ओर भी आकर्षित होने वाले कीट हैं।
(यह भी पढ़ें: पौधों से फंगस हटाने के लिए जैविक फंगीसाइड …)
पौधों को फंगस Gnats कीट क्या नुकसान पहुंचाता है – Fungus Gnats Effects On Plants In Hindi
वैसे तो फंगस गनट्स कीड़े मजबूत और स्वस्थ पौधों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन वे कमजोर पौधों के मुरझाने का कारण बन सकते हैं। इन कीट से प्रभावित पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और नाजुक पौधे खराब भी हो सकते हैं। जब आप पौधों को पानी देते हैं, तब फंगस गनट्स कीड़ों का झुंड मिट्टी में से निकलकर पौधे के आसपास उड़ने लगते हैं, इस वजह से इन फंगस गनट्स कीटों से छुटकारा पाना जरूरी है।
(यह भी पढ़ें: पौधों में मिट्टी से होने वाले रोग (मृदा जनित रोग) …)
पौधों में फंगस गनट्स कीट का प्रकोप किन कारणों से होता है – What Causes Fungus Gnats In Plants In Hindi
अधिक ठंडा और नम वातावरण इन कीटों को आकर्षित करता है। यदि आप पौधों में अधिक पानी देते हैं या मिट्टी लम्बे समय तक गीली रहती है, तो उसमें फंगस गनट्स कीटों का प्रकोप हो सकता है, क्योंकि फंगस गनट्स के लार्वा को जिन्दा रहने के लिए नम मिट्टी की आवश्यकता होती है।
(यह भी पढ़ें: मिट्टी को रोगाणुमुक्त करना क्यों है जरूरी, जानें फायदे और नुकसान …)
फंगस गनट्स नियंत्रण के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग – Hydrogen Peroxide Treatments To Control Fungus Gnats In Hindi
लार्वा अवस्था में फंगस गनट्स को नियंत्रित करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग किया जा सकता है। फंगस गनट्स को दूर भगाने या इससे छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कैसे करें, इसकी सभी स्टेप्स आगे बताई गयी हैं:
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का घोल तैयार करें – Make Hydrogen Peroxide Solution In Hindi
सबसे पहले आपको एक बर्तन में एक भाग हाइड्रोजन पेरोक्साइड और चार भाग पानी को मिला लेना है। दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
(यह भी पढ़ें: पौधों के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड के उपयोग और फायदे …)
पौधे की मिट्टी में तैयार घोल डालें – Pour Hydrogen Peroxide Solution In Soil In Hindi
अब आपको अपने जिस भी पौधे की मिट्टी में फंगस गनट्स कीट का प्रकोप दिखाई देता है, उसकी मिट्टी में इस तैयार घोल को डालना है। यह घोल फंगस गनट्स के लार्वा को खत्म कर देता है। अगर कीट अधिक संख्या में हों तो आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड के घोल को मिट्टी में तब तक डालें जब तक कि वह गमले के ड्रेन होल से निकलने न लगे। इससे सभी लार्वा अच्छे से ख़त्म हो जाते हैं।
पौधे पर घोल का स्प्रे करें – Spray Hydrogen Peroxide Solution On Plants In Hindi
हो सकता है कई फंगस गनट्स पौधों की पत्तियों पर जमा हों या आसपास वातावरण में उड़ रहे हों। ऐसी स्थिति में आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड के घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लेना है और फिर घोल को पौधे के ऊपर अच्छी तरह से स्प्रे करना है। इससे जितने भी कीट पत्तियों, तने आदि पर बैठे होंगे वे सभी नष्ट हो जायेंगे।
(नोट – हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करने के अलावा आप स्टिकी ट्रैप का उपयोग करके भी इस उड़ने वाले फंगस गनट्स कीट से छुटकारा पा सकते हैं।)
(यह भी पढ़ें: स्टिकी ट्रैप से होता है पौधों को फायदा या नुकसान, जानें इस लेख में…)
फंगस गनट्स कीड़े की रोकथाम कैसे करें – How To Prevent Fungus Gnats In Plants In Hindi
यह फंगस गनट्स कीट पौधे में लगे ही न इसके लिए आपको निम्न रोकथाम सम्बंधी उपाए अपनाने चाहिए:
- पौधों में ओवर वॉटरिंग न करें। जरूरत पड़ने पर यानि मिट्टी सूखी होने पर ही पौधों को पानी दें।
- उचित वायु प्रवाह बनाए रखें।
- पौधों की मिट्टी में पानी दें, पत्तियों को गीला करने से बचें।
- पानी निकलने के लिए गमले में पर्याप्त ड्रेन होल होने चाहिए, पानी गमले की मिट्टी में जमा नहीं होना चाहिए।
- वातावरण में अधिक नमी है, तो उसे नियंत्रित करें।
- नर्सरी से नए पौधे खरीद कर लायें, तो उनकी अच्छी तरह से जांच करें कि उनमें कहीं फंगस गनट्स कीट न लगा हो।
- यदि किसी पौधे में इस कीट का प्रकोप हो गया है, तो सबसे पहले संक्रमित पौधे को अन्य पौधों से दूर रख दें।
- कंकड़ पत्थर या रेत से पौधे की मिट्टी की मल्चिंग कर दें। ऐसा करने से ये कीट मिट्टी में अंडे नहीं दे पाते हैं।
आज के इस लेख में आपने जाना कि फंगस या कवक गनट्स (Fungus Gnats) क्या होता है, इसकी पहचान क्या है, यह कीट पौधों को क्या नुकसान पहुंचाता है? इस लेख में आपने हाइड्रोजन परॉक्साइड का उपयोग करके फंगस गनट्स से छुटकारा पाने का तरीका भी जाना है। पौधों को फंगस गनट्स कीट से बचाने से जुड़ा यह लेख आपको कैसा लगा, कमेन्ट करके जरूर बताएं।