मार्च के महीने में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Plant In March In India In Hindi

भारत फूलों का देश है, जहाँ हर मौसम अलग-अलग प्रकार के फूलों को लगाकर गार्डन को सजाया जाता है, फिर चाहे गर्मी हो, बरसात हो या फिर ठंड। हालाँकि प्रत्येक फ्लावर को उनकी ग्रोइंग कंडीशन के अनुसार अलग-अलग सीजन में लगाया जाता है, लेकिन अधिकांश फ्लावर प्लांट ऐसे होते हैं, जिन्हें मार्च के महीने में लगाया जा सकता है, क्योंकि यह सीजन फ्लावर प्लांट की ग्रोथ और फ्लावरिंग दोनों के लिए बेहतर होता है। आज इस लेख में हम आपको मार्च में लगाए/उगाए जाने वाले कुछ फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें स्प्रिंग में लगाकर आप गर्मियों में खिलता हुआ देख पायेंगे। मार्च के महीने में लगने या उगने वाले फूल कौन-कौन से हैं, फूलों के नाम तथा फ्लावर प्लांट्स से संबंधित जानकारी पाने के लिए लेख पूरा पढ़ें। (Flower Seeds To Sow In March In Hindi)

मार्च में लगने वाले फूल के पौधे – Flower Plants To Be Planted In March Month In Hindi

मार्च के महीने में लगने या उगने वाले फूलों के नाम निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज/बल्ब यहाँ से खरीदें
1.
लिली (Lily Flower)
2.
पियोनी फूल (Peony Flower)
उपलब्ध नहीं
3.
कमल (Lotus Flower)
उपलब्ध नहीं
4.
पेटुनिया (Petunia Flower)
5.
रजनीगंधा (Tuberose Flower)
उपलब्ध नहीं
6
कालंचो (Kalanchoe Flower)
उपलब्ध नहीं
7.
गेंदा (Marigold Flower)
8.
ग्लेडियोलस (Gladiolus Flower)
9.
बिगोनिया (Begonia Flower)
उपलब्ध नहीं
10.
फोरसाइथिया फ्लावर (Forsythia Flower)
उपलब्ध नहीं
11.
कॉक्सकॉम्ब फ्लावर (Cockscomb)
12.
सेलोसिया (Celosia)
13.
डेल्फीनियम (Delphinium)
14.
डाफ्ने फ्लावर (Daphne Flower)
उपलब्ध नहीं
15.
डैफोडिल फ्लावर (Daffodil)
16.
कार्नेशन फ्लावर (Carnation)
17.
गुलाब (Rose Flower)
उपलब्ध नहीं
18.
गुड़हल या हिबिस्कस (Hibiscus)
19.
सूरजमुखी (Sunflower)
20.
जीनिया (Zinnia Flower)
21.
अपराजिता (Aparajita Flower)
उपलब्ध नहीं
22.
मोगरा (Mogra Flower)
उपलब्ध नहीं
23.
विनका (Periwinkle Flower)
24.
पेंटास (Pentas Flower)
उपलब्ध नहीं
25.
टिकोमा फ्लावर (tecoma)
उपलब्ध नहीं
26.
मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory Flower)
27.
स्वीट पी (Sweet Peas)
28.
गजानिया (Gazania)
29.
गैलार्डिया (Gaillardia)
30.
कोरिओप्सिस (Coreopsis)
31.
गोम्फ्रेना (Gomphrena)

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

फूल वाले पौधे लगाने के लिए गमले या ग्रो बैग – Pot Size For Growing Flower Plants In Hindi

फूल वाले पौधे लगाने के लिए गमले या ग्रो बैग - Pot Size For Growing Flower Plants In Hindi

यदि आप स्प्रिंग सीजन अर्थात मार्च के महीने में अपने गार्डन में फ्लावर प्लांट्स लगाने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें, कि इन्हें उगाने के लिए आप हैंगिंग बास्केट, वॉल हैंगिंग पॉट, थर्मोफॉर्म पॉट, प्लास्टिक या सिरेमिक पॉट, पॉकेट ग्रो बैग, HDPE ग्रो बैग और जिओ फैब्रिक ग्रो बैग इत्यादि में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, आप जो भी गमला या ग्रो बैग लेते हैं, वह उचित साइज का और ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए।

आप फ्लावर प्लांट लगाने के लिए निम्न साइज के गमले खरीद सकते हैं:-

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मार्च में लगने वाले फूलों की देखभाल – March Growing Flower Plants Care Tips In Hindi

मार्च में लगने वाले फूलों की देखभाल – March Growing Flower Plants Care Tips In Hindi

यदि आप मार्च के महीने में अपने गर्मियों के गार्डन में फूल वाले पौधे लगाने जा रहे हैं तो उन पौधों की देखभाल करने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें:-

  • फ्लावर प्लांट को ट्रांसप्लांटिंग विधि से लगाना अच्छा होता है, अतः आप इनकी सीडलिंग तैयार करें, तथा मौसम गर्म होने पर गार्डन में ट्रांसप्लांट करें।
  • गमले में फूल वाले पौधे लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स का उपयोग करें। आप इसे नर्सरी स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं या फिर मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर घर पर ही एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।
  • फूल वाले पौधों को आवश्यकतानुसार धूप दें। छाया की स्थिति में लगे होने पर अधिकांश पौधे में फूल कम खिलते हैं।
  • फ्लावरिंग के समय अपने पौधे को फास्फोरस रिच तरल उर्वरक जैसे- बोन मील, PROM, सीवीड फर्टिलाइजर आदि दें, इससे पौधे में अधिक फूल खिलेंगे।
  • अपने फूल वाले पौधों को ग्रोइंग सीजन के समय पर्याप्त पानी दें, लेकिन ध्यान रहे, पानी देते समय पत्तियों को गीला न करें, क्योंकि ऐसा करने से उनमें रोग लग सकते हैं।
  • फूल खिलने के बाद पौधे की डेडहेडिंग अर्थात पौधे से सूखे हुए फूल व पत्तियों को हटाएं, इससे पौधे में ओर भी नए फूल खिलेंगे।

(और पढ़ें: पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए क्या है जरूरी…)

उपरोक्त लेख में आपने जाना, कि मार्च के महीने में लगाए जाने वाले या लगने/उगने वाले फूल कौन-कौन से हैं, फूलों के नाम तथा फ्लावर प्लांट्स की देखभाल के बारे में। इस लेख में बताए गए अधिकाँश फूलों के बीज आपको ऑनलाइन Organicbazar.net गार्डन स्टोर पर मिल जाएंगे। इस लेख से सम्बंधित अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *