अगर आप अपने होम गार्डन में फूल वाले पौधे लगाने के शौकीन हैं और विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फ्लावर प्लांट्स लगाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह जानने की आवश्यकता है कि, आप जिन पौधों को लगा रहें हैं, वह किस प्रकार की मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। अधिकांश फ्लावर प्लांट्स को 6.5 से 7.5 पीएच वाली थोड़ी अम्लीय से क्षारीय मिट्टी में आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन कुछ फूल वाले पौधे ऐसे हैं, जो 6.5 से कम पीएच वाली अम्लीय मिट्टी में ग्रो करना पसंद करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही अम्लीय मिट्टी में तेजी से बढ़ने वाले फूलों के (एसिड सॉइल लविंग फ्लावर) पौधों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो कम पीएच (acidic soil) वाली एसिडिक या अम्लीय मिट्टी में उगना पसंद करते हैं।
अम्लीय मिट्टी या एसिडिक सॉइल में उगने वाले फूलों के नाम, एसिड सॉइल लविंग फ्लावर प्लांट्स कौन-कौन से हैं तथा एसिडिक मृदा में तेजी से उगने वाले फूल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। (Acidic Soil Loving Flower Plant In Hindi)
एसिडिक सॉइल लविंग फ्लावर प्लांट्स – Acidic Soil Loving Flower Plants In Hindi
प्रत्येक फ्लावर प्लांट्स की अपनी अलग-अलग ग्रोइंग कंडीशन होती हैं, कुछ फूलों के पौधे ऐसे होते हैं, जो कम पीएच मान वाली मिट्टी अर्थात् अम्लीय मिट्टी में ही पनपते हैं। अगर आप इन एसिड सॉइल लविंग फ्लावर प्लांट्स को क्षारीय मिट्टी में लगाएंगे, तो वे ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे और अंत में मुरझाकर मर जाएंगे, इसीलिए इन पौधों को अम्लीय मिट्टी में लगाना चाहिए। अम्लीय मिट्टी में उगने वाले कुछ प्रमुख फूल और उनके नाम निम्न हैं, जैसे:
- अज़ालिया (Azalea)
- रोडोडेंड्रोन (Rhododendron)
- कैमेलिया (Camellia)
- जापानी पियरिस (japanese pieris)
- हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
- डैफ़ोडिल या नरगिस फ्लावर प्लांट (daffodil)
- नैस्टर्टियम (Nasturtium)
- मैग्नोलिया (Magnoliya)
- गार्डिनिया (gardenia)
- बेगोनिया (Begonia)
- कॉलुना वल्गरिस (calluna vulgaris)
- मैरीगोल्ड (Marigold)
अज़ालिया- Azaleas Plant In Hindi
अजालिया एरिकेसी परिवार (Ericaceae family) का फूल वाला पौधा है, जो 5.0 से 5.5 PH मान वाली अम्लीय मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ सकता है और 3.5 से 4.5 तक के PH मान वाली मिट्टी में भी जीवित रह सकता है। अजालिया फ्लावर प्लांट्स उदासीन से क्षारीय मिट्टी में लगाये जाने पर रोगों के लिए अति संवेदनशील हो जाते हैं और ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाते। इस पौधे में मध्य वसंत से गर्मी तक गोल्डन, नारंगी, गुलाबी, लाल, सफेद व पीले रंग के सुदर और आकर्षक फूल खिलते हैं।
(यह भी जानें: सुन्दर फूल वाले पौधे, जिन्हें घर पर गमले में उगाना है आसान…)
रोडोडेंड्रोन – Rhododendron Flower Plants In Hindi
रोडोडेन्ड्रोन एक सदाबहार झाड़ी के रूप में बढ़ने वाला पौधा है, जो 4.5 से 6.0 पीएच मान वाली मिट्टी में उगना पसंद करता है। आप इस फ्लावर प्लांट्स को अपने लॉन गार्डन या आउटडोर गार्डन में हेज प्लांट्स के रूप में ग्रो कर सकते हैं, जिसमें लाल, गुलाबी, नीले, सफ़ेद आदि रंग-बिरंगे मनमोहक व आकर्षक फूल खिलते हैं। क्षारीय मिट्टी (PH मान 7 से अधिक) में लगाने पर रोडोडेन्ड्रोन प्लांट्स की ग्रोथ रुक जाती है या पौधे मर जाते हैं, इसलिए इन पौधों को अपने गार्डन में लगाने से पहले मिट्टी की जाँच जरूर कर लें।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)
कैमेलिया – Camellia Plant In Hindi
अगर आप अपने घर पर कैमेलिया फूल वाले पौधे लगाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि, कैमेलिया प्लांट्स, जैविक खाद युक्त 5.5-6.5 पीएच मान वाली अम्लीय, नम व अतिरिक्त जल निकासी वाली मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। ये पौधे सदाबहार झाड़ियों के रूप में ग्रो करते हैं तथा इसमें गुलाबी, लाल और सफेद इत्यादि रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं।
(यह भी जानें: बेस्ट फ्लावरिंग हेज प्लांट्स…)
जापानी पियरिस – Japanese Pieris In Hindi
जापानी पियरिस फूल के पौधे 5.1 से 6.0 PH वाली अम्लीय मिट्टी में अच्छी तरह पनपते हैं। ये फ्लावर प्लांट्स सदाबहार झाड़ियाँ हैं, जो मध्यम नमी व पूर्ण सूर्य प्रकाश से आंशिक छाया में बेहतर ग्रो करती हैं। जापानी पियरिस को लिली-ऑफ-द-वैली बुश के रूप में जाना जाता है, जिसमें हल्के गुलाबी से सफ़ेद रंग के आकर्षक गुच्छेदार फूल खिलते हैं।
(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…)
हाइड्रेंजिया – Hydrangea In Hindi
हाइड्रेंजस या हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट अम्लीय मिट्टी के अलावा, उदासीन व थोड़ी क्षारीय मिट्टी में भी उगाए जा सकते हैं। सामान्यतः इस पौधे की कई किस्में हैं, जिनमें गुलाबी, नीले, बैंगनी व सफ़ेद इत्यादि रंग के फूल खिलते हैं। आपके गमले या गार्डन की मिट्टी का पीएच (PH) हाइड्रेंजिया प्लांट के फूलों के रंग को निर्धारित करता है। मिट्टी का पीएच निम्न प्रकार फूलों के रंग को निर्धारित करता है, जैसे:
- 6.0 से कम पीएच वाली अम्लीय मिट्टी में नीली व लैवेंडर-नीली हाइड्रेंजिया खिलती है।
- 7.0 से ऊपर पीएच वाली क्षारीय मिट्टी गुलाबी और लाल रंग के फूलों को बढ़ावा देती है।
- इसके अलावा 6 और 7 के बीच पीएच (PH) वाली मिट्टी में बैंगनी व नीले-गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं।
नोट – हाइड्रेंजिया की सफेद फूल वाली किस्में, किसी भी मिट्टी में लगाने पर रंग परिवर्तित नहीं करती हैं।
डैफ़ोडिल – Daffodil Flower Plant In Hindi
डैफ़ोडिल (Daffodil) फ्लावर प्लांट एमरेलिस (Amaryllis) परिवार का सदस्य है, जो 6.0 से 7.0 पीएच वाली थोड़ी अम्लीय से उदासीन मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। डैफोडिल को नार्सिसस और जोंक्विल के नाम से भी जाना जाता है। डैफोडील्स अच्छी जलनिकासी वाली, नम मिट्टी एवं पूर्ण सूर्य प्रकाश वाली स्थिति में पनपते हैं। इन पौधों की कई किस्में उपलब्ध हैं, जिनमें सुनहरे पीले, सफेद, गुलाबी और नारंगी रंग के मनमोहक फूल खिलते हैं।
(यह भी जानें: बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे…)
नैस्टर्टियम – Nasturtium In Hindi
नैस्टर्टियम फूल के पौधे में फ़नल की आकृति के नारंगी, गुलाबी, लाल, सफेद, पीले आदि रंगों के आकर्षक और सुंदर फूल खिलते हैं। इसकी कई किस्में हैं, जो क्रीपर व बुश प्लांट के रूप में बढ़ती हैं। नैस्टर्टियम के पौधे 6.5 से 7.5 के मध्य पीएच मान वाली खराब तथा उर्वरक रहित मिट्टी में बढ़ते हैं। अगर इन पौधों को रिच फर्टिलाइजर सॉइल में लगाया जाता है, तो पौधे पर अधिक पत्तियां तथा कम फूलों का उत्पादन हो सकता है। अगर आप अपने होम गार्डन में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाने की सोच रहें हैं, तो नैस्टर्टियम फूल का पौधा लगाना अच्छा विचार है।
(यह भी जानें: सुन्दर बेल वाले फूल के पौधे, जिन्हें घर पर उगाना है आसान…)
नैस्टर्टियम के बीज खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
मैग्नोलिया – Magnoliya In Hindi
एसिड सॉइल लविंग फ्लावर प्लांट मैग्नोलिया 5.0 से 6.0 के मध्य पीएच मान वाली मिट्टी में अच्छी तरह ग्रो करते हैं। आमतौर पर मैग्नोलिया के पौधे, बड़े चिकने पत्तों और आकर्षक सफेद व गुलाबी रंग के फूलों के लिए जाने जाते हैं, जो वसंत (फरवरी-मार्च) के मौसम में खिलते हैं। मैगनोलिया की अधिकांश किस्में, नम, अच्छी जल निकासी वाली थोड़ी अम्लीय मिट्टी में बेहतर ग्रो करती हैं, साथ ही उदासीन से थोड़ी क्षारीय मिट्टी में भी बढ़ सकती हैं।
गार्डिनिया – Gardenia In Hindi
गार्डेनिया फूल वाले पौधे भी अम्लीय मिट्टी (5.0-6.5 पीएच) में उगना पसंद करते हैं, इन पौधों को अच्छी तरह बढ़ने के लिए अतिरिक्त जल निकासी वाली, जैविक खाद से भरपूर मिट्टी की आवश्यकता होती है। गार्डेनिया सदाबहार झाड़ीदार पौधे हैं, जिन पर हल्के पीले से सफ़ेद रंग के फूल खिलते हैं। अगर इन फ्लावर प्लांट्स को बहुत अधिक क्षारीय मिट्टी में लगाया जाता है, तो पौधों में क्लोरोसिस (chlorosis) की समस्या आने लगती है अर्थात् पौधे पीले पड़ सकते हैं।
(यह भी जानें: सीडलिंग तैयार कर उगाए जाने वाले फूलों के पौधे…)
बेगोनिया – Begonia In Hindi
बेगोनिया, बेगोनियासी परिवार (Begoniaceae) का बारहमासी फूल वाला पौधा है, जो अम्लीय मिट्टी में उगना पसंद करता है। बेगोनिया फूलों के पौधों के लिए मिट्टी का पीएच 5.5 से 6.5 के बीच आदर्श होता है। एसिड सॉइल लविंग प्लांट बेगोनिया की अधिकांश किस्में 5.2-6.0 के मध्य पीएच वाली मिट्टी में अच्छी तरह ग्रो करती हैं।
कॉलुना वल्गरिस – Calluna vulgaris Plant In Hindi
कैलुना वल्गरिस (Calluna vulgaris) एक अम्लीय मिट्टी में उगने वाले सदाबहार फूल का पौधा है, जो लगभग 2 फीट की ऊँचाई तक बढ़ सकता है। इन अम्लीय मिट्टी प्रेमी पौधों को बढ़ने के लिए 6.5 या इससे कम पीएच वाली रेतीली, पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी की जरूरत होती है। अजालिया और रोडोडेंड्रोन फूलों की तरह ही कैलुना वल्गरिस प्लांट भी एसिडिक सॉइल लविंग होते हैं। कैलुना फ्लावर प्लांट्स की वृद्धि के लिए आदर्श सॉइल (soil) पीएच 4.5 से 5.5 के बीच होता है। इन पौधों पर लाल, गुलाबी, पर्पल व सफेद आदि रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं।
मैरीगोल्ड – Marigold In Hindi
अम्लीय मिट्टी में उगने वाले फूल की लिस्ट में आप गेंदा प्लांट को शामिल कर सकते हैं, जिसे अधिकांश लोग अपने गार्डन में या इनडोर गमलों में लगाना पसंद करते हैं। मैरीगोल्ड फ्लावर प्लांट थोड़ी अम्लीय से उदासीन व थोड़ी क्षारीय मिट्टी में उगाए जा सकते हैं। गेंदा फ्लावर प्लांट्स ग्रो करने के लिए मिट्टी का पीएच 6.0 से 7.5 के मध्य होना चाहिए, हालाँकि इसकी कुछ किस्में एसिड सॉइल लविंग होती हैं, जो कम पीएच (5.8) वाली मिट्टी में भी ग्रो कर सकती हैं। इस पौधे में पीले, नारंगी और लाल रंगों के फूल खिलते हैं तथा इसकी कुछ किस्मों में एक साथ दो रंग के फूल भी खिल सकते हैं।
(यह भी जानें: घर पर कैसे उगाएं रंग बिरंगे गेंदे के फूल…)
मैरीगोल्ड के बीज खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, कम PH मान वाली मिट्टी अर्थात् अम्लीय मिट्टी में उगाए जाने वाले फूल वाले पौधे कौन-कौन से हैं, एसिड लविंग फ्लावर प्लांट्स के नाम तथा उनसे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।