ऑफिस में रखें यह लकी पौधे, फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान – Best Plants To Keep In Office Desk In Hindi

नौकरीपेशा लोग अपने दिन का 1/3 या उससे ज्यादा समय ऑफिस में बिताते हैं। ऑफिस में काम को सही समय पर पूरा करने को लेकर तनाव (stress) होना भी आम बात है। ऐसे में कुछ खास पौधों को ऑफिस में रखने से तनाव छूमंतर हो जाता है, और मन खुश रहता है। अगर आप भी जॉब करते हैं, तो आज हम आपको ऐसे ख़ास पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको अपने ऑफिस में जरूर रखने चाहिए, ताकि आप फोकस्ड रहकर काम कर सके। ऑफिस में पौधे लगाने के फायदे क्या हैं, ऑफिस में टेबल पर कौन से पौधे रखें या कौन से पौधे लगाना चाहिए और इन पौधों की देखभाल कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

ऑफिस में क्यों रखे जाते हैं पौधे – Benefits Of Having Plants In Your Office In Hindi

आपने अक्सर बड़ी दुकानों, होटलों और ऑफिस में देखा होगा कि रिसेप्शन या सीढ़ियों के नजदीक हरे भरे पौधे या फूल के पौधे रखे रहते हैं। हरे-भरे और सुन्दर पौधों से ऑफिस की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, इसके अलावा ऑफिस में पौधे लगाने के ढेरों फायदे होते हैं, जैसे:

  1. कुछ रिसर्च ने साबित किया है, कि जब ऑफिस में कर्मचारी (Employee) के आसपास पौधे रखे होते हैं, तब वे 15% ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं।
  2. गूगल और याहू जैसी बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को गार्डनिंग एक्टिविटी करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। कंपनियों का मानना है कि इससे कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है।
  3. पीस लिली जैसे इनडोर पौधे अपनी शाखाओं और पत्तियों के माध्यम से ध्वनि तरंगों को अवशोषित करते हैं। इससे ऑफिस में शोर (Noise) को कम करने में हेल्प मिलती है।
  4. स्नेक प्लांट, एरेका पाम जैसे कई पौधे 24 घंटे यानि दिन रात ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इससे ऑफिस की हवा (ऑक्सीजन) दिन रात ताजी बनी रहती है।
  5. कई पौधे जैसे स्पाइडर प्लांट, ऑफिस की हवा को साफ करने का काम करते हैं। ये पौधे हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को पत्तियों के माध्यम से सोख लेते हैं।
  6. खूबसूरत पौधों को देखने से मानसिक तनाव (Stress) दूर होता है। इससे एम्प्लॉई शांत मन (Relax Mind) से काम कर पाते हैं।
  7. कैक्टस पौधे, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे मोबाइल आदि से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन को अवशोषित कर लेते हैं, जिससे हमें नुकसान नहीं हो पाता।
  8. ऐसा माना जाता है कि लकी बैम्बू प्लांट, मनी प्लांट और जेड प्लांट जैसे पौधे धन और समृद्धि लाते हैं। ऐसे पौधों को ऑफिस में लगाना भी शुभ होता है।

(और पढ़ें: घर के अंदर लगाए जाने वाले शुभ पौधे…)

गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ऑफिस में रखे जाने वाले पौधे – Top Best Lucky Plants For Office Desk In Hindi

ऑफिस में रखे जाने वाले पौधे – Top Best Lucky Plants For Office Desk In Hindi

ये हैं वो बेहतरीन पौधे, जिनको आप ऑफिस में अपनी डेस्क पर या फर्श पर रख सकते हैं:

  1. ​स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
  2. ​स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  3. मनी प्लांट (Money Plant)
  4. चाइनीज मनी प्लांट ​(Chinese Money Plant)
  5. एंथुरियम प्लांट (Anthurium)
  6. सिंगोनियम (Syngonium)
  7. ​जरबेरा डेजी (Gerbera Daisy)
  8. पीस लिली (Peace Lily)
  9. जेडजेड प्लांट (Zz Plant)
  10. इंग्लिश आइवी (English Ivy)
  11. लकी बैंबू प्लांट (Lucky Bamboo Plant)
  12. ऐरेका पाम (Areca Palm)
  13. ड्रेसिना (Dracaena Plant)
  14. आर्किड (Orchid)
  15. एलोवेरा (Aloe Vera)
  16. सकुलेंट पौधे (Succulents)
  17. ​पोथोस प्लांट (Pothos Plant)

(और पढ़ें: थर्मोफॉर्म पॉट क्या है जानिए गार्डन में इसके उपयोग तथा फायदे…)

ऑफिस में लगे पौधों की देखभाल – How To Take Care Of Office Plants In Hindi

ऑफिस में लगे पौधों की देखभाल - How To Take Care Of Office Plants In Hindi

  1. समय पर पौधों को पानी दें। जब ऊपरी कुछ इंच गहराई तक की मिट्टी सूखी लगे, तब पौधों को एक बार गहराई से पानी दें।
  2. आपकी डेस्क पर जो पौधा है, उसकी लाइट की जरूरत के बारे में पता करें। और फिर उसके अनुसार पौधे को धूप दिखाने के लिए बाहर रखें।
  3. पौधों को ग्रो लाइट के नीचे रखें। सभी ऑफिस में ग्रो लाइट नहीं लगी होती हैं। ऐसे में आप ग्रो लाइट का छोटा लैम्प खरीद सकते हैं और उसे डेस्क पर रखकर उसके नीचे पौधे को रख सकते हैं।
  4. अगर पौधों पर धूल जमा होती दिखे, तो उसे साफ करते रहें।
  5. पौधे को AC (Air Conditioner) के नजदीक न रखें।
  6. ऑफिस के इनडोर पौधों को उनके ग्रोइंग सीजन में खाद या उर्वरक दें।
  7. अगर आप छुट्टी पर हैं, तो आप आपके साथ काम करने वाले सहकर्मी (office colleagues) को पौधे की केयर करने का कह सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

इस आर्टिकल में आपने जाना कि ऑफिस में कौन कौन से पौधे लगाना चाहिए और ऑफिस में लगे इनडोर पौधों की देखभाल कैसे करें। ऑफिस टेबल (desk) पर रखे जाने वाले पौधों के नाम से जुड़ा यह लेख अगर आपको पसंद आया हो, तो इसे बागवानी करने वाले दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *