इन वार्षिक पौधों को लगाएं और रखें अपने होम गार्डन को हरा-भरा – Annual Plants For Home Garden In Hindi 

वार्षिक पौधे वह होते हैं, जिनके बीज अपने ग्रोइंग सीजन में अंकुरित होते हैं, फिर पौधे बढ़ते हैं, उनमें फूल खिलते हैं, इसके बाद फल तथा बीज बनाते हैं और सीजन के अंत में वह पौधे मर जाते हैं। एनुअल प्लांट्स को हर साल फिर से लगाने की आवश्यकता होती है। हालाँकि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो स्वयं अपने बीज छोड़ देते हैं और विंटर सीजन के बाद नई वृद्धि करने लगते हैं। इस तरह के पौधों को सीजनल पौधे (Seasonal Plants) भी कहा जाता है। यदि आप जानना चाहते हैं, कि होम गार्डन में लगाए जाने वाले वार्षिक पौधे कौन-कौन से हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है, जिसमें हम आपको बतायेंगे, गार्डन के गमले में उगाए जाने वाले वार्षिक पौधों के नाम तथा इन्हें उगाने की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में। (Seasonal Plants For Garden In Hindi)

होम गार्डन में लगाए जाने वाले वार्षिक पौधे – Annual Plants To Plant In Home Garden In Hindi 

यदि आप बहुत ही कम समय में अपने गार्डन को फूलों से भरना और उससे फल तथा सब्जियां तोड़ना चाहते हैं, तो उसमें वार्षिक पौधों को लगाना एक अच्छा विकल्प है। आइये आगे जानते हैं- होम गार्डन में उगाए जाने वाले वार्षिक पौधे के बारे में:-

गार्डन में लगाए जाने वाले वार्षिक फूल के पौधे – Annual Flower Plants For Home Garden In Hindi 

गार्डन में लगाए जाने वाले वार्षिक फूल के पौधे - Annual Flower Plants For Home Garden In Hindi 

होम गार्डन में लगाने के लिए कम समय में खिलने वाले फूल निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
पिटूनिया फूल (Petunia)
2
कैलिब्राचोआ (Calibrachoa)
उपलब्ध नहीं
3
जेरेनियम (Geranium)
4
गेंदे का फूल (Marigold)
6
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos Flower)
7
साल्विया (Salvia)
8
गुलमेंहदी (Rosemary)
9
सूरजमुखी (Sunflower)
10
ज़िन्निया (Zinnia)
11
एगेरेटम (Ageratum)
12
कॉर्नफ्लावर (Cornflower)
13
स्वीट एलिसम फ्लावर (Sweet Alyssum)
14
पैन्सी (Pansy)
15
पोर्टुलाका (Portulaca)
16
अफ्रीकी डेज़ी (African Daisy)
17
इम्पेतिन्स (Impatiens)
18
डायनथस (Dianthus)
19
स्नैपड्रैगन फूल (Snapdragon)
उपलब्ध नहीं
20
लोबेलिया (lobelia)
उपलब्ध नहीं
21
डेहलिया (Dahlia)
22
डेल्फीनियम/लार्कसपुर (Larkspur)
23
कैलेंडुला (Calendula)

(और पढ़ें: होम गार्डन में फ्लावर सीड्स उगाने के लिए फुल गाइड….)

गार्डन में उगाई जाने वाली वार्षिक सब्जियां – Annual Vegetables For Home Garden In Hindi 

र्डन में उगाई जाने वाली वार्षिक सब्जियां - Annual Vegetables For Home Garden In Hindi 

सीजन भर सब्जियां प्राप्त करने के लिए आप निम्न सब्जियों को गार्डन में लगा सकते हैं:-

No.
वार्षिक सब्जियों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
टमाटर (Tomato)
2.
जुकिनी (Zucchini)
3.
मिर्च (Chilli)
4.
तोरई (Ridge Gourd)
5.
कद्दू (Pumpkin)
6.
बोक चॉय (Pak Choy/Bok Choy)
7.
लौकी (Bottle Gourd)
8.
अमरंथ (Amaranth)
9.
सेम फली (Green Beans)
10.
मटर (Peas)
11.
पालक (Spinach)
12.
करेला (Bitter Gourd)
13.
गाजर (Carrots)
14.
स्क्वैश (Squash)
15.
शकरकंद (Sweet Potato)
उपलब्ध नहीं
16.
प्याज (Onion)
17.
मूली (Radish)
18.
लेट्यूस (Lettuce)
19.
बेल मिर्च (शिमला मिर्च) (Bell Pepper (Capsicum))
20.
चुकन्दर (Beetroot)
21.
हरी प्याज (Green Onion)
22.
ब्रोकली (Broccoli)
23.
धनिया (Coriander)
24.
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
25.
फूलगोभी (Cauliflower)
26.
केल (Kale)
27.
शलजम (Turnip)
28.
पत्ता गोभी (Cabbage)
29.
आलू (Potato)
उपलब्ध नहीं
30.
स्नेक गॉर्ड या चिचिंडा (Snake Gourd)
31.
टिंडा (Tinda)
32.
बरबटी/लोबिया (Cowpea/Lobia Beans)
33.
गिलकी (Sponge Gourd)
34.
ग्‍वार फली (Cluster Beans)

(और पढ़ें: जानें गर्मियों में सब्जियों की देखभाल करने के आसान टिप्स…)

गार्डन में लगाए जाने वाले अन्य वार्षिक पौधे – Other Annual Plants To Be Planted In Garden In Hindi 

फूलों और सब्जियों के अतिरिक्त कुछ अन्य पौधे भी हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन में वार्षिक पौधों के तौर पर लगा सकते हैं। होम गार्डन में लगाने के लिए कुछ वार्षिक पौधों के नाम नीचे लिस्ट में दिए गए हैं:-

  • तरबूज (Water Melon)
  • खरबूजा (Muskmelon)
  • खीरा (Cucumber)
  • सिलेंट्रो (Cilantro)
  • धनिया (Coriander)
  • चेरविल (Chervil)
  • डिल (Dill) – आमतौर पर यह एक द्विवार्षिक हर्ब है, लेकिन ठंडे प्रदेशों में इसे वार्षिक रूप में उगाया जाता है।

वार्षिक या सीजनल पौधों को उगाने के टिप्स – Tips For Growing Seasonal Plants In Garden In Hindi 

वार्षिक या सीजनल पौधों को उगाने के टिप्स - Tips For Growing Seasonal Plants In Garden In Hindi 

इन पौधों से बेहतर और अधिक मात्रा में उत्पादन करने की कुछ टिप्स नीचे दी गई हैं:-

  • ट्रांसप्लांटिंग विधि से उगाए जाने वाले पौधों से पूरे सीजन सब्जियां प्राप्त करने के लिए ग्रोइंग सीजन से कुछ समय पहले इनडोर बीज बो देना अच्छा होता है।
  • यदि आप इन पौधों को गमले या ग्रो बैग में लगाने जा रहे हैं, तो उचित साइज के गमले को चुनें, जैसे- फूल वाले पौधों के लिए छोटे साइज के गमले, और बुश वेजिटेबल के लिए मध्यम साइज, तथा झाड़ीदार व बेल वाले पौधों को एक बड़े साइज के गमले या ग्रो बैग में लगाएं।
  • इन पौधों को जैविक खाद जैसे- वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद, मस्टर्ड केक, नीम केक आदि से युक्त पॉटिंग मिक्स में लगाना चाहिए।
  • सब्जियों और फलों की हार्वेस्टिंग समय पर की जानी चाहिए, जिससे पौधे में नए फल लगें।
  • फूल वाले पौधों की फ्लावरिंग के समय डेडहेडिंग करना सही होता है, इससे पौधे में नए फूल खिलने लगते हैं।
  • सीजन खत्म हो जाने के बाद गार्डन से पौधों को उखाड़ कर अलग कर देना चाहिए तथा नए पौधे लगाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

(और जानें: टेरिस गार्डन के लिए शेड नेट के उपयोग व फायदे…)

इस लेख में आपने जाना, होम गार्डन के गमलों में लगाने के लिए वार्षिक पौधे कौन-कौन से हैं, लगाए जाने वाले इन वार्षिक या सीजनल पौधे के नाम तथा इन पौधों को उगाने के टिप्स के बारे में। यदि आप इन सीजनल पौधों के बीज खरीदना चाहते हैं, तो ऊपर दी गई खरीदें की लिंक पर क्लिक करें, और घर बैठे इन बीजों को मंगवाएं। लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment