बिना धूप में उगने वाले टॉप 12 इंडोर प्लांट्स – 12 Plants That Don’t Need Sunlight To Grow In Hindi

आपने यह बात अक्सर सुनी या पढ़ी होगी, कि पौधों के लिए धूप बेहद ही जरूरी होती है, क्योंकि किसी भी पौधे की ग्रोथ धूप के बिना संभव ही नहीं है। हालाँकि यह बात सत्य है, लेकिन पूरी तरह नहीं, क्योंकि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो बिना धूप या सूरज की रोशनी के बिना भी अच्छी तरह उग जाते हैं और इन पौधों को आप अपने घर के अंदर भी आसानी से पॉट में लगा सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि बिना धूप या कम धूप अर्थात छाया में लगाए जाने वाले इंडोर प्लांट्स कौन-कौन से हैं, तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, इस लेख में आप जानेंगे कि घर के अंदर लगाने वाले तथा छाया में उगने वाले पौधे के नाम और उनकी जानकारी के बारे में।

छाया में लगाए जाने वाले प्लांट – Plants That Grow In Shade In India In Hindi

बिना धूप या घर के अन्दर छाया में उगाने वाले पौधे निम्न हैं:-

  1. होस्टा प्लांट (Hosta Plant)
  2. बिगोनिया का पौधा (Begonia Plant)
  3. कोलियस (Coleus Plant)
  4. फ्यूशिया फ्लावर (Fuchsia Plant)
  5. पोइनसेटिया (Poinsettia)
  6. होया प्लांट (Hoya Plant)
  7. जेरेनियम क्रेन्स बिल (Geranium Cranesbill)
  8. मनी प्लांट (Money Plant)
  9. ब्लीडिंग हार्ट (Bleeding Heart)
  10. स्नो ड्रॉप्स (Snow Drops)
  11. कैलाथिया (Calathea Plant)
  12. फॉक्सग्लोव (Foxglove)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

होस्टा प्लांट – Hosta Plant Is Grow Best In Shade In Hindi

होस्टा प्लांट - Hosta Plant Is Grow Best In Shade In Hindi

होस्टा छाया में उगाए जाने वाला एक बेहतरीन हाउसप्लांट है, जिसे इसकी सुन्दर पत्तियों के लिए उगाया जाता है। इस पौधे की गहरे हरे रंग की पत्तियों के किनारे सफ़ेद रंग के होते हैं, जो इसे आकर्षक आकार प्रदान करते हैं। होस्टा का पौधा बहुत ही कम देखभाल वाला पौधा है, अतः आप अपने घर के अन्दर छायादार स्थान पर गमले में आसानी से होस्टा प्लांट उगा सकते हैं।

(यह भी जानें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…..)

बिगोनिया का पौधा – Begonia Plant Is Grow Without Sunlight In Hindi

बिगोनिया का पौधा – Begonia Plant Is Grow Without Sunlight In Hindi

बिगोनिया की हरे रंग की सर्पिलाकार पत्तियों के बीच नारंगी, गुलाबी, सफेद, पीले रंग के बेहद ही खूबसूरत फूल होते हैं। इस प्लांट को सीधी धूप की जरूरत नहीं होती है, बहुत ही कम धूप या आंशिक छाया में यह पौधा अच्छी ग्रोथ करता है। आप बिगोनिया पौधे को उगाने के लिए आर्टिफिशियल ग्रो लाइट्स का भी उपयोग कर सकते हैं। बिगोनिया फूल के पौधे को उचित देखभाल के साथ नम मिट्टी में लगाएं, लेकिन ध्यान रहे, कि यह पौधा अधिक गीली मिट्टी को पसंद नहीं करता, इसलिए इसे तभी पानी दें जब मिट्टी सूखी हुई दिखने लगे।

(यह भी जानें: घर के अंदर नहीं आती धूप, तो लगाएं यह फूलों के पौधे…..)

कोलियस प्लांट – Coleus Plant Best To Grow In Low Sunlight In Hindi

कोलियस प्लांट - Coleus Plant Best To Grow In Low Sunlight In Hindi

कोलियस बिना धूप के उगाया जाने वाला प्लांट है। इस पौधे में फूल एक बार ही खिलते हैं, लेकिन इसे इसकी सुंदर, चमकीले पैटर्न वाली आकर्षक पत्तियों के लिए लोग अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं। यह कम मेंटेनेंस वाला पौधा नमी में उगना पसंद करता है, अतः आप अपने घर पर इस पौधे को नमी वाले स्थान पर उगा सकते हैं तथा पत्तियों की अच्छी वृद्धि के लिए नाइट्रोजन युक्त जैविक उर्वरक भी दे सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों में पानी देने के नियम…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

फ्यूशिया प्लांट – Best Grow In Shade Fuchsia Plant In Hindi

फ्यूशिया प्लांट - Best Grow In Shade Fuchsia Plant In Hindi

फ्यूशिया एक सुंदर फ्लावर प्लांट हैं, जिसके गुलाबी-बैंगनी-लाल रंग के सुगंधित फूल पौधे के तने से नीचे की ओर लटके हुए होते हैं। इस फूल की प्रमुख विशेषता है, कि इसके हल्के मीठे फूल खाने योग्य होते हैं, जिनकी पंखुड़ियों का उपयोग सलाद में गार्निश के लिए किया जाता है। आकर्षक दिखने वाले इस फूल के पौधे को आप नियमित रूप से पानी तथा कुछ समयांतराल से जैविक खाद देकर अपने घर पर गमले में छाया वाले स्थान पर आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…..)

पॉइन्सेटिया प्लांट – Poinsettia Plants Do not Need Sunlight To Grow In Hindi

पॉइन्सेटिया प्लांट - Poinsettia Plants Do not Need Sunlight To Grow In Hindi

पॉइन्सेटिया प्लांट एक बिना धूप के उगने वाले बेस्ट इनडोर प्लांट्स हैं। इस पौधे की हरे रंग की पत्तियों के बीच गुलाबी से लाल और सफ़ेद रंग की पत्तियों का एक रोसेट होता है, जो दिखने में फूल के समान दिखाई देता है। हालाँकि यह पौधे काफी मात्रा में छाया को सहन कर सकते हैं, लेकिन एक बार रोसेट तैयार हो जाने के बाद, इन्हें फिर से खिलने के लिए लंबे समय तक अंधेरे की आवश्यकता होती है।

होया प्लांट – Hoya Plant To Grow Best In Low Sunlight In Hindi

होया प्लांट - Hoya Plant To Grow Best In Low Sunlight In Hindi

होया धूप के बिना उगने वाला एक बेस्ट इंडोर प्लांट है, जिसे इसकी चमकदार पत्तियों तथा मीठे सुगंधित फूलों के लिए लगाया जाता है। इस पौधे पर फूल गुच्छे के रूप में लगते हैं, जो दिखने में बेहद आकर्षक होते हैं। कम देखभाल वाले इस पौधे को आप आंशिक धूप या आर्टिफिशियल ग्रो लाइट्स में भी उगा सकते हैं। होया फ्लावर प्लांट अधिक समय तक गीली मिट्टी को पसंद नहीं करता है, इसलिए आप इसे अच्छी जल निकासी वाले ड्रेनेज होल युक्त गमले या ग्रो बैग में लगाएं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

जेरेनियम क्रेन्स बिल प्लांट – Geranium Cranesbill Plant That Grow Without Sunlight In Hindi

जेरेनियम क्रेन्स बिल प्लांट - Geranium Cranesbill Plant That Grow Without Sunlight In Hindi

जेरेनियम क्रेन्स बिल एक रंग बिरंगे फूलों वाला बेहतरीन हाउसप्लांट है, जिसके खूबसूरत फूल नीले, गुलाबी, बैंगनी से सफ़ेद रंगों के भी होते हैं। इस पौधे की कुछ किस्में बारहमासी भी होती हैं। कम रोशनी या बिना धूप में उगाया जाने वाला यह पौधा, आप अपने घर की बालकनी, खिड़की या कमरों में हैंगिंग पॉट्स में आसानी से लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल…..)

मनी प्लांट – Best Grow In Low Sunlight Money Plant In Hindi

मनी प्लांट - Best Grow In Low Sunlight Money Plant In Hindi

मनी प्लांट को सौभाग्य लाने वाला पौधा भी कहा जाता है, यह लकी प्लांट बेल के रूप में विकसित होता है, तथा इसके चमकदार हरे रंग के पत्ते हार्ट शेप के होते हैं। इस पौधे की प्रमुख विशेषता यह है, कि आप इसे न सिर्फ गमले की मिट्टी में, बल्कि पानी में भी छाया वाले स्थान पर ग्रो किया जा सकता है। मनी प्लांट कम देखभाल वाला पौधा है, जिसे आप इनडोर आसानी से उगा सकते हैं।

(यह भी जानें: मनी प्लांट को लंबा एवं घना कैसे बनाएं…..)

ब्लीडिंग हार्ट प्लांट – Best Growing Plant In Shade Bleeding Heart In Hindi

ब्लीडिंग हार्ट प्लांट - Best Growing Plant In Shade Bleeding Heart In Hindi 

ब्लीडिंग हार्ट सुंदर फूलों वाला शो प्लांट है, इस पौधे के तने से लटके हुए फूल नाजुक दिखने वाले गुलाबी रंग के तथा हार्ट शेप के होते हैं, तथा उन फूलों में गुलाबी बाहरी पंखुड़ियों के बीच दो सफेद रंग की पंखुड़ियाँ होती हैं, जो इस फूल को और भी अधिक सुंदर व आकर्षक बनाती हैं। बेहद ही सुंदर और आकर्षक दिखने वाले ब्लीडिंग हार्ट फूल के पौधे को आप अपने घर पर बिना धूप या रोशनी वाले स्थान पर थोड़ी देखभाल के साथ आसानी से पॉट में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: सुन्दर फूल वाले पौधे, जिन्हें घर पर गमले में उगाना है आसान…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

स्नो ड्रॉप प्लांट – Snowdrop Best To Grow In Partial Sunlight In Hindi

स्नो ड्रॉप प्लांट - Snowdrop Best To Grow In Partial Sunlight In Hindi

स्नो ड्रॉप एक बेहद खूबसूरत शो प्लांट है, जिसकी गहरी हरी पत्तियों के बीच सफ़ेद रंग के उभरे हुए फूल खिलते हैं, जो लिली के समान दिखाई देते हैं। यह फूल शांति का प्रतीक भी माना जाता है। आप सर्दियों के मौसम में इस फूल वाले पौधे को अपने घर पर छाया वाले स्थान पर, नमीयुक्त मिट्टी में आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गीली मिट्टी क्या है, जानें इसमें उगने वाले पौधों के नाम…..)

कैलाथिया प्लांट – Calathea Indoor Plant That Don’t Need Sunlight In Hindi

कैलाथिया प्लांट - Calathea Indoor Plant That Don't Need Sunlight In Hindi

कैलाथिया एक सुंदर हाउसप्लांट हैं, जो छाया में उगना पसंद करते हैं। बिना धूप के उगने वाले इस पौधे की गहरे हरे रंग की बोल्ड पैटर्न वाली पत्तियों के बीच सफ़ेद रंग की धारियां बनी हुई होती हैं, जो इसे और भी अधिक आकर्षक तथा लोकप्रिय बनाती हैं। अधिकांश कैलाथिया किस्मों की पत्तियाँ रात के समय थोड़ी मुड़ी हुई होती हैं। यह पौधे छाया-प्रेमी होते हैं, अतः इन्हें आप अपने घर के अंदर या अंधेरी जगहों पर पॉट में आसानी से लगा सकते हैं।

फॉक्सग्लोव प्लांट – Best Grow In Shade Foxglove Plant In Hindi

फॉक्सग्लोव प्लांट - Best Grow In Shade Foxglove Plant In Hindi

फॉक्सग्लोव छाया या धूप के बिना उगाया जाने वाला प्लांट है। इस पौधे के फूल धब्बेदार गुलाबी, बैंगनी, सफेद रंगों के होते हैं। इस पौधे की कुछ किस्में द्विवार्षिक तथा कुछ बारहमासी होती हैं। फॉक्सग्लोव का पौधा लगाने के बाद इसमें पहले वर्ष पत्तियों का रोसेट तैयार होता है तथा दूसरे वर्ष इस पौधे में फूल खिलते हैं। यह पौधा आंशिक रोशनी में अच्छी तरह से ग्रो करता है, अतः आप इसे इनडोर पॉट या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…..)

इस लेख में आपने जाना कि बिना धूप या छाया में लगाए जाने वाले इंडोर प्लांट्स या सूरज की रोशनी के बिना घर के अंदर उगने वाले पौधे कौन-कौन से हैं। आशा करते हैं, यह लेख आपको पसंद आया हो, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment