अपनी बालकनी में लगाएं यह 10 बेस्ट बेल वाले पौधे – 10 Beautiful Climbing Plants For Balcony In Hindi

आपने अक्सर बालकनी की रेलिंग से लटकते हुए पौधे की बेलों को देखा होगा, वास्तव में बालकनी में लगे इन पौधों से घर में एक अलग ही रौनक आती है। यह पौधे घर की सुंदरता में चार चाँद लगाने के साथ, व्यक्ति को प्राकृतिक वातावरण से भी जोड़े रखते हैं। यदि आप एक ऐसे अपार्टमेंट में रहते हैं, जहाँ पौधे उगाने के लिए कोई खुली जगह नहीं है, तो आप अपनी बालकनी में ही कुछ बेल वाले पौधों को गमले में लगा सकते हैं और बढ़ने के लिए रस्सी, ट्रेली या अपनी बालकनी की रेलिंग का सहारा दे सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे, बालकनी में लगाने के लिए बेस्ट क्लाइंबिंग प्लांट या बेल वाले सुन्दर पौधे कौन से हैं? इन लता वाले पौधों के नाम के बारे में।

बालकनी के गमले में उगाए जाने वाले बेल वाले पौधे (Best Creepers For Balcony In Hindi) के बारे में जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

बालकनी में लगाने के लिए खूबसूरत क्लाइंबिंग पौधे – Best Climber Plants For Balcony In Hindi

घर की बालकनी में लगाये जाने वाले खूबसूरत लता वाले पौधों के नाम निम्न हैं:-

  1. मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
  2. गोल्डन पोथोस (Golden Pothos)
  3. बोगनविलिया (Bougainvillea)
  4. स्टार जैस्मिन (Star Jasmine)
  5. ब्लीडिंग हार्ट वाइन (Bleeding Heart Vine)
  6. नास्टर्टियम (Nasturtium)
  7. फ्लेम वाइन (Flame Vine)
  8. क्लाइंबिंग गुलाब (Climbing Rose)
  9. पैशनफ्लॉवर (Passionflower)
  10. स्वीट पी (Sweet Pea)

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मॉर्निंग ग्लोरी – Morning Glory Best Climber Plant For Balcony In Hindi

मॉर्निंग ग्लोरी - Morning Glory Best Climber Plant For Balcony In Hindi

यह बेल के रूप में विकसित होने वाला एक बेहतरीन फ्लावर प्लांट है, इस पौधे की हार्ट शेप की पत्तियों के बीच नीले, बैंगनी से पर्पल रंग के फूल के खिलते हैं, यह फूल गर्मियों के दिनों में सुबह के समय खिलते हैं।

(और पढ़ें: घर पर गमले में मॉर्निंग ग्लोरी कैसे लगाएं…)

गोल्डन पोथोस – Golden Pothos Best Trailing Plant For Balcony In Hindi

गोल्डन पोथोस - Golden Pothos Best Trailing Plant For Balcony In Hindi

यह मनी प्लांट जैसा दिखने वाला एवरग्रीन पौधा है, जिसकी पत्तियां दिल के आकार की लेकिन चिकनी होती हैं। यह पत्तियां सफ़ेद और हरे मिश्रित रंग की होती हैं। पोथोस आंशिक धूप में उगने वाला पौधा है, जिसे आप अपने घर के अंदर पानी में या फिर बालकनी के गमले में लगाकर ग्रो कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गर्मी के मौसम लगाए जाने वाले फूल…)

बोगनविलिया – Bougainvillea Best Creeper Plants For Balcony In Hindi

बोगनविलिया - Bougainvillea Best Creeper Plants For Balcony In Hindi

बोगनविलिया एक सफ़ेद, गुलाबी, पीले, लाल जैसे कई रंगों में खिलने वाला फूल का पौधा है, जो बेल के रूप में बढ़ता है। इसे आप अपनी बालकनी की रेलिंग के पास मध्यम आकार के पॉट में लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…)

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

स्टार जैस्मिन या चमेली – Best Climber Plant For Balcony Star Jasmine In Hindi

स्टार जैस्मिन या चमेली - Best Climber Plant For Balcony Star Jasmine In Hindi

स्टार जैस्मिन बालकनी में लगाया जाने वाला बेस्ट क्लाइंबिंग फ्लावर प्लांट है, जिसे आप हैंगिंग पॉट्स में भी लगा सकते हैं। इस पौधे के सफ़ेद रंग के फूल खुशबूदार होते हैं, यह फूल वसंत और समर सीजन में खिलते हैं। आप इस पौधे को अपनी बालकनी में धूप वाले स्थान पर उगा सकते हैं।

(और पढ़ें: साल के 365 दिन फूल देने वाले पौधों से महकाएं अपना गार्डन…)

ब्लीडिंग हार्ट वाइन – Best Trailing Plant For Balcony Bleeding Heart Vine In Hindi

ब्लीडिंग हार्ट वाइन - Best Trailing Plant For Balcony Bleeding Heart Vine In Hindi

यह बालकनी में लगाया जाने वाला एक क्रीपर प्लांट है, जिसके हरे रंग की पत्तियों के ऊपरी सिरे पर सफेद रंग के कैलीक्स (calyx) होते हैं, जिनमें से गहरे लाल रंग के फूल निकलते हैं। आप इस सुंदर फूल वाले पौधे को अपनी बालकनी में रस्सी या ट्रेली का सहारा देकर ग्रो कर सकते हैं।

नास्टर्टियम – Best Creeper Plants For Balcony Nasturtium In Hindi

नास्टर्टियम - Best Creeper Plants For Balcony Nasturtium In Hindi

नास्टर्टियम बेल के रूप में बढ़ने वाला फूल वाला पौधा है, जिसकी गोल पत्तियों के बीच कई रंगों के फूल खिलते हैं। यह फूल न सिर्फ सुंदरता के लिए, बल्कि खाने योग्य भी होते हैं, जिनका स्वाद चटपटा होता है, इनका उपयोग सलाद में गार्निशिंग के लिए भी कर सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

फ्लेम वाइन – Flame Vine Best Climber Plant For Balcony In Hindi

फ्लेम वाइन - Flame Vine Best Climber Plant For Balcony In Hindi

फ्लेम वाइन नारंगी रंग के तुरही के आकार के फूलों वाला क्लाइंबिंग प्लांट है, जिसे आप अपनी बालकनी की रेलिंग या क्रीपर नेट का सहारा देकर एक मध्यम आकार के गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

क्लाइंबिंग गुलाब – Climbing Roses Best Plant For Balcony In Hindi

क्लाइंबिंग गुलाब - Climbing Roses Best Plant For Balcony In Hindi

यह गुलाब की किस्म है, जिसका पौधा बेल अर्थात क्रीपर प्लांट के रूप में बढ़ता है। यदि आप अपनी बालकनी में क्रीपर प्लांट लगाने का सोच रहे हैं, तो गुलाब के सुगंधित फूल एक बेहतर विकल्प हैं, जिसे आप पॉट में आसानी से लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं…)

पैशनफ्लॉवर – Passion Flower Best Creeper Plants For Balcony In Hindi

पैशनफ्लॉवर - Passion Flower Best Creeper Plants For Balcony In Hindi

यह एक उष्णकटिबंधीय बेल वाला पौधा है, जिसके सुंदर फूल कई पंखुड़ियों वाले होते हैं। यह आंशिक छाया में उगने वाला और ठंड के लिए काफी प्रतिरोधी पौधा है। जिसे आप अपने बालकनी की दीवार पर सहारा देकर लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: यदि खरीदने जा रहे हैं नर्सरी से पौधा, तो रखें इन बातों का ध्यान…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

स्वीट पी – Sweet Pea Best Climber Plant For Balcony In Hindi

स्वीट पी - Sweet Pea Best Climber Plant For Balcony In Hindi

सफ़ेद फूलों वाला यह पौधा स्वीट पी एक बेल के रूप में बढ़ता है, जिसे आप एक छोटे से पॉट (लगभग 10 इंच) या अपनी बालकनी में हैंगिंग पॉट्स में ग्रो कर सकते हैं। यह एक वार्षिक पौधा है, जिसे आप रस्सी या खिड़की का सहारा देकर उगा सकते हैं।

(और पढ़ें: वसंत ऋतु में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)

इस लेख में आपने जाना, कि बालकनी में लगाने के लिए बेस्ट क्लाइंबिंग प्लांट या बेल वाले पौधे कौन कौन से हैं? इन लता वाले पौधों के नाम के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। बालकनी के गमले में उगाए जाने वाले पौधे को लेकर आपके मन में जो भी सवाल हो, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment