आजकल होम गार्डनिंग के दौरान पौधे लगाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्लान्टर मौजूद हैं, जिनमें मिट्टी के गमले, प्लास्टिक पॉट्स, ग्रो बैग इत्यादि शामिल हैं। इन सभी पॉट्स की अपनी-अपनी कुछ विशेषताएं हैं, वहीं इनमें कुछ खामियां भी हैं। मिट्टी के गमले भारी होने के कारण इन्हें मूव करना कठिन होता है, इसीलिए अधिकांश गार्डनर्स पौधे लगाने के लिए प्लास्टिक के गमलों या ग्रो बैग का उपयोग करना पसंद करते हैं। इसमें भी अगर गौर किया जाए तो प्लास्टिक पॉट्स की अपेक्षा फैब्रिक ग्रो बैग्स का चलन काफी बढ़ गया है और यह फायदेमंद भी है। अगर आप जानना चाहते हैं कि प्लास्टिक के गमलों के स्थान पर फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग क्यों किया जाना चाहिए, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, यहाँ आप प्लास्टिक पॉट्स की जगह फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग क्यों करना चाहिए तथा फैब्रिक ग्रो बैग के फायदे के बारे में जानेंगे।
फैब्रिक ग्रो बैग क्या होते हैं – What Are Fabric Grow Bags In Hindi
प्लास्टिक के गमलों या अन्य कंटेनरों की तरह ही फैब्रिक ग्रो बैग भी मिट्टी को भरने का एक गमला (Pot) है, जिसमें पौधों को लगाया जाता है। पॉलीप्रोपाइलीन या प्लास्टिक की बोतलों को रीसायकल कर और प्राकृतिक फाइबर की दोहरी परत से बनाया जाता है, जो हवा के आदान प्रदान में मदद करता है। इनकी एक विशेषता यह है कि ये ग्रो बैग काफी लचीले होते हैं और इनका उपयोग हो जाने के बाद इन्हें स्टोर करना भी काफी आसान हो जाता है। फैब्रिक ग्रो बैग में, HDPE ग्रो बैग, प्लास्टिक के गमले या अन्य कंटेनरों की तुलना में अन्य फीचर्स होते हैं जो इन्हें पौधों के लिए बाकी प्लांटर्स से बेस्ट बनाते हैं।फैब्रिक ग्रो बैग क्या होते हैं इसकी जानकारी लेने के बाद आइये जानते हैं पौधों के लिए फैब्रिक ग्रो बैग प्लास्टिक के गमलों से बेहतर क्यों हैं?
(यह भी जानें: गार्डन में फैब्रिक ग्रो बैग्स का उपयोग, जानें कैसे लगाएं पौधे……)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
प्लास्टिक गमलों की जगह फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग क्यों करें – Fabric Grow Bags Vs Plastic Pots In Hindi
फैब्रिक ग्रो बैग, प्लास्टिक के गमलों की तुलना में पौधों को लगाने के लिए बेहतर विकल्प साबित हुए हैं, इन्हें एक जगह से दूसरी जगह मूव करना तथा स्टोर करना भी आसान है। अगर बात करें पौधों के लिए सबसे बेस्ट ग्रो बैग की तो फैब्रिक मटेरियल से बनाये गए ग्रो बैग पौधे की ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट होते हैं। आइये अब हम फैब्रिक ग्रो बैग के फायदे के आधार पर जानेंगे कि प्लास्टिक के गमले और फैब्रिक ग्रो बैग में अन्तर क्या है तथा प्लास्टिक पॉट्स के बजाय फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग क्यों करना चाहिए।
फैब्रिक ग्रो बैग के फायदे – Benefits Of Fabric Grow Bags In Hindi
पौधे लगाने एवं उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए एक्सपर्ट गार्डनर्स ने प्लास्टिक पॉट के वजाय फैब्रिक ग्रो बैग को बेहतर पाया है, क्योंकि फैब्रिक ग्रो बैग में पौधे लगाने के निम्न फायदे होते हैं:
- पौधों की जड़ों का विकास अच्छे से होता है।
- फैब्रिक ग्रो बैग में तापमान कंट्रोल करने की कैपेसिटी होती है।
- प्लास्टिक के गमलों या अन्य प्लांटर्स की अपेक्षा फैब्रिक ग्रो बैग में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम होता है।
- फैब्रिक ग्रो बैग्स जिओटेक्सटाइल मटेरियल (geotextile material) से बने होते हैं, जिसके कारण इनका स्टोरेज आसान होता है। यह स्टोर करने में कम जगह लेते है और इन्हें मोड़ा जा सकता है
- भारी प्लांटर्स की तुलना में ग्रो बैग्स को एक जगह से दूसरी जगह लाना और ले जाना आसान होता है।
(यह भी जानें: ग्रो बैग का इस्तेमाल करने से पहले जान लें, यह महत्वपूर्ण बातें……)
पौधे में अच्छी जड़ों का विकास – Healthy Root Growth In Fabric Grow Bags In Hindi
पौधों की जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है, जो कि उन्हें प्लास्टिक के गमलों में न मिलने के कारण, जड़ें घुमावदार ग्रोथ करना शुरू कर देती हैं और आपस में उलझ जाती हैं। उलझी हुई जड़ें प्लास्टिक पॉट में पानी के बहाव को रोक सकती हैं जिससे पौधों में ऑक्सीजन और पोषक तत्व ग्रहण करने की क्षमता भी कम हो जाती है। ये सभी समस्याएं पौधों को कमजोर बनाती हैं और पौधे में कई तरह के रोग होने की सम्भावना बढ़ जाती है जिससे पौधा कमजोर हो जाता है।
जबकि फैब्रिक ग्रो बैग्स, पौधे को इन सभी समस्याओं से बचाता है क्योंकि फैब्रिक ग्रो बैग में लगे हुए पौधों की जड़ें जब ग्रो बैग के किनारे तक पहुंचती हैं तो वे हवा के संपर्क में आ जाती हैं और एयर प्रूनिंग (air pruning) प्रक्रिया के माध्यम से अनावश्यक जड़ों की छंटाई हो जाती है, जिससे अधिक रेशेदार जड़ें विकसित होती हैं। ये जड़ें पौधे को अधिक पोषक तत्वों और पानी को अवशोषित करने में मदद करती हैं। फलस्वरूप फैब्रिक ग्रो बैग में लगे हुए पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और पौधा स्वस्थ और हेल्दी रहता है।
(यह भी जानें: गार्डन में स्वस्थ पौधे कैसे उगाएं……)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
मिट्टी के तापमान नियंत्रण में सहायक – Better Temperature Control To Use Fabric Grow Bags In Hindi
गर्मियों के समय या सीधे सूरज की रोशनी में रखे जाने पर प्लास्टिक के गमले और अन्य प्लान्टर्स, अत्यधिक तापमान को अवशोषित करते हैं। प्लास्टिक पॉट में इस अवशोषित गर्मी को तेजी से निकलने के लिए कोई पर्याप्त आउटलेट न होने से यह पौधों द्वारा अवशोषित कर ली जाती है। जबकि कपड़े के ग्रो बैग में हवा आने जाने की छिद्रपूर्ण एयरेशन (aeration quality) गुणवत्ता के कारण अधिकांश मिट्टी हवा के संपर्क में रहती है, जिससे ग्रो बैग द्वारा अवशोषित तापमान को तेजी से बाहर कर नियंत्रित किया जा सकता है।
ग्रो बैग की बेहतर एयरेशन क्वालिटी के कारण अधिक मिट्टी हवा के संपर्क में आती है, जो मिट्टी को सिकुड़ने (compaction) से रोकती है और पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाती है। प्लास्टिक के गमलों में लगे हुए पौधों को आवश्यकता से अधिक तापमान मिलने पर हीटस्ट्रेस (heat stress) के कारण पौधों की ग्रोथ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे आपके प्लास्टिक के गमले में लगे पौधे सूख कर मर भी सकते हैं। जबकि, फैब्रिक ग्रो बैग्स के साथ आपके पौधों के अधिक गर्म होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। जिससे आप उनके अधिक गरम होने की चिंता किए बिना उन्हें धूप में छोड़ सकते हैं।
(यह भी जानें: जरूरत से ज्यादा धूप पड़ने पर पौधों में दिखाई देते हैं ये लक्षण……)
प्लास्टिक गमले की अपेक्षा फैब्रिक ग्रो बैग में उचित जल निकासी – Better Drainage System In Fabric Grow Bags In Hindi
प्लास्टिक के गमलों की अपेक्षा फैब्रिक ग्रो बैग के पोरस नेचर या छिद्रपूर्ण एयरेशन क्वालिटी (aeration quality) के कारण इनकी ड्रेनेज क्षमता (drainage capacity) अच्छी होती है, जिसके कारण इनमें ओवरवाटरिंग (overwatering) या इससे सम्बंधित फंगल इन्फेक्शन (fungal infection) रोग होने संभावना नहीं होती। लेकिन फैब्रिक ग्रो बैग्स में लगे हुए पौधों को गर्मियों के समय अधिक मात्रा में पानी देने की आवश्यकता होती है, ताकि ग्रो बैग की निचली मिट्टी तक पानी आसानी से पहुँच जाए और मिट्टी में नमी बनी रहे।
अच्छी बात यह है कि फैब्रिक ग्रो बैग, हवा आने जाने योग्य सामग्री (breathable material) से बने होने के कारण, आप इनमें लगे हुए पौधों को बिना झिझके ज्यादा पानी दे सकते हैं, क्योंकि ये ग्रो बैग अपनी एयरेशन क्वालिटी या पोरस नेचर (porous nature) के कारण अतिरिक्त पानी को बाहर निकाल देते हैं।
(यह भी जानें: पौधों में ओवरवाटरिंग और अंडरवाटरिंग को कैसे पहचाने……)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी – Fabric Grow Bags Are Easy to move In Hindi
पौधे लगाने के बाद प्लास्टिक के गमले या अन्य भारी प्लांटर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने में कठिनाई होती है और अगर इसे सावधानी से न किया जाए, तो हो सकता है कि वजनदार होने के कारण गमला टूट जाए। जबकि फैब्रिक ग्रो बैग को इनडोर या आउटडोर मूव करने में इनके फटने-टूटने का डर नहीं होता, और बैग में दोनों तरफ बने हुए हैंडल के कारण इन्हें आसानी से ट्रांसफर (transfer) किया जा सकता है।
फैब्रिक ग्रो बैग कहाँ से खरीदें – Where To Buy Fabric Grow Bags In Hindi
फैब्रिक ग्रो बैग्स को आप अपनी नजदीकी नर्सरी या ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर दोनों जगह से खरीद सकते हैं। organicbazar.net ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर आपको किफायती दामों में विभिन्न आकार के फैब्रिक ग्रो बैग उपलब्ध कराता है, जो आपके टेरेस या बालकनी में विभिन्न प्रकार के फ्लावर, वेजिटेबल और हर्ब प्लांट्स लगाने के लिए सबसे अच्छे होते हैं। अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करें।
(यह भी जानें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें……)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
इस आर्टिकल में आपने जाना कि घर पर टेरेस या बालकनी गार्डन में पौधे लगाने के लिए प्लास्टिक के गमले के स्थान पर फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग क्यों करना चाहिए, और इसके फायदे क्या होते हैं। अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और अगर आप फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग करते हैं तो अपने अनुभव हमें कमेंट्स करके जरूर बताएं।