इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ – When To Use Compost In Garden In Hindi

किसी भी पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए यह आवश्यक है कि वह पौधा जिस मिट्टी में उगाया गया है, वह मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर तथा उपजाऊ होनी चाहिए। मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए कम्पोस्ट खाद बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, लेकिन कम्पोस्ट खाद को यदि सही समय पर नहीं डाला गया, तो पौधों को नुकसान भी हो सकता है, इसलिए खाद डालते समय आपको यह पता होना चाहिए, कि गार्डन में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कब करें, पौधों को कम्पोस्ट खाद देने का सही समय क्या है, तथा गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कब दें? यदि आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। गार्डन में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कब करें? से सम्बंधित सारी जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

कम्पोस्ट (खाद) क्या है? – What Is Compost In Hindi

कम्पोस्ट (खाद) क्या है? – What Is Compost In Hindi

मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ाने तथा मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री खाद कहलाती है। खाद बनाने की प्रक्रिया में कार्बनिक पदार्थों, जैसे पत्तियों और खाद्य अवशिष्ट को बैक्टीरिया, कवक, और अन्य जीवों (जैसे कीड़े, सोबग्स (sowbugs) और नेमाटोड) के द्वारा अपघटित किया जाता है, परिणामस्वरूप विघटित सामग्री, जो उपजाऊ मिट्टी की तरह दिखती है वह खाद कहलाती है। खाद का उपयोग गार्डनिंग, खेती व घर पर लगे हुए पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने के लिए किया जाता है।

(यह भी जानें: घर पर कम्पोस्ट खाद और उर्वरक कैसे बनाएं….)

पौधों के लिए खाद खरीदने के लिए नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें:

गार्डन के पौधों को कम्पोस्ट (खाद) कब देना चाहिए – When To Add Compost Garden Plants In Hindi

गार्डन के पौधों को कम्पोस्ट (खाद) कब देना चाहिए - When To Add Compost Garden Plants In Hindi

यदि आपने अपने गार्डन में बहुत से पौधों को उगाया है या उगाने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें, कि गार्डन में लगे हुए पौधों को आप नियमित समयांतराल से खाद दे सकते हैं। गार्डन में लगे हुए पौधों को आप निम्न समय पर खाद दे सकते हैं:-

  1. ग्रोइंग सीजन में
  2. वसंत ऋतु (फरवरी-मार्च) के समय
  3. पतझड़ के दौरान (सितंबर-नवंबर)
  4. अन्य परिस्थितियों में

गार्डन में खाद डालने की अलग-अलग परिस्थतियाँ हो सकती हैं, जैसे- सब्जी के पौधों को, मिट्टी को तथा फल के पौधों को खाद कब देना है, तो नीचे दी गई जानकारी के आधार पर जानते हैं कि गार्डन में किन परिस्थितियों में कम्पोस्ट खाद डालनी चाहिए।

मिट्टी में कम्पोस्ट खाद डालने का सही समय – When To Add Compost To The Soil In Hindi

यदि आप गार्डन की मिट्टी को अधिक समृद्ध बनाना चाहते हैं, तो उस मिट्टी की उपजाऊ क्षमता और उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिए, प्रत्येक वर्ष वसंत ऋतु या पतझड़ के समय मिट्टी में कुछ इंच तक कम्पोस्ट खाद मिला सकते हैं, इस समय कम्पोस्ट खाद मिलाने से पौधों की नई वृद्धि और विकास को बढ़ावा मिलता है। यदि आप गमले या ग्रो बैग में किसी पौधे को उगा रहे हैं, तो गमले की मिट्टी तैयार करते समय 20-30% मात्रा कम्पोस्ट खाद की मिला सकते हैं।

(यह भी जानें: मिट्टी तैयार करने के लिए करें, इन गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल….)

रेज्ड बेड प्लांटर या उठी हुई क्यारियों को कम्पोस्ट खाद कब दें – When To Use Compost In Raised Beds In Hindi

गार्डन में बनाई गई क्यारियों को ग्रोइंग सीजन के पहले वसंत ऋतु के समय या सितंबर-अक्टूबर के महीने के बीच, जब पौधे की ग्रोथ रुकने लगती है, तब आपको कम्पोस्ट खाद देना चाहिए। ग्रोइंग सीजन के समय मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ाने और उसमें उगाये गए पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए, आप मिट्टी में समान मात्रा में रेत और कम्पोस्ट खाद मिलाकर रेज्ड बेड की मिट्टी तैयार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद….)

वेजिटेबल गार्डन में कम्पोस्ट खाद कब देना चाहिए – When To Apply Compost In Vegetable Garden In Hindi

कुछ सब्जियों के पौधे जैसे- टमाटर, मक्का और स्क्वैश आदि हैवी फीडर पौधे होते हैं, जिन्हें अधिक मात्रा में खाद की आवश्यकता होती है। इन हैवी फीडर पौधों के बीज लगाने के लिए आप मिट्टी तैयार करते समय कुछ मात्रा में कम्पोस्ट खाद मिला सकते हैं या फिर आप पहले से लगे पौधों के चारों ओर तने से कुछ दूरी पर कम्पोस्ट खाद का साइड ड्रेसिंग के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। रोपण के समय मिट्टी में खाद मिलाने के बाद आप जब नए बीज लगायेंगे, तब आपको उस मिट्टी को खाद के रूप में कम्पोस्ट मिलाने की आवश्यकता होगी।

(यह भी जानें: सब्जियों के पौधों में खाद कब और कैसे दें….)

फ्रूट ट्री को कम्पोस्ट खाद कब दें – When To Add Compost To Fruit Trees In Hindi

फ्रूट ट्री को कम्पोस्ट खाद कब दें - When To Add Compost To Fruit Trees In Hindi

गार्डन में लगे हुए फलों के पेड़ों को अच्छी तरह से बढ़ने और फलने-फूलने के लिए, आप प्रत्येक वर्ष शुरूआती वसंत ऋतु के दौरान पेड़ों के आसपास कम्पोस्ट खाद की परत बिछाकर गीली घांस से मल्चिंग कर सकते हैं। फ्रूट ट्री को खाद देते समय इस बात का ध्यान रहे, कि पौधों पर खाद उचित मात्रा में डालें। अधिक खाद का उपयोग करने से पौधे पर पत्तियां अधिक विकसित होंगी और फल का उत्पादन कम हो सकता है।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद….)

गार्डन के लिए खाद खरीदने के लिए नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें:

बारहमासी गार्डन में कम्पोस्ट खाद कब देना चाहिए When To Add Compost To Perennial Garden In Hindi

गार्डन में लगे हुए बारहमासी पौधों की नई ग्रोथ के लिए कम्पोस्ट खाद देने का सबसे अच्छा समय पतझड़ (सितंबर-नवंबर) का मौसम होता है, इस समय आप पौधों के आस पास की मिट्टी में लगभग 2 इंच की गहराई तक कम्पोस्ट खाद मिलाकर उसकी टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं। किसी भी पौधे की टॉप ड्रेसिंग आप 2 साल में एक बार कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश आप पौधों की टॉप ड्रेसिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो आप उन्हें कम्पोस्ट खाद साइड ड्रेसिंग के रूप में भी दे सकते हैं।

(यह भी जानें: घर पर आसानी से उगाई जाने वाली बारहमासी सब्जियां….)

लॉन में कम्पोस्ट खाद कब डालें – When To Add Compost To Lawn In Hindi

यदि आप लॉन में हरी भरी घास उगाने जा रहे हैं, तो घास के बीज बोने के पहले मिट्टी में पोषक तत्वों को बढ़ाने के लिए कुछ मात्रा में कम्पोस्ट खाद मिला सकते हैं तथा घास उगाने के बाद आप वसंत ऋतु के समय टॉप ड्रेसिंग के रूप में कम्पोस्ट टी का छिड़काव कर सकते हैं।

नोट – लॉन में लगी हुई घास पर घरेलू खाद का उपयोग जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि घरेलू खाद में खरपतवार के बीज हो सकते हैं, जिससे की लॉन में खरपतवार की मात्रा बढ़ सकती है। इसलिए लॉन गार्डन के लिए पूरी तरह से अपघटित कम्पोस्ट का उपयोग करना चाहिए।

(यह भी जानें: सर्दियों में लॉन की देखभाल कैसे करें, टिप्स और टेक्निक….)

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न – Frequently Asked Questions And Their Answer In Hindi

प्रश्न:- क्या पतझड़ या वसंत के समय गार्डन में कम्पोस्ट खाद दे सकते हैं?

उत्तर:- हाँ, गार्डन में खाद देने का सही समय वसंत ऋतु और पतझड़ का होता है। वसंत ऋतु के समय (फरवरी-मार्च) पौधे की नई वृद्धि के लिए तथा पतझड़ के समय (सितंबर-नवंबर माह में) मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए कम्पोस्ट खाद दे सकते हैं।

प्रश्न:- क्या गार्डन में सर्दियों से पहले खाद देनी चाहिए?

उत्तर:- हाँ, आप सर्दियों के दौरान पेड़ पौधों को स्वस्थ रखने तथा मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ाने के लिए कम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं। कम्पोस्ट खाद डालते समय यह ध्यान रखें, कि वह पूरी तरह से अपघटित हो चुकी हो, अपरिपक्व खाद में नाइट्रोजन की मात्रा अधिक होती है, जिससे कि पौधे को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं।

प्रश्न:- क्या रोपण से पहले और बाद में खाद डालना चाहिए?

उत्तर:- हां, जहाँ तक संभव हो सके नए बीज बोने से पहले मिट्टी में खाद डालना सबसे अच्छा है। आप रोपण से पहले 3-4 सप्ताह के बीच अपने गार्डन में कम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं।

प्रश्न:- कैसे पहचानें कि कम्पोस्ट खाद पूरी तरह तैयार है या नहीं?

उत्तर:- जब आपके द्वारा एकत्रित किया गया अवशिष्ट अपघटित होकर भूरे रंग का, मिट्टी के समान दिखने लगा हो, जिसमें कोई कचरा न दिखे, तब कम्पोस्ट खाद पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि कम्पोस्ट खाद क्या है, तथा गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कब दें? उम्मीद है आपको हमारा लेख अच्छा लगा होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं उन्हें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Comment