होम गार्डन में अक्टूबर नवंबर में क्या लगाएं – What To Plant In October November In India In Hindi 

गार्डन में विंटर सीजन अर्थात अक्टूबर नवंबर का महीना सर्दियों की सब्जियां, फूल और फल वाले पौधों को लगाने का सबसे अच्छा समय होता है। अक्टूबर नवंबर के महीने में हल्की ठंड का एहसास शुरू होते ही बहुत से फल, फूल, हर्ब्स तथा सब्जियों के पौधों को होम गार्डन में उगाया जा सकता है और गार्डन को विंटर के लिए तैयार किया जा सकता हैं। अगर आप जानना चाहते हैं, कि अक्टूबर नवंबर में कौन से पौधे उगाए जाते हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, जिसमें हम आपको अक्टूबर नवंबर में लगाए/उगाए जाने वाले पौधे और उनके बीज खरीदने की जानकारी देंगे। गार्डन में अक्टूबर नवंबर में क्या लगाएं (What To Grow In October November In Hindi), उगने वाले पौधे की जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

अक्टूबर-नवंबर में लगाए जाने वाले पौधे – Plants To Be Planted In October November In Hindi

अगर आप अक्टूबर नवंबर माह में अपना नया गार्डन तैयार करने जा रहे हैं या फिर पुरानें गार्डन में विंटर के फल, फूल और सब्जियां लगाने, दोनों ही स्थितियों में गार्डन के लिए सही पौधे सिलेक्शन बेहद जरूरी है। अपने क्षेत्र का तापमान और वहां पर पड़ने वाली ठंड के अनुसार सही पौधे का चयन करें और उनके बीज गार्डन में लगाएं। आगे हम आपको अक्टूबर नवंबर में लगाए जाने वाले पौधे अर्थात फल, फूल और सब्जियों की जानकारी देंगे।

(यह भी जाने: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत….)

अक्टूबर-नवंबर की सब्जियां – Vegetables That Grow In October November In Hindi 

अक्टूबर-नवंबर की सब्जियां - Vegetables That Grow In October November In Hindi 

होम गार्डन में अक्टूबर नवंबर माह में लगाई जाने वाली कुछ सब्जियां निम्न हैं, इन्हें आप अपने घर पर गमलों में भी ग्रो कर सकते हैं:-

No.
सब्जियों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
टमाटर (Tomato)
2
धनिया (Coriander)
3
बैंगन (Eggplant)
4
शलजम (Turnip)
5
ब्रुसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts)
6
विंटर स्क्वैश (Winter Squash)
7
पत्ता गोभी (Cabbage)
8
फूलगोभी (Cauliflower)
9
ब्रोकली (Broccoli)
10
मूली (Radish)
11
गाजर (Carrot)
12
प्याज (Onion)
13
लेट्युस (Lettuce)
14
मटर (Peas)
15
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
16
सेम फली (Lima Bean)
17
पालक (Spinach)
18
चुकंदर (Beetroot)
19
पाक चोय या बोक चोय (Pak Choy)
20
केल (Kale)
21
आलू (Potato)
उपलब्ध नहीं
22
खीरा (Cucumbers)
23
लहसुन (Garlic)
उपलब्ध नहीं
24
गाँठ गोभी (Knol-Khol)
25
शिमला मिर्च (Capsicum)
26
आर्टिचोक (Artichoke)
27
फावा बीन्स (Fava Beans)
28
जुकिनी (Zucchini)
29
मिर्च (Chilli)
30
कद्दू (Pumpkin)
31
मेथी (Fenugreek)

(यह भी जाने: किस साइज के ग्रो बैग में कौन सी सब्जी लगा सकते हैं…)

अक्टूबर-नवंबर में उगने वाले फूल – Flowers That Plant In October November In Hindi 

अक्टूबर-नवंबर में उगने वाले फूल - Flowers That Plant In October November In Hindi 

अगर आप फ्लावर प्लांट अर्थात फूलोँ वाले पौधों को लगाने के शौकीन हैं, तो अब हम आपको अक्टूबर नवंबर माह में उगने वाले कुछ फूल के पौधों की जानकारी देंगे। अक्टूबर नवंबर में लगाए जाने वाले फूल के पौधे निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
स्वीट पी (Sweet Pea)
2
पैन्सी (Pansy)
3
सूरजमुखी (Sunflower)
4
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
5
ट्यूलिप (Tulip)
उपलब्ध नहीं
6
कॉसमॉस (Cosmos)
7
एस्टर (Aster)
8
क्लार्किया (Clarkia Elegans)
9
गैलार्डिया (Gaillardia)
10
गजानिया (Gazania)
11
डायन्थस (Dianthus)
12
गेंदा (Marigold)
13
रैननकुलस (Ranunculus)
14
एलिसम (Alyssum)
15
कैलेंडुला (Calendula)
16
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
17
डेज़ी (Daisy)
18
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
19
पिटूनिया (Petunia)
20
पोर्टुलाका (Portulaca)
21
स्टॉक (Stock)
22
वर्बेना (Verbena)
23
विंका (Periwinkle)
24
जीनिया (Zinnia)
25
डहेलिया (Dahlia)
26
जेरेनियम (Geranium)
27
गज़ानिया (Gazania)
28
ल्यूपिन (Lupin)
29
फ़्लॉक्स (Phlox)
30
कार्नेशन (Carnation)
31
साल्विया (Salvia)

(यह भी जाने: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

अक्टूबर नवंबर में लगाई जाने वाली हर्ब्स – Herbs That Plant In October November In Hindi

अक्टूबर नवंबर में लगाई जाने वाली हर्ब्स - Herbs That Plant In October November In Hindi

हर्बल प्लांट गार्डन के महत्वपूर्ण और उपयोगी पौधे हैं, जो कम जगह में छोटे-छोटे गमले में भी आसानी से उगाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं- अक्टूबर नवंबर माह में उगने वाले हर्बल प्लांट्स के बारे में, जिनकी जानकरी आपको इस टेबल में मिलेगी:-

No.
हर्ब्स के नाम
बीज कहां से खरीदें
1
सेज (Sage)
2
सोरेल (Sorrel)
3
ओरिगैनो (Oregano)
4
लेमन ग्रास (Lemon Grass)
5
स्टेविया (Stevia)
6
अश्वगंधा (Ashwagandha)
7
लेमन बाम (Lemon Balm)
8
पुदीना (Mint)
9
पार्सले (Parsley)
10
रोजमेरी (Rosemary)
11
कैमोमाइल (Chamomile)
12
चाइव्स (Chives)
13
बोरेज (Borage)
14
लैवेंडर (Lavender)
15
तुलसी (Basil)
16
डिल (Dill)
17
सेवरी (Sevory)
उपलब्ध नहीं
18
थाइम (Thyme)
19
सेलेरी (Celery)
20
एनीथ (Anith)

(यह भी जाने: ऑर्गेनिक गार्डनिंग क्या है, जानें इसके फायदे…)

अक्टूबर-नवंबर के फल – Fruits To Be Plant In October November In Hindi 

अक्टूबर-नवंबर के फल - Fruits To Be Plant In October November In Hindi 

यदि आप अपने गार्डन में फलों के पेड़ उगाना चाहते हैं या फिर अपने पुराने पौधे से नए पौधे तैयार करना चाहते हैं, तो आप निम्न पौधों की ग्राफ्टिंग, एयर लेयरिंग या उनकी कटिंग को लगा सकते हैं। अक्टूबर नवंबर में लगाए जाने वाले फल के पौधे की जानकारी नीचे दी गई है:-

  • कीवी (Kiwi)
  • स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
  • अनार (Pomegranate)
  • सेब (Apple)
  • संतरा (Orange)
  • चेरी (Cherry)
  • पपीता (Papaya)

(यह भी जाने: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद….)

अब जब आपने जान ही लिया है, कि अक्टूबर नवंबर माह में कौन से पौधे लगाए जाते हैं? उगाए जाने वाले पौधे अर्थात फल, फूल और सब्जियों के बारे में, तो देर किस बात की, आज ही इन पौधों के बीज खरीदें और अपने गार्डन के गमलों में लगाएं, बीज खरीदने के लिए ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें तथा लेख के संबंध में अपने सुझाव हमें कमेंट में बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *