आमतौर पर टमाटर, खीरा जैसे झाड़ीदार और बेल वाले पौधों को उगाते समय उन्हें लकड़ी और क्रीपर नेट का सहारा देते हुए उनके तने को रस्सी से कस देते हैं। यह रस्सी तने को नुकसान पहुंचा सकती है, इसीलिए आजकल मार्केट में प्लांट सपोर्ट क्लिप्स (Plant Climber Support Clips) नाम का प्रोडक्ट आ गया है। यह प्लांट सपोर्ट क्लिप्स झाड़ीदार और बेल वाले पौधों के तने को लकड़ी या क्रीपर नेट से जोड़ने का काम करते हैं। इसके उपयोग से टमाटर जैसे पौधे को सीधा खड़ा रखा जा सकता है और बेलों को भी नीचे लटकने तथा उलझने से रोका जा सकता है। यदि आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि प्लांट सपोर्ट क्लिप्स क्या होते हैं? इन प्लांट सपोर्ट क्लिप के उपयोग और फायदे क्या हैं और पौधों को सहारा देने वाले इन क्लिप को कहाँ से खरीदें? तो इसके लिए लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
प्लांट सपोर्ट क्लिप क्या हैं – What Is Plant Support Clip In Hindi
शिमला मिर्च, खीरा, चेरी टमाटर और अन्य बेल और झाड़ी वाले पौधों के तने को सीधा रखने और ऊँचा बढ़ने के लिए सहारे की जरूरत होती है। इन पौधों को लटकने से रोकने और सीधा खड़ा रखने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक के क्लिप्स को प्लांट सपोर्ट क्लिप्स कहते हैं। इस क्लिप का उपयोग पौधे को जालीदार रस्सी यानि क्रीपर नेट से जोड़ने के लिए किया जाता है। ये क्लिप्स 1 से 1.5 इंच व्यास के होते हैं।
(यह भी पढ़ें: बेल वाले पौधों को बढ़ने के लिए सहारा देने के तरीके…)
गार्डन में प्लांट सपोर्ट क्लिप्स के उपयोग क्या हैं – What Are Plant Clips Used For In Hindi
होम गार्डन में प्लांट सपोर्ट क्लिप्स का सबसे मुख्य उपयोग बेल वाले पौधों और झाड़ीदार पौधों के तने को क्रीपर नेट से जोड़ना है। हो सकता है आपने अपने पौधों को सहारा देने के लिए लकड़ी, क्रीपर नेट, रस्सी या अन्य चीज का उपयोग किया हो। यह प्लांट सपोर्ट क्लिप पौधों के तने को लकड़ी, क्रीपर नेट, रस्सी या अन्य सहारा देने वाली चीज से जोड़ने के काम आता है। इस सपोर्ट टूल की मदद से टमाटर, बैंगन, गिलकी, लौकी, खीरा आदि पौधों के कई तनों को भी एक साथ जोड़ा जा सकता है। प्लांट सपोर्ट क्लिप के कुछ सबसे सामान्य उपयोग यहां दिए गए हैं:
-
लंबे पौधों को सहारा देना –
यह प्लांट सपोर्ट क्लिप टमाटर, मटर, मिर्च, भिंडी, पोल बीन्स, डेल्फीनियम जैसे लंबे पतले तनों वाले पौधों के लिए सहारा प्रदान करना आसान बनाता है। ये क्लिप आसानी से तने को क्रीपर नेट या अन्य जिस चीज का भी सहारा आपने पौधे को दिया है उससे जोड़ देते हैं।
(यह भी पढ़ें: यह 12 उपाय बचा सकते हैं, आपके पौधे को सूखने व मरने से…)
-
बेल वाले पौधों के तने को सहारा –
खीरा, चेरी टमाटर, गिलकी, करेला आदि बेल वाले पौधों के तने को इन प्लांट सपोर्ट क्लिप की मदद से आप जिस दिशा में बढ़ाना चाहते हैं, बढ़ा सकते हैं। तथा बेल को नीचे गिरने और लटकने से रोक सकते हैं।
(यह भी पढ़ें: घर पर उगाएं ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली बेल (क्रीपर प्लांट्स)…)
-
लताओं को नियंत्रित करना –
कई गार्डनर्स को इंग्लिश आइवी, मनी प्लांट जैसे इनडोर पौधों की बेल को नियंत्रित करना मुश्किल लगता है। अतः इन प्लांट्स की कई बेलों को एक साथ जोड़ने के लिए इस प्लांट सपोर्ट क्लिप का उपयोग किया जा सकता है।
(यह भी पढ़ें: गार्डन में क्रीपर नेट का उपयोग कब और कैसे करें…)
-
पौधों को तेज हवा से सुरक्षित करना –
तेज हवा चलने पर बेल वाले और छोटे झाड़ीदार पौधे नीचे गिर जाते हैं। प्लांट सपोर्ट क्लिप से कोमल फलों और तनों को रस्सी या लकड़ी से जोड़ देने पर तेज हवा से इन पौधों को कोई नुकसान नहीं हो पाता है।
(यह भी पढ़ें: जानें, पौधों के लिए किस प्रकार का शेड नेट रहेगा सबसे अच्छा…)
-
युवा पौधों को सुरक्षित करना –
छोटे युवा पौधों को सीधा खड़ा रखने में भी प्लांट सपोर्ट क्लिप बहुत काम के होते हैं। इससे युवा पौधों को बिना झुके या क्षतिग्रस्त हुए बढ़ने और पनपने में मदद मिलती है।
(यह भी पढ़ें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल…)
प्लांट सपोर्ट क्लिप्स के फायदे क्या हैं – Benefits Of Plant Support Clips In Garden In Hindi
अगर आप अपने गार्डन में बेल वाले पौधों के तने को सहारा देने के लिए प्लांट सपोर्ट क्लिप्स का उपयोग करते हैं, तो इसके निम्न फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं:
- यह ‘प्लांट सपोर्ट क्लिप पौधे’ के तने को सहारा देने वाली चीज या जाली से जोड़कर रखता है।
- इस टूल के इस्तेमाल करने से यदि तेज हवा चलेगी, तब भी बेल वाले या झाड़ीदार पौधे नीचे नहीं गिरते हैं।
- इसके इस्तेमाल से पौधे के तने को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है।
- प्लांट सपोर्ट क्लिप के इस्तेमाल से पौधे की निचली पत्तियों को जमीन के सम्पर्क से दूर रखा जा सकता है।
- पौधा, मृदा जनित रोगों और कीटों के प्रकोप से बच जाता है।
- बेल को मनचाही दिशा में ग्रो कर पाना भी इस टूल का मुख्य फायदा है।
(यह भी पढ़ें: किन पौधों को बढ़ने के लिए जरूरी है क्रीपर नेट…)
प्लांट सपोर्ट क्लिप्स कहाँ से खरीदें – Where To Buy Best Plant Support Clips In Hindi
Organicbazar.net साईट से आप इस प्लांट सपोर्ट क्लिप (Stem Support Clips) को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इस लेख में पौधों के तने को सहारा देने वाली चीज या जाली से जोड़ने में इस्तेमाल किये जाने वाले टूल ‘प्लांट सपोर्ट क्लिप’ के बारे में सब कुछ बताया गया है। जैसे की प्लांट सपोर्ट क्लिप्स क्या होते हैं, इसके उपयोग, आदि। हो सकता है इस लेख को लेकर आपके और भी कुछ डाउट हों, तो आप उन्हें कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं।