HDPE ग्रो बैग क्या होते हैं, जानें इनकी विशेषताएं – What Are HDPE Grow Bags, Know Their Features In Hindi

आज के समय में बागवानी (gardening) का शौक रखने वाले गार्डनर की पहली पसंद “ग्रो बैग” बन गए हैं, क्योंकि इन ग्रो बैग्स में आप गार्डन की कम जगह में भी अधिक से अधिक पौधे ग्रो कर सकते हैं, इस गागर में सागर वाली खूबी और अन्य विशेषताओं के कारण ही ग्रो बैग आज के मॉडर्न गार्डनर के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन ये ग्रो बैग मुख्यतः दो प्रकार के मटेरियल से मिलकर बनते हैं जैसे- प्लास्टिक अथवा फैब्रिक या जूट। प्लास्टिक ग्रो बैग दो क्वालिटी में आते हैं LDPE (लो डेंसिटी पॉली एथिलीन) एवं HDPE (हाई डेंसिटी पॉली एथिलीन)। इस आर्टिकल में हम HDPE ग्रो बैग का मटेरियल क्या होता है, HDPE ग्रो बैग की विशेषताएँ क्या होती है, ग्रो बैग किस किस साइज में उपलब्ध होते हैं तथा HDPE ग्रो बैग कहाँ से खरीदें? इत्यादि के बारे में जानेगें।

HDPE ग्रो बैग क्या होते हैं – What Are HDPE Grow Bags In Hindi

HDPE ग्रो बैग क्या होते हैं - What Are HDPE Grow Bags In Hindi

HDPE ग्रो बैग, वह प्लान्टर या प्लास्टिक के रेशों से बने गमले होते हैं, जिनमें किसी भी पौधों और सब्जियों को आसानी से उगाया जाता हैं। यह गार्डनिंग ग्रो बैग उच्च गुणवत्ता वाले हाई डेंसिटी पॉली एथिलीन से बने होते हैं, जो उन्हें बाजार में दूसरे भारी भरकम गमलों से अलग बनाता है। HDPE ग्रो बैग पौधों को उगाने का एक बहुत ही अच्छा और आधुनिक माध्यम होता है। हाई डेंसिटी पॉली एथिलीन या HDPE ग्रो बैग्स वजन में हल्के, पोर्टेबल, वाशेबल और यूवी स्टेबलाइजर होते हैं, साथ ही इनमें आप सभी प्रकार की सब्जियां, फूल, हर्ब्स एवं फलों के पौधों को आसानी से कम जगह में ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी….)

अच्छी क्वालिटी के HDPE ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

HDPE ग्रो बैग में GSM का अर्थ – What Is the Meaning of GSM in HDPE Grow Bag in Hindi

हाई डेंसिटी पॉली एथिलीन या HDPE ग्रो बैग्स के मटेरियल की थिकनेस को GSM में मापा जाता है, GSM से तात्पर्य ग्राम पर स्क्वायर मीटर (Gram Per Square Meter) होता है। यहाँ जिस ग्रो बैग की GSM वैल्यू अधिक होती है, उस ग्रो बैग की क्वालिटी उतनी ही अधिक होती है।

HDPE ग्रो बैग की विशेषताएं – What Are The Features Of HDPE Grow Bag In Hindi

HDPE ग्रो बैग की विशेषताएं - What Are The Features Of HDPE Grow Bag In Hindi

मजबूत, टिकाऊ और आकर्षक HDPE ग्रो बैग की विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

  1. हल्का वजन
  2. मजबूत एवं टिकाऊ
  3. UV स्टेबलाइज्ड
  4. ड्रेनेज सिस्टम
  5. पोर्टेबल एवं री-यूजेबल
  6. हर साइज में उपलब्ध
  7. कम कीमत

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)

हल्का वजन (Light weight)

हल्का वजन (Light weight)

HDPE ग्रो बैग बेस्ट क्वालिटी के मटेरियल से बना होता है, इसमें यूज़ किया गया मटेरियल का वजन नाम मात्र का होता है, जिसकी वजह से HDPE ग्रो बैग काफी हल्के होते हैं, ग्रो बैग का वजन केवल उसमें भरी जाने वाली मिट्टी का ही होता है।

(यह भी जानें: अक्टूबर नवंबर में लगाई जाने वाली सब्जियां….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

मजबूत एवं टिकाऊ (Strong & Durable)

HDPE ग्रो बैग में यूज़ किया मटेरियल काफी उच्च गुणवत्ता वाला होता है, जिसकी वजह से यह ग्रो बैग बेहद मजबूत होते हैं एवं इनकी लाइफ भी 5 से 6 साल तक होने के कारण आप इनका काफी लम्बे समय तक उपयोग कर सकते हैं।

UV स्टेबलाइज (UV stabilized)

हाई डेंसिटी पॉली एथिलीन मटेरियल से बने होने के कारण यह ग्रो बैग सूर्य से आने वाली परा-बैंगनी किरणों से प्रोटेक्टेड रहते हैं। यह अल्ट्रा वायलेट रेंज से प्रोटेक्टेड होने के कारण, तेज धूप में किसी भी तरह की रासायनिक, विद्युत या भौतिक क्रियाएं नहीं करते और जैसे के तैसे बने रहते हैं, जिस बजह से धूप वाले स्थान में HDPE ग्रो बैग को लंबे समय तक यूज किये जा सकता है।

(यह भी जानें: घर पर कम जगह में अधिक पौधे कैसे उगाएं….)

HDPE ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम (Better Drainage System)

स्वस्थ पौधों को उगाने के लिए कंटेनर या गमले से उचित जल निकासी महत्वपूर्ण होती है, खराब जल निकासी और अत्यधिक पानी जमा होने के कारण पौधे की जड़ों तक हवा नहीं पहुँच पाती, जिससे पौधों की ग्रोथ अवरुद्ध हो सकती है और कीटों का प्रकोप भी फ़ैल सकता है। किन्तु इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए HDPE ग्रो बैग में पर्याप्त मात्रा में ड्रेनेज होल्स रहते हैं, जिसकी वजह से इन ग्रो बैग का ड्रेनेज सिस्टम काफी बढ़िया होता है।

(यह भी जानें: गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट का उपयोग और उसके फायदे….)

पोर्टेबल एवं री यूजेबल (Portable and reusable)

उच्च गुणवत्ता वाले यह HDPE ग्रो बैग पोर्टेबल, पुन: प्रयोग में आने योग्य और मजबूत होते हैं। इन ग्रो बैग्स या प्लांटर्स को इनके अत्यधिक कम वजन होने के कारण किसी भी स्थान से अन्य उपयुक्त स्थान पर सरलता से ले जाया जा सकता है। साथ ही ये प्लांटर्स या ग्रो बैग फोल्डेबल भी होते हैं।

हर साइज में उपलब्ध (Available in all sizes)

हर साइज में उपलब्ध (Available in all sizes)

ये रिवोल्यूशनरी HDPE ग्रो बैग लगभग हर साइज में उपलब्ध होते हैं, जिसके कारण इन ग्रो बैग्स में आकार के अनुसार सभी प्रकार की सब्जियाँ, फ्लावर एवं फ्रूट्स प्लांट्स को आसानी से उगाया जा सकता है, HDPE ग्रो बैग राउंड और आयताकार शेप में अवेलेबल (उपलब्ध) होते हैं।

(यह भी जानें: रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी….)

राउंड और आयताकार HDPE ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मिट्टी के क्षय को रोकता है (Prevents soil erosion)

ऑस्मोसिस के कारण HDPE ग्रो बैग्स की सामग्री अतिरिक्त पानी को, मिट्टी को धोए बिना गुजरने देती है, जिसका अर्थ यह है कि आवश्यक पोषक तत्व संरक्षित रहते हैं। यह विशेषता मिट्टी के कटाव को कम करने में योगदान करती है, जो पौधों की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है साथ ही इसके कारण नाजुक रूट्स सड़ने से भी बच जाती हैं।

(यह भी जानें: गार्डन की मिट्टी की देखभाल कैसे करें….)

ग्रो बैग की काफी कम कीमत (Very low price of Grow Bags)

HDPE ग्रो बैग हाई क्वालिटी मटेरियल से बनने के बाद भी काफी रीज़नेबल और अफोर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध होते हैं, जिसके कारण ही यह ग्रो बैग छोटे-बड़े सभी गार्डनर की पहली पसंद बन गये है।

(यह भी जानें: ऑर्गेनिकबाजार पर चल रहें हैं जबरदस्त ऑफर, डालें ये कूपन कोड….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

HDPE ग्रो बैग कहाँ से खरीदे – Where To Buy HDPE Grow Bag In Hindi

HDPE ग्रो बैग कहाँ से खरीदे - Where To Buy HDPE Grow Bag In Hindi

आप इन बेस्ट क्वालिटी के ग्रो बैग्स को भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स आधारित ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net पर विजिट करके काफी रीज़नेबल और अफोर्डेबल प्राइस पर घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…..)

बेस्ट HDPE ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment