प्लांट टैग या मार्कर क्या है, इसे कहाँ से खरीदें – What Are Garden Plant Tags Marker And Where To Buy In Hindi

अक्सर गार्डनर बीज लगाने के बाद भूल जाते हैं कि, कौन से गमले में किस पौधे के बीज लगे हैं। या आमतौर पर जब बहुत सारे पौधे लगे होते हैं, तो सभी के नाम और उनकी देखभाल से जुड़ी जानकारियां याद नहीं रख पाते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए प्लांट टैग या मार्कर का उपयोग किया जाता है। प्लांट टैग प्लास्टिक या मेटल से बना एक छोटा गार्डन टूल है, जिस पर पौधे या बीज से सम्बन्धित कोई भी जानकारी लिख सकते हैं, जैसे बीज बोने की तारीख, पौधे का नाम, उसकी पानी या खाद इत्यादि। इन प्लांट टैग को सीधे उस पौधे की मिट्टी में लगा देते हैं। इससे हमें प्लांट की केयर से सम्बंधित जानकारियां याद नहीं रखनी पड़ती हैं। प्लांट टैग को देखकर पौधे से संबंधित जानकारी तुरंत मिल जाती है।

प्लांट टैग, मार्कर या लेबल क्या होते हैं, इनका गार्डनिंग में इस्तेमाल क्यों किया जाता है, इसके फायदे क्या होते हैं, और इनका उपयोग कैसे करते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

गार्डनिंग प्लांट टैग या मार्कर क्या हैं – What Is A Gardening Plant Tag/Label/Marker In Hindi

गार्डनिंग प्लांट टैग या मार्कर क्या हैं - What Is A Gardening Plant Tag/Label/Marker In Hindi

प्लास्टिक या मेटल से बने गार्डन टूल, जिनका इस्तेमाल सभी पौधों की पहचान करने के लिए किया जाता है, प्लांट टैग कहलाते हैं, इन्हें प्लांट लेबल (Plant labels) या मार्कर (planter markers) के नाम से भी जाना जाता है। इन टैग्स पर पौधे से संबंधित सभी जानकारियां जैसे पौधे का नाम, लगाने की तारीख आदि लिख कर, टैग को पौधे की मिट्टी में लगा देते हैं। इन टैग को पढ़कर तुरंत पौधे के बारे को पहचाना और उसके बारे में और ही कुछ जाना जा सकता है। प्लांट लेबल या टैग जो होते हैं वो घर पर बागवानी करने वाले, नर्सरी चलाने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

(और पढ़ें: सब्जियों के बीज और खरीदने की जानकारी…)

प्लांट टैग व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

प्लांट टैग/लेबल के फायदे और उपयोग क्या हैं – Why Is There A Need To Label Plants And Seeds In Hindi

जब आप अपने बगीचे में विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे फूलों-फलों, सब्जियों और हर्ब को उगा रहे होते हैं, तब हर एक पौधे का नाम और उसकी केयर से जुड़ी जानकारी और कौन सा पौधा कहाँ लगा रखा है, यह याद रखना मुश्किल हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्लांट टैग बहुत काम आते हैं। चलिए गार्डन प्लांट टैग के फायदे और उपयोग के बारे में जानते हैं:

1. सीडलिंग या पौधे की पहचान कर पाना – Garden Tags/Markers Help In Plant Identification In Hindi

सीडलिंग या पौधे की पहचान कर पाना - Garden Tags/Markers Help In Plant Identification In Hindi

सभी अंकुर (seedling) एक समान दिखते हैं। साथ ही हर्बल या अन्य पौधे की कई किस्में भी देखने में एक सी लगती हैं। ऐसे में बीज बोते समय उसका नाम प्लांट टैग में लिखकर लगाने से सभी अलग-अलग सीडलिंग और एक समान दिखने वाले पौधों की पहचान आसानी से कर पाते हैं।

(और पढ़ें: नर्सरी तैयार करने के लिए बेस्ट सीडलिंग ट्रे...)

ग्रो बैग व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. पौधे की ग्रोथ पर नजर रख पाना – Tracking Plant Growth By Garden Tags/Markers In Hindi

कोई बीज कब बोया है, उसे कितने दिन बाद और कहाँ ट्रांसप्लांट करना है, उसके परिपक्व होने का समय कब का है, ये सभी जानकारियां आप प्लांट टैग पर लिखकर उसे पौधे की मिट्टी में लगा सकते हैं। इससे आप पौधे की ग्रोथ पर नजर रख पाएंगे।

3. पौधे को सही दूरी पर लगा पाना – Can Grow Another Plant At Proper Distance In Hindi

कोई पौधा कितनी जगह घेरता है, इसकी जानकारी का टैग पौधे पर लगा हो, तो इससे अन्य पौधे को मूल पौधे से सही दूरी पर लगाने में मदद मिलती है।

4. गार्डन व्यवस्थित होना – Plant Labels Are Important To Keep Your Garden Organized In Hindi

हर पौधे पर प्लांट टैग लगाने से गार्डन व्यवस्थित और आकर्षक लगता है। अगर आपके घर कोई मेहमान आते हैं, तो आप उन्हें सभी पौधों के नाम और उनकी खूबियों को आसानी से बता सकते हैं।

(और पढ़ें: किचन गार्डन को सुंदर कैसे बनाएं…)

गार्डनिंग में प्लांट टैग का उपयोग/इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Plant Labels/Markers In Garden In Hindi

गार्डनिंग में प्लांट टैग का उपयोग/इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Plant Labels/Markers In Garden In Hindi

घर पर लगे पौधों के लिए प्लांट टैग या लेबल का उपयोग करने का तरीका:

  • पौधों की संख्या के अनुसार प्लांट टैग खरीदें
  • पेन, पेन्सिल या परमानेंट मार्कर से प्लांट टैग पर पौधे का नाम, लगाने की तारीख, पानी और धूप की जरूरत आदि बातें लिख दें। अन्य जानकारी लिखनी है तो वह भी लिख सकते हैं।
  • प्लांट टैग के निचले हिस्से को पौधे की मिट्टी में 2-3 सेंटीमीटर की गहराई में लगा दें

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

प्लांट टैग खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें – Gardening Plant Tag/Marker Buying Guide In Hindi

ऑनलाइन, कई तरह के प्लांट टैग मिलते हैं। अगर आप पहली बार इन्हें खरीद रहे हैं तो सही प्लांट टैग/लेबल चुनते समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें:

1. प्लांट टैग/मार्कर की लम्बाई – Consider Plant Labels/Tags Length In Hindi

लगभग 10 सेमी की ऊंचाई वाले टैग बहुत मददगार होते हैं, क्योंकि वे पौधे की मिट्टी में आसानी से लगाए जा सकते हैं, वो भी हाथ गंदे किये बिना। घर की छत पर, बालकनी में या घर के अंदर गमलों में लगे पौधों के लिए 4×1 इंच (लम्बाई×चौड़ाई) साइज वाले प्लांट टैग परफेक्ट होते हैं।

2. प्लांट टैग/मार्कर की चौड़ाई – Consider Plant Labels/Tags Width In Hindi

प्लांट टैग की आदर्श चौड़ाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी जानकारी एक प्लांट टैग पर लिखना चाहते हैं। केवल पौधों के नाम लिखने के लिए 2 सेंटीमीटर चौड़ाई वाले लेबल सही रहेंगे। ज्यादा जानकारी लिखना है, तो ज्यादा चौड़ाई वाला टैग खरीदें। कुछ टैग में दोनों तरफ भी लिख सकते हैं।

3. वाटरप्रूफ प्लांट टैग – Buy Waterproof Plant Tags/Labels In Hindi

बगीचे अक्सर बाहर बनाए जाते हैं। अचानक होने वाली वर्षा, ओलावृष्टि या हिमपात की स्थिति में, आपके प्लांट टैग क्षतिग्रस्त नहीं होने चाहिए। इन मौसमी स्थितियों से लड़ने के लिए प्लांट टैग वाटरप्रूफ होना जरूरी है।

(और पढ़ें: ऑर्गेनिकबाजार पर चल रहें हैं जबरदस्त ऑफर, डालें ये कूपन कोड…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

4. प्लांट टैग का मटेरियल – Consider Plant Tags/Labels Material Before Buying In Hindi

टैग आमतौर पर प्लास्टिक, पीवीसी और गैल्वनाइज स्टील (Metal Plant Tags) सामग्री में मिलते हैं। यदि आपके घर में बच्चे हैं, तो चिकने किनारों वाले प्लास्टिक टैग चुनना आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। आप ज्यादा मजबूती के लिए मेटल के बने टैग ले सकते हैं, लेकिन प्लास्टिक टैग भी कई सालों तक चलते हैं।

5. सभी मौसम को झेल सकें – Buy Weatherproof Plant Markers/Tags In Hindi

ऐसे टैग खरीदना चाहिए, जो हर मौसम को झेल सकते हों, जैसे तेज धूप, बारिश से भी वे ख़राब न होते हों और सालों साल चलते हों।

प्लांट टैग या मार्कर कहाँ से खरीदें – Where To Buy Cheap Plant Tags/Labels Online In Hindi

प्लांट टैग या मार्कर कहाँ से खरीदें - Where To Buy Cheap Plant Tags/Labels Online In Hindi

Organicbazar.Net साईट से आप सफ़ेद रंग के प्लांट टैग, काफी कम प्राइस पर खरीद सकते हैं। यहाँ आपको कई तरह के प्लांट टैग मिल जायेंगे, जैसे: टी शेप (T Type Plant Tag/Label), या तीर के शेप वाले प्लांट टैग (Arrow Shape Plant Tag) आदि। इन प्लांट टैग की लम्बाई 10-40 सेंटीमीटर और चौड़ाई 2-6 सेंटीमीटर होती है।

(और पढ़ें: ऑनलाइन ग्रो बैग कहाँ से खरीदें…)

प्लांट टैग व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment