ट्रांसप्लांट मेथड से पौधे उगाने के लिए ग्रोइंग चार्ट – Transplant Method Seed Sowing Chart In Hindi

होम गार्डन में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाने की कई विधियाँ हैं, जिनका अपना महत्व होता है। लेकिन कुछ हर्ब्स प्लांट, फ्लावर प्लांट तथा सब्जियों वाले पौधों को ट्रांसप्लांट मेथड या प्रत्यारोपण विधि से लगाए जाने पर ये बेहतर तरीके से ग्रो करते हैं और सीडलिंग ट्रांसप्लांटेशन विधि का उपयोग कर पौधे लगाने से हमें विभिन्न फायदे भी होते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको बीज लगाने की ट्रांसप्लांट मेथड के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिसे बीज लगाने की अप्रत्यक्ष विधि भी कहा जाता है। ट्रांसप्लांट सीड सोइंग मेथड (Transplant Seed Sowing Method) क्या है? अप्रत्यक्ष विधि से बीज लगाने के फायदे तथा ट्रांसप्लांटिंग मेथड से लगाए जाने वाले पौधों के नाम व सीडलिंग ट्रांसप्लांटिंग चार्ट के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। transplant vidhi se lagaye jane wale paudhe

ट्रांसप्लांट सीड सोइंग मेथड क्या है – Seed Sowing Transplant Method In Hindi

घर पर होम गार्डन में बीज लगाने के लिए मुख्य रूप से ट्रांसप्लांट मेथड का उपयोग किया जाता है। बीज लगाने की वह विधि जिसमें सीड्स को आउटडोर गार्डन में निश्चित स्थान पर न लगाकर पहले इनडोर सीडलिंग ट्रे या छोटे गमलों में पौध (सीडलिंग) तैयार किये जाते हैं तथा जब पौधे लगभग 3-4 इंच बड़े हो जाते हैं, तब सीडलिंग को बाहर गार्डन में या बड़े गमलों में प्रत्यारोपित किया जाता है, इसे ही ट्रांसप्लांट मेथड कहते है। इसे बीज लगाने की अप्रत्यक्ष विधि, प्रत्यारोपण विधि तथा सीडलिंग मेथड के नाम से भी जाना जाता है। नर्सरी से पौधा खरीदकर लगाना भी ट्रांसप्लांट मेथड में शामिल है।

सीडलिंग ट्रांसप्लांट करने के फायदे – Advantages of Transplanting Seedlings In Hindi

टमाटर, मिर्च, बैंगन जैसे छोटे बीज वाले पौधों को ट्रांसप्लांट मेथड से लगाया जाता है। होमगार्डन में बीज से विभिन्न प्रकार के फूल, सब्जियां तथा हर्ब्स प्लांट को अप्रत्यक्ष विधि या प्रत्यारोपण से लगाने के कई फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्न हैं:

  • ग्रोइंग सीजन में जल्दी फल-फूल प्राप्त होते हैं।
  • लम्बे समय तक तथा अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है।
  • नर्सरी से पौधे खरीदकर लगाने से आपके समय की बचत होती है।
  • स्वस्थ सीडलिंग से मजबूत पौधों की प्राप्ति सुनिश्चित होती है।
  • प्रत्यारोपण विधि, सीडलिंग को कीट व मिट्टी जनित रोगों से बचाने में मदद करती है।
  • हम तैयार सीडलिंग से मजबूत पौधे चुनकर उन्हें बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ प्रदान कर सकते हैं।
  • जड़ों के फैलाव तथा स्वस्थ ग्रोथ के लिए उचित दूरी पर तैयार पौधों को ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

ट्रांसप्लांट विधि से लगाए जाने वाले पौधों के नाम – Plants That Can Be Grown By Transplant Method in Hindi

गार्डनिंग के दौरान हम विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों को अपने टेरेस गार्डन या किचिन गार्डन में लगाना पसंद करते हैं जिनमें से कुछ फूल, सब्जियों तथा जड़ी-बूटियों वाले पौधों को अप्रत्यक्ष विधि से लगाये जाने पर वे हमें जल्दी परिणाम देते हैं तथा स्वस्थ रूप से ग्रोथ करते हैं। आप प्रत्यारोपण विधि से निम्न प्रकार के पौधों को ग्रो कर सकते हैं:

  • ट्रांसप्लांट विधि से लगाए जाने वाले फूल
  • सीडलिंग ट्रांसप्लांट मेथड से उगाई जाने वाली सब्जियां
  • ट्रांसप्लांट मेथड से लगाई जाने वाली हर्ब्स

ट्रांसप्लांट विधि से लगाए जाने वाले फूल – Transplant Method Flower Seeds Sowing Charts In Hindi

ट्रांसप्लांट विधि से लगाए जाने वाले फूल - Transplant Method Flower Seeds Sowing Charts In Hindi

अगर आप अपने होम गार्डन या टेरेस गार्डन को सुन्दर बनाने के लिए रंग-बिरंगे फूल वाले पौधे लगाना चाहते हैं, तो उन्हें आप बीज से आसानी से लगा सकते हैं, सीजन में जल्दी रंग बिरंगे फूलों को प्राप्त करने के लिए आप चुने हुए फूलों के ग्रोइंग सीजन से कुछ हफ़्तों पहले इनडोर सीडलिंग ट्रे में बीज लगाकर सीडलिंग तैयार कर सकते हैं तथा सीड जर्मिनेशन के बाद जब पौधे लगभग 3-4 इंच बड़े हो जाएं, तब आप इन्हें गार्डन या बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। प्रत्यारोपण विधि से लगाए जाने वाले फूलों के नाम तथा उनसे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी निम्न है:

फूलों के नाम
बीज लगाने का समय
बीज बोने की गहराई
अंकुरण तापमान
अंकुरण समय
फूल खिलने का समय
एलिसम (Alyssum)
शुरूआती वसंत
मिट्टी की सतह पर
10-13°C
5-14 दिन
9-10 सप्ताह
एक्रोक्लिनियम (Acroclinium)
ठण्ड के समय
पतली परत
22-25°C
7-10 दिन
2-3 महीना बाद
अगेरेटम (Ageratum)
ठण्ड के समय
⅛ इंच
24-27°C
7-10 दिन
देर वसंत से पतझड़ तक
अमरंथस (Amaranthus)
ठण्ड के समय
¼ इंच
21-24°C
7-10 दिन
गर्मियों से पतझड़ तक
स्नैपड्रैगन फ्लावर (Snapdragon or Antirrhinum)
पतझड़ और शुरूआती वसंत
1 इंच
18°C
10-21 दिन
शुरूआती वसंत
एस्टर (Aster)
ठण्ड के समय
0.3 सेंटीमीटर
18-21°C
7- 21 दिन
3 से 5 महीना बाद
बालसम (Balsam)
ठण्ड के समय
0.3 सेंटीमीटर
21°C
10-15 दिन
60-70 दिन बाद
केलैन्डयुला (Calendula)
ठण्ड के समय
1/2 इंच
15-25°C
6-15 दिन
मई से शुरूआती पतझड़
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
ठण्ड के समय
1/8 इंच
18-24°C
10-21 दिनों
6-8 महीने बाद
क्लियोम स्पिनोसा (Cleome Spinosa)
अप्रैल
1/4 इंच
20-30°C
7-10 दिन
70-80 दिन बाद
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
शुरूआती वसंत और पतझड़
1 / 2 इंच
15-29°C
7-14 दिन
गर्मी / ठण्ड
कॉसमॉस (Cosmos)
शुरूआती वसंत
⅛ इंच
21-25°C
3-10 दिन
शुरूआती गर्मी से ठण्ड के समय
डहलिया (Dahlia)
शुरूआती वसंत
½ इंच
15-20°C
7-12 दिनों
90-100 दिन
डेजी (Daisy)
शुरुआती वसंत
1/8 इंच
25ºC
10-20 दिन
अंतिम वसंत से शुरूआती पतझड़
डेल्फीनियम (Delphinium)
गर्मी के समय
1/8 इंच
21-23°C
21-28 दिन
1 वर्ष बाद
डिमोर्फोटेका (Dimorphotheca)
पतझड़
पतली सतह
15-21°C
2 सप्ताह
गर्मी
गेंदा (Marigold)
ठण्ड के समय
1/8 इंच
18-30°C
1 सप्ताह
2 महीने बाद
गैलार्डिया (Gaillardia)
अंतिम गर्मी/ पतझड़
⅛ इंच
20ºC
3 सप्ताह
अंतिम गर्मी से पतझड़
गजानिया (Gazania)
अंतिम गर्मी
¼ इंच
21-25°C
8-14 दिन
तीन महीने बाद
जेरेनियम (Geranium)
शुरूआती वसंत
⅛ इंच
24°C
7-21 दिन
90 -110 दिन
गोम्फ्रेना (Gomphrena)
वसंत
⅛ इंच
21-26°C
10-14 दिन
अंतिम वसंत से गर्मी
जिप्सोफिला (Gypsophila)
अंतिम ठण्ड के समय/ गर्मी
¼ इंच
20°C
10-15 दिन
2-3 महीना बाद
जरबेरा (Gerbera)
अंतिम वसंत से गर्मी
पतली सतह
21°C
10 – 21 दिन
14 सप्ताह
होलीहॉक (Hollyhock)
वसंत/ पतझड़
¼ इंच
15-21°C
10-14 दिन
अगले वर्ष
गुड़हल (Hibiscus)
गर्मी
¼ इंच
21-23°C
14-21
गर्मी / पतझड़
आइसलैंड पॉपी (Iceland Poppy)
वसंत से गर्मी
मिट्टी की सतह पर
10-15°C
4-5 दिन
अंतिम वसंत/ शुरूआती गर्मी
इम्पेशेंस (Impatiens)
शुरूआती वसंत
⅛ इंच
21-23°C
14-21 दिन
वसंत
मोर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
अंतिम वसंत से गर्मी
1/4-इंच
18 ° C
1 सप्ताह
अंतिम गर्मी
लूपिन हार्टवेगी (Lupin Hartwegii)
अंतिम ठण्ड के समय /शुरूआती वसंत
1/4-इंच
10–15°C
14 – 21 दिन
2 महीने बाद
मेसेम्ब्रायंथेमम (Mesembryanthemum)
अंतिम वसंत से गर्मी
पतली परत
18-24°C
15-21 दिन
वसंत से गर्मियों के अंत तक
बेल्स ऑफ़ आयरलैंड (Bells of Ireland)
शुरूआती वसंत
मिट्टी की सतह पर
18-20°C
12-21 दिन
अंतिम गर्मी
मिमोसा (Mimosa)
वसंत
½ इंच
18-23°C
1 सप्ताह
गर्मी
नेमेशिया (Nemesia)
शुरूआती वसंत
1/2 इंच
15°C
5-10 दिन
अंतिम वसंत से शुरूआती ठण्ड
पेंसी (Pansy)
वसंत/ पतझड़
⅛ इंच
18-23°C
10 -14 दिन
वसंत, पतझड़, ठण्ड
पेटुनिया (Petunia)
अंतिम वसंत
¼ इंच
18-24°C
1 सप्ताह
2-3 महीना
फ्लॉक्स (Phlox)
नवम्बर-दिसंबर
1/8 इंच
16-18°C
10-20 दिन
वसंत, गर्मी
पोर्टुलाका (Portulaca)
शुरूआती गर्मी
मिट्टी की सतह पर
18-29°C
10-14 दिन
अंतिम गर्मी से शुरूआती ठण्ड के समय
रानुनकुलस (Ranunculus)
पतझड़
1/8 इंच
10–15°C
10-15 दिन
2-3 महीने बाद
स्टॉक फ्लावर (Stocks)
पतझड़ /ठण्ड के समय
1/8 इंच
15-18°C
10-14 दिन
वसंत से मध्यम गर्मी में
स्वीट पीज़ (Sweet Peas)
पतझड़ / ठण्ड के समय
⅛ इंच
10–21°C
10-21 दिन
मध्यम वसंत से गर्मी
वैनेडियम फ्लावर (venedium)
अंतिम ठण्ड के समय
1/8 इंच
15-18°C
7- 14 दिन
अंतिम वसंत /शुरूआती गर्मी
वर्वेना (Verbena)
पतझड़/ ठण्ड के समय
1/8 इंच
24–27°C
2-3 सप्ताह
वसंत से गर्मी
विंका (Vinca)
पतझड़/ ठण्ड के समय
¼ इंच
18-23°C
14-21 दिन
अंतिम ठण्ड से अंतिम गर्मी
जिन्निया (Zinnia)
पतझड़/ ठण्ड के समय
¼ इंच
21- 26°C
5-24 दिन
60 से 70 दिन

ट्रांसप्लांट मेथड से उगाई जाने वाली सब्जियां – Transplanting Vegetables Chart in Hindi

ट्रांसप्लांट मेथड से उगाई जाने वाली सब्जियां - Transplanting Vegetables Chart in Hindi

घर पर होम गार्डन में या किचिन गार्डन में सब्जियां लगाना बहुत फायदेमंद होता है, इससे हमें ताजी तथा ऑर्गेनिक तरीके से उगाई गयी सब्जियों का उपयोग करने मिलता है और इन्हें आप बीज से अपने घर पर बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं। जल्दी उपयोग के लिए आप ग्रोइंग सीजन से पहले इनडोर सीडलिंग ट्रे या छोटे गमलों में पौध तैयार कर सकते हैं, जिन्हें बड़ा हो जाने पर गार्डन या बड़े आकार के गमलों में ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। अप्रत्यक्ष विधि से लगाई जाने वाली सब्जियों के नाम निम्न हैं:

सब्जियों के नाम
बीज लगाने का समय
बीज बोने की गहराई
अंकुरण तापमान
अंकुरण के लिए लाइट / डार्कनेश
बीज अंकुरण का समय
हार्वेस्टिंग टाइम
आर्टिचोक (Artichoke)
वसंत / पतझड़
1/4 इंच
18-28°C
लाइट
7 – 18 दिन
80 – 120 दिन
बैंगन (Brinjal)
गर्मी
0.5 सेमी.
21-32°C
डार्क
4 – 14 दिन
60 – 70 दिन
ब्रोकोली (Broccoli)
वसंत / पतझड़
0.5 सेमी.
12-24°C
लाइट / डार्क
6 – 14 दिन
50 – 70 दिन
ब्रुसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts)
ठण्ड का समय
0.5 सेमी.
10-25°C
डार्क
6 – 8 दिन
12 – 13 हफ्ते
पत्तागोभी (Cabbage)
बरसात और ठण्ड का समय
0.5 सेमी.
13-25°C
लाइट / डार्क
6 – 15 दिन
90- 100 दिन
शिमला मिर्च (Capsicum)
गर्मी का समय
0.5 सेमी.
18-30°C
डार्क
6 – 10 दिन
60 – 70 दिन
फूलगोभी (Cauliflower)
पतझड़ और ठण्ड
0.5 सेमी.
15-25°C
लाइट / डार्क
6 – 10 दिन
90 – 120 दिन
टमाटर (Tomato)
गर्मी
0.5 सेमी.
16 – 29°C
लाइट / डार्क
6 – 14 दिन
60 – 70 दिन
चिकोरी (Chicory)
वसंत और शुरूआती गर्मी
0.5 सेमी.
15-30°C
लाइट
7 – 14 दिन
70 – 90 दिन
मिर्च (Chilli)
वसंत/बरसात/ शुरूआती ठण्ड
0.5 सेमी.
18-30˚C
लाइट / डार्क
6 – 10 दिन
60 – 70 दिन
लेट्यूस (Lettuce)
वसंत & पतझड़
0.5 सेमी.
15-25°C
लाइट
7 – 14 दिन
65 – 80 दिन
प्याज (Onion)
पतझड़/ ठण्ड
0.5-1 इंच
13-24°C
डार्क
7 – 14 दिन
120 – 150 दिन
जुकीनी (Zucchini)
मध्यम वसंत से गर्मी
0.5-1 इंच
21-30°C
लाइट
7-14 दिन
55-60 दिन
मूली (Radish)
बरसात और ठण्ड का समय
0.5 इंच
12-24°C
डार्क
6 – 10 दिन
6 – 8 हफ्ते
टिंडा (Tinda)
वसंत और गर्मी का समय
1 इंच
25-30°C
अप्रत्यक्ष धूप
7 – 15 दिन
80 – 95 दिन
शलजम (Turnip)
बरसात और ठण्ड का समय
0.5 इंच
13-30°C
लाइट
4 – 10 दिन
8 – 9 हफ्ते
नोल खोल (कोहलबी) Knol Khol (kohlrabi)
ठण्ड का समय
0.5 इंच
15-25 °C
डार्क
7 – 21 दिन
50 – 65 दिन
कोमत्सुना (Komatsuna)
वसंत से देर गर्मी
0.5 इंच
12-26°C
लाइट
7 – 14 दिन
30 – 40 दिन
लीक (Leek)
बरसात और ठण्ड का समय
0.5 इंच
18-25°C
लाइट / डार्क
7 – 14 दिन
100 – 120 दिन
मोरिंगा {Moringa (Saijan)}
लगभग हर मौसम में
1 इंच
21 – 35°C
लाइट
15 – 20 दिन
8 – 10 महीने
सिंगरा ग्रीन (Singra Green)
वसंत से गर्मी
0.5 इंच
20-25°C
लाइट
10 – 15 दिन
90 – 100 दिन
सोरेल (Sorrel Green Leaf)
मध्यम ठण्ड का समय
0.5 सेमी.
15-25°C
लाइट
7 – 14 दिन
45 – 60 दिन
चिया सीड्स (Chia Seeds)
शुरूआती ठण्ड का समय
0.5 सेमी.
25 – 30°C
लाइट
2 – 5 दिन
120 – 180 दिन
एंडीव लीफ (Endive Leaf)
ठण्ड एवं बरसात का समय
0.5 इंच
15-30°C
लाइट
10 – 18 दिन
60 – 80 दिन
कर्ली केल (Curly Kale)
ठण्ड का समय
0.5 सेमी
18-24°C
लाइट
7-24 दिन
60-90 दिन

ट्रांसप्लांट मेथड से लगाई जाने वाली हर्ब्स – Herb Plants Transplanting Chart In Hindi

ट्रांसप्लांट मेथड से लगाई जाने वाली हर्ब्स - Herb Plants Transplanting Chart In Hindi

अगर आप अपने किचिन गार्डन में या बैकयार्ड गार्डन में बीज से हर्ब प्लांट्स लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हर्ब सीड्स को ग्रोइंग सीजन से कुछ हफ़्तों पहले इनडोर सीडलिंग तैयार करना बेहतर होगा, जिससे आपको बढ़ते मौसम में जल्दी इन हर्ब्स का उपयोग करने मिलेगा। ट्रांसप्लांट विधि से उगाई जाने वाली कुछ प्रमुख हर्ब्स एवं उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी निम्न है:

हर्ब्स के नाम
बीज लगाने का समय
बीज बोने की गहराई
अंकुरण तापमान
अंकुरण के लिए लाइट / डार्कनेश
बीज अंकुरण का समय
हार्वेस्टिंग टाइम
अश्वगंधा (Ashwagandha)
अंतिम गर्मी और बरसात
0.3 से 1 सेमी
20-25°C
लाइट
5-7 दिन
160-180 दिन
तुलसी (Basil)
अंतिम वसंत से गर्मी
1/4 इंच
23-29°C
लाइट
5-7 दिन
80-90 दिन
बोरेज (Borage)
वसंत और पतझड़
1/4- 1/2 इंच
20-30°C
लाइट
7 to 18 दिन
45-60 दिन
कैमोमाइल (Chamomile)
मध्यम ठण्ड से मध्यम गर्मी
मिट्टी की सतह पर
21°C
लाइट
7-14 दिन
10 हफ्ते
चाइव्स (Chives)
शुरूआती वसंत/ पतझड़
¼ इंच
15°C से 21°C
डार्क
7 से 14 दिन
2 से 3 महीने
गार्लिक चाइव्स (Garlic Chives)
ठण्ड और शुरूआती वसंत
¼ इंच
15 to 25°C
डार्क
6- 25 दिन
60 दिन
लैवेंडर (Lavender)
अंतिम बरसात से ठण्ड
1 सेमी
18–21°C
लाइट
14-21 दिन
3-4 महीने
लेमन बाम (Lemon Balm)
वसंत और शुरूआती पतझड़
पतली परत
18–21°C
लाइट
7-14 दिन s
2 से 3 महीने
लवेज (Lovage)
वसंत से अंतिम गर्मी
0.5 इंच
12-26°C
लाइट
7 – 14 दिन
80 – 90 दिन
मर्जोरम (Marjoram)
अंतिम ठण्ड से वसंत
¼ इंच
21°C
लाइट
14-21 दिन
2-3 महीने
पुदीना (Mint)
ठण्ड का समय
¼ इंच
16°C से 21°C
डार्क
7 से 14 दिन
55 से 60 दिन
ओरेगैनो (Oregano)
वसंत से गर्मी
पतली परत
18 °C से 21°C
लाइट
7-14 दिन
3 महीने
पार्सले (Parsley)
शुरूआती ठण्ड
¼ इंच
7°C – 32°C
डार्क
14-30 दिन
2-3 महीने
रोजमेरी (Rosemary)
शुरूआती ठण्ड
¼ इंच
12-26°C
लाइट
14-21 दिन
80-100 दिन
सेवरी (Savory Herb)
पतझड़/ वसंत/ गर्मी
¼ इंच
18-24°C
लाइट
10-21 दिन
80 – 100 दिन
स्टेविया (Stevia Sweet Leaves)
वसंत
½ इंच
7 °C -35°C
लाइट
10-15 दिन
2-4 महीने
तारगोन (Tarragon)
वसंत
1/2 इंच
18–29°C
अप्रत्यक्ष धूप
10-14 दिन
80-100 दिन
थाइम (Thyme)
सर्दी का समय
मिट्टी की सतह पर
15-25°C
डार्क
14-25 दिन
70 दिन
शतावरी (Asparagus)
शुरूआती वसंत से बरसात
1/2 इंच
20-30°C
लाइट
1 महीना
6-10 इंच
मेहँदी (Mehendi)
शुरूआती वसंत से गर्मी
0.5 इंच
18-28°C
लाइट
10 – 20 दिन
6-8 महीने

इस आर्टिकल में आपने जाना कि होम गार्डन में बीज से पौधे लगाने के लिए किन पौधों की सीडलिंग तैयार करने की आवश्यकता होती है, ताकि वे स्वस्थ रूप से बढ़ सकें। इसके साथ ही आपने सीडलिंग ट्रांसप्लांट कैलेंडर, प्रत्यारोपण विधि से लगाए जाने वाले फ्लावर प्लांट, वेजिटेबल प्लांट तथा हर्ब्स प्लांट कौन-कौन से हैं इत्यादि के बारे में जाना।

Leave a Comment