कैल्शियम एक खानिज है जो मनुष्य के शरीर और पौधों की मिट्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है, यह न केवल पौधों को पोषक तत्व प्रदान करता है बल्कि, इन्हें बेहतर विकास करने के योग्य बनाता है इसलिए इस तत्व को पौधों की जड़ प्रणाली के विकास की कुंजी भी कहते हैं। यदि आपके गमले की मिट्टी या पौधों में कैल्शियम की कमी है तो इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी समस्या दूर हो जाएगी और अपने आस-पास की सामग्रियों की मदद से कैल्शियम उच्च उर्वरक का चुनाव कर सकेंगे, उच्च कैल्शियम उर्वरक क्या है, उच्च कैल्शियम उर्वरक के फायदे तथा उपयोग के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। how to add calcium to soil in Hindi
कैल्शियम उच्च उर्वरक क्या होते हैं – Fertilizer High In Calcium For Plants In Hindi
ऐसे उर्वरक जिनमें कैल्शियम उच्च मात्रा में पाया जाता है, वो कैल्शियम उच्च उर्वरक होते हैं। कुछ ऐसी सामग्रियां जिनमें कैल्शियम उच्च होते हैं जैसे शैल (अंडा, क्लैम या ऑयसटर), चूना, जिप्सम, लकड़ी की राख, बोन मील और कैल्शियम नाइट्रेट शामिल हैं। आप अपने पौधों को उच्च कैल्शियम उर्वरक प्रदान करने के लिए इन में से किसी भी खाद या उर्वरक के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों में कैल्शियम की कमी के लक्षण और दूर करने के उपाय…)
मिट्टी के लिए उच्च कैल्शियम उर्वरक कौन-कौन से हैं? – High Calcium Fertilizer For Soil In Hindi
नीचे बनी टेबल में कुछ उच्च कैल्शियम उर्वरक वाले सामग्री के नाम हैं:
कैल्शियम उर्वरक |
कैल्शियम के % (वजन के आधार पर) |
98 |
|
क्लैम |
98 |
सीप |
98 |
चूना |
37-40 |
जिप्सम |
20-23 |
7-33 |
|
15-22 |
|
कैल्शियम नाइट्रेट |
19 |
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)
अंडे का छिलका, क्लैम तथा सीप – Shells (eggs, clams, oysters) are best source of calcium for plants in Hindi
- इनमें कैल्शियम कार्बोनेट के रूप में बहुत अधिक कैल्शियम पाया जाता है अंडा, क्लैम और सीप का बाहरी आवरण लगभग 98% कैल्शियम कार्बोनेट और शेष 2% प्रोटीन से बना होता है।
- उच्च कैल्शियम उर्वरक बनाने के लिए अंडे के छिलकों का उपयोग – छिल्कों को छोटे टुकड़ों में तोड़ ले या उन्हें कॉफ़ी ग्राइंडर और ब्लंडर में डालकर पीस लें। अब तैयार किये हुए पाउडर को सीधे खाद में डालें या पानी में घोलकर मिट्टी में डालें।
- क्लैम शैल या सीप शैल की मदद से कैल्शियम उच्च उर्वरक कैसे बनाएं – क्लैम शैल या सीप शैल से उच्च कैल्शियम उर्वरक बनाने के लिए पहले इसे हथौड़े या किसी उपकरण से छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें (ऐसा करने से पहले काला चश्मा अवश्य पहन लें) और फिर टुकड़ों को खाद में मिलाएं।
(यह भी जानें: कभी नहीं फेंकेंगे अंडों के छिलके जाने गार्डनिंग में इसके फायदे…)
चूना – Lime is natural sources of calcium for plants In Hindi
चलिए हम आपको बताते हैं कि चूना में कितना कैल्शियम होता है? हमारे गार्डन के लिए चूना उच्च कैल्शियम का एक अच्छा स्त्रोत है जिसमें वजन के आधार पर 37-40% कैल्शियम होता है। गार्डन में चूने का उपयोग अक्सर मिट्टी में पीएच को बढ़ाने और अम्लता (acidity) को कम करने के लिए किया जाता है लेकिन, यह सुनिश्चित करें कि पीएच परिवर्तन से आपकी मिट्टी असंतुलित न हो।
नीचे कुछ उच्च कैल्शियम चूने के नाम दिए जा रहे हैं, जिसका उपयोग आप सुविधा अनुसार पौधों के विकास के लिए कर सकते हैं:
- हाइड्रेटेड लाइम (Hydrated Lime) – यह एक सफ़ेद पाउडर होता है जो तब बनता है जब बुझा हुआ चूना पानी में मिलाया जाता है। ये पौधों के लिए तेजी से काम करने वाला उच्च कैल्शियम उर्वरक का अच्छा स्रोत है।
- अर्गोनाइट (Aragonite) – अर्गोनाइट एक तरह का चमकदार चूना है जो सीप के गोले से आता है, जिसमे 96% उच्च कैल्शियम कार्बोनेट पाये जाते हैं।
- एग लाइम (Agricultural limestone or Ag lime) – कृषि चूना पत्थर बारीक दानेदार कैल्सीटिक (calcitic) है। यह महीन पाउडर मिट्टी में कैल्शियम के स्तर को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है।
- बर्न लाइम या क्विक लाइम (Burnt Lime or Quick Lime) – बर्न लाइम कैल्शियम उच्च उर्वरक का अच्छा स्रोत है यह बहुत सफ़ेद होता है तथा इसे बनाने के लिए पत्थर को उच्च तापमान तक गर्म किया जाता है बर्न लाइम को सीधे पौधे की जड़ों पर न लगाएं, इसे पानी में मिला कर ही पौधे लगे गमले की मिट्टी में डालें। इसे इस्तेमाल करने से पहले हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें।
- डोलोमाइट लाइम (Dolomite lime) – इसमें 20% कैल्शियम और 10% मैग्नीशियम कार्बोनेट होता है। यदि आप अपनी मिट्टी में उच्च कैल्शियम उर्वरक और मैग्नीशियम दोनों ही देना चाहते हैं तो डोलोमाइट चूना एक अच्छा विकल्प है।
जिप्सम – Gypsum organic sources of calcium for plants in Hindi
कैल्शियम सल्फेट आपकी मिट्टी के लिए अच्छा स्रोत है। जिप्सम में वजन के आधार पर 20-23% उच्च कैल्शियम और 15-18% सल्फर होता है। यदि आपकी मिट्टी में सल्फर और कैल्शियम की कमी है तो जिप्सम का चुनाव अच्छा है यह मिट्टी के पीएच मान को नहीं बढ़ाता, इसलिए आप पीएच असंतुलित की चिंता किए बिना इसका प्रयोग कर सकते हैं। जिप्सम मिट्टी से सोडियम को मुक्त करने में भी सहायक होता है।
नोट – आप एप्सम नमक (Epsom salt) का इस्तेमाल मिट्टी में मैग्नीशियम और सल्फर की कमी को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
लकड़ी की राख – Wood Ash calcium fertilizer for plants in Hindi
लकड़ी की राख आपकी मिट्टी के लिए उच्च कैल्शियम और पोटेशियम का बहुत अच्छा स्रोत है इसमें वजन के आधार पर 7-33% कैल्शियम होता है। कैल्शियम का प्रतिशत लकड़ी के प्रकार पर निर्भर करता है। यह चूने की अपेक्षा आपकी मिट्टी के पीएच मान को कम मात्रा में बढ़ाएगी। यदि आप लकड़ी की राख का इस्तेमाल मिट्टी के पीएच मान को बढ़ाने के लिए चूने के स्थान पर करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगी।
(यह भी जानें: लकड़ी की राख का उपयोग…)
बोन मील – Bone Meal Organic sources of calcium in Hindi
बोन मील (bone meal) में 15-22% कैल्शियम होता है और ये कैल्शियम उच्च उर्वरक मिट्टी में 6 से 12 महीने तक रहता है। बोन मील तरल एवं पाउडर दोनों रूपों में आता है। ये जितना पुराना होगा, उतनी ही तेज़ी से यह मिट्टी में कैल्शियम को जोड़ने का कार्य करेगा।
कैल्शियम नाइट्रेट – Organic Calcium Fertilizer Calcium Nitrate in Hindi
इसमें वजन के आधार पर 19% कैल्शियम और नाइट्रोजन भी नाइट्रेट के रूप में होता है जो मिट्टी के लिए कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है। चूना पत्थर के साथ नाइट्रिक एसिड के संयोजन से कैल्शियम नाइट्रेट का उत्पादन होता है।
कृमि कास्टिंग – Worm Casting Homemade calcium Fertilizer for plants in Hindi
कृमि कास्टिंग या वर्मीकम्पोस्ट कार्बोनिक पदार्थो का एक बड़ा स्रोत है इसमें कैल्शियम के साथ-साथ अन्य पोषक तत्व भी पाये जाते हैं। ये आपकी मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाने में मदद करते हैं।
पौधों के विकास के लिए उपजाऊ मिट्टी और खाद यहां से खरीदें:
पॉटिंग मिट्टी |
|
वर्मीकम्पोस्ट |
|
बोन मील |
|
गोबर खाद |
|
मस्टर्ड केक |
पौधों के लिए उच्च कैल्शियम उर्वरक क्या कार्य करते हैं? – What Do High Calcium Fertilizer Do For Plant In Hindi
कैल्शियम उच्च उर्वरक पौधों की कोशिका भित्ति (cell wall) को मज़बूत बनाता है तथा जड़ों को मजबूत बनाने और अंकुर विकास के लिए प्रोत्साहित करता है। पौधों में होने वाले कोशिका विभाजन और झिल्ली के लिए भी कैल्शियम बहुत ही महत्वपूर्ण पोषक तत्व है।
(यह भी जानें: पौधों में पोषक तत्वों (प्लांट न्यूट्रिएंट्स) के कार्य और कमी के लक्षण….)
पौधों में कैल्शियम उच्च उर्वरक की कमी के लक्षण – Symptoms Of Calcium Deficiency In Plants In Hindi
आइये जानते हैं पौधों में कैल्शियम की कमी से दिखाई देने वाले लक्षणों के बारे में।
- पौधों की वृद्धि या विकास रुक जाना।
- युवा पत्तियों या अंकुरों का मुड़ना।
- नई पत्तियों का पकना या पीला हो जाना।
- फलों का खराब होना।
- पौधों का मुरझाना आदि।
(यह भी जानें: पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और निदान…)
क्या पौधे या मिट्टी बहुत अधिक कैल्शियम प्राप्त कर सकते हैं? – Can Plants Get Too Much Calcium In Hindi
हाँ, पौधे मिट्टी से बहुत अधिक कैल्शियम ग्रहण कर सकते हैं लेकिन मिट्टी में कैल्शियम की अधिक मात्रा पौधों को मिट्टी से अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों जैसे मैग्नीशियम आदि को सोखने में रुकावट उत्पन्न कर सकती है। इसलिए मिट्टी की जांच करवाए और यह सुनिश्चित करें कि, आपकी मिट्टी बहुत अम्लीय (acidic) या बहुत क्षारीय (basic) तो नहीं, मिट्टी और पौधों के लिए आवश्यकतानुसार ही कैल्शियम उर्वरक का इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना कि, उच्च कैल्शियम उर्वरक कौन-कौन से हैं, पौधों में कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए बेस्ट उर्वरक और उपयोग करने के तरीके तथा कैल्शियम पौधों के लिए कौन-कौन से कार्य करता है और भी बहुत कुछ जाना। सीड्स, फलों, फूलों और उर्वरकों से संबंधित जानकारी के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं। इस लेख से संबंधित आपके जो भी सुझाव या सवाल हों कमेंट में जरूर बताएं।
How I care my plant …I already purchase some seed from organic bazar
Which fertilizer I use for growth and get healthy vegetable