आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के टिप्स – Tips To Protect Outdoor Plants From Insects In Hindi

आउटडोर प्लांट्स में कीड़ों का संक्रमण अधिक होता है, इसलिए इनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। घर के बाहर या टेरेस गार्डन में लगे पौधों में कीट लगना सामान्य बात है और यह कीट पत्तों, फलों और जड़ों को भी ख़राब कर देते हैं तथा इसकी वजह से पौधा नष्ट भी हो सकता है। इससे बचने के लिए हम आपको आउटडोर पौधों को कीड़ों या कीटों से कैसे बचाएं, के टिप्स बताएंगें। घर के बाहर लगे पौधों में होने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए, आप होममेड कीटनाशक या पेस्टीसाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही प्रभावी होते हैं और आसानी से घर पर तैयार किए जा सकते हैं। आइये आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के उपाय क्या हैं, विस्तार से जानते हैं।

आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के घरेलू उपाय – Homemade Pesticides For Plants In Hindi

आप अपने टेरेस गार्डन या बालकनी में लगे पौधों से कीट हटाने के लिए निम्न घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों को पानी से साफ करें – Clean Outdoor Plants With Water In Hindi

पौधों को पानी से साफ करें - Clean Outdoor Plants With Water In Hindi

अपने घर के छत पर लगे पौधों को पानी से अच्छी तरह से साफ करें। पौधे की पत्तियों पर धूल और कई प्रकार की गंदगी जमा हो जाने के कारण, इन पत्तियों में कीड़े लगने लगते हैं। आप कीटों से पौधों को बचाने के लिए आउटडोर प्लांट्स को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं। पौधे की पत्तियों में नीचे की ओर कीड़े चिपके होते हैं, इसलिए उनको तब तक धोएं, जब तक कि उससे कीड़े और उसके अंडे पूरी तरह से साफ न हो जाएँ। आप पौधों को साफ़ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

गार्लिक स्प्रे फॉर आउटडोर प्लांट्स – Garlic Spray for Outdoor Plants in Hindi

लहसुन, अपनी तीखी गंध के लिए जाना जाता है, जो कीड़ों को दूर भगाने के लिए प्रभावी होता है। लहसुन की तीव्र गंध एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में उपयोग में आती है। इस घरेलू कीटनाशक का उपयोग गार्डन में कीट संक्रमण को खत्म करने तथा कीड़ो को गार्डन से बाहर निकालने के लिए किया जाता है। लहसुन स्प्रे बनाने के लिए आप लहसुन के दो बल्ब (two whole bulbs) लें और उन्हें ब्लेंडर में थोड़ी मात्रा में पानी के साथ प्यूरी (mash) करें और इसे रात भर के लिए रख दें। सुबह इस पेस्ट में एक चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट और पर्याप्त मात्रा में पानी मिला लें। आपका होममेड गार्लिक कीटनाशक स्प्रे बनकर तैयार है और इसका इस्तेमाल आप आउटडोर संक्रमित पौधों पर कीड़ों को हटाने के लिए कर सकते हैं।

(यह भी जानें: घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक 3G पेस्टिसाइड….)

पौधों से कीट हटाने के लिए नीम तेल – Neem Oil Protect Plants From Insects In Hindi

पौधों से कीट हटाने के लिए नीम तेल - Neem Oil Protect Plants From Insects In Hindi

अगर आपके घर के छत और बालकनी में लगे पौधों में कीड़े लग रहे हैं, तो इससे बचने के लिए आप नीम तेल से बने घरेलू कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने घर पर ही नीम ऑयल स्प्रे तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आप 5-6 बूंदें नीम का तेल और एक शैंपू को लेकर इसे एक लीटर पानी में अच्छी तरह से मिला लें। अब इस तैयार होममेड कीटनाशक को एक स्प्रे बॉटल में भरकर सभी आउटडोर प्लांट्स पर अच्छी तरह से छिड़काव करें। इससे कुछ ही दिनों में आपके पौधों से सभी प्रकार के कीड़े नष्ट हो जायेंगें।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय…..)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

बाहरी पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए साबुन का स्प्रे – Soap Spray To Protect Outdoor Plants From Bugs In Hindi

घर के बाहर अर्थात आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए आप साबुन का स्प्रे भी कर सकते हैं, यह बहुत ही प्रभावी होता है। यह एक घरेलू कीटनाशक की तरह काम करता है, जो घुन (mites), एफिड्स (aphids), व्हाइटफ्लाइज़ (whiteflies), बीटल (beetles) और अन्य छोटे कीड़ों को नियंत्रित करने के में सहायक होता है। होममेड सोप स्प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले आधा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट (जैसे कैस्टाइल साबुन) को लेकर एक गिलास पानी के साथ मिलाएं, अब इस मिश्रण को सीधे ही पौधों के ऊपर शाम या सुबह के समय स्प्रे करें।

पौधों को कीटों से बचाने के लिए लाल मिर्च पाउडर – Red Chili Powder To Protect Plants Naturally From Insects In Hindi

पौधों को कीटों से बचाने के लिए लाल मिर्च पाउडर - Red Chili Powder To Protect Plants Naturally From Insects In Hindi

लाल मिर्च पाउडर का उपयोग करके भी आप अपने पौधों से कीड़ों को हटा सकते हैं। लाल मिर्च पाउडर बहुत तीखा होता है, जो कीड़ों को नष्ट करने में मदद करता है। मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए आप 2 चम्मच लाल मिर्च और 6-7 ड्रॉप लिक्विड डिटर्जेंट को 4 लीटर पानी में अच्छी तरह से मिला लें। अब इस घोल को रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर कर आउटडोर प्लांट्स पर स्प्रे करें, ऐसा करने से आपको पौधे में लगने वाले कीटों से जल्दी ही छुटकारा मिल जायेगा।

(यह भी जानें: सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें…..)

लहसुन और प्याज से बना होममेड पेस्टीसाइड – Garlic And Onion Homemade Pesticide For Outdoor Plants In Hindi

लहसुन और प्याज से बना प्राकृतिक कीटनाशक आउटडोर प्लांट्स से कीड़ो को हटाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए आप लहसुन का एक बल्ब और एक छोटा प्याज प्यूरी (mash) करें। इस मिश्रण में 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें और एक घंटे के लिए ऐसा ही रखा रहने दें। अब इस मिश्रण को छान लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच लिक्विड सोप डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब आप इस मिश्रण का स्प्रे पंप की मदद से कीटग्रस्त पौधे की पत्तियों पर छिड़काव कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की मिट्टी में फंगल संक्रमण है, तो अपनाएं ये नेचुरल फंगीसाइड…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

नीम पानी का इस्तेमाल कर दूर करें, कीट – Neem Water Spray To Remove Insects From Terrace Garden In Hindi

नीम पानी का इस्तेमाल कर दूर करें, कीट - Neem Water Spray To Remove Insects From Terrace Garden In Hindi

नीम की पत्तियों में कीटनाशक गुण पाए जाते हैं, जो पौधे में लगे कीड़ों को हटाने में मदद करते हैं। आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए आपको नीम की पत्तियों से पानी बनाकर इसका छिड़काव करने की आवश्यकता होती है। नीम पत्तियों से पेस्टीसाइड बनाने के लिए, नीम की कुछ पत्तियों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी को उबाल लें और फिर ठंडा कर लें। अब इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर टेरेस गार्डन में लगे प्लांट्स पर स्प्रे करें।

आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने का उपाय बेकिंग सोडा – Baking Soda To Protect Outdoor Plants From Insects in Hindi

आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने का उपाय बेकिंग सोडा - Baking Soda To Protect Outdoor Plants From Insects in Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी आप अपने आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचा सकते हैं। यह न केवल आपके पौधों को कीड़ों से बचाता है, बल्कि अन्य प्रकार की फंगल बीमारियों से रक्षा करता हैं। बेकिंग सोडा को कीटनाशक के रूप में उपयोग करने के लिए 4 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा व 1 चम्मच नीम का तेल मिला लें। अब तैयार घोल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर सभी कीट ग्रस्त पौधों पर स्प्रे करें, इससे पत्तियों को ख़राब करने वाले कीड़े जल्दी नष्ट हो जायेंगें।

(यह भी जानें: रस्ट फंगस (जंग कवक) रोग क्या है और पौधों को कैसे बचाएं…..)

वेजिटेबल ऑयल स्प्रे से आउटडोर पौधों को कीटों से बचाएं – Vegetable Oil Spray To Protect Outdoor Plants From Bugs In Hindi

एक हल्के साबुन या शैंपू के साथ वनस्पति तेल को मिलाकर एक घरेलू कीटनाशक बनाया जा सकता है, जो एफिड्स, माइट्स, थ्रिप्स इत्यादि जैसे कीड़ों पर विनाशकारी प्रभाव डालता है। वेजिटेबल ऑयल स्प्रे कीटनाशक बनाने के लिए 1 चम्मच साबुन (लिक्विड सोप) के साथ 1 कप वनस्पति तेल मिलाकर अच्छी तरह से हिलाएं। फिर इस स्प्रे मिश्रण को 3-4 लीटर पानी के साथ मिलाएं और सीधे पौधों की सतहों पर स्प्रे करें। तेल छोटे-छोटे कीटों के शरीर को कोट करता है और उन छिद्रों को अवरुद्ध करता है, जिनके माध्यम से कीट सांस लेते हैं।

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों से कीट हटाने के लिए उपयोग करें, टमाटर के पत्ते – Tomato Leaf Spray To Remove Insects From Plants In Hindi

टमाटर के पत्ते का स्प्रे एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में शामिल किया जाता है। टमाटर के पौधे नाइटशेड (Nightshade) परिवार का हिस्सा हैं, जिनमें “टोमेटाईन (tomatine)” नाम के एल्कलॉइड होते हैं, जो एफिड्स और अन्य कीड़ों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित कर सकते हैं। एक प्राकृतिक कीटनाशक के लिए टमाटर के पत्तों से स्प्रे बनाने के लिए, 2 कप ताजे टमाटर के पत्ते 2 लीटर पानी में डालें, और रात भर के लिए ऐसा ही रखा रहने दें। सुबह इस पानी का स्प्रे आउटडोर पौधों पर करें।

(यह भी जानें: फलों में होने वाले कुछ सामान्य रोग और उनसे बचाव….)

इस आर्टिकल में हमनें आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए टिप्स दी हैं। इसमें सभी उपाय होममेड कीटनाशक को तैयार करने वाले है, जो कीड़ों को नष्ट को करने में मदद करते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने टेरेस और बालकनी में लगे पौधों के कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment