प्लांट रूट डिवीजन मेथड से उगाए जाने वाले पौधे – Plants Propagation By Root Division Method In Hindi

यह तो सभी जानते हैं कि पौधे बीज से उगते हैं, लेकिन क्या सभी पौधे बीज से उगते हैं? इसका जवाब है नहीं, क्योंकि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिनमें बीज नहीं होते हैं, जैसे केला, एलोवेरा, स्नेक प्लांट आदि। ये पौधे जिस विधि से उगते है उसका नाम है रूट डिवीज़न या जड़ विभाजन विधि। परिपक्व होने पर ये पौधे अपनी जड़ों से छोटे-छोटे नए पौधे (सकर्स, ऑफसेट) पैदा करते हैं या कई सारे तनों को पैदा करते हैं, जिनकी अलग-अलग जड़ें होती हैं। इस विधि में पौधों को जड़ समेत उखाड़कर, हर तने को एक नए पौधे के रूप में नए गमले में लगा दिया जाता है। प्लांट रूट डिवीजन मेथड या जड़ विभाजन विधि क्या है, इस विधि से लगाए जाने वाले पौधे कौन से हैं और इस मेथड से पौधों को कैसे उगाएं? जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

नए पौधे तैयार करने की रूट डिवीजन विधि क्या है – What Is Plant Root Division Method In Hindi

नए पौधे तैयार करने की रूट डिवीजन विधि क्या है - What Is Plant Root Division Method In Hindi

एलोवेरा, जेड प्लांट और केला जैसे अनेक पौधे जब बड़े (परिपक्व) हो जाते हैं, तो इनके चारों ओर कई छोटे-छोटे पौधे या तने निकलने लगते हैं। हर एक छोटे पौधे की जड़े अलग-अलग होती हैं। ये सकर्स (Suckers), ऑफ़सेट (Offset) या पल्प के नाम से जाने जाते हैं। इन सकर्स या अलग-अलग तनों को जड़ समेत खोदकर अलग-अलग कर लिया जाता है। इसके बाद हर एक छोटे पौधे या तने को अलग अलग गमले में नए पौधे की तरह लगा दिया जाता है। पौधों को उगाने की इस प्रक्रिया को ही जड़ विभाजन या रूट डिवीज़न विधि कहते हैं। यह विधि कायिक प्रवर्धन (vegetative propagation) के नाम से भी जानी जाती है। रूट डिवीजन विधि से सभी पौधों को नहीं उगाया जाता बल्कि:

  1. जो पौधे बीज के द्वारा नहीं उगाये जा सकते (जैसे केला) हैं, उन पौधों को इस विधि द्वारा उगाया जाता है।
  2. इसके अलावा जड़ विभाजन विधि से उन पौधों को उगाया जाता है जो सकर्स, ऑफ़सेट, बल्ब, राइज़ोम या कंद पैदा करते हैं, जैसे लहसुन, प्याज, आलू, स्वीट पोटैटो कंद पैदा करते हैं और एलोवेरा सकर्स पैदा करते हैं।

जड़ विभाजन विधि से उगने वाले पौधे – Plants That Grow By Root Division Method In Hindi

जड़ विभाजन विधि से उगने वाले पौधे - Plants That Grow By Root Division Method In Hindi

रूट डिवीजन मेथड की मदद से आगे बताए गए एक पौधे से अनेक पौधे बनाए जा सकते हैं। आइये जानते हैं, जड़ विभाजन विधि या रूट डिविजन मेथड से उगाये जाने वाले पौधों के नाम के बारे में:

  1. केला (Banana Plant)
  2. एलोवेरा (Aloe Vera)
  3. एरिका पाम (Areca Palm)
  4. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  5. बोस्टन फर्न (Boston Fern)
  6. सजावटी घास (Ornamental Grasses)
  7. जेड जेड प्लांट (Zz Plant)
  8. गुलदाउदी (Chrysanthemums)
  9. ट्यूबरोज़ (Tuberose)
  10. अफ्रीकी वायलेट (African Violet)
  11. फिलोडेंड्रोन (Philodendron)
  12. कास्ट-आयरन प्लांट (Cast Iron Plant)
  13. पीस लिली (Peace Lily)
  14. आर्किड (Orchid)
  15. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
  16. एन्थुरियम प्लांट (Anthurium)
  17. कैलेडियम (Caladium)
  18. पार्लर पाम (Parlour Palm)
  19. ऐलोकेशिया (Alocasia)
  20. एचेवेरिया प्लांट (Echeveria)
  21. हार्डी जेरेनियम (Hardy Geranium)
  22. डेल्फिनियम (Delphinium)
  23. कैलाथिया (Calathea)

(यह भी जानें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

जड़ विभाजन विधि से पौधों को कब उगाएं When To Propagate Plants By Root Division In Hindi

वैसे तो इस विधि से सालभर किसी भी समय पौधों को तैयार किया जा सकता है, लेकिन सबसे अच्छा मौसम वसंत और पतझड़ (सितंबर-अक्टूबर का महीना) होता है। सर्दियों और गर्मियों में फूलने या ग्रोथ करने वाले पौधों को वसंत के समय विभाजित करना चाहिए और जो पौधा वसंत में खिलता है, उसे पतझड़ में जड़ डिवाइड करके नए पौधे के रूप में लगाना चाहिए।

(यह भी जानें: ट्रांसप्लांट मेथड से पौधे उगाने के लिए ग्रोइंग चार्ट…..)

रूट डिवीजन से नया पौधा उगाने के लिए जरूरी चीजें – Things Needed To Grow Plant By Division Method In Hindi

रूट डिवीजन से नया पौधा उगाने के लिए जरूरी चीजें – Things Needed To Grow Plant By Division Method In Hindi

इस विधि से नए पौधे तैयार करने के लिए आपको निम्न सामग्रियों की आवश्यकता होगी:

  1. पौधा – जाहिर है सबसे पहले आपको एक परिपक्व पौधे की आवश्यकता होगी, जिसका उपयोग कर आप नए पौधों को तैयार करेंगे।
  2. गमले – रूट डिवीजन मेथड में हर एक सकर्स (Suckers), ऑफ़सेट (Offset) या तने को लगाने या ट्रांसप्लांट करने के लिए कुछ गमलों या ग्रो बैग की जरूरत होगी। इन छोटे पौधों को लगाने के लिए 9×9 इंच, 12×12 इंच साइज का गमला या कोई भी रेक्टेंगेल ग्रो बैग ले सकते हैं।
  3. गार्डन टूल्स – पौधों के तने, सकर्स या ऑफसेट को जड़ समेत उखाड़ने के लिए ट्रोवेल, खुरपा, हाथों को गंदगी से बचाने के लिए हैण्ड ग्लव्स और पौधों को नए पॉट या ग्रो बैग में लगाने के बाद पानी देने के लिए वाटरिंग कैन या गार्डन स्प्रे पम्प की जरूरत पड़ेगी।
  4. पॉटिंग मिक्स – पौधों को ट्रांसफर करने के लिए आपको गमले की उपजाऊ मिट्टी या पॉटिंग मिक्स की जरूरत होगी।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रूट डिवीजन से पौधे उगाने की विधि – Root Division Method Of Plant Propagation In Hindi

रूट डिवीजन से पौधे उगाने की विधि – Root Division Method Of Plant Propagation In Hindi

जैसा की नाम से ही लगता है, इस विधि में पौधों की जड़ों को अलग करना और उन्हें नए गमलों में लगाना शामिल है। इस विधि से नए पौधे तैयार करने के लिए हेल्दी पौधे को ही चुनना चाहिए। रूट डिवीजन मेथड से पौधे उगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले ट्रॉवेल गार्डनिंग टूल की मदद से गमले या गार्डन में लगे पौधे के आधार के चारों ओर की मिट्टी की खुदाई करें, ताकि पौधे को आसानी से बाहर निकाला जा सके। ध्यान रहे मिट्टी नम होनी चाहिए।
  2. इसके बाद आराम से पौधे (या ऑफसेट और सकर्स) को जड़ समेत मिट्टी में से बाहर निकालें।
  3. जड़ों से चिपकी मिट्टी को ढीला करें और धीरे-धीरे हर एक तने को अलग करना शुरू करें।
  4. अब गमले, ग्रो बैग या रेज्ड बेड में पॉटिंग मिक्स को भरें।
  5. इसके बाद पॉटिंग मिक्स में ऑफ़सेट, या उन तनों को रोपें।
  6. ऑफसेट या सकर्स लगाने के बाद मिट्टी में पानी का छिड़काव करें।
  7. अब गमलों को ब्राइट रोशनी वाली जगह पर रख दें, लेकिन ध्यान रहे पौधे को सूरज की सीधी रोशनी में न रखें।

(यह भी जानें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड…..)

इस आर्टिकल में रूट डिवीजन विधि क्या है, इस विधि से उगने वाले पौधे कौन से हैं और उन्हें उगाने का तरीका क्या है इन सभी के बारे में आपने जाना। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो या इससे संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट करके बता सकते हैं।

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *