तरल खाद और उर्वरक, पानी में उगने वाले पौधों के लिए पोषक तत्वों के मुख्य स्रोत हैं। हाइड्रोपोनिक तरीके से पौधों को उगाने के लिए भी लिक्विड फर्टिलाइजर की जरूरत पड़ती है। जब घर पर पानी में उगने वाले पौधों में खाद या उर्वरक डालने की बात आती है, तब कई बातों के बारे में पता करना होता है, जैसे पौधे के प्रकार और उसकी पोषक तत्वों की जरूरत आदि। इस आर्टिकल में हम आपको सबसे अच्छे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर पानी में पौधे उगाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। पानी में पौधे उगाने/लगाने के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक कौन कौन से हैं (liquid fertilizer for hydroponics in hindi), हाइड्रोपोनिक्स अर्थात जलीय पौधों के लिए तरल खाद उर्वरक के इस्तेमाल की पूरी जानकारी के लिए यह लेख लास्ट तक पढ़ें।
जलीय पौधों के लिए सबसे अच्छी तरल खाद और उर्वरक – Best Fertilizer For Plants Growing In Water In Hindi
जब पानी में पौधों को उगाने की बात आती है, तो ऐसे में आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने के लिए तरल उर्वरक एक शानदार तरीका होता है। पानी में उगने वाले पौधों के लिए आप निम्न तरल खाद और उर्वरकों का प्रयोग कर सकते है:
वर्मी कम्पोस्ट टी – Worm Compost Tea For Hydroponics In Hindi
जब वर्मी कंपोस्ट खाद को कुछ घंटों तक पानी में भिगोकर रखा जाता है, तो इससे खाद के पोषक तत्व पानी में घुल जाते हैं। इस तरह से तैयार की गयी तरल खाद को वर्मी कम्पोस्ट टी (Vermi Compost Tea) कहा जाता है। पानी में पौधे उगाने के लिए आप इस तरल खाद का उपयोग कर सकते हैं। वर्म कास्टिंग टी (Worm Casting Tea) में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि पौधे द्वारा बहुत जल्दी अवशोषित कर लिए जाते हैं।
इस्तेमाल – वर्मी कम्पोस्ट टी बनाने के लिए एक बाल्टी में वर्मीकम्पोस्ट और पानी को 1:5 के अनुपात में (1 भाग वर्मीकम्पोस्ट से 5 भाग पानी) मिलाएं। मिश्रण को लकड़ी की मदद से अच्छी तरह से हिलाएं। मिश्रण को 24 से 48 घंटों के लिए रखा रहने दें। 2 दिन बाद मिश्रण को छान लें और उसे हाइड्रोपोनिक प्लांट के पानी में मिला दें। या फिर पानी बदलते समय नए पानी में भी इस लिक्विड खाद को मिलाना सही रहता है।
(यह भी पढ़ें: घर पर वर्मी कम्पोस्ट टी बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका…)
समुद्री शैवाल तरल उर्वरक – Seaweed Fertilizer For Water Grown Plants In Hindi
पानी में पौधे उगाने के लिए सीवीड एक एक बेहतरीन तरल खाद है। सीवीड लिक्विड फर्टिलाइजर में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और कुछ मात्रा में सूक्ष्म पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो पानी में उगने वाले मनी प्लांट या अन्य पौधों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
इस्तेमाल – आप इसके उपयोग के लिए सीवीड के पैकेट पर लिखे निर्देशों को पढ़ सकते हैं। या नॉर्मली 1 लीटर पानी में कुछ बूँद (2-4ml) सीवीड फर्टिलाइजर मिलाएं और तैयार घोल को पौधों के पानी में मिला दें।
बायो एनपीके – Bio Npk Is Best Fertilizer For Hydroponic Plants In Hindi
यह शत प्रतिशत जैविक (Organic) उर्वरक है, जो पानी में उगने वाले पौधों को नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और अन्य सूक्ष्म पोषक प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से पानी में लगे पौधे (hydroponic plants) घने (Bush) और हरे-भरे रहते हैं।
इस्तेमाल – प्रोडक्ट पर लिखे निर्देशों के अनुसार एनपीके उर्वरक और पानी का घोल तैयार करें। आमतौर पर, आप इसका घोल तैयार करने के लिए 1 लीटर पानी में 1 से 2 मिलीलीटर बायो एनपीके लिक्विड उर्वरक की मात्रा को मिला सकते हैं। तैयार घोल की उचित मात्रा को पौधे के पानी में मिलाएं या पत्तों पर स्प्रे भी कर सकते हैं।
(और पढ़ें: बायो एनपीके फर्टिलाइजर क्या है, जानें गार्डन में उपयोग और फायदे…)
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर – Plant Growth Promoter For Water Growing Plants In Hindi
इस प्लांट ग्रोथ प्रमोटर नाम के फर्टिलाइजर की खास बात यह है की इसके इस्तेमाल से पानी में उगने वाले पौधों की ग्रोथ तेजी से होने लगती है और फल व फूल भी आने लगते हैं। 1 लीटर पानी लेकर उसमें 3 मिलीलीटर प्लांट ग्रोथ प्रमोटर फर्टिलाइजर मिलाएं और फिर तैयार घोल को आप पानी में पौधे उगाने के लिए बेस्ट उर्वरक के रूप में इस्तेमाल करें। हर 15 दिनों में पानी बदलते समय आप इस फर्टिलाइजर को पानी में मिलाया जा सकता है।
(यह भी पढ़ें: प्लांट ग्रोथ प्रमोटर फर्टिलाइजर से बढाएं पौधों की ग्रोथ…)
एप्सम साल्ट – Epsom Salt Fertilizer For Plants Growing In Water In Hindi
यह एप्सम साल्ट सेंधा नमक की तरह दिखने वाला पदार्थ है, जिसमें मैग्नीशियम और सल्फर पोषक तत्व मौजूद होते हैं। आप इसका उपयोग भी पानी में पौधे उगाने के लिए खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसके प्रयोग से पौधे हरे-भरे रहते हैं और फूलों की पैदावार बढ़ती है। एक लीटर पानी में एप्सम साल्ट की 5 ग्राम मात्रा को मिलाकर घोल को तैयार किया जा सकता है। अब इस तैयार हाइड्रोपोनिक्स घोल को पौधे के पानी में डाल दें।
(यह भी पढ़ें: पौधों की ग्रोथ के लिए एप्सम साल्ट की जानकारी…)
लिक्विड हाइड्रोपोनिक्स फर्टिलाइजर कहाँ से खरीदें – Where To Buy Liquid Fertilizer For Hydroponics In Hindi
Organicbazar.net साईट से आप पानी में पौधे लगाने के लिए इन सभी लिक्विड फर्टिलाइजर को उचित दामों पर खरीद सकते हैं। आप नीचे दी हुई लिंक के माध्यम से इन उर्वरकों को ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
- वर्मी कम्पोस्ट (Worm Compost)
- सीवीड फर्टिलाइजर (Seaweed Fertilizer)
- बायो एनपीके (Bio Npk)
- प्लांट ग्रोथ प्रमोटर (Plant Growth Promoter)
- एप्सम साल्ट (Epsom Salt)
(यह भी पढ़ें: घर के अंदर सिर्फ पानी में भी उगाए जा सकते हैं, यह 15 पौधे…)
इस आर्टिकल में हमने आपको पानी में पौधे उगाने के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक से जुड़ी जानकारी दी है। इस लेख में बताये गये बायो एनपीके और सीवीड फर्टिलाइजर हाइड्रोपोनिक खाद के रूप में प्रयोग किये जाते हैं। जलीय पौधों के लिए तरल खाद उर्वरक की जानकारी से जुड़ा यह लेख आपको कैसा लगा, इसकी प्रतिक्रिया या इससे जुड़ा सवाल या सुझाव आप कमेन्ट में बता सकते हैं।