पौधों को मरने से कैसे बचाएं – How to Save A Dying Plant in Hindi

हरे भरे पौधे हर किसी को पसंद होते हैं। जब आप किसी भी पौधे को अपने बगीचे या गमलों में लगाते हैं, तो वे कुछ दिनों तक तो हरे भरे रहते हैं और आप उनकी बहुत केयर भी करते हैं, लेकिन कुछ दिनों या महीनों बाद आपके द्वारा लगाए गए पौधे सूखने या मरने लगते हैं, जिन्हें देखकर काफी दुःख होता है। ऐसा नहीं है कि आप पौधों की केयर नहीं करते हैं इसलिए वह मुरझा जाते हैं, बल्कि इनके पीछे बहुत से अन्य कारण हो सकते हैं। अगर आपके द्वारा लगाये गए पौधे मर जाते हैं या सूख जाते हैं, तो इस लेख के माध्यम से आप कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानेगें जिनसे आप अपने घर, बगीचों या गमलों में लगे मरते हुए पौधों को बचा सकते हैं।

मरते हुए पौधों को बचाने के लिए जरुरी बातें – Important tips to Save Dying Plants in Hindi

जब भी आप किसी के बगीचे में या नर्सरी में रंग बिरंगे पौधों को देखते हैं तो आपका भी मन उन्हें अपने बगीचों या गमलों में लगाने का होता होगा। लेकिन यदि आपके द्वारा गमले या ग्रो बैग में लगाए गए पौधे मर जाते हैं या फिर सूख जाते हैं तो पौधों को सूखने या मरने से बचाने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रखें, जैसे:

अधिक मात्रा में पानी डालने से बचें – Avoid Overwatering your plants in Hindi

अधिक मात्रा में पानी डालने से बचें - Avoid Overwatering your plants in Hindi

यह तो आप जानते ही होंगे कि पेड़ पौधों को हरा भरा और जीवित रखने के लिए पानी कितना जरुरी होता है। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि कई बार पौधों को ज्यादा मात्रा में पानी देने से भी वे मरने लगते हैं। आपको बता दें कि ठण्ड के दिनों में पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए इस समय पौधों को कम पानी डालना चाहिए। अगर आप पौधों में ज्यादा पानी डालते हैं तो ऐसे में मिट्टी ज्यादा देर तक गीली रहती है, जिसकी वजह से पौधों की जड़े गल सकती हैं या उसमे फंगस लग जाती है। परिणामस्वरूप पौधे का विकास अच्छी तरह से नहीं हो पाता है और कुछ समय बाद वह मरने लगते हैं।

पौधे के लिए सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि अच्छी मिट्टी और उसमें पोषक तत्वों का होना भी बेहद जरुरी है। इसलिए पौधों को जरूरत अनुसार ही पानी दें।

ज्यादा धूप और ज्यादा छांव में पौधों को रखने से बचें – Protect plants from more sun or shade in Hind

आपको बता दें कि अगर आपका पौधा ज्यादा धूप में रखा रहता है, तो उसे धूप में रखने से बचेंयह बात सच है कि पौधों को नियमित धूप की जरूरत होती है लेकिन गर्मी के दिनों में जरूरत से ज्यादा तेज धूप आपके पौधे को मार सकती है या सुखा सकती है इसलिए आपका यह जानना बेहद जरुरी है कि आपके पौधे को कितनी धूप की जरूरत है अगर आपके पौधे की पत्तियां ज्यादा जली हुई या मुरझाई हुई सी लगती है, तो आपको उसे कम धूप वाले स्थान पर रखना चाहिए वहीं अगर आपके पौधे ज्यादा छांव रखे रहते हैं और उन्हें धूप नहीं मिलती तो यह भी उनके मरने का कारण हो सकता है

(और पढ़ें: छाया में उगने वाली सब्जियां…. )

पौधों के जीवन के लिए पोषक तत्व हैं बेहद जरुरी – Provide Nutrients for Plants in Hindi

होम गार्डन या गमले में लगे पौधों को अच्छी तरह से बढ़ने और वृद्धि करने के लिए उन्हें पोषक तत्व मिलना बेहद जरुरी होता हैइसलिए आपने जिस मिट्टी में पौधे लगाए है उसमें उचित मात्रा में न्यूट्रिशन का उपस्थित होना बेहद जरुरी है कम मात्रा में पोषक तत्वों के मिलने से पौधा धीरे धीरे मरने लगता है इसलिए जब भी आप कोई पौधा अपने घर या गमलों में लगाते हैं तो उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और यह जान लें कि आपको उसकी केयर किस तरह से करनी है जरूरत से ज्यादा रासायनिक खाद भी पौधे के लिए हानिकारक हो सकती है इसलिए आप पौधे को स्वस्थ रखने के लिए ऑर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल करें

(और पढ़ें: किचन वेस्ट से खाद कैसे बनायें?…)

पौधों की साफ़ पानी से सिंचाई करें – Irrigate plant with clean water in Hindi

गमले में लगे पौधों की सिंचाई के लिए साफ पानी का होना बेहद जरुरी है कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने बगीचे या गमले में गन्दा या खारा पानी डाल देते हैं वैसे तो एक दो बार ऐसा करने पर पौधों को कोई नुकसान नहीं होता लेकिन अगर आप रोज़ ही खारा या गन्दा पानी पौधों में डालते हैं, तो इससे पौधों की जड़े ख़राब हो जाती है और ठीक से सांस नहीं ले पाती, जिसकी वजह से पौधा मरने लगता है अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप साफ़ पानी का इस्तेमाल करके अपने पौधों को मरने से बचा सकते हैं

पौधे के लिए गमले का उचित साइज़ रखें – Choose Right Size Pot for Your Plants in Hindi

पौधे के लिए गमले का उचित साइज़ रखें - Choose Right Size Pot for Your Plants in Hindi

अगर आप अपने पौधों को मरने से बचाना चाहते हैं तो आपको अपने पौधे के हिसाब से उचित साइज़ के गमले या ग्रो बैग इस्तेमाल करना जरुरी हैबता दें कि पौधे की ग्रोथ सिर्फ एक अच्छी मिट्टी पर ही निर्भर नहीं करती बल्कि अगर कोई पौधा ज्यादा बढ़ने वाला होता है, तो आपको उसके हिसाब से ही गमलों का चयन करना चाहिए

अगर आप ज्यादा बढ़ने वाले पौधे को किसी छोटे गमले में लगा देंगे, तो इससे पौधे की जड़ों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाएगा और वह मरने लगेंगे इसके अलावा अगर आपने अपने गमले में एक से ज्यादा पौधे लगाये हैं, तो ऐसे में भी आपके पौधे ग्रोथ नहीं कर पाएंगे और सूखकर मर सकते हैंइसलिए अगर आप अपने मरते हुए पौधे को बचाना चाहते हैं तो उसे उचित साइज़ के गमले में लगा दें

(और पढ़ें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…)

अधिक रासायनिक खाद का इस्तेमाल करने से मरते हैं पौधें – Plants Die by using more chemical fertilizers in Hindi

अगर आप अपने बगीचों में लगे पौधों को मरने से बचाना चाहते हैं, तो ज्यादा मात्रा में रासायनिक खाद का इस्तेमाल करने से बचेंबहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि वे अगर पौधों में ज्यादा खाद डालेंगे तो इससे पौधे ज्यादा ग्रोथ करेंगे, लेकिन ऐसा करना गलत है अगर आप रासायनिक खाद की अपेक्षा जैविक खाद का उपयोग उचित मात्रा में करते हैं, तो इससे मिट्टी की उर्वरक शक्ति अच्छी रहेगी।

(और पढ़ें: पौधों के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल करने के तरीके और फायदे….)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *