टमाटर के पौधों को हैंड पॉलिनेट कैसे करें – How To Hand Pollinate Your Tomato Plant In Hindi

होम गार्डन में लगे टमाटर के पौधों में फल लगने के लिए परागण (pollination) क्रिया होना बहुत जरूरी है। टमाटर प्लांट में पॉलिनेशन मधुमक्खी, हवा या अन्य पोलिनेटर के माध्यम से होता है, लेकिन यदि आपके होम गार्डन या टेरिस गार्डन में पोलिनेटर्स नहीं आते हैं, जिसके कारण टमाटर के फूल, फल बनने से पहले ही गिर जाते हैं, तो आप इन समस्याओं से बचने के लिए अपने टमाटर के पौधों में लगे फूलों को स्वयं ही हैंड पोलिनेट अर्थात् अपने हाथों से फूलों को परागित कर फल बनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। हैंड पॉलिनेशन या परागण क्या है, टमाटर के पौधे में परागण (pollination) क्यों जरूरी है, पॉलिनेटर्स के बिना टमाटर के फूलों को परागित अर्थात् Pollinate कैसे करें, तथा टोमेटो प्लांट में हैंड पॉलिनेशन (Hand pollination) कैसे करें व पॉलिनेट करने के तरीके जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

टमाटर के पौधे में परागण कैसे होता है – Pollination In Tomato Plant In Hindi

होम गार्डन में लगे टमाटर के पौधे में सेल्फ पॉलिनेशन होता है, क्योंकि टमाटर के एक ही फूल में नर तथा मादा भाग दोनों होते हैं, जब पौधे के आस-पास हवा का प्रवाह या फूल पर कोई कीट जैसे मधुमक्खी, तितली और अन्य पोलिनेटर बैठते हैं, तब टमाटर के फूल के पराग कण कीटों या हवा के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान चले जाते हैं, जिससे पौधे के फूलों में पॉलिनेशन हो जाता है और टमाटर के पौधों में फल लगने शुरू हो जाते हैं। आप टमाटर के पौधों को हैंड पोलिनेट भी कर सकते हैं।

(यह भी जानें: मधुमक्खियों को आकर्षित करने के लिए लगाएं, यह पौधे…)

टमाटर के पौधों में परागण जरूरी क्यों है – Why Is Necessary Pollination In Tomato Plants In Hindi

गमले या ग्रो बैग में लगे टमाटर के पौधों में पॉलिनेशन के बिना फल लगना संभव नहीं है, इसलिए टमाटर के पौधों को पोलिनेट करना बहुत जरूरी होता है। पॉलिनेशन की प्रोसेस में टमाटर के फूल पूरी तरह से विकसित होकर फल का रूप ले लेते हैं।

नोट – टमाटर के पौधे में हवा या विभिन्न कीटों जैसे मधुमक्खी, तितलियों, भौंरे आदि के द्वारा पॉलिनेशन होता है, हालांकि आप इन्हें बिना पोलिनेटर के भी परागित कर सकते हैं।

अच्छी क्वालिटी के टमाटर के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

टमाटर के पौधे में हैंड पॉलिनेशन कैसे करें – How To Do Hand Pollination In Tomato Plants In Hindi

अगर आपके गार्डन में पॉलिनेटर्स नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण आपके टमाटर के पौधे में पॉलिनेशन नहीं हो रहा है, तो आप टमाटर प्लांट के फूलों को हैंड पॉलिनेट कर सकते हैं। टमाटर के पौधे को हाथ से पॉलिनेट अर्थात् परागित करने के लिए आपको पौधे के तने को पकड़कर धीरे-धीरे हिलाना है, इससे पौधे में फूलों को परागित करने वाली कोमल हवा का प्रवाह होता है। इसके अलावा टमाटर के एक ही फूल में नर तथा मादा भाग दोनों होते हैं, इसलिए परागकण आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं। हैंड पॉलिनेशन की प्रक्रिया को प्रति दिन कुछ बार दोहरायें, जिससे टमाटर के फूल अपने पराग को छोड़ेंगे और पॉलिनेट होंगे।

नोट – टमाटर के पौधों को परागित करते समय ध्यान रखें कि, फूलों को कोई नुकसान न हो।

(यह भी जानें: पौधों से फूल क्यों गिरते हैं और इसे कैसे रोकें…)

चलिए अब जानते हैं, टमाटर के पौधों को हांथों से परागित करने के तरीकों के बारे में।

टमाटर के पौधों को पोलिनेट करने के तरीके – Best Way To Pollinate Tomato Plant In Hindi

यदि आपने टमाटर के पौधे ऐसी जगह लगाए हैं, जहाँ मधुमक्खी, तितली जैसे पोलिनेटर्स नहीं आ रहे हैं, तो आप बिना पॉलिनेटर्स के भी टमाटर के फूलों को पॉलिनेट अर्थात् परागित कर सकते हैं। घर पर टमाटर के फूलों को हांथों से परागित करने के तरीके निम्न हैं, जैसे:

  1. टमाटर के पौधे को हिलाएं (Shake The Tomato Plant)
  2. पेंट ब्रश का उपयोग करें (Use Paint Brush For Pollination)
  3. कॉटन बड के द्वारा (Use Of Cotton Swab)
  4. टूथब्रश का करें, इस्तेमाल (Pollination From Toothbrushes Uses)
  5. टमाटर पॉलिनेशन स्प्रे (Tomato Plant Pollination Spray)

टमाटर के पौधों को हिलाएं – Shake Tomato Plants For Pollination In Hindi

टमाटर के पौधों को हिलाएं - Shake Tomato Plants For Pollination In Hindi

गमले या ग्रो बैग में लगे टमाटर के पौधे को हाथ से पॉलिनेट करने के लिए आपको उस पौधे के तने को पकड़कर धीरे से हिलाना है, इससे पौधे में फूलों को परागित करने वाली हवा का प्रवाह होता है। अगर आपका पौधा छोटा है, तो आप इसे तने से पकड़कर और यदि टमाटर का पौधा बड़ा है, तो आप प्रत्येक फूल को फूंक मारकर हिला सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से फूल परागित होकर फलों का उत्पादन करेंगे, लेकिन ध्यान रखें कि, टमाटर के पौधे को हिलाते समय, पौधे को कोई हानि न हो।

पेंट ब्रश का उपयोग करें – Tomato Plant Pollination By Use Paint Brush In Hindi

पेंट ब्रश का उपयोग करें - Tomato Plant Pollination By Use Paint Brush In Hindi

टमाटर के फूल में पॉलिनेशन करने के लिए एक छोटे से पेंटब्रश का उपयोग भी किया जा सकता है, इसके लिए टमाटर के फूल को हाथ का सहारा देकर ऊपर की ओर उठाएं और फूल के प्रत्येक भाग पर पेंट ब्रश से स्पर्श करें, ऐसा करने से फूलों के परागकण एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ट्रान्सफर हो जायेंगे। सभी फूलों को पॉलिनेट करने के लिए यह प्रक्रिया प्रत्येक फूल पर करें। यदि आप क्रॉस-पॉलिनेशन (cross pollination) करना चाहते हैं, तो आप दो पौधों के बीच इसी प्रक्रिया को कर सकते हैं।

नोट – पॉलिनेशन के लिए आप किसी भी पेंट ब्रश का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन प्लास्टिक के रेशे वाले ब्रश की अपेक्षा, प्राकृतिक रेशे से बने ब्रश का इस्तेमाल करने से पॉलिनेशन (Pollination) तेजी से होता है।

कॉटन बड का करें, इस्तेमाल – Use Cotton Swab For Pollination In Hindi

गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे टमाटर के फूलों को परागित करने के लिए, आप कॉटन अर्थात् रुई या क्यू-टिप का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉटन के रेशे में फूलों के पराग आसानी से चिपक जाते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं। टमाटर के फूलों को पोलिनेट करने के लिए प्रत्येक फूल के वर्तिकाग्र (stigma) व पंखुड़ी को कॉटन से स्पर्श करें। कॉटन या रुई के माध्यम से पराग आसानी से स्थानांतरित हो जाते हैं, जिससे टमाटर के पौधे में फूल से फल बनने लगते हैं।

टूथब्रश के द्वारा – Pollinating Tomatoes With Toothbrush In Hindi

टूथब्रश के द्वारा - Pollinating Tomatoes With Toothbrush In Hindi

टमाटर के पौधे में परागण (pollination) कराने के लिए आप टूथब्रश का उपयोग भी कर सकते हैं। टूथब्रश को टमाटर के फूलों पर धीरे से स्पर्श करते हुए चलाएं, क्योंकि ऐसा करने से फूल के पराग (pollen) स्थानांतरित हो जाते हैं और कुछ समय बाद टमाटर (tomato) के पौधे में फल आने लगते हैं।

पौधों को सहारा देने के लिए आवश्यक सामग्री यहाँ से खरीदें:

टमाटर पॉलिनेशन स्प्रे – Tomato Plant Pollination Spray In Hindi

घर गमले या ग्रो बैग में लगे टमाटर के पौधे पॉलिनेशन के बिना भी फल दे सकते हैं, इसके लिए पौधे के फूलों पर कृत्रिम हार्मोन का स्प्रे किया जाता है, जिससे टमाटर के पौधों में फूलों से फल बनने लगते हैं। बिना पॉलिनेशन के पौधों में फलों के विकास को पार्थेनोकार्पी (parthenocarpy) कहा जाता है। टमाटर प्लांट्स में फूलों को परागित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्प्रे को “ब्लॉसम सेट” कहा जाता है। जब टमाटर के फूलों में ब्लॉसम सेट का स्प्रे किया जाता है, तो ऑक्सिन हार्मोन (Auxin Hormone) उत्पन्न होता है। यह हार्मोन टमाटर के पौधे को यह अनुभव कराता है कि, फूल में पॉलिनेशन हो चुका है और परिणामस्वरूप पौधे में फल लगने लगते हैं।

(यह भी जानें: घर पर टमाटर ग्रो करने के टिप्स…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

FAQ

1. कैसे पता चलेगा कि, टमाटर का फूल परागित है – How To Know That Tomato Flower Is Pollinated In Hindi?

उत्तर :- 72 घंटे बाद यदि फूल के नीचे पौधे का तना फूल जाता है और फूल के सिरे पर एक छोटे टमाटर की गांठ दिखाई देती है, साथ ही फूल मुरझाकर गिर गया है, तो आपके पौधे में पॉलिनेशन (pollination) हो चुका है।

2. क्या टमाटर को स्वयं परागित कर सकते हैं – Can Tomatoes Be Self Pollinated In Hindi?

उत्तर :- हाँ, आप टमाटर को स्वपरागित कर सकते हैं, इसमें पेंट ब्रश, टूथ ब्रश, कॉटन आदि का सहारा लेकर टमाटर के फूलों में पॉलिनेशन कराया जाता है।

3. क्या टमाटर को परागण के लिए मधुमक्खियों की आवश्यकता होती है – Do Tomatoes Need Bees For Pollination In Hindi?

उत्तर :- हाँ, टमाटर के फूल विभिन्न प्रकार की तितलियों, मधुमक्खियों तथा अन्य पोलिनेटर के माध्यम से परागित होते हैं, हालांकि आप पौधों को कृत्रिम तरीकों से अर्थात् हैण्ड पॉलिनेट भी कर सकते हैं।

4. क्या टमाटर के पौधे में स्व परागण (self pollination) होता है – Do Tomato Plants Have Self Pollination In Hindi?

उत्तर :- जी बिल्कुल, टमाटर के पौधे में सेल्फ पॉलिनेशन होता है, क्योंकि टमाटर के एक ही फूल में नर व मादा दोनों भाग होते हैं, जिससे हवा के माध्यम से परागकण (pollen) आसानी से ट्रान्सफर हो जाते हैं और पौधे में परागण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, टमाटर के पौधों में पॉलिनेशन क्यों जरूरी है, पोलिनेटर्स या मधुमक्खियों के बिना टमाटर के पौधे में परागण कैसे होता है, टमाटर में हैण्ड पॉलिनेशन के तरीके क्या हैं। उम्मीद है, यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment