तरबूज के बीज कैसे उगाएं – How to Grow Watermelon from Seeds at Home in Hindi 

(Tarbooj) तरबूज का पौधा एक लता या बेल के रूप में बढ़ने वाला पौधा है, जिस पर तरबूज के फल उगते हैं। यह सभी मौसम में आसानी से उग जाता है, लेकिन यह मुख्य रूप से गर्मी के मौसम में अच्छी तरह से विकसित होता है। इस लेख में आप जानेंगे कि आप अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में तरबूज को बीज से कैसे उगाएं? तरबूज के बीज उगाने की जानकारी और बीज लगाने की विधि के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

तरबूज के बीज उगाने की जानकारी – Watermelon Seed Germination Conditions in Hindi

बीज बुआई का समय
अंतिम वसंत से प्रारम्भिक गर्मी (मार्च से अप्रैल)
बीज बोने की गहराई   
 लगभग ½ से 1 इंच 
अंकुरण तापमान
लगभग 21°C से 27°C तक
बीज लगाने के लिए मिट्टी
जल निकासी युक्त, दोमट मिट्टी 
मिट्टी का PH मान  
6.8 से 7.5 PH के बीच उपयुक्त
बीज अंकुरण में लगा समय
लगभग 4 से 12 दिन
कटाई का समय (harvesting time)
लगभग 70 से 90 दिन 

तरबूज के बीज लगाने के लिए बेस्ट टाइम – Best time to plant watermelon seeds in Hindi

आप तरबूज के बीज, अंतिम वसंत से शुरूआती गर्मी या मार्च से अप्रैल महीने के बीच लगा सकते हैं। क्योंकि, तरबूज के बीज लगाने का यह सबसे अच्छा समय होता है।

तरबूज उगाने के लिए अच्छी क्वालिटी के बीज – Good quality seeds for growing watermelon plant in Hindi 

यदि आप घर पर रखे हुए, तरबूज के बीज का इस्तेमाल करके पौधे उगाना चाहते हैं, तो बीजों को चेक करें, जिससे कि आपको स्वस्थ और अच्छे तरबूज के फल प्राप्त हो सकें। आप अपनी पसंद के अनुसार, अच्छी किस्म के तरबूज के बीज मार्केट या ऑनलाइन वेबसाइट orgainicbazar.net से आर्डर करके खरीद सकते हैं।

(और पढ़ें: लता या बेल वाली सब्जियां, जिन्हें गमले में उगाना है आसन…)

तरबूज के बीज लगाने के लिए उचित मिट्टी – Best soil for planting watermelon seeds in Hindi

तरबूज के बीज लगाने के लिए उचित मिट्टी - Best soil for planting watermelon seeds in Hindi

  • अधिक उर्वरा शक्ति वाली उपजाऊ दोमट मिट्टी (रेत + मिट्टी का मिश्रण) तरबूज के बीज लगाने के लिए उपयुक्त है।
  • 6.0 से 7.5 के बीच PH मान वाली मिट्टी में तरबूज के पौधे अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।
  • आप ऐसी मिट्टी का उपयोग करें, जिसमें तरबूज के पौधों को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल सके।
  • मिट्टी को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए, आप इसमें जैविक खाद जैसे – पुरानी गोबर की खाद, बोनमील, वर्मीकम्पोस्ट और मस्टर्ड केक मिला सकते हैं।

नोट – तरबूज के पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए, आप जैविक खाद युक्त मिट्टी का उपयोग करें।

तरबूज के बीज लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग – Best grow bag for Planting watermelon Seeds in Hindi

तरबूज के बीज लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग - Best grow bag for Planting watermelon Seeds in Hindi

तरबूज के बीज को आप अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं। तरबूज के बीज लगाने के लिए बेस्ट साइज़ के ग्रो बैग निम्न हैं –

  • आप 15 x 15 इंच या 18 x 18 इंच (लंबाई x चौड़ाई)  के गमले या ग्रो बैग में तरबूज के बीज लगा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपनी सुविधा के अनुसार ग्रो बैग चुन सकते हैं।
  • गमले या ग्रो बैग की तली में उचित जल निकासी छिद्र होना चाहिए।

(और पढ़ें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…)

तरबूज के बीज लगाने की गहराई – Watermelon Seeds Sowing Depth in Hindi

तरबूज के बीज लगाने की विधि – How to Planting Watermelon Seeds in Hindi

आप तरबूज के बीज डायरेक्ट और ट्रांसफर दोनों प्रकार की मेथर्ड से लगा सकते हैं। डायरेक्ट मेथर्ड में आप तरबूज के बीज सीधे गमले की मिट्टी में लगा सकते हैं, जबकि ट्रांसफर मेथर्ड में आप सीडलिंग ट्रे या छोटे गमले में बीजो को लगा सकते हैं और पौधे बड़े होने के बाद, पौधों को उचित आकार के गमले या ग्रो बैग में स्थानांतरित कर सकते हैं।

  • तरबूज के बीज लगाने के लिए, गमले या ग्रो बैग में तैयार की हुई मिट्टी भरें, लेकिन ध्यान रखें कि, गमले या ग्रो बैग का ऊपरी भाग 2 से 3 इंच खाली रहे।
  • गमले या ग्रो बैग की तली में जल निकासी छिद्र होना जरुरी है।
  • दो बीजों के बीच कम से कम 3 से 5 फीट की दूरी होना चाहिए।
  • लगाये हुए बीजों को मिट्टी से अच्छी तरह ढंक दें।
  • तरबूज के बीज लगे हुए गमले की मिट्टी में उचित मात्रा में नमी बनाए रखें तथा पौधों को बहाव के साथ पानी न दें, क्योंकि बहाव के साथ पानी देने से मिट्टी के पोषक तत्व और मिट्टी में लगे हुए बीज बह सकते हैं।

(और पढ़ें: छत पर गार्डन (टेरेस गार्डन) कैसे बनाएं?….)

तरबूज के बीज कितने दिन में अंकुरित होते हैं – Watermelon seed germination time in Hindi

तरबूज के बीज अंकुरण में लगा समय – Watermelon seed germination time in Hindi

  • गमले या ग्रो बैग में तरबूज के बीज लगाने बाद लगभग 4 से 12 दिन के अंदर बीज अंकुरित होने लगते हैं।
  • मिट्टी का तापमान 30°C होने पर बीज तेजी से (लगभग 4 से 8 दिन में) अंकुरित हो सकते हैं।

तरबूज के बीज अंकुरित होने के लिए तापमान – Temperature for watermelon seed germination in Hindi

तरबूज के बीज 21°C से 35°C के बीच वाले तापमान में तेजी से अंकुरित होते है,पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए 25°C से 40°C के बीच वाला तापमान उपयुक्त है। तरबूज के पौधे लगे हुए गमले या ग्रो बैग को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पौधे को उचित मात्रा में धूप मिल सके, क्योंकि इसके पौधे को फुल सनलाइट की जरुरत होती है। हालांकि, कम धूप में भी तरबूज के पौधे ग्रो कर सकते हैं।

नोट – तरबूज के बीजों की अधिक ठण्ड में अंकुरित होने की सम्भावना बहुत कम होती है।

तरबूज के पौधों को खाद कब दें – When to Fertilize Watermelon Plants in Hindi

अगर आपने तरबूज के बीज लगाते समय, मिट्टी में जैविक खाद मिलाई है, तो आपको बीज लगे हुए गमले की मिट्टी में तब तक अतिरिक्त खाद देने की जरूरत नहीं होती है, जब तक कि बीज अंकुरित न हो जाएं। बीज अंकुरित होने के बाद जैसे -जैसे पौधे बड़े होते जाते हैं, तब ये पौधे बेल के रूप में बढ़ते हैं। पौधों को तेजी से बढ़ने के लिए, आप इसमें नाइट्रोजन युक्त जैविक खाद जैसे – पुरानी गोबर की खाद, बोनमील और मस्टर्ड केक का उपयोग कर सकते हैं। तरबूज की बेल पर फूल आने के बाद, आप इसमें फास्फोरस और पोटेशियम से युक्त खाद का प्रयोग करें। आप तरबूज के पौधे में 15 से 20 दिन के अंतराल से खाद दे सकते हैं।

तरबूज के पौधों की देखभाल – Watermelon plant care in Hindi

  • तरबूज की बेल को प्रतिदिन लगभग 5 से 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।
  • वाटरमेलन अर्थात तरबूज की बेल जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, उसे अधिक पानी की जरुरत होती है। इसलिए बढ़ते हुए पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी दें।
  • मिट्टी में उचित मात्रा में नमी बनाए रखें, जिससे की तरबूज के पौधे अच्छी तरह से विकसित हो सके।
  • ध्यान रखें कि, पौधा लगे हुए गमले की मिट्टी में पानी भरा न रहे, क्योंकि गमले में पानी भरा रहने से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं। अनावश्यक पानी निकलने के लिए, ऐसे गमले या ग्रो बैग का उपयोग करें, जिसकी तली में जल निकासी छिद्र हो।
  • तरबूज की बेल को बड़ा होने पर सहारे की जरुरत होती है, इसलिए आप बेल के सहारे के लिए, पौधा लगे हुए गमले की मिट्टी में लकड़ी का डंडा लगा सकते हैं।
  • आप तरबूज की बेल को हफ्ते में 2 से 3 बार चेक करें।
  • तरबूज की बेल या फल पर, किसी भी प्रकार के कीट या रोग ग्रस्त होने पर पौधे के ऊपर नीम तेल का छिड़काव करें।

(और पढ़ें: आउटडोर प्लांट्स की देखभाल कैसे करें….)

तरबूज कब तोड़ने मिलेगा – Harvesting time of watermelon fruits in Hindi

तरबूज कब तोड़ने मिलेगा - Harvesting time of watermelon fruits in Hindi

घर पर तरबूज के बीज लगाने के बाद, बीज को जर्मिनेट होने में लगभग 4 से 12 दिन का समय लग सकता है। बेल की उचित देखभाल करते हुए, आपको तरबूज की बेल पर 70 से 90 दिन के अंदर ताजे तरबूज के फल तोड़ने को मिल सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि, आप अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में तरबूज के बीज कैसे उगा सकते हैं? तरबूज की बेल या लता की बेहतर ग्रोथ के लिए जैविक खाद का उपयोग कब करें? तरबूज के बीज लगाने का तरीका क्या है? और तरबूज के बीज लगाने के कितने दिन बाद आपको, फल तोड़ने को मिलेंगे? उम्मीद है की, इस लेख में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी बेबसाइड organicbazar.net पर विजिट करें।

(और पढ़ें: पौधों को मरने से कैसे बचाएं…)

Leave a Comment