पैन्सी एक बहुत ही सुन्दर, आकर्षक और सुगंधित फूल वाला पौधा है, जिसे लोग अपने गार्डन और घर की सुंदरता बढ़ाने के लगाते हैं। पैन्सी का पौधा एक द्विवार्षिक पौधा है, जो कि दो वर्ष तक जीवित रहता है। पैंसी के पौधे की लम्बाई लगभग 15 से 30 सेंटीमीटर होती है, इसलिए इस पौधे को घर के अन्दर गमले में भी लगाया जा सकता है। आकर्षक दिखने वाले पैन्सी के मखमली नीले, पीले और सफेद रंग के फूल लगभग 2.5 से 5 सेमी (1 से 2 इंच) के होते हैं और इनमें पाँच पंखुड़ियाँ होती हैं। यदि आप भी अपने घर पर पैन्सी के मनमोहक फूल को लगाना चाहते है, तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, बीज से पैन्सी फ्लावर के पौधे को घर पर कैसे उगाएं, पैंसी के पौधे उगाने की विधि, और पौधों की देखभाल करने के तरीके के बारे में।
पैन्सी फ्लावर प्लांट के बारे में सामान्य जानकारी – General Information about Pansy Flower Plant In Hindi
- कॉमन नाम – पैन्सी (Pansy), पैंसिस (pansies) या वायोला (Viola)
- वानस्पतिक नाम – वायोला ट्राइकलर (Viola tricolor)
- फैमिली – Violaceae
- बीज लगाने का समय – फरवरी-मार्च और सितम्बर-अक्टूबर
- पौधों के बीच की दूरी – 15×15 cm
- पौधे की ऊंचाई – 15-30 Cm
- पौधे का प्रकार – द्विवार्षिक (biennial)
- फूल खिलने का समय – जनवरी से अप्रैल
- फूलों के रंग – पर्पल, लाल, गुलाबी, नीले, पीले और सफेद
- सूरज की रोशनी – पूर्ण अथवा आंशिक सूर्य प्रकाश (Full/Partial sunlight)
- कहाँ लगाएं – हैंगिंग पॉट, बालकनी (balcony) और गार्डन के गमलों में
घर पर पैन्सी या पैंसिस का पौधा कब लगाएं – Right Time Of Growing Pansy plant In Hindi
पैन्सी का पौधा ठंडी जलवायु को पसंद करता है, लेकिन पेंसी की उन्नत किस्मों को गर्म जलवायु में भी लगाया जाना संभव है। अधिक गर्मी वाले मौसम (मई और जून) में इन पौधों में फूल नहीं खिल पाते हैं। जबकि वसंत ऋतु में पैन्सी के पौधों में ग्रोथ अच्छी होती है इसलिए घर पर पैन्सी का पौधा लगाने का सही समय शुरुआती वसंत (फरवरी-मार्च) या सितम्बर-अक्टूबर का होता है। जब मिट्टी का तापमान 7-18 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है, तब पैन्सी के बीज अच्छी तरह से जर्मिनेट होते हैं।
पैन्सी का पौधा लगाने के लिए अच्छा गमला या ग्रो बैग – Best Pot For Growing Pansy In Hindi
घर पर पैन्सी का पौधा उगाने के लिए हमें ज्यादा बड़े साइज़ के पॉट या ग्रो बैग की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि पैन्सी का पौधा ज्यादा लम्बाई वाला नहीं होता है। पैन्सी फ्लावर प्लांट छोटे पॉट या ग्रो बैग में आसानी से ग्रो कर सकता है। घर पर पैन्सी के पौधे को 8-12 इंच उंचाई वाले गमले या ग्रो बैग में आसानी से लगाया जा सकता है। पैन्सी फ्लावर प्लांट उगाने के लिए हम निम्न साइज़ के ग्रो बैग चुन सकते है:
- 9 x 9 inch (चौड़ाई x ऊंचाई)
- 12 x 12 inch (चौड़ाई x ऊंचाई)
- 15 x 12 Inch (चौड़ाई x ऊंचाई)
- 15 x 15 Inch (चौड़ाई x ऊंचाई)
(यह भी जानें: गार्डन में फैब्रिक ग्रो बैग्स का उपयोग, जानें कैसे लगाएं पौधे…)
घर पर उगाने के लिए पैन्सी की अच्छी किस्में – Best Pansy Varieties To Grow At Home In Hindi
यदि आप अपने घर पर पैन्सी का पौधा लगाने का सोच रहे हैं, तो नीचे कुछ पैन्सी फ्लावर की किस्मों के नाम दिए गये हैं, जिन्हें घर पर उगाना बेहद ही आसान है:
- पेंसी स्विस जायंट (Pansy Swiss giant)
- पैन्सी ब्लैक ब्लोच (Pansy Black Blotch)
- पैन्सी बोइला जोनी जम्प अप (Pansy Viola Johny Jump Up)
अच्छी किस्म के पेंसी के बीज खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गमले में पैन्सी फ्लावर उगाने के लिए मिट्टी – Best Soil For Growing Pansy Plant In Hindi
घर पर पैन्सी का पौधा उगाने के लिए कुछ खास मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती, इसके लिए आप कुछ कार्बनिक पदार्थों से युक्त खाद मिली हुई पॉटिंग मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। पैन्सी का पौधा उगाने के लिए मिट्टी का PH 6.0–6.2 होना चाहिए, क्योंकि अम्लीय मिट्टी पैन्सी पौधे की अच्छी ग्रोथ में सहायक होती है। आप गमले में पैन्सी का पौधा लगाने के लिए अपने घर पर मिट्टी तैयार करने के लिए 60 % सामान्य मिट्टी, 20 % गोबर की पुरानी खाद, और 20% वर्मीकम्पोस्ट को अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार कर सकते हैं। पॉटिंग सॉइल खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)
पैन्सी का पौधा घर पर कैसे उगाएं – How To Grow Pansy Plant At Home In Hindi
घर पर पैन्सी का पौधा लगाने के लिए अच्छी किस्म के पैन्सी के बीजों को चुनने के बाद, उन बीजों को सीडलिंग ट्रे में लगाकर अंकुरित किया जाता है। अंकुरण के बाद उन पौधों को गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट करना होता है। पैन्सी के बीज अंकुरण के लिए मिट्टी का तापमान 7 से 18 डिग्री सेल्सियस एक आदर्श तापमान है। घर पर पैन्सी के बीज लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, जैसे:
- सबसे पहले सीडलिंग ट्रे या 4 इंच के छोटे पॉट में तैयार की गई मिट्टी भरें।
- फिर उस मिट्टी में पैन्सी के बीजों को डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें, ध्यान रखें बीज 1/8 इंच या 0.3 सेंटीमीटर से अधिक गहराई पर न लगायें, आप दो बीजों को एक साथ लगा सकते हैं।
- बीज लगाने के बाद वाटर कैन या स्प्रे पंप की मदद से पानी देकर मिट्टी को गीला कर दें।
- पैन्सी के बीजों को अंकुरित होने के लिए लाइट अर्थात प्रकाश की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए सीडलिंग ट्रे को डार्क प्लेस पर तब तक रखें, जब तक की सीड जर्मिनेट नहीं हो जाते।
- 1 से 2 सप्ताह के बीच आपके द्वारा लगाए गये पैन्सी के बीज अंकुरित होना शुरू हो जायेंगे, 7-18 डिग्री सेल्सियस के मध्य तापमान होने पर बीज जल्दी अंकुरित होंगे।
(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…)
पैन्सी के पौधे को ट्रांसप्लांट कैसे करें – How To Transplant Pansy Plant In Hindi
पैंसी के पौधे बीज अंकुरण के लगभग 2 सप्ताह बाद जब 4 इंच बड़े हो जाते हैं, तब उन्हें सीडलिंग ट्रे से निकालकर किसी बड़े गमले या ग्रो बैग में रिपॉट करना होगा। पैन्सी के पौधे गमले में ट्रांसप्लांट करने के लिए हमें सबसे पहले ग्रो बैग को पॉटिंग मिक्स से भरना होगा, फिर अंकुरित पौधों को सीडलिंग ट्रे से बाहर निकालकर चुने हुए गमले या ग्रो बैग में इस प्रकार से लगाना होगा, कि पौधे की जड़ें ठीक प्रकार से मिट्टी से ढकी हुई हों। पैन्सी के 2 पौधों के बीच लगभग 7 से 12 इंच की दूरी होनी चाहिए।
पौधा लगाने के बाद गमले में पानी डालें, याद रहे कि गमले या ग्रो बैग में जल निकासी के लिए पर्याप्त छिद्र हों, ट्रांसप्लांटिंग के बाद गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ सुबह की धूप आती हो, लेकिन दोपहर की गर्मी से पौधा बचा रहे। ट्रांसप्लांट करने के लगभग 35 से 50 दिनों के बाद पैन्सी के पौधे में फूल खिलने शुरू हो जायेंगे।
पैन्सी के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Care Of Pansy Plant at Home In Hindi
पैन्सी के पौधे को ट्रांसप्लांट करने के बाद, यदि आप चाहते है कि आपके द्वारा लगाए हुए पौधे में अच्छी ग्रोथ हो और अधिक फूल लगें, तो आपको उस पौधे की देखभाल ठीक तरह से करनी होगी। आप निम्न प्रकार से पैन्सी के पौधे की देखभाल कर सकते है:
पानी – Water For Pansy Plant In Hindi
घर पर पैन्सी के पौधे में पानी डालने के लिए वाटर कैन का उपयोग करें, पौधे पर सीधे पानी न डालें, क्योंकि पैन्सी के पौधे की जड़ें ज्यादा गहरी नहीं होती, और सीधे पानी डालने से बाहर आ सकती हैं। पैन्सी के पौधे में प्रतिदिन सुबह के समय पानी दें। वॉटर केन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)
खाद – Fertilizer For Pansy Plant In Hindi
घर पर पैन्सी के पौधे में अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट और गोबर की खाद का उपयोग कर सकते हैं इसके उपयोग से पैन्सी का पौधा जल्दी ग्रोथ करता है, और पौधे में अधिक फूल खिलते हैं। आप महीने में एक बार पैन्सी के पौधे में फर्टिलाइजर दे सकते हैं। बेस्ट फर्टीलाइजर खरीदने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)
सन लाइट – Sun Light For pansy Plant In Hindi
घर पर पैन्सी के पौधे उगाने के लिए ज्यादा धूप की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए पौधे को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ थोड़े समय के लिए धूप आती हो। पैन्सी का पौधा ज्यादा गर्मी को सहन नहीं कर पाता है, अतः पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए घर की बालकनी में पैन्सी के पौधे को लगाया जा सकता है।
तापमान – Temperature For Pansy Plant In Hindi
पैन्सी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए अधिक तापमान की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए पौधे को कम गर्मी वाले स्थान पर रखें। पैन्सी के पौधे के लिए 7 से 21 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होगा।
कीट और रोग – Insect and Diseases For pansy Plant In Hindi
यदि पैन्सी के पौधे में स्लग, घोंघे (snails) और एफिड्स जैसे कीट लग सकते हैं, कीटों के अलावा पैन्सी के पौधे में निम्न रोग भी लग सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
- कोमल फफूंदी (Downy mildew)
- पाउडर फफूंदी (Powdery mildew)
- क्राउन रोट और रूट रॉट (Crown rot and root rot)
- रस्ट (Rust)
- ग्रे मोल्ड (Gray mold)
कीटों और रोगों से पैन्सी के पौधे को बचाने के लिए आप नीम के तेल को पानी में मिलाकर पौधे पर छिड़काव कर सकते हैं, इससे पौधा स्वस्थ हो जाता है। नीम तेल खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
(यह भी जानें: बारिश में पौधों को फंगल इन्फेक्शन से बचाएं, अपनाएं ये तरीके…)
घर पर पैन्सी के पौधे की प्रूनिंग कैसे करें – Pruning Of Pansy Plant At Home In Hindi
घर पर पैन्सी के पौधे लगाने के साथ-साथ हमें उन पौधों की प्रूनिंग करना भी आवश्यक है। पैन्सी के पौधे की यदि कोई पत्ती ख़राब हो गई हो, तो हमें उन पत्तियों को पौधे से काटकर अलग कर देना चाहिए, क्योंकि खराब और गली हुई पत्तियां अन्य स्वस्थ पत्तियों को भी ख़राब कर सकती हैं। पैन्सी के पौधे में यदि कोई फूल सूख गया है, तो पौधे से सूखे हुए फूलों को अलग कर देना चाहिये, और पौधे में नियमित रूप से (महीने में 1 बार) खाद डालना चाहिए, जिससे पौधे में नए फूल आयें। पैंसिस पौधे की प्रूनिंग के लिए आप प्रुनर या गार्डनिंग कैंची का उपयोग कर सकते हैं।
गार्डनिंग के लिए बेस्ट प्रूनर खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
- Heavy Duty Double Cut Hand Pruner
- Major Cut Pruner for Gardening
- Multipurpose Gardening Cutter Scissor Hand Pruner
(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)
पैंसी फ्लावरिंग सीजन – Flowering Season In Pansies In Hindi
ट्रांसप्लांट करने के लगभग 40 से 50 दिनों के बाद पैन्सी के पौधे में फूल खिलने शुरू हो जाते हैं। पेंसी के पौधे में फूल खिलने का समय वसंत से गर्मियों का मौसम होता है, तापमान बढ़ने पर फूल वापस मर जाते हैं।
गार्डनिंग के लिए जरूरी चीजें यहाँ से खरीदें:
बीज |
|
पॉटिंग सॉइल |
|
गमले या ग्रो बैग |
|
वर्मीकम्पोस्ट |
|
गोबर खाद |
|
रॉक फास्फेट |
|
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर |
|
नीम तेल |
|
प्रूनर |
|
स्प्रे पंप |
|
वॉटर केन |
इस आर्टिकल में आपने जाना कि, घर पर पैन्सी के पौधे कैसे लगाए जाते है, बीज लगाने की विधि और पैन्सी के पौधे की देखभाल कैसे की जाती है। यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल और सुझाव हों, तो उन्हें कमेंट करके जरूर बताएं।