डहेलिया कंद पौधों (tuberous plants) का एक जीन्स है और सूरजमुखी, डेज़ी, गुलदाउदी, जिन्निया भी इससे संबंधित प्रजातियों में शामिल हैं। डहेलिया का फूल इन्द्रधनुष के रंगों का होता है और फूल का आकार 2 इंच से अधिक होता है। इसकी बहुत सारी वैरायटी होती है जिनमें से अधिकांश किस्मे 4 से 5 फीट लम्बी होती है। इस खूबसूरत और शानदार रंगों वाले फूल के पौधे को हर कोई अपने घर के गार्डन में लगाने के लिए उत्सुक होगा। यदि आप भी डहेलिया के पौधे को अपने घर पर उगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको डहेलिया फ्लावर उगाने से संबंधित जानकारी देंगे। इस लेख में आप जानेगें कि डहेलिया फूल का पौधा कैसे लगाएं, स्टेम कटिंग से डहेलिया कैसे उगाएं? तथा डहेलिया लगाने का सही समय और देखभाल संबंधी तरीके के बारे में।
डहेलिया लगाने का सही समय और उचित जलवायु – Right Time and Climate To Plant Dahlias in Hindi
कंद से उगाने के लिए डहेलिया को वसंत ऋतु (मार्च-अप्रैल) में लगाना अच्छा होता है। डहेलिया का पौधा हल्की गर्म जलवायु में अच्छी तरह उगने वाला पौधा है इस प्रकार के क्लाइमेट में पौधे 2 साल तक जीवित रहेंगे और खिलेंगे।
डहेलिया उगाने के लिए तापमान – Best Growing Temperature For Dahlia Plants in Hindi
जब मिट्टी का तापमान 60 डिग्री फॉरेन्हाइट अर्थात 15 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो, तभी डहेलिया के पौधे का रोपण करना चाहिए।
घर पर डहेलिया फूल कैसे उगाएं – How To Grow Dahlia Flower Plant at home in Hindi
होम गार्डन में गमले में डहेलिया फूल का पौधा लगाने के 3 तरीके हैं:
- कंद से
- बीज से
- स्टेम कटिंग से
डहेलिया के पौधे में लगाने से लगभग 8 सप्ताह बाद फूल खिलने लगते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से डहेलिया फूल का पौधा अपने घर पर लगा सकते हैं, उगाने की जानकारी पाने के लिए डहेलिया उगाने की पूरी विधि ध्यान से पढ़ें:
-
कंद से डहेलिया फूल कैसे लगाएं – How To Plant Dahlia from Tubers in Hindi
कंद (bulb) तने का एक परिवर्तित रूप है। डहेलिया को कंद से ग्रो करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- किसी एक डहेलिया की किस्म के स्वस्थ कंदों का चयन करें।
- खाद का मिश्रण मिट्टी में अच्छी तरह मिलाकर गमले में भरें।
- कंद को अंकुरित होने वाले शीर्ष या आँखों के साथ मिट्टी में 2-3 इंच की गहराई पर लगाकर नम मिट्टी से कवर कर दें। ध्यान रखें कंद का शीर्ष मिट्टी में 1-2 इंच से अधिक गहराई पर नहीं होना चाहिए।
- कंद रोपण के बाद मिट्टी में नमी बनाए रखें और तुरंत पानी देने से बचें।
-
डहेलिया को बीज से कैसे उगाएं – How To Grow Dahlias From Seeds in Hindi
- सबसे पहले गमले की मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
- गमले की मिट्टी में डहेलिया के बीजों को 0.5 cm की गहराई पर लगाएं।
- बीज लगाने के बाद गमले की मिट्टी में नमी बनाएं रखें, अधिक पानी देने से बचें।
- बीज लगे गमले को 15 से 20 डिग्री सेल्सियस गर्म स्थान में रखें।
- डहेलिया के बीजों को अंकुरित होने में 5 से 20 दिन का समय लग सकता है अतः 3 सप्ताह तक बीजों के अंकुरित होने का इंतजार अवश्य करें।
(और पढ़ें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी...)
-
स्टेम कटिंग से डहेलिया लगाने का सही तरीका – The Right Way to Plant Dahlias from Stem Cuttings in Hindi
- स्वस्थ, मजबूत डहेलिया के पौधे से 7.5cm (3 इंच) का तना काट लें।
- निचले तने में लगे पौधे के पत्तों को हटा दें।
- कटिंग के आधार को तरल हार्मोन रूटिंग पाउडर (hormone rooting powder) में डुबाकर मिट्टी में लगाएं।
- गमले की मिट्टी में लगभग 4 सेंटीमीटर कटिंग के आधार को मिट्टी से ढक दें और पौधे को प्रकाश में रखें।
- कटिंग में जड़ें विकसित होने में 3-4 सप्ताह का समय लग सकता है। अतः धैर्य रखें और मिट्टी की नमी की जाँच करते रहें।
डहेलिया का पौधा लगाने के लिए गमले का साइज – Pot Size to Grow Dahlia Plant in Hindi
आप अपने घर पर डहेलिया का पौधा ग्रो बैग या गमले में आसानी से लगा सकते हैं। यदि आप छोटे गमले का चयन करते है तो प्रत्येक गमले में एक ही पौधा लगाएं और यदि आप बड़े गमले में डहेलिया लगा रहे हैं तो एक से अधिक पौधे लगा सकते हैं। गमले का चुनाव करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें जल निकासी छेद अवश्य हो। डहेलिया का पौधा उगाने के लिए आप आपनी सुविधानुसार निम्न साइज़ के गमले या ग्रो बैग का चुनाव कर सकते हैं, जैसे:
- 9 x 9 इंच (W*H)
- 12 x 12 इंच (W*H)
- 15 x 12 इंच (W*H)
- 15 x 15 इंच (W*H)
(और पढ़ें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेब…)
डहेलिया का पौधा लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी – Best Soil for grow Dahlias in pot in Hindi
डहेलिया का पौधा लगाने के लिए आपको अच्छी मिट्टी का उपयोग करना होगा। पौधे के सही विकास के लिए आप सूखी, उपजाऊ और अम्लीय दोमट मिट्टी का चुनाव कर सकते हैं। हालाँकि डहेलिया का पौधा साधारण मिट्टी में भी विकसित हो सकता हैं बस इसके लिए आपके द्वारा उपयोग की गई मिट्टी गीली न हो।
यदि आप अपने घर पर पौधा लगाने के लिए गमले की मिट्टी तैयार करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पढ़ें:- (पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)
डहेलिया पौधे के लिए खाद – Best Compost For Dahlia Plants in Hindi
गार्डन की मिट्टी (40%), कोकोपीट (30%) और वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद (30%) को आपस में मिलाकर तैयार की गई कम्पोस्ट युक्त मिट्टी में डहेलिया का पौधा बेहतर विकास करता है। यदि आपने मिट्टी तैयार करते समय खाद का उपयोग किया है तो बार-बार पौधे को खाद और उर्वरक देने की आवश्यकता नहीं होती है, हालाँकि डहेलिया के फूल की बेहतर ग्रोथ के लिए आप निम्न खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे:
- मस्टर्ड केक या सरसों खली
- किचन वेस्ट कम्पोस्ट या लीफ कम्पोस्ट
- वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद
डहेलिया के पौधे को कितना पानी दें – How Much Water To Give Dahlia Plant in Hindi
युवा डहेलिया के पौधे अत्यधिक पानी देने से उसकी जड़ें सड़ सकती हैं अतः पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं बड़े पौधों को हफ्ते में 1 इंच से कम पानी देना चाहिए।
डहेलिया के पौधे के लिए धूप की आवश्यकता – Sunlight for Dahlias plants in Hindi
डहेलिया के पौधे को अच्छी तरह ग्रो करने के लिए भरपूर धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे दिन में कम से कम 6 घंटे की धूप अवश्य मिलनी चाहिए।
क्या डहेलिया के पौधों को मल्चिंग की जरूरत होती है – Is Dahlia Plant Need Mulching in Hindi
डहेलिया पौधों में मल्चिंग न करें क्योंकि मल्च स्लग जैसे कीटों को आश्रय देती है और जड़ों की वृद्धि में भी रूकावट उत्पन्न कर सकती है। हालाँकि अधिक ठण्ड के मौसम में डहेलिया पौधे के आसपास मल्च की जा सकती है तथा बसंत के मौसम में मल्च को हटा देना चाहिए।
कीड़ों और रोगों से डहेलिया के पौधे को कैसे बचाएं – How To Protect Dahlia Plant From Insects
अपने डहेलिया के पौधों को कीड़ों से मुक्त रखने के लिए नीम तेल का छिड़काव समय-समय पर करते रहें।
डहेलिया के पौधे की नियमित रूप से करें प्रूनिंग – Pruning the dahlia plant regularly in Hindi
डहेलिया के पौधों की नियमित रूप से छटाई करें। खराब हो गए या मुरझा गए पत्तों और फूलों को कैंची या प्रूनिंग कैंची से काट कर हटा दें ऐसा करने से न सिर्फ पौधे साफ दिखते हैं बल्कि नयी कलियों को विकसित होती हैं और कीटों तथा बीमारियों को नियंत्रित करने में भी मदद मिलाती है।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना कि डहेलिया का पौधा कैसे लगाएं? घर पर गमले में डहेलिया उगाने से संबंधित अन्य सुझाव देने के लिए हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की अन्य गार्डनिंग से संबंधित जानकारी के बारे में पढने के लिए organicbazar.net पर विजिट करें।