ककड़ी बीटल से छुटकारा पाने के आसान तरीके – How To Get Rid Of Cucumber Beetles In The Garden In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए कद्दू वर्गीय परिवार (Cucurbitaceae family) के लगभग सभी पौधों जैसे खीरा, खरबूज, या स्क्वैश इत्यादि को ककड़ी भृंग (cucumber beetles) नामक कीट संक्रमित करते हैं। ये ककड़ी बीटल (cucumber beetles) उन पौधों की पत्तियों और फूलों को चबाकर काफी नुकसान पहुंचाते हैं और बैक्टीरियल विल्ट (bacterial wilt) का कारण भी बन सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ककड़ी के भृंग को नियंत्रित करने के कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इन्हें अपने गार्डन से हटा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ककड़ी के भृंग को दूर करने के उपाय के बारे में विस्तार से बताएँगे। ककड़ी बीटल क्या है, ककड़ी या खीरा भृंग से छुटकारा कैसे पाएं? पौधों से कुकुम्बर बीटल हटाने के उपाय या तरीके (Tips for Controlling Cucumber Beetles In Hindi) जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ककड़ी बीटल क्या है – What Is A Cucumber Beetle In Hindi

ककड़ी बीटल क्या है - What Is A Cucumber Beetle In Hindi

ककड़ी या खीरा भृंग (cucumber beetles) एक प्रकार का कीट है, जो लगभग सभी कद्दूवर्गीय परिवार (Cucurbitaceae family) की सब्जियों के पौधों को नुकसान पहुंचाता है। इसकी दो किस्में हैं,

  1. धारीदार ककड़ी बीटल
  2. चित्तीदार ककड़ी बीटल।

धारीदार ककड़ी बीटल – इसका वैज्ञानिक नाम Acalymma vittatum है। ये खीरा भृंग या तो पीले-हरे या नारंगी-हरे रंग के होते हैं, जिसकी पीठ पर तीन काली धारियां होती हैं।

चित्तीदार ककड़ी बीटल – चित्तीदार ककड़ी बीटल का वैज्ञानिक नाम डायब्रोटिका अंडेसिंपुनक्टाटा (Diabrotica undecimpunctata) है, यह ककड़ी बीटल भी पीले-हरे या नारंगी-हरे होते हैं, जिनकी पीठ पर 12 काले धब्बे होते हैं।

ये दोनों ही कीट लगभग ¼ इंच (0.5 सेंटीमीटर) की लम्बाई के होते हैं। ककड़ी भृंग की दोनों किस्में अलग दिखती हैं और साथ ही इनकी व्यवहारिक प्रवृत्तियाँ भी अलग-अलग होती हैं। उदाहरण के लिए, धारीदार ककड़ी भृंग कद्दू वर्गीय जैसे – तरबूज, खीरे, स्क्वैश और कद्दू इत्यादि पौधों को खाते हैं, जबकि चित्तीदार ककड़ी भृंग कद्दूवर्गीय प्लांट्स के अलावा अन्य पौधों को भी प्रभावित करते हैं।

आइये अब जानते हैं ककड़ी भृंग से छुटकारा कैसे पाएं, होम गार्डन में ककड़ी बीटल को नियंत्रित करने के तरीकों के बारे में।

(यह भी जानें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

ककड़ी बीटल को नियंत्रित करने के तरीके – Ways To Get Rid Of Cucumber Beetles In Hindi

ककड़ी बीटल को नियंत्रित करने के तरीके - Ways To Get Rid Of Cucumber Beetles In Hindi

ये खीरे के भृंग पौधों की पत्तियों को खाते हैं, जिससे उनमें छोटे-छोटे छिद्र दिखाई देने लगते हैं। इन कीटों का अत्यधिक संक्रमण पौधों को नष्ट भी कर सकता है। ककड़ी बीटल के प्रकोप से गार्डन प्लांट्स को बचाने के लिए पौधों की नियमित जांच करना और कुकुम्बर बीटल को नियंत्रित करने के लिए तरीके अपनाना जरूरी होता है। आप निम्न तरीकों को अपनाकर कुकुम्बर बीटल से छुटकारा पा सकते हैं:

पौधों की नियमित जांच करना – Check Plants Regularly To Control Cucumber Beetles In Hindi

पौधों की नियमित जांच करना - Check Plants Regularly To Control Cucumber Beetles In Hindi

पौधों की नियमित रूप से जाँच करना किसी भी संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण का एक पहला और महत्वपूर्ण कदम है। अपने कुकुरबिटेसी और अन्य गार्डन प्लांट्स को ककड़ी भृंग से बचाने के लिए या ककड़ी बीटल के नियंत्रण के लिए पौधों की नियमित रूप से जाँच करें। पौधे की पत्तियों पर दिखाई देने वाले किसी भी प्रकार के अंडे के गुच्छे या कीड़ों को मैन्युअल (हाथों से) हटा दें। इसके अलावा बगीचे के कचरे और अन्य मलबे को हटा दें।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…..)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कम्पेनियन प्लांटिंग करना – Companion Planting To Control Cucumber Beetles In Hindi

किसी भी ककड़ी भृंग को पौधों से दूर करने का या ककड़ी बीटल से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है कद्दू वर्गीय पौधों के साथ उन प्रतिरोधी पौधों की किस्मों को उगाना, जो कुकुम्बर बीटल्स को गार्डन में आने से रोकते हैं। एस्टर्स (Asters), कैटनिप (Catnip), मक्का (corn), गेंदे का फूल (Marigold), मूली (Radish) और टैन्ज़ी (Tansy) इत्यादि पौधे ककड़ी भृंगों को दूर रखते हैं, जिसके कारण इन्हें कद्दू वर्गीय पौधों के साथ उगाया जाना चाहिए।

(यह भी जानें: कम्पेनियन प्लांटिंग क्या है, जानें सम्पूर्ण जानकारी…..)

शिकारी कीड़ों को आकर्षित करना – Use Of Predatory Insects For Control Cucumber Beetles In Hindi

शिकारी कीड़ों को आकर्षित करना - Use Of Predatory Insects For Control Cucumber Beetles In Hindi

चूँकि कद्दू वर्गीय परिवार की सब्जियों की ग्रोथ वसंत से गर्मी के मध्य होती है, इसीलिए फायदेमंद कीड़ों को ग्रोइंग सीजन से पहले ही गार्डन में आकर्षित करने के तरीके अपनाएं। लेडीबग्स और ग्रीन लेसविंग जैसे कीट ककड़ी बीटल को अपना शिकार बनाते हैं। अतः इन शिकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाकर आप कुकुम्बर बीटल से छुटकारा पा सकते हैं।

(यह भी जानें: 10 बेस्ट प्लांट्स, जो करते हैं लाभकारी कीटों को आकर्षित…..)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ककड़ी भृंग के नियंत्रण के लिए नीम तेल का छिड़काव – Neem Oil Spray For Control Cucumber Beetles In Hindi

ककड़ी भृंग के नियंत्रण के लिए नीम तेल का छिड़काव - Neem Oil Spray For Control Cucumber Beetles In Hindi

गार्डन में नीम तेल (neem oil) का उपयोग एक प्रभावी जैविक कीटनाशक (organic pesticides) के रूप में किया जाता है। यह खीरे के भृंगों को जल्दी नियंत्रित करने के लिए एक प्रभावी तरीका है। आप खीरे के भृंग को पौधों से हटाने के लिए 2 बड़े चम्मच नीम ऑइल, 2 चम्मच लिक्विड सोप और 3-4 लीटर पानी का मिश्रण तैयार कर कीटनाशी स्प्रे तैयार कर सकते हैं।

नोट – नीम तेल का उपयोग गार्डन में तब करें, जब मधुमक्खियां और अन्य परागणकर्ता (pollinators) सक्रिय न हों, क्योंकि नीम का तेल मधुमक्खियों और अन्य परागणकों के लिए थोड़ा विषैला होता है।

(यह भी जानें: कीटनाशक के छिड़काव से पहले जानें यह आवश्यक 5 बातें…..)

पौधों की मल्चिंग करना – Use Mulching For Control Cucumber Beetles In Hindi

पौधों की मल्चिंग करना - Use Mulching For Control Cucumber Beetles In Hindi

अपने पौधों को ककड़ी भृंग से बचाने के लिए या कुकुम्बर बीटल से छुटकारा पाने के लिए आप मल्चिंग भी कर सकते हैं। चूँकि ककड़ी भृंग ठंडी मिट्टी में रहना पसंद नहीं करते और घास, पुआल या प्लास्टिक मल्च आपकी पॉटिंग सॉइल या गार्डन की मिट्टी को ठंडा रखने का काम करती है। जिससे मिट्टी ककड़ी भृंगों के लिए कम आकर्षक होती और भृंगों को अंडे देने से रोकती है।

(यह भी जानें: होम गार्डन के लिए सबसे अच्छी मल्च और उसके प्रकार…..)

क्या आपके गार्डन में भी धारीदार या चित्तीदार कुकुम्बर बीटल्स आपके कद्दूवर्गीय परिवार के पौधों जैसे- तरबूज, खीरा, स्क्वैश इत्यादि को नुकसान पहुंचाते हैं? यदि हाँ तो आप ऊपर बताए गये नियंत्रण के तरीकों को अपनाकर निश्चित ही अपने गार्डन के ककड़ी भृंग से छुटकारा पा सकते हैं। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके कोई सवाल या सुझाव हों तो उन्हें कमेंट में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment