अगर आपने अपने घर पर शांति का प्रतीक पीस लिली को लगाया है, तो आपने नोटिस किया होगा, कि एक समय बाद यह पौधा बढ़ना बंद कर कर देता है या फिर इसकी ग्रोथ बहुत कम होने लगती है। दरअसल इसकी असली वजह इसका विभाजन न करना होता है। पीस लिली का पौधा जैसे जैसे बड़ा होता हैं, तो नए बल्ब बनाने लगता है और फिर इन नए बल्बों को अन्य गमलों में विभाजित करने की आवश्यकता होती है। इन बल्बों को सही समय पर डिवाइड न करने से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। आज इस लेख में हम आपको पीस लिली को विभाजित करने के स्टेप्स या तरीके (Dividing Peace Lily Plant In Hindi) बताएंगे, जिससे आप इसे सफलतापूर्वक नए पौधे तैयार कर सकें। पीस लिली को विभाजित कब और कैसे करें, डिवाइड या विभाजित करने का आसान तरीका जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
पीस लिली को विभाजित कब करें – When To Divide Peace Lily In Hindi
वैसे तो पीस लिली कई वर्षों तक एक ही गमले में लगी रह सकती हैं, लेकिन एक समय बाद जब उनकी जड़ों को पर्याप्त जगह नहीं मिलेगी, तब वह बढ़ना बंद कर सकती हैं। आप निम्न लक्षणों को देखकर पता लगा सकते हैं, कि आपकी शांति लिली को विभाजित करने का समय आ गया है।
- जब पौधे लगे गमले में बहुत से क्राउन दिखाई देने लगें।
- पौधे में फूल कम आते हैं या बिल्कुल नहीं आते हों।
- गमले में पानी देने के बाद मिट्टी बहुत जल्दी सूखने लगें।
- गमले के नीचे ड्रेनेज होल्स से जड़ें बाहर निकलती हुई दिखाई देने लगें।
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)
रिपॉटिंग या विभाजन – Repotting Or Dividing Peace Lily In Hindi
यदि आपका पीस लिली का पौधा बहुत बड़ा हो गया है, लेकिन उसके पास केवल एक तना या क्राउन है, तो आप उसे विभाजित नहीं कर पाएंगे। इस कंडीशन में आपको उसे एक बड़े गमले में रिपॉट करना होगा।
इसके आलावा यदि आपकी पीस लिली में दो से अधिक क्राउन दिखने लगे हैं और फूल खिलना बंद हो गया है, तब आप उन क्राउंस को अन्य गमलों में विभाजित कर सकते हैं।
आइए अब जानते हैं- गमले में लगे पीस लिली को विभाजित कैसे करें?
पीस लिली को विभाजित करने के लिए जरूरी चीजें – Things Needed To Divide Peace Lily In Hindi
- पीस लिली का पौधा
- नए पॉट्स या ग्रो बैग
- पॉटिंग सॉइल मिक्स
- न्यूस पेपर
- कैंची या तेज चाक़ू
(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान…)
पीस लिली को विभाजित कैसे करें – Steps To Divide Peace Lily In Hindi
अगर आपने घर पर हाउसप्लांट पीस लिली को लगाया है और आप उसे विभाजित करना चाहते हैं, तो अपने पौधे को विभाजित करने से एक दिन पहले उसे अच्छी तरह से पानी दें, ताकि गमले की मिट्टी में नमी बने रहे। आइए जानते हैं- पीस लिली को विभाजित करने के स्टेप्स, जो कि इस प्रकार हैं:-
Step 1.
पौधे को पुराने गमले से निकालें – Remove The Plant From The Old Pot In Hindi
पीस लिली के पौधे को पुराने पॉट से सावधानीपूर्वक निकालें। गमले को एक तरफ झुकाकर बाहर से हथेली से थपथपायें और पौधे को गमले से धीरे से निकालें।
यदि पौधा गंभीर रूप से जड़ से जकड़ा हुआ है, तो आपको उसे गमले से बाहर निकालने के लिए पौधे के तने को धीरे से खींचना पड़ सकता है। ध्यान रहे, पौधे के तने को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।
Step 2.
पीस लिली के पौधे की छंटाई – Pruning Of Peace Lily Plant In Hindi
जब पीस लिली का पौधा गमले से बाहर आ जाए, तो आप इसे साफ करने के लिए कैंची की मदद से पौधे के आधार के आसपास की ब्राउन रंग की पत्तियों या तनों को काट सकते हैं। इसके अलावा किसी भी कीट या रोग संक्रमित हिस्से हो हटा दें।
Step 3.
पीस लिली को विभाजित करना – Dividing Peace Lily Plant In Hindi
पौधे को साफ करने के बाद सबसे जरूरी काम इसके ऑफसेट को अलग करना है। हाथों से पौधे की जड़ों को धीरे से खींचकर अलग अलग करें। यदि रूट बॉल बहुत जकड़ी हुई है, तो आप जड़ों को अलग करने के लिए कैंची या चाकू का उपयोग कर सकते हैं। पौधे को अलग करते समय ध्यान रहे, कि प्रत्येक क्राउन में कम से कम तीन पत्तियाँ और कुछ जड़ें जुड़ी होनी चाहिए।
(यह भी जानें: डिवीजन और सेपरेशन मेथड से पौधे कैसे उगाएं….)
Step 4.
पीस लिली को नए गमले में लगाना – Planting A Peace Lily In A New Pot In Hindi
पौधे के क्राउन को डिवाइड करने के बाद नए पौधों को गमलों में लगाएं। ध्यान रहे, गमले का आकार पौधे की ग्रोइंग कंडीशन के अनुकूल होना चाहिए और उनमें जड़ें फिट हो सकें। आप जिस भी गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल करें, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए।
Step 5.
विभाजन के बाद पीस लिली की देखभाल – Care Of Peace Lily After Division In Hindi
- पीस लिली को विभाजित करने के बाद ट्रांसप्लांट शॉक आम है, इसलिए आप देख सकते हैं कि दोबारा लगाने के बाद कुछ दिनों तक पौधे की पत्तियां मुरझाई हुई रह सकती हैं हैं।
- वाटर कैन की मदद से नए पौधों को अच्छी तरह गहराई से पानी दें।
- अपने नए पौधों को अप्रत्यक्ष धूप वाले ठंडे स्थान पर रखें, ताकि वे अपने नए गमलों में स्थापित हो सकें।
- गमले की मिट्टी को लगातार नम बनाए रखें, कुछ समय बाद पौधे फिर वह ग्रोथ करने लगेंगे।
(यह भी जानें: जानिए पौधे लगाने के लिए क्यों है ग्रो बैग एक अच्छा गमला…)
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर – Related FAQ And Their Answer In Hindi
प्रश्न: पीस लिली को विभाजित करने का सबसे अच्छा समय कब है?
उत्तर: आप साल के किसी भी समय पीस लिली को विभाजित कर सकते हैं, लेकिन बहुत ठंडे या गर्म मौसम के दौरान ऐसा करने से बचना सबसे अच्छा है, ताकि पौधे पर तनाव की स्थिति न बने।
प्रश्न: क्या पीस लिली को फ्लावरिंग के समय विभाजित कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ, पीस लिली को फ्लावरिंग के समय विभाजित किया जा सकता हैं, लेकिन इस समय पौधे के फूल मुरझा सकते हैं। अतः इसे फ्लावरिंग के बाद डिवाइड कर सबसे अच्छा है।
प्रश्न: विभाजन के बाद यदि पीस लिली में तनाव के लक्षण दिखते हैं, तो क्या करना चाहिए?
उत्तर: किसी भी पीली या क्षतिग्रस्त पत्तियों को काट दें और तनाव कम करने के लिए आर्द्र वातावरण प्रदान करें। लगातार पानी और रोशनी की स्थिति बनाए रखें और पौधा कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाएगा।
प्रश्न: नई पीस लिली को कितनी बार फ़र्टिलाइज करना चाहिए?
उत्तर: विभाजित करने के बाद कुछ सप्ताह प्रतीक्षा करें, ताकि पौधे अपने नए वातावरण के अनुकूल हो सके। जब पौधा अच्छी तरह स्थापित हो जाता है, तब ग्रोइंग सीजन के दौरान हर 4-6 सप्ताह में जैविक लिक्विड उर्वरक दे सकते हैं।
(यह भी जानें: इन नेचुरल फर्टिलाइजर से बढ़ाए इंडोर प्लांट्स की ग्रोथ…)
इस लेख में आपने जाना पीस लिली को विभाजित कब और कैसे करें, डिवाइड करने के स्टेप्स या विभाजित करने का आसान तरीका। उम्मीद है हमारा लेख आपके लिए मददगार रहा हो। इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।