गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें – How To Add Compost To Existing Plants In Hindi

यदि आपने अपने होम गार्डन में बहुत से फल, सब्जियों तथा फूलों के बारहमासी पौधों को उगाया है, तो उनकी नई ग्रोथ और लगातार हार्वेस्टिंग के लिए आपको उस पौधे की मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा को बनाये रखना होगा, इसके लिए आप उस मिट्टी में जैविक खाद जैसे- कम्पोस्ट खाद, गोबर की खाद आदि डाल सकते हैं। खाद डालने के भी अलग-अलग तरीके होते हैं, क्योंकि यदि पौधे पर सीधे खाद डाल दी गई, तो उसके अधिक प्रभाव के कारण पौधा झुलस भी सकता है इसलिए उन पौधों पर उचित तरीके से खाद डालनी चाहिए। यदि आप भी अपने गार्डन या पॉट में उगाये हुए पौधों को खाद देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में पौधों को खाद देने के तरीके के बारे में बतायेंगे। गार्डन या पॉट में लगे हुए पौधों में खाद कैसे डालें? जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कब दें – When To Add Compost To Existing Plants In Hindi

गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कब दें - When To Add Compost To Existing Plants In Hindi

गार्डन या पॉट में लगे हुए पौधों को कितनी बार खाद देना हैं, यह बात उसकी मिट्टी के साथ उस क्षेत्र पर निर्भर करती है, जहाँ पौधे उगाए गये हैं। आमतौर पर रोपण के समय या बीज लगाने से पहले मिट्टी तैयार करते समय खाद देना सबसे अच्छा होता है, लेकिन गार्डन के पौधों की ग्रोइंग स्टेज के अनुसार भी खाद दी जा सकती है। यदि आप ठंडी जलवायु और एक बढ़ते मौसम वाले क्षेत्र रहते हैं, तो आपको गार्डन में या पौधे लगे हुए कंटेनर में साल में एक बार (वसंत ऋतु में) खाद डालना चाहिए। इसके विपरीत यदि आप उस क्षेत्र में रहते हैं, जहाँ की जलवायु गर्म होती है, तो आप पौधों को साल में दो बार (वसंत और पतझड़) खाद दे सकते हैं।

(यह भी जानें: इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ….)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डन में मौजूद पौधों को खाद देने का तरीका – Way To apply Fertilizer to potted Plants In Hindi

यदि आपने अपने गार्डन के गमलों में बहुत से पौधों को उगाया है, तो उन पौधों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के साथ नई वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए, आपको उन पौधों को सही तरीके से खाद देने की आवश्यकता होगी। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर गार्डन में लगे हुए पौधों में कम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं:-

  1. पौधों की जड़ों से पुरानी मल्चिंग को हटाएं।
  2. पुरानी कम्पोस्ट खाद खरीदें।
  3. पौधों के आस पास मिट्टी में खाद डालें।
  4. पौधों की जड़ों से उचित दूरी पर खाद डालें।
  5. खाद को समान रूप से फैलाएं।
  6. खाद की गीली घास से मल्चिंग करें।
  7. पौधों को अच्छी तरह से पानी दें।

(यह भी जानें: इन नेचुरल फर्टिलाइजर से बढ़ाए इंडोर प्लांट्स की ग्रोथ….)

पौधों से पुरानी मल्चिंग को हटायें – Remove Old Mulching From Existing Plants In Hindi

गार्डन या घर पर पॉट में लगे हुए पौधों में खाद डालने के लिए सबसे पहले आप पौधों की पुरानी मल्चिंग को हटाकर अलग कर दें, जिससे कि आपके द्वारा दी जाने वाली खाद मिट्टी के माध्यम से पौधे की जड़ों तक आसानी से पहुँच सके। पुरानी घास का उपयोग आप दोबारा मल्चिंग के लिए या कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए भी कर सकते हैं। यदि गीली घास की परत अधिक मोटी नहीं है, तो आप इसके ऊपर से ही खाद डाल सकते हैं, जिससे मल्च कुछ समय बाद मिट्टी में मिलकर खाद का रूप ले लेती है।

(यह भी जानें: जानिए गार्डन के पौधों में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कैसे करें.…)

पुरानी कम्पोस्ट का उपयोग करें – Use Old Compost For Existing Plants In Hindi

पुरानी कम्पोस्ट का उपयोग करें - Use Old Compost For Existing Plants In Hindi

होम गार्डन में पॉट या कंटेनर में उगाए हुए पौधों को खाद देने के लिए आप पुरानी गोबर खाद का उपयोग कर सकते हैं। गाय के गोबर से बनी खाद हल्की तथा उसमें कार्बन की मात्रा अधिक होती है, जो गार्डन सभी पौधों के लिए फायदेमंद होती है। खाद डालने से पहले इस बात का ध्यान अवश्य रखें, कि आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली कम्पोस्ट खाद कम से कम 1 साल पुरानी और पूरी तरह से अपघटित होनी चाहिए, क्योंकि नए गोबर की खाद में नाइट्रोजन कि मात्रा अधिक होती है, जिससे पौधों पर पत्तियों की मात्रा अधिक और फल तथा सब्जियों की गुणवत्ता में कमी आ सकती है।

उच्च गुणवत्तापूर्ण पुरानी गोबर खाद व वर्मीकम्पोस्ट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों के आसपास मिट्टी में खाद डालें – Fertilize The Soil Around The Existing Plants In Hindi

पौधों के आसपास मिट्टी में खाद डालें - Fertilize The Soil Around The Existing Plants In Hindi

होम गार्डन के पौधों में खाद डालने के लिए आप पौधे के आसपास तने से कुछ दूरी पर लगभग 2-3 इंच की गहराई तक मिट्टी को खरोंचे (गुड़ाई करें) तथा कम्पोस्ट खाद की 1 से 2 इंच मोटी परत बिछाएं, मिट्टी गुड़ाई करते समय इस बात का ध्यान रखें, कि पौधे की जड़ों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे, आपको सिर्फ मिट्टी की ऊपरी परत में खाद मिलाना है। गमले या पॉट में खाद डालते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि पौधे के तने से कुछ दूरी पर खाद डालना है, क्योंकि यदि पौधे के अधिक पास खाद डाल दी गई, तो खाद के अधिक प्रभाव से पौधा झुलस सकता है, इसलिए पौधों से उचित दूरी पर कम्पोस्ट खाद डालें।

(यह भी जानें: 6 संकेत जो बताते हैं कि आपके पौधे ओवर फर्टिलाइज हैं….)

खाद को समान रूप से फैलाएं – Spread The Compost Evenly Around The Plant In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए पौधे के आसपास की मिट्टी में खाद डालने के बाद आप मिट्टी और डाली गई खाद को मिलाएं तथा समान रूप से फैलाएं, यह खाद मिट्टी के माध्यम से धीरे धीरे पौधे की जड़ों तक पहुँच जायेगी, जिससे कि मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्धि होगी।

खाद डालने के बाद मल्चिंग करें – Mulching The Compost Of Existing Plants In Hindi

खाद डालने के बाद मल्चिंग करें - Mulching The Compost Of Existing Plants In Hindi

गार्डन के पौधों के आसपास की मिट्टी में खाद समान रूप से मिलाने के बाद आप दोबारा पौधों की गीली घास या पुआल आदि से मल्चिंग कर सकते हैं, क्योंकि मल्चिंग पॉट में लगे हुए पौधे की जड़ों में तो समान रूप से नमी बनाये रखेगी, साथ ही यह पौधों के आसपास खरपतवारों को भी उगने से रोकेगी।

(यह भी जानें: हैवी फीडर पौधे क्या हैं, जानें किन पौधों को दें अधिक खाद….)

पौधों को अच्छी तरह से पानी दें – Watering Plants Well After apply Compost In Hindi

पौधों को अच्छी तरह से पानी दें - Watering Plants Well After apply Compost In Hindi

घर पर या गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद देने की सबसे आखिरी स्टेप है, मल्चिंग करने के बाद पौधों को पानी देना, जिससे पौधे की जड़ों में वापस नमी बनी रहे और पानी के माध्यम से खाद पौधे की जड़ों तक आसानी से पहुँच जाए। पानी उतना ही दें जिससे कि मिट्टी सामान रूप से गीली हो जाए।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद….)

इस लेख में आपने जाना कि गार्डन में लगे हुए पौधों को कम्पोस्ट खाद कब और कैसे दें? उम्मीद है यह लेख आपके लिए हेल्पफुल होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

गार्डनिंग के लिए जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment