उथली जड़ वाले पौधे लगाने के लिए बेस्ट गमले या ग्रो बैग – Grow Bags Or Pots For Small/Shallow Rooted Plants In Hindi

अधिक चौड़ाई वाले लेकिन कम गहरे ग्रो बैग की लोकप्रियता आजकल बहुत बढ़ रही है। ऐसा इसीलिए क्योंकि गहरे कंटेनरों की तुलना में छोटे ग्रो बैग को संभालना ज्यादा आसान होता है, वे ज्यादा जगह नहीं घेरते हैं, सस्ते में मिल जाते हैं और साथ ही उनमें लगाए जाने वाले छोटे पौधे, कम समय में उग जाते हैं। जिन सब्जी, फल-फूल, हर्ब और इनडोर पौधों की जड़ें, मिट्टी के भीतर 2 से 10 इंच गहराई तक ही फैल पाती हैं, उथली या कम गहरी जड़ों वाले पौधे कहलाते हैं। अगर आप भी अपने घर पर छोटे गमलों या ग्रो बैग में उगाए (लगाए) जाने वाले पौधों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसमें यह लेख आपकी बहुत मदद करेगा।

कम गहरी या उथली जड़ों वाले पेड़-पौधों के नाम क्या हैं, उन्हें किस साइज के गमले या ग्रो बैग में लगाएं/उगाएं, छोटे गमले में कौन सा पौधा लगाएं और छोटे पौधे उगाने के लिए गमले या ग्रो बैग की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

कम गहरी/उथली जड़ों वाले पौधों के लिए ग्रो बैग या गमले – Small Pots For Shallow/Small Rooted Plants In Hindi

छोटे ग्रो बैग या गमले में कई तरह के सब्जी, फल, फूल, हर्ब और सजावटी इनडोर पौधे उगाए जा सकते हैं। ऐसे पौधों के लिए कम गहरे लेकिन अधिक चौड़े ग्रो बैग्स सही रहते हैं, क्योंकि इनमें कई सारे छोटे पौधे एक साथ उग जाते हैं। चलिए छोटे ग्रो बैग में उगने वाले पौधों के बारे में डिटेल में समझते हैं:

छोटे गमले में लगने वाले उथली जड़ वाले फूल के पौधे – Best Grow Bag/ Pot For Shallow Rooted Flowering Plants In Hindi

छोटे गमले में लगने वाले उथली जड़ वाले फूल के पौधे - Best Grow Bag/ Pot For Shallow Rooted Flowering Plants In Hindi

घर पर छोटे ग्रो बैग में निम्न फूलों को उगा सकते हैं:

ग्रो बैग साइज इंच में (चौड़ाई x ऊंचाई)
 उथली जड़ वाले फूल के पौधे 
पोर्टुलाका, बेगोनिया, आर्किड, ल्यूपिन फ्लावर, फ्लॉक्स, कॉर्नफ्लावर (cornflowers), वैनेडियम फ्लावर (venidium flower), विंका, गुलदाउदी (Chrysanthemum)

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

उथली जड़ वाले फ्रूट प्लांट्स के लिए ग्रो बैग – Grow Bags/Pots For Shallow Rooted Fruit Plants In Hindi

उथली जड़ वाले फ्रूट प्लांट्स के लिए ग्रो बैग - Grow Bags/Pots For Shallow Rooted Fruit Plants In Hindi

निम्न फलों को छोटे ग्रो बैग में उगाया जा सकता है:

ग्रो बैग साइज इंच में (चौड़ाई x ऊंचाई)
 उथली जड़ वाले फल के पौधे
स्ट्राबेरी (strawberry)
9×9, 12×9, 18×9, 10×10
स्ट्राबेरी (strawberry), पाइनबेरी (pineberry), अनानास (pineapple)

उथली/कम गहरी जड़ वाली सब्जियों के लिए ग्रो बैग/गमले – Shallow Rooted Vegetable Plants For Small Pots In Hindi

घर पर उथली जड़ वाली सब्जियां (vegetables) उगाने के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग या गमले परफेक्ट होते हैं:

ग्रो बैग साइज इंच में (चौड़ाई x ऊंचाई)
 कम गहरी जड़ वाले सब्जी के पौधे 
6×6, 18×6, 24×6
9×9, 12×9, 18×9, 24×9

(और पढ़ें: जड़ वाली सब्जियों के नाम और उगाने से सम्बंधित जानकारी…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

उथली या कम गहरी जड़ों वाली हर्ब और ग्रो बैग साइज – Shallow Rooted Herbs Plants For Small Pots In Hindi

छोटे ग्रो बैग या गमले में निम्न जड़ी-बूटियाँ या हर्बल प्लांट्स उगा सकते हैं:

ग्रो बैग साइज इंच में (चौड़ाई x ऊंचाई)
कम गहरी जड़ वाले औषधीय पौधे
9×9, 12×9, 18×9, 24×9
तुलसी, पुदीना, रोजमेरी, ओरिगैनो, कैटनिप, कैमोमाइल, सेज
10×10
पुदीना (Mint), ओरिगैनो (Oregano), लेमन ग्रास (lemon grass), अदरक, स्टेविया, लैवेंडर

(और पढ़ें: जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

छोटे सजावटी पौधे उगाने के लिए गमले या ग्रो बैग – Indoor Plants For Very Small Pots In Hindi

छोटे सजावटी पौधे उगाने के लिए गमले या ग्रो बैग - Indoor Plants For Very Small Pots In Hindi

घर के अंदर या बालकनी में छोटे ग्रो बैग्स में निम्न डेकोरेटिव प्लांट्स को उगाया जाता हैं:

ग्रो बैग साइज इंच में (चौड़ाई x ऊंचाई)
 उथली जड़ वाले सजावटी इनडोर पौधे 
पीस लिली, सुकुलेंट पौधे, फिटोनिया, एंथुरियम, जेड प्लांट या क्रासुला, स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स (string of pearls), कलांचो (Kalanchoe), पर्पल हार्ट फ्लावर (Purple heart)
एलोवेरा, मनी प्लांट, एग्लोनिमा, क्रोटन, सिंगोनियम, क्रिसमस कैक्टस, इंग्लिश आइवी, होया प्लांट
स्नेक प्लांट, बोनसाई, स्पाइडर प्लांट्स, रबर प्लांट

इस आर्टिकल में आपने जाना कि उथली या कम गहरी जड़ों वाले पेड़-पौधों के नाम क्या हैं और उन्हें किस साइज के गमले या ग्रो बैग में उगाना चाहिए। छोटे गमले में कौन सा पौधा लगाएं और छोटे पौधे उगाने के लिए गमले की जानकारी भी इस लेख में दी गयी है। उथली जड़ वाले पौधों के लिए ग्रो बैग से जुड़े इस लेख के बारे में आपका जो भी सवाल या सुझाव हो, उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment