पौधा लगाने के बाद गमले या ग्रो बैग को कभी भी सीधे जमीन पर या छत की समतल जगह पर नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से ग्रो बैग का ड्रेन होल बंद हो जाते हैं और पौधों में पानी डालने पर वह ग्रो बैग की मिट्टी में जमा होने लगता है, जिससे पौधे की जड़े सड़ सकती है और आपके पौधे खराब हो सकते हैं। इसके अलावा बारिश या वाटरिंग के दौरान ग्रो बैग से निकलने वाला पानी, छत और ग्रो बैग के बीच की सतह पर जमा होने लगता है, जिससे छत पर सीलन (Dampness) आने लगती है। अगर आप टेरेस गार्डनिंग के दौरान इन सभी समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आपको जानना होगा कि ग्रो बैग या गमले के नीचे ऐसा क्या रखें, जिससे पानी रुके न और आराम से छत से बाहर निकल जाए।
टेरेस गार्डन में पानी की रूकावट का समाधान करने के लिए ड्रेनेज मैट का उपयोग करना काफी फायदेमंद है। ड्रेन सेल मेट पर गमले और ग्रो बैग रखने से ड्रेन होल बंद नहीं हो पाते और इसकी अनोखी बनावट के कारण पानी फर्श पर भी जमा नहीं होता। ड्रेनेज मैट (Drainage Mat) क्या होती है, छत पर गमले या ग्रो बैग को ड्रेनेज मैट पर क्यों रखना चाहिए, इसके क्या फायदे हैं, छत पर बागवानी करने में ड्रेन मैट (Drain Cell Mat) का इस्तेमाल कैसे करना है? ये सभी जानकारियां आपको इस लेख में मिलेंगी। पौधों को पानी की अधिकता से बचाने और छत को सीलन से बचने में यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
छत पर गमले को सतह से थोड़ा ऊपर क्यों रखना चाहिए – Why To Keep Grow Bag On Roof A Little Above The Surface In Hindi
टेरेस गार्डन में गमले को छत की सतह से थोड़ा ऊपर या ड्रेनेज मैट पर रखने की कुछ प्रमुख वजह निम्न हैं:
- जब गमले या ग्रो बैग को सीधे छत की सतह पर रख दिया जाता है, तो इससे गमले के नीचे बने छेद (Drain Hole) बंद हो जाते हैं। गमले के ड्रेन होल बंद हो जाने से जो पानी हम पौधों में डालते हैं, वह गमले की मिट्टी के ऊपर ही जमा होने लगता है, जिससे पौधे में जड़ सड़न रोग (Root Rot) हो सकता है और पौधा मर सकता है।
- इसके अलावा टेरेस गार्डन के पौधों को पानी देने के दौरान छत पर पानी बहने से वह गमलों की पेंदी (Bottom) और छत की सतह के बीच जमा होने लगता है, जो कि छत पर सीलन का कारण बन जाता है।
- तेज गर्मी या ठंड के मौसम में छत भी गर्म और ठंडी हो जाती है। ऐसे में छत की सतह (Slab) पर रखे ग्रो बैग भी गर्मी या ठंडी से प्रभावित होते हैं।
ऊपर बताई गई इन्हीं समस्याओं से बचने के लिए गमलों या ग्रो बैग को छत की सतह से थोड़ा ऊपर रखा जाता है। हालाँकि टेरेस गार्डन में गमले रखने के लिए अनेक चीजों जैसे ईंट, टाइल्स के टुकड़े, धातु के स्टेंड और ड्रेनेज मेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इन सभी में से ड्रेनेज मेट का उपयोग करना सबसे बेस्ट होता है।
गमले के नीचे ड्रेन मैट रखने से गमले छत की सतह से थोड़ी ऊंचाई (Height) पर होते हैं। इस वजह से गमले के ड्रेन होल (Drain Hole) से निकलने वाला पानी ड्रेन मैट से होते हुए बाहर निकल जाता है और गमले के नीचे हवा लगते रहने से बचा हुआ पानी जल्दी सूख जाता है।
(और पढ़ें: ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के लिए 5 जरूरी टिप्स…)
ड्रेनेज मैट क्या है – What Is Garden Drainage Mat In Hindi
यह एक मजबूत प्लास्टिक से बनी आयताकार जाली होती है, जिसमें कई सारे छेद (Holes) होते हैं। इन होल्स के ऊपर ही गमलों या ग्रो बैग को रखने से उनके ड्रेन होल बंद नहीं होते और उसमें से पानी आसानी से बाहर निकलता रहता है। इसके अलावा ड्रेन मेट पर गमले रखने से छत और गमले के मध्य पानी जमा नहीं हो पाता है। यदि छत पर थोड़ा बहुत पानी जमा होता भी है, तो ड्रेन मैट में हवा पहुँचते रहने से जल्दी सूख जाता है। इससे पौधे भी ओवरवाटरिंग की समस्या से बच जाते हैं और छत पर सीलन या काई (Moss) भी नहीं लग पाती है। अब आपने जान लिया है कि ड्रेनेज मैट क्या है, इसके बाद आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर छत पर गमलों के नीचे ड्रेन मैट को ही क्यों रखें।
(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…)
ड्रेनेज मेट और ग्रो बैग्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
टेरेस गार्डन में ड्रेन मैट का ही उपयोग क्यों करें – Why Use Drain Cell Mats To Keep Grow Bags On Terrace In Hindi
यह जरूरी नहीं है कि आप छत पर गमले या ग्रो बैग के नीचे रखने के लिए ड्रेन सेल मैट का ही उपयोग करें, बल्कि आप ईंट, टाइल्स के टुकड़े इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ड्रेन मैट का उपयोग करने के अपने अलग फायदे होते हैं जैसे:
- आप छत पर पौधे लगे गमलों को ईंट के उपर भी रख सकते हैं लेकिन मात्र 1 ईंट का वजन 2 किलो तक हो सकता है, जबकि एक ड्रेन मैट का वजन मात्र 400 से 500 ग्राम होता है। इस तरह ईंट की तुलना में ड्रेन मैट का इस्तेमाल करने से छत पर ज्यादा वजन नहीं पड़ता है।
- इसी तरह आप छत पर गमलों को रखने के लिए लकड़ी, लोहे या किसी और धातु से बने स्टैंड का प्रयोग भी कर सकते हैं। लेकिन स्टैंड थोड़े महंगे भी पड़ सकते हैं और इनका वजन भी थोड़ा ज्यादा ही होता है। जबकि एक ड्रेन मैट आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाती है और यह भी बड़े से बड़े गमले या ग्रो बैग का वजन झेल सकती है।
- आप लकड़ियों के गत्ते या टाइल्स के टुकड़ों के ऊपर भी गमलों या ग्रो बैग को रख सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद लकड़ी के गत्ते खराब हो जाते हैं, जबकि ड्रेन मैट कई सालों तक चलती है।
अन्य चीजों के फायदे-नुकसान जानने के बाद यह आपके ऊपर डिपेंड करता है, कि आप गमले या ग्रो बैग के नीचे रखने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करते हैं।
टेरेस गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट का उपयोग कैसे करें – How To Use Drain Cell Mat In Terrace Gardening In Hindi
ड्रेन मैट के फायदे जानने के बाद अब आपके लिए यह जानना जरूरी है, कि छत पर गार्डनिंग करने में इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं। आइये जानते हैं ड्रेनेज मैट का इस्तेमाल करने का तरीका:
- सबसे पहले आपको ड्रेन मैट के ऊपर जितने गमलों को रखना है, उसके अनुसार ड्रेन मैट खरीदें।
- आप 1 ड्रेन मैट (Drain Mat) के ऊपर 8 इंच के 2 गमलों या ग्रो बैग को आसानी से रख सकते हैं।
- ड्रेन मैट को छत पर रखें, और उसके ऊपर गमले या ग्रो बैग को रख दें।
- आप 2 ड्रेनेज मैट को आपस में भी जोड़ सकते हैं, क्योंकि इनमें कनेक्टिंग पॉइंट (Connecting Point) होते हैं, जो आपस में जुड़ जाते हैं।
- 2 ड्रेन मैट को जोड़ने के बाद आप उनके ऊपर बड़े ग्रो बैग को भी रख सकते हैं।
(यह भी जानें: रेज्ड बेड गार्डनिंग करते समय न करें यह गलतियां….)
ड्रेनेज मैट कहाँ से खरीदें – Where To Buy Drainage Mat In Hindi
आप ड्रेन मैट को गार्डनिंग स्टोर Organicbazar.Net से खरीद सकते हैं और फिर इसे छत पर गमलों या ग्रो बैग के नीचे रखने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपने जाना कि ड्रेन मैट (Drain Cell Mat) क्या होती है, टेरेस गार्डन में ड्रेन मैट का उपयोग क्यों और कैसे करना चाहिए। इसके बाद भी अगर ड्रेनेज मैट के उपयोग को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप उन्हें कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर आपको यह लेख यूजफुल लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें।
गार्डनिंग प्रोडक्ट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: