बहुत से लोग अपने घर को सुंदर-सुंदर खूबसूरत पत्तियों वाले पौधों से सजाते हैं। वास्तव में घर पर लगे यह शो प्लांट्स, घर को एक अलग ही लुक देते हैं, यह पौधे न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी भी लाते हैं। यदि आप अपने घर पर हाउस प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं और यह जानना चाहते हैं, कि घर पर लगाए जाने वाले सुन्दर पत्तियों वाले पौधे कौन-कौन से हैं, तो इस लेख में आप गमले में लगाए जाने वाले खूबसूरत और कलरफुल पत्तियों वाले पौधे के बारे में जानेंगे, जिन्हें बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है। रंग-बिरंगी पत्तियों के पौधे कौन-कौन से हैं, पौधों के नाम तथा इन शो प्लांट से संबंधित जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें।
कलरफुल पत्तियों वाले पौधों के नाम – Plants With Colorful Leaves In Hindi
खूबसूरत और रंग-बिरंगी पत्तियों वाले पौधों के नाम निम्न हैं:-
- कोलियस प्लांट (Coleus Plant)
- क्रोटन प्लांट (Croton Plant)
- रेक्स बेगोनिया (Rex Begonia)
- कैलेडियम (Caladium Plant)
- होस्टा प्लांट (Hosta Plant)
- फर्न प्लांट (Fern Plant)
- कैलाथिया (Calathea Plant)
- स्नेक प्लांट (Snake Plant)
- स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
- मोंस्टेरा (Monstera Deliciosa)
- अमरंथस (Amaranthus Tricolour)
(और पढ़ें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कोलियस प्लांट – Best Foliage Plant Coleus In Hindi
कोलियस एक कोमल और बेहद खूबसूरत पत्तियों वाला उष्णकटिबंधीय पौधा है, इसकी पत्तियां गुलाबी, हरे, बैंगनी जैसे कई रंगों के शेड में होती हैं, जो एक अलग पैटर्न बनाती हैं। इस पौधे को आप न सिर्फ बीज से, बल्कि कटिंग से भी ग्रो कर सकते हैं। अपने घर पर हैंगिंग पॉट्स में सुंदर पत्तियों वाला कोलियस का पौधा जरूर लगाएं।
(और पढ़ें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)
क्रोटन प्लांट – Croton Plants With Colorful Foliage In Hindi
क्रोटन चमकदार और रंगीन पत्तियों वाला पौधा है, जिसे आप कुछ केयर के साथ इनडोर लगा सकते हैं। हालाँकि आप इसे घर के बाहर भी लगा सकते हैं। सीधी धूप मिलने पर इस पौधे की पत्तियों का रंग और भी गहरा होता है। यदि आप इसे इनडोर लगा रहे हैं, तो धूप वाली खिड़की के पास लगाना सही है।
(और पढ़ें: क्रोटन प्लांट की देखभाल करने की टॉप 10 टिप्स…)
रेक्स बेगोनिया – Colourful Foliage Plant Rex Begonia In Hindi
रेक्स बेगोनिया रंग-बिरंगी पत्तियों वाला पौधा है, इस पौधे की पत्तियां हरे और सफ़ेद रंग के शेड में होती हैं, इन द्विरंगी पत्तियों का कॉम्बिनेशन ऐसा दिखता है, जैसे इन पर सफ़ेद रंग का पेंट किया हो, इसलिए इसे पेंटेड-लीफ बेगोनिया भी कहा जाता है। यह पौधा आपके गार्डन के लिए एक बढ़िया डेकोरेटिव प्लांट है, बशर्ते आपको इसे तेज़ धूप से दूर रखना होगा।
(और पढ़ें: गमले में लगाएं यह सजावटी पत्तेदार पौधे…)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कैलेडियम – Caladium Plant With Colourful Leaves In Hindi
कैलेडियम कलरफुल पत्तियों वाला पौधा है, जिसकी पत्तियां हार्ट शेप की होती हैं, यह पत्तियां सफेद, गुलाबी, लाल और हरे रंग के अलग-अलग पैटर्न में होती हैं, जो बहुत ही सुन्दर और आकर्षक दिखाई देती हैं। आप इस पौधे को इनडायरेक्ट सनलाइट में इनडोर या आउटडोर ग्रो कर सकते हैं।
होस्टा प्लांट – Beautiful Foliage Plant Hosta In Hindi
होस्टा एक बेहतरीन पत्तियों वाला हाउस प्लांट है, जिसकी हरे रंग की पत्तियां सफेद किनारे वाली होती हैं। हालांकि अन्य वैरायटियों में पत्तियों का रंग अलग-अलग हो सकता है। आप होस्टा पौधे को अपने घर पर टेबल टॉप प्लान्टर के रूप में लगा सकते हैं।
(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)
फ़र्न प्लांट – Fern Plant With Colorful Leaves In Hindi
फर्न की कुछ वैरायटियों में बहुत ही सुंदर कलरफुल पत्तियां होती हैं, जैसे- गोल्डन फर्न, जैपनीज पेंटेड फर्न (Japanese Painted Fern), ऑर्नामेंटल फर्न आदि। आप इसे फिल्टर्ड धूप में इनडोर ग्रो कर सकते हैं।
बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कैलाथिया – Calathea Beautiful Leaf Plant In Hindi
कैलाथिया सुन्दर पत्तियों वाला शो प्लांट है, जो अपने रंगों से पत्तियों को शानदार शेड्स प्रदान करता है। कैलाथिया प्लांट को आप अपने घर पर नमी युक्त स्थान पर, कम सूर्य प्रकाश की स्थिति में ग्रो कर सकते हैं।
स्नेक प्लांट – Best Foliage Plant Snake Plant In Hindi
स्नेक प्लांट तना रहित पौधा होता है, जो अपनी लंबी तलवार के आकार की पत्तियों के लिए जाना जाता है, यह पत्तियां हरे और सफ़ेद रंग से बहुत ही सुन्दर पैटर्न बनती हैं। इस पौधे की प्रमुख विशेषता है, कि आप इसकी पत्तियों से नया पौधा तैयार कर सकते हैं। सप्ताह में एक-दो बार पानी देकर फिल्टर्ड धूप की स्थिति में आप इसे ग्रो कर सकते हैं।
(और पढ़ें: रेडी टू यूज पॉटिंग सॉइल क्या है, इसे कहाँ से खरीदें…)
स्पाइडर प्लांट – Spider Colorful Leaf Plant In Hindi
यह सुन्दर पत्तियों वाला एक शो प्लांट है, जिसकी पत्तियां पतली लंबी और नुकीली होती हैं। यह कम पानी तथा कम धूप की स्थिति में उगने वाला पौधा है। आप इसे सप्ताह में एक दिन धूप दिखाकर अपने घर के अन्दर गमले में अच्छी ग्रो कर सकते हैं।
(और पढ़ें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
मॉन्स्टेरा – Most Beautiful Leaves Plant Monstera Deliciosa In Hindi
यह एक खूबसूरत पैटर्न की पत्तियों वाला पौधा है। इस पौधे की पत्तियां तो सिर्फ हरे रंग की होती हैं, लेकिन पत्तियों में लगे कट इसे अन्य पौधों से सुंदर और आकर्षक बनाते हैं। आप अपने घर पर इस पौधे को धूप वाली खिड़की के पास गमले में लगा सकते हैं।
अमरंथस – Amaranthus Tricolour Beautiful Leaf Plant In Hindi
यह एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, लेकिन इसे इसके पत्तों के लिए उगाया जाता है, इसके पत्ते लाल, पीले और हरे रंग के मिश्रित रंग में धारीदार होते हैं, जो गार्डन में एक अलग ही लुक देते हैं। हालाँकि इस पौधे की पत्तियां खाने योग्य भी होती हैं, आप इसे प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की धूप में ग्रो कर सकते हैं।
(और पढ़ें: अमरेन्थस के फूल को गमले में कैसे उगाएं…)
इस लेख में आपने रंग-बिरंगी, खूबसूरत और कलरफुल पत्तियों वाले पौधे के बारे में जाना। आप अपने घर को आकर्षक लुक देने के लिए इन सुंदर पौधों को अपने घर पर आसानी से लगा सकते हैं। यदि हमारा यह लेख आपको पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों को शेयर करें, तथा लेख से संबंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
Nice information about Plants