जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले इन पौधों से करें, रैनी सीजन गार्डन तैयार – What To Plant In July And August In Hindi 

तपती गर्मी के बाद जैसे ही बरसात का मौसम आता है, तो वह गार्डन को हरियाली से भर देता है। आमतौर पर बरसात का मौसम जुलाई अगस्त महीने से शुरू होता है, इस समय आप अपने गार्डन में विभिन्न प्रकार के फल, फूल, सब्जियां और हर्ब्स जैसे सभी पौधे लगा सकते हैं। अगर आप एक गार्डनर हैं और जानना चाहते हैं, जुलाई अगस्त में कौन से पौधे लगाएं या लगाना चाहिए? तो यह लेख आपके लिए ही है, इस लेख में हम आपको जुलाई अगस्त के महीने में लगाए जाने वाले फल, फूल, सब्जी तथा हर्ब के पौधों की जानकारी देंगे, इसके साथ ही आपको इन पौधों के बीज खरीदने की जानकारी भी मिलेगी। गार्डन में जुलाई और अगस्त में कौन से पौधे लगाएं (Plants That Grow In July August In Hindi), उगने वाले पौधों के नाम जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

जुलाई अगस्त में उगाए जाने वाले पौधे – Plants To Be Planted In July August Month In Hindi

जुलाई अगस्त में उगाए जाने वाले पौधे - Plants To Be Planted In July August Month In Hindi

बरसात का मौसम अर्थात जुलाई और अगस्त का महीना आपके गार्डन में कई सारी खुशियाँ लेकर आता है। इस समय आप अपने गार्डन में बहुत सी सब्जियां, फल, फूल और हर्बल प्लांट्स लगा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं, कि गार्डन में जुलाई और अगस्त में क्या लगाएं? तो लेख को आगे पढ़ें, जिसमें हम आपको जुलाई अगस्त में उगाई जाने वाली सब्जियां, हर्ब्स, फल और फूल सभी की जानकारी देंगे।

जुलाई अगस्त में उगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Grow In July And August In Hindi

जुलाई अगस्त की सब्जियां - Vegetables To Grow In July And August In Hindi

अगर आप अपने  रैनी सीजन गार्डन में सब्जियां लगाना चाहते हैं, तो नीचे आपको जुलाई अगस्त में लगाई जाने वाली सब्जियां और उनके बीज खरीदने की जानकारी दी गई है:-

S No.
सब्जियों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
करेला (Bitter Gourd)
2
टमाटर (Tomato)
3
बैंगन (Brinjal)
4
हरी मिर्च (Green Chillies)
5
भिंडी (Okra)
6
लौकी (Bottle Gourd)
7
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
8
धनिया (Coriander)
9
खीरा (Cucumber)
10
पालक (Spinach)
11
कद्दू (Pumpkin)
12
ब्रोकली (Broccoli)
13
लेट्यूस (Lettuce)
14
शिमला मिर्च (Capsicum)
15
बरबटी (Cowpea)
16
गिलकी (Sponge Gourd)
17
मूली (Radish)
18
ब्रुसेल्स स्प्राउट (Brussels Sprout)
19
गाजर (Carrot)
20
चुकंदर (Beetroot)
21
जुकिनी (Zucchini)
22
मक्का (Corn)
23
सेम फली (Sem Phali)
24
ग्वार फल्ली (Cluster Beans)
25
राजमा (Kidney Beans)
उपलब्ध नहीं हैं
26
शलजम (Turnip)
27
अरबी (Taro)
उपलब्ध नहीं हैं

(यह भी जानें: घर पर आसानी से उगाई जाने वाली बारहमासी सब्जियां...)

जुलाई अगस्त में उगाए जाने वाले फूल के पौधे – Flowers To Be Planted In July August Month In Hindi 

जुलाई अगस्त के फूल - Flowers To Be Planted In July August Month In Hindi

आमतौर पर फूल वाले पौधे गार्डन की शान होते हैं, इसलिए हर कोई इन्हें अपने गार्डन और घर पर गमलों में लगाना चाहता है। अब हम जानेंगे, जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले फूलों के पौधे के बारे में, जिनके नाम और बीज खरीदने की जानकारी आपको नीचे चार्ट में दी गई है:-

S No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
गेंदा फूल (Marigold)
2.
गुड़हल के फूल (Hibiscus)
3.
सूरजमुखी फूल (Sunflower)
4.
जीनिया के फूल (Zinnia Flower)
5.
पोर्टुलाका फ्लावर (Portulaca Flower)
6.
कॉसमॉस फ्लावर प्लांट (Cosmos Flower)
7
बालसम फूल (Balsam Flower)
8.
विनका (Periwinkle Flower)
9.
साल्विया फ्लावर (Salvia Flower)
10.
कॉक्सकॉम्ब या सेलोसिया (Cockscomb Flower)
11.
फ्रेंच मैरीगोल्ड (French Marigold)
12.
डायन्थस (Dianthus)
13.
गेलार्डिया (Gaillardia)
14.
पैंसी (Pansy)
15.
नास्टर्टियम (Nasturtium)
16.
एलिसम (Alyssum)
17.
कैलेंडुला (Calendula)
18.
गोम्फ्रेना (Gomphrena)
19.
डेहलिया (Dahlia)
20.
फ्यूशिया (Fuchsia)
उपलब्ध नहीं

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे……)

जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट्स – Herbal Plants That’s Grow In July August Month In Hindi

जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट्स - Herbal Plants That's Grow In July August Month In Hindi

बरसात के मौसम में ताज़ी और स्वादिष्ट हर्ब का उपयोग करने के लिए आइये जानते हैं, जुलाई अगस्त में उगने वाले हर्ब के पौधे के बारे, जो कि इस प्रकार हैं:-

S No.
हर्ब के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
सिलेंट्रो (Cilantro)
उपलब्ध नहीं
2.
पार्सले (Parsley Plant)
3.
तुलसी (Basil Plant)
4..
डिल हर्ब (Dill)
5.
चेरविल (Chervil)
उपलब्ध नहीं
6.
बोरेज हर्ब (Borage Herb)
7.
ओरिगैनो (Oregano Plant)
8.
रोजमेरी (Rosemary)
9.
पुदीना (Mint)
10.
चाइव्स (Chives Herb)
11.
सेज (Sage)
12.
सौंफ (Fennel)

(यह भी जानें: घर पर गमले में उगाई जाने वाली हर्ब्स..…)

जुलाई अगस्त में लगाए जाने वाले फल के पेड़ – Fruits That’s Grow In July August Month In Hindi

अगर आप ताजे रसीले फल खाने के शौकीन हैं और अपने रैनी सीजन गार्डन में फल के पेड़ लगाना चाहते हैं, तो जुलाई अगस्त माह में लगाए जाने वाले कुछ फलों के पौधे की जानकारी नीचे दी गई है:-

  • अनार (Pomegranate)
  • सीताफल (Custard Apple)
  • अमरुद (Guava)
  • नींबू (Lemon)
  • जामुन (Java Plum)
  • अंगूर (Grapes)
  • चीकू (Sapodilla)
  • अनानास (Pineapple)
  • स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
  • चेरी (Cherry)
  • लीची (Lychee)
  • पपीता (Papaya Fruit)
  • नाशपाती (Pears Fruit)
  • आंवला (Indian Gooseberry/Amla)
  • सेब (Apple)
  • केला (Banana)
  • बेर (Plum Fruit)

(यह भी जानें: होम गार्डन में उगाने के लिए 10 शानदार फल देने वाले पेड़..…)

अब जब आपने जान ही लिया है, कि जुलाई अगस्त में कौन से पौधे लगाएं? तो देर किस बात की, आज ही इन पौधों के बीज खरीदें और अपने होम गार्डन में जरूर लगाएं। बीज खरीदने के लिए ऊपर दी गई खरीदें की लिंक पर क्लिक करें तथा लेख के संबंध में अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Leave a Comment