अगस्त सितंबर में, जानिए क्या लगा सकते हैं आप अपने गार्डन में – What To Plant In August September In India In Hindi  

आमतौर पर अगस्त से सितंबर के महीने में पतझड़ अर्थात फॉल सीजन की शुरुआत होने लगती है। शरद ऋतु की हल्की ठंड और नमीयुक्त हवाएं गार्डन में अच्छे वातावरण का निर्माण करती हैं, जिससे यह सीजन अनेकों प्रकार के पौधे लगाने विभिन्न तरह की फसल उगाने के लिए अनुकूल हो जाता है। अगस्त से सितंबर माह के बीच हम ठंड की शुरुआत में फलने-फूलने वाले पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियां और हर्ब्स लगा सकते हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि होमगार्डन में अगस्त सितंबर में क्या लगाएं? तो यह लेख आपके लिए ही है, इसमें हम आपको अगस्त सितंबर के महीने में बोई जाने वाली फसल या गार्डन में लगाए जाने वाले पौधे (Plants That Grow In August September In Hindi) की जानकारी देंगे। अगस्त सितंबर में उगने वाले पौधे कौन-कौन से हैं तथा इनके बीज खरीदने से संबंधित जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें।

अगस्त-सितंबर में लगाए जाने वाले पौधे – Plants To Be Planted In August-September In Hindi 

भारत में अगस्त से सितंबर के महीने में जलवायु परिवर्तन होने लगता है, जिससे यह सीजन विंटर गार्डन तैयार करने के लिए आदर्श होता है। इस समय आप अपने होम गार्डन या टेरेस गार्डन में कुछ विंटर सीजन के पौधे अर्थात फल, फूल सब्जियां लगाकर उसे सर्दियों के लिए तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं- अगस्त सितंबर में लगाए जाने वाले पौधे के बारे में, जिनकी जानकारी आगे लेख में दी गई है:-

(यह भी जानें: नर्सरी तैयार करने के लिए बेस्ट सीडलिंग ट्रे…)

अगस्त सितंबर में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetable Plants That Grow In August September In Hindi  

अगस्त सितंबर में लगाई जाने वाली सब्जियां - Vegetable Plants That Grow In August September In Hindi  

गार्डन में अगस्त सितंबर माह में उगाई जाने वाली सब्जियों में बेल वाली सब्जियां, बीन्स, लीफी वेजिटेबल, रूट वेजिटेबल आदि सभी प्रकार की सब्जियां शामिल हैं, जिनके नाम और बीज खरीदने की जानकारी नीचे लिस्ट में दी गई है:-

S No.
सब्जियों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
गिलकी (Sponge Gourd)
2
मूली (Radish)
3
बरबटी या लोबिया (Cowpea/Lobia)
4
गाजर (Carrot)
5
भिंडी (Okra)
6
लौकी (Bottle Gourd)
7
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
8
धनिया (Coriander)
9
खीरा (Cucumber)
10
पालक (Spinach)
11
कद्दू (Pumpkin)
12
मोरिंगा (Moringa)
13
लेट्यूस (Lettuce)
14
शिमला मिर्च (Capsicum)
15
केल (Kale)
16
करेला (Bitter Gourd)
17
टमाटर (Tomato)
18
बैंगन (Brinjal)
19
मिर्च (Green Chillies)
20
चुकंदर (Beetroot)
21
शलजम (Turnip)
22
प्याज (Onion)
23
सेम फली (Lima Beans)
24
अरबी (Taro)
उपलब्ध नहीं
25
कद्दू (Pumpkin)
26
मशरूम (Mushroom)
उपलब्ध नहीं
27
ग्वार फल्ली (Cluster Beans)
28
मक्का (Corn)
29
पत्ता गोभी (Cabbage)
30
ब्रोकली (Broccoli)
31
फूलगोभी (Cauliflower)
32
मटर (Peas)

(यह भी जानें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन सी सब्जियां लगाएं…)

अगस्त सितंबर में उगने वाले फूल के पौधे – Flower Plants To Be Planted In August September In Hindi 

अगस्त सितंबर में उगने वाले फूल के पौधे - Flower Plants To Be Planted In August September In Hindi 

फॉल सीजन अर्थात अगस्त और सितंबर माह के दौरान ऐसे कई खूबसूरत फूलों के पौधे देखने को मिलते हैं, जिन्हें आप अपने टेरेस या होम गार्डन में रंग और प्राकृतिक अनुभव जोड़ने के लिए उगा सकते हैं। यहां कुछ फूल के पौधे के नाम दिए गए हैं, जो इस समय तेजी से ग्रोथ करते हैं:

S No.
फूलों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
मैरीगोल्ड (Marigold)
2
विनका (Periwinkle)
3
डेहलिया (Dahlia)
4
सूरजमुखी (Sunflower)
5
जीनिया (Zinnia)
6
पोर्टुलाका (Portulaca)
7
पैंसी (Pansy)
8
कॉसमॉस (Cosmos)
9
लार्कसपूर (Larkspur Or Delphinium)
10
गुड़हल या हिबिस्कस (Hibiscus)
11
एस्टर (Aster)
12
बालसम (Balsam)
13
लिली (Lily)
उपलब्ध नहीं
14
क्लियोम फ्लावर (Cleome)
15
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
16
गेलार्डिया (Gaillardia)
17
साल्विया (Salvia)
18
कॉक्सकॉम्ब या सेलोसिया (Cockscomb)
19
बेगोनिया (Begonia)
उपलब्ध नहीं
20
गोम्फ्रेना (Gomphrena)
21
पॉपी (Poppy Flower)
22
नेमेशिया (Nemesia)
23
डायनथस (Dianthus)
24
गुलाब (Rose)
उपलब्ध नहीं
25
कॉर्नफ्लावर (Cornflower)

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…)

अगस्त सितंबर में लगाए जाने वाले हर्ब के पौधे – Herbal Plants To Be Planted In August September In Hindi 

अगस्त सितंबर में लगाए जाने वाले हर्ब के पौधे - Herbal Plants To Be Planted In August September In Hindi 

अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान आप कई हर्बल पौधे अपने गार्डन के गमलों में लगा सकते हैं, जो फॉल सीजन में तेजी से ग्रोथ करते हैं। हालाँकि मौसम में बदलाव होने पर इन हर्बल प्लांट्स को कुछ देखभाल की जरूरत होती है। कुछ अगस्त सितंबर में उगने वाले औषधीय पौधे के नाम निम्न हैं:-

S No.
हर्ब्स के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
रोज़मेरी (Rosemary)
2
सेज (Sage)
3
सिलेंट्रो (Cilantro)
उपलब्ध नहीं
4
पार्सले (Parsley)
5
लेमन बाम (Lemon Balm)
6
ओरिगैनो (Oregano)
7
लैवेंडर (Lavender)
8
चाइव्स (Chives)
9
मर्जोरम (Marjoram)
उपलब्ध नहीं
10
पुदीना (Mint)
11
डिल (Dill)
12
अदरक (Ginger)
13
तारगोन (Tarragon)
14
कैमोमाइल (Chamomile)
15
तुलसी (Basil)

अगस्त सितंबर में लगाए जाने वाले फल के पौधे – Fruit Plants That Grow In August September In Hindi 

अगस्त सितंबर में लगाए जाने वाले फल के पौधे - Fruit Plants That Grow In August September In Hindi 

अगर आप अपने गार्डन में फल के पेड़ लगाना चाहते हैं, तो यहाँ कुछ फलों के नाम दिए गये हैं, जिनके बीज या पौधे आप फॉल सीजन अर्थात अगस्त सितंबर में लगा सकते हैं:-

  • पपीता (Papaya)
  • नींबू (Lime)
  • अंजीर (Fig)
  • अंगूर (Grapes)
  • बेर (Plum)
  • ब्लैकबेरी (Blackberries)
  • पैशन फ्रूट (Passion Fruit)
  • अमरूद (Guava)
  • सेब (Apple)
  • खजूर (Dates)
  • नाशपाती (Pear)
  • अनानास (Pineapple)

(यह भी जानें: किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं….)

इस लेख में आपने जाना कि गार्डन में अगस्त सितंबर में क्या लगा सकते हैं, लगाए जाने वाले पेड़ पौधे के नाम तथा इनके बीज कहाँ से खरीदें। उम्मीद है यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा हो, इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment