जानें किस साइज के ग्रो बैग में अच्छे से उगते हैं, टमाटर के पौधे – What Size Grow Bag Is Best For Tomatoes In Hindi

कोई भी सब्जी, सलाद या चटनी टमाटर के बिना अधूरी होती है। किचन में टमाटर का रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से कई गार्डनिंग के शौकीन लोग आजकल घर पर ही टमाटर उगाने लगे हैं। अगर आप भी घर की छत या बालकनी में टमाटर के पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए ग्रो बैग बढ़िया विकल्प होते हैं, क्योंकि ग्रो बैग हल्के होते हैं और कम जगह में बन जाते हैं। लेकिन टमाटर के पौधों को उचित आकार (साइज) के ग्रो बैग में ही उगाना चाहिए, वरना पौधों की अच्छे से ग्रोथ नहीं हो पाती और आपकी मेहनत बेकार हो सकती है। इस लेख में आप जानेंगे कि टमाटर लगाने के लिए किस साइज का ग्रो बैग लेना चाहिए और एक ग्रो बैग में कितने टमाटर के पौधे उगा सकते हैं। टमाटर के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज की जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

टमाटर का पौधा उगाने के लिए किस साइज का ग्रो बैग लें – What Size Grow Bag Should I Use For Tomatoes In Hindi

टमाटर का पौधा उगाने के लिए किस साइज का ग्रो बैग लें - What Size Grow Bag Should I Use For Tomatoes In Hindi

घर पर टमाटर उगाने के लिए ग्रो बैग या गमले खरीदने से पहले टमाटर के पौधों की वैरायटी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि अलग-अलग वैरायटी को उगाने के लिए अलग-अलग साइज के ग्रो बैग की जरूरत पड़ती है। टमाटर की वैरायटी (Variety) प्रमुख रूप से 2 टाइप की होती हैं:

  1. डिटरमिनेट टमाटर (Determinate Tomatoes)
  2. इनडिटरमिनेट टमाटर (Indeterminate Tomatoes)

डिटरमिनेट वैरायटी के टमाटर लगाने के लिए ग्रो बैग साइज – What Size Grow Bag For Determinate Tomatoes In Hindi

टमाटर की डिटरमिनेट वैराइटी के पौधे, एक निश्चित उंचाई (2 से 4 फुट) तक ही बढ़ते हैं, जिस वजह से इन्हें बुश वैराइटी (झाड़ीदार किस्में) भी कहा जाता है। रोमा (Roma Tomato), बुश बीफस्टेक (Bush Beefsteak) आदि टमाटर की डिटरमिनेट वैराइटी हैं। इन वैराइटी के टोमेटो प्लांट्स को उगाने के लिए 12×12 इंच या उससे अधिक साइज के ग्रो बैग बेस्ट माने जाते हैं। आप 12×12 इंच साइज के एक ग्रो बैग में डिटरमिनेट वैराइटी के एक टमाटर के पौधे को उगा सकते हैं।

इनडिटरमिनेट वैरायटी के टमाटर उगाने के लिए ग्रो बैग साइज – What Size Grow Bag For Indeterminate Tomatoes In Hindi

टमाटर की इनडिटरमिनेट वैराइटी के पौधों की उंचाई निश्चित नहीं रहती है, जिस वजह से इन किस्मों को किसी बड़ी रस्सी या लकड़ी से सहारा (Staking) देने की जरूरत पड़ती है। ये पौधे 6 से 20 फीट तक बढ़ सकते हैं। चेरी टोमेटो (Cherry Tomato), हेयरलूम टोमेटो (Heirloom Tomato), बीफस्टेक (Beefsteak Tomato) आदि टमाटर की इंडिटरमिनेट वैरायटी हैं। इन वैरायटी को ग्रोथ करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है, जिस वजह से इन्हें लगाने के लिए बड़े साइज के ग्रो बैग या गमले अधिक बेहतर होते हैं। इन वैराइटी के एक टमाटर के पौधे को उगाने के लिए 15×15 इंच (चौड़ाईxउंचाई) या उससे अधिक साइज का ग्रो बैग बेस्ट होता है।

(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल……)

टमाटर के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

एक ग्रो बैग में कितने टमाटर के पौधे लगा सकते हैं – How Many Tomato Plants Grow In A Grow Bag In Hindi

आइये जानते हैं टमाटर के पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग या गमले की साइज और उसमें लगाए जाने वाले टमाटर के पौधों की संख्या:

टमाटर उगाने के लिए ग्रो बैग साइज (चौड़ाईXऊंचाई) (इंच में)
टमाटर के पौधों की संख्या
1
1
1
1
1
1 से 2
1 से 2
2
2
2

टमाटर के पौधे लगाने के लिए रैक्टेंगल ग्रो बैग – Rectangle Grow Bag For Tomato Plants In Hindi

टमाटर के पौधे लगाने के लिए रैक्टेंगल ग्रो बैग - Rectangle Grow Bag For Tomato Plants In Hindi

रैक्टेंगल ग्रो बैग बड़ी साइज के ग्रो बैग होते हैं, जिनमें टमाटर के कई पौधों को एक साथ उगाया जा सकता है। आइये जानते हैं टमाटर के पौधे लगाने के लिए रेक्टेंगल ग्रो बैग की साइज और उनमें लगाए जाने वाले पौधों की संख्या:

टमाटर उगाने के लिए ग्रो बैग साइज (इंच में)
टमाटर के पौधों की संख्या
36x24x12 रैक्टेंगल ग्रो बैग (लम्बाईXचौड़ाईXगहराई)
3
48x24x12 रैक्टेंगल ग्रो बैग (लम्बाईXचौड़ाईXगहराई)
4
60x12x12 रैक्टेंगल ग्रो बैग (लम्बाईXचौड़ाईXगहराई)
5
60x15x15 रैक्टेंगल ग्रो बैग (लम्बाईXचौड़ाईXगहराई)
5

(यह भी जानें: टमाटर के पौधों को हैंड पॉलिनेट कैसे करें…..)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि टमाटर उगाने के लिए किस आकार का ग्रो बैग या गमला अच्छा होता है और एक ग्रो बैग में कितने टमाटर के पौधे उगाए जा सकते हैं। टमाटर के लिए बेस्ट ग्रो बैग या गमले के साइज से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसे लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने गार्डनिंग करने वाले दोस्तों को शेयर जरूर करें।

टमाटर के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment