होम गार्डन में लगे बेल या लताओं वाले पौधों (क्रीपर प्लांट) के तनें कमजोर या लचीले होते हैं, जो पौधे के बढ़ते हुए वजन को सहन नहीं कर पाते, इसलिए हमें उन पौधों को अच्छे से ग्रो करने के लिए सपोर्ट देने की आवश्यकता होती है। आमतौर पर पौधों को सहारा देने के लिए लकड़ी, तार या रस्सियों का उपयोग किया जाता है, लेकिन यह पूरी तरह से पौधे का समर्थन नहीं कर पाते, इसीलिए पौधों को वर्टिकल ग्रो करने एवं उनकी हेल्दी ग्रोथ के लिए विशेष तरीके से नेट या जाली तैयार की गयी है, जिसे क्रीपर नेट कहा जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको क्रीपर नेट या प्लांट सपोर्ट नेट के बारे में विस्तार से बताएंगे। क्रीपर नेट क्या है, गार्डन में इसका उपयोग कब और कैसे किया जाता है, तथा बेल वाली सब्जियों के लिए क्रीपर नेट के फायदे जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
क्रीपर नेट क्या है – What is Creeper Net In Hindi
होम गार्डन में लगे हुए वेजिटेबल क्रीपर प्लांट या बेल वाले पौधों को स्ट्रोंग सपोर्ट देने के लिए पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) या नायलॉन धागों से जाल के रूप में बुने हुए नेट को क्रीपर नेट कहा जाता है। क्रीपर नेट एक उपयोगी गार्डनिंग टूल है, जिसे प्लांट सपोर्ट नेट, ट्रेलिस नेट (trellis net) या क्लाइम्बिंग नेट आदि के नाम से भी जाना जाता है। यह प्लांट सपोर्ट नेट या क्रीपर नेट नरम और मजबूत, जालीदार संरचना वाला होता है, जो बेल वाले पौधे को आसानी से संभाल सकता है तथा प्लांट्स को वर्टिकली (Vertically) बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
बेस्ट क्वालिटी के क्रीपर नेट या प्लांट सपोर्ट नेट ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:
क्रीपर नेट की विशेषताएं – Features of Creeper Net In Hindi
क्लाइम्बिंग या क्रीपर नेट एक ऐसा गार्डनिंग टूल है, जिसका उपयोग गार्डनर्स अपने होम गार्डन में लगे हुए बेल वाले पौधों को सहारा देने के लिए करते हैं। प्लांट सपोर्ट नेट (Creeper Net) एक ग्रिड (जालीदार संरचना) के साथ पौधों को चढ़ाई के लिए सहायता प्रदान करता है। क्रीपर नेट या प्लांट सपोर्ट नेट की विशेषताएं निम्न हैं:-
- क्रीपर नेट जालीदार संरचना वाला एक प्लांट सपोर्टर नेट है।
- क्रीपर नेट मजबूत और टिकाऊ होते हैं, जो सब्जियों व फलों के वजन को सहन कर सकते हैं।
- ये प्लांट सपोर्ट नेट बहुत हल्के वजन के एवं गाँठ रहित होते हैं।
- क्रीपर नेट नरम होते हैं, जिन्हें आसानी से मोड़कर (Fold) रखा जा सकता है।
- प्लांट सपोर्ट नेट को आप कई सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ये क्लाइम्बिंग नेट या क्रीपर नेट उपयोग करने में आसान और सुविधाजनक होते हैं।
- क्रीपर नेट को आप किसी भी स्थान पर जैसे- टेरेस, बालकनी, इंडोर आउटडोर गार्डन में बेल को सहारा देने के लिए लगाया जा सकता है।
क्रीपर नेट का उपयोग कब करें – When to use creeper net in Hindi
गार्डनिंग में क्रीपर नेट का उपयोग बेल या लताओं वाले पौधे को सपोर्ट देने के लिए किया जाता है। होम गार्डन में लगे हुए कमजोर तनों वाले और अधिक फलदार पौधे जैसे- तरबूज, कद्दू, गिलकी, करेला तथा टमाटर आदि को उनकी ग्रोइंग कंडीशन के समय क्रीपर नेट का सहारा देना चाहिए, ताकि पौधों को फलने-फूलने के दौरान कोई नुकसान न पहुंचे और वे अच्छे से ग्रो कर सकें। प्लांट सपोर्ट नेट सब्जियों की उपज को बढ़ाते हैं, तथा पौधे के स्वस्थ विकास को प्रोत्साहित करते हैं। क्लाइम्बिंग नेट या क्रीपर नेट को अधिक लम्बाई वाली बेल वाली सब्जियां जैसे- लौकी, इत्यादि लगाते समय क्षैतिज (horizontal) तरीके से तथा मालाबार पालक, मॉर्निंग ग्लोरी, खीरा, करेला, बीन्स इत्यादि 6-12 फीट लम्बाई वाले क्रीपर प्लांट्स के लिए वर्टिकल (Vertical) तरीके से क्रीपर नेट का उपयोग किया जाता है।
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:
क्रीपर नेट का उपयोग किन पौधों के लिए किया जाता है – Creeper Nets Used To Plants in Hindi
सभी बेल वाले पौधों, अधिक उपज देने वाली सब्जियों और क्रीपर फ्लावर प्लांट के स्वस्थ विकास को प्रोत्साहित करने के लिए क्रीपर नेट का उपयोग किया जाता है। आप क्रीपर नेट का उपयोग निम्न प्लांट्स को ग्रो करने और उनकी बेल को सपोर्ट प्रदान कर सकते हैं:
- तोरई (Ridge Gourd)
- चिचिंडा (Snake gourd)
- गिलकी (Sponge gourd)
- लौकी (Bottle Gourd)
- करेला (Bitter Gourd)
- खीरा (Cucumber)
- छप्पन कद्दू (Chappan Kaddu)
- टिंडा (Tinda)
- चायोटे (Chayote)
- पेठा (Ash gourd)
- खरबूज (Muskmelon)
- तरबूज (Watermelon)
- टमाटर (Tomato)
- सेम (Beans)
- लोबिया (Lobia Beans or Cowpea)
- हिम मटर (Snowpeas)
- कद्दू (Pumpkin)
- मालाबार पालक (Malabar Spinach)
- परवल (Pointed Gourd)
- कुंदरू (Little Gourd)
- ककोरा (Spine Gourd)
- अंगूर की बेल (Grapes Vine)
- हनीसकल (Honeysuckle)
- मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
- बोगनविलिया
- मधुमालती, इत्यादि।
क्रीपर नेट का उपयोग कैसे करें – How To Use Creeper Net In Hindi
होम गार्डन में क्रीपर प्लांट्स को मजबूत सहारा देने के लिए प्लांट सपोर्ट नेट या क्लाइम्बिंग नेट का उपयोग निम्न 2 तरीकों से किया जा सकता है:-
- क्षैतिज (horizontal)
- लंबवत (vertical)
क्षैतिज तरीके से क्रीपर नेट का उपयोग करने के लिए इसे गार्डन में लगभग 6-7 फीट की ऊँचाई पर अच्छी तरह खींचकर लगाना चाहिए, ताकि बेल के फलने-फूलने पर क्रीपर नेट में अधिक झुकाव न हो। इसके अलावा लम्बवत या वर्टिकल तरीके से क्रीपर नेट का उपयोग करने के लिए, इसे पौधे से लगभग 1 फुट की दूरी पर एवं जमीनी स्तर से कुछ ऊँचाई पर (गमले की ऊँचाई के अनुसार) अच्छी तरह खींचकर लगाना चाहिए, ताकि बेल वाले पौधे क्रीपर नेट की सहायता से लम्बवत बढ़ सकें।
प्लांट सपोर्ट नेट के फायदे – Advantages Of Plant Support Net in Hindi
क्लाइंबिंग नेट या प्लांट सपोर्ट नेट के उपयोग से न केवल पौधे वर्टिकली (लम्बवत) ग्रो करते हैं, बल्कि इससे पौधों को कई लाभ भी होते हैं। वर्टिकल गार्डनिंग में आप क्रीपर नेट का उपयोग करके कम जगह में अधिक क्रीपर प्लांट्स ग्रो कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लांट सपोर्ट नेट के उपयोग से आपका गार्डन अधिक सुंदर और व्यवस्थित हो जाएगा। क्रीपर नेट के उपयोग से होने वाले फायदे निम्न हैं:
- क्रीपर नेट आपके पौधों को मजबूत सहारा प्रदान करता है।
- बेल वाले पौधों में प्रॉपर हवा का आदान-प्रदान और पौधे की सभी भागों को धूप मिलने में सहायता प्रदान करता है।
- प्लांट सपोर्ट नेट पौधों को मिट्टी या जमीन के संपर्क में नहीं आने देता है, जिससे पौधे में कीट और रोग लगने की सम्भावना कम हो जाती है।
- क्रीपर नेट बेल वाले पौधों को फैलने और तेजी से बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।
- क्रीपर नेट परागणको (पोलिनेटर्स) की उपस्थिति को भी बढ़ाता है, जिससे बेल वाली सब्जियों में अच्छे से पोलीनेशन हो सके।
- आप अपने होम गार्डन में जरूरत पड़ने पर कहीं भी क्रीपर नेट को आसानी से बाँध सकते हैं।
- क्रीपर नेट कम जगह में अधिक उपज को प्रोत्साहित करने में आपकी मदद करते हैं।
(यह भी जानें: टेरिस गार्डन के लिए शेड नेट के उपयोग और फायदे…)
क्रीपर नेट कहाँ से खरीदें – Where to buy creeper net in india in Hindi
होम गार्डन में लगे हुए क्रीपर प्लांट्स की अच्छी ग्रोथ के लिए बेहतर होता है, उन्हें क्रीपर नेट या प्लांट सपोर्ट नेट से सहारा देना। ऑर्गेनिक बाजार आपको सस्ते दामों में बेस्ट क्वालिटी के क्रीपर नेट उपलब्ध कराता है, जिनका उपयोग गार्डन में सब्जियों की उपज को बढ़ाने में आपकी मदद करता है। organicbazar.net साईट पर निम्न साइज़ के क्रीपर नेट उपलब्ध हैं:
- Creeper Net 1.5 X 3 meter (Width X Length)
- Creeper Net 1.5 X 5 meter (Width X Length)
- Creeper Net 1.5 X 10 meter (Width X Length)
बेस्ट क्वालिटी के क्रीपर नेट या प्लांट सपोर्ट नेट ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:-
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, होम गार्डन में लगे हुए क्रीपर प्लांट्स अर्थात् बेल या लताओं वाले पौधों को लम्बवत ग्रो कराने के लिए तथा सब्जियों की अधिक उपज को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट क्वालिटी वाले क्रीपर नेट का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए, तथा इससे होने वाले फायदे कौन-से हैं।