पोषक तत्वों की कमी के कारण आपके गार्डन में लगे हुए पौधे मुरझाकर खराब हो सकते हैं। गमले में लगे पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए समय-समय पर खाद देने की जरुरत होती है। अपने होमगार्डन में लगे पौधों के स्वस्थ विकास के लिए रासायनिक खाद के मुकाबले पोषक तत्वों से युक्त जैविक खाद का उपयोग करना सही होता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, आप घर पर जैविक खाद कैसे तैयार कर सकते हैं? और पौधों के लिए कौन-कौन सी खाद बनाई जा सकती हैं? अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
गमले में लगे पौधों के लिए होममेड जैविक खाद – Best Homemade Organic Fertilizer for Potted plant in Hindi
आप घर पर आसानी से जैविक खाद बनाकर अपने होमगार्डन के गमलों में लगे हुए पौधों को जरुरी पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं। घर पर बनाई जाने वाली खाद निम्न हैं:
- घास की कतरन (grass clippings fertilizer)
- वीड टी (weed tea fertilizer)
- किचिन वेस्ट (Kitchen waste compost)
- गोबर खाद (Cow dung manure)
- पेड़ के पत्ते (Tree Leaves compost)
- चाय (Tea fertilizer)
- सिरका (Vinegar fertilizer)
- कॉफ़ी (coffee fertilizer)
- अंडे के छिलके (Eggshells fertilizer)
- केला के छिलके (Banana peels compost)
(और पढ़ें: सब्जियों के लिए बेस्ट जैविक खाद और उर्वरक…)
घास की कतरन से बनी खाद – Grass Clippings Compost in Hindi
घास की कतरन से बनी खाद नाइट्रोजन से भरपूर होती है जो कि, आपके गार्डन में लगे पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है। जिससे पौधों को विकसित होने में सहायता मिलती है। घास की कतरन से बनी जैविक खाद पत्ती वाली सब्जियों के साथ-साथ अन्य सब्जियों के लिए भी फायदेमंद होती है। आप घास की कतरन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
जैविक खाद के रूप में वीड टी – Weed Tea Fertilizer in Hindi
आपके गार्डन में पाये जाने वाले बहुत से खरपतवारों में अधिक मात्रा में नाइट्रोजन उपस्थित होती है, जो कि एक उत्कृष्ट उर्वरक बनाते हैं। खाद के रूप में इनका इस्तेमाल करने के लिए आप वीड टी (weed tea) तैयार कर सकते हैं। वीड टी बनाने के लिए खरपतवार को 1 या 2 सप्ताह पानी में भिगोकर रखें और जब पानी का रंग ब्राउन (चाय की तरह) हो जाए, तो इस तैयार किये हुए वीड टी को अपने गार्डन में लगे पौधों को दें।
किचिन वेस्ट से बनी खाद – Kitchen Waste Compost in Hindi
घर से निकलने वाले किचन वेस्ट से आप अपने पौधों के लिए बिना किसी खर्च के आसानी से जैविक खाद तैयार कर सकते हैं। किचिन वेस्ट कंपोस्टिंग वह प्रक्रिया है, जिसमें रसोई के कचरे और फूड स्क्रैप (Food Scraps) को जैविक रूप से विघटित किया जाता है। रसोई के कचरे में कार्बनिक पदार्थ होते हैं, जिनका इस्तेमाल मिट्टी के लिए और घर पर पौधों को उगाने के लिए खाद बनाने में किया जाता है। जैविक खाद धीरे-धीरे पोषक तत्वों को मिट्टी में छोड़ती है जिससे पौधों का विकास अच्छी तरह से होता है।
(और पढ़ें: किचन वेस्ट से खाद कैसे बनायें…)
गोबर की खाद – Cow Dung Compost in Hindi
गोबर की पुरानी सड़ी हुई खाद को सदैव गमलों या ग्रो बैग में पौधे लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। आप पॉट में मिट्टी भरते समय अच्छी तरह से मिट्टी में गोबर खाद मिलाकर पौधे लगाएं। गोबर खाद के उपयोग से मिट्टी की जलधारण क्षमता में भी सुधार होता है। इसके अतिरिक्त हल्की रेतीली एवं पर्वतीय मिट्टी में बरसात के समय गोबर खाद मिलाने से बचें।
(और पढ़ें: पौधों के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल करने के तरीके और फायदे…)
पेड़ के सूखे पत्तों से बनी खाद – Tree Leaves Fertilizer in Hindi
आप पेड़ों के सूखे पत्तों से भी घर पर जैविक खाद तैयार कर सकते हैं, इसे तैयार करने के लिए पतझड़ के पत्तों को इकट्ठा करें। पत्तों से बनी खाद बहुत सारे पोषक तत्वों से समृद्ध होने के कारण गमले में लगे पौधों के विकास के लिए जरुरी होती है तथा ये केंचुओं को भी अपने ओर आकर्षित करती है। आप सूखी पत्तियों का उपयोग दो तरह से कर सकते हैं।
- पहला पत्तियों को कुचलकर गमले की मिट्टी में मिला सकते हैं।
- दूसरा सूखी पत्तियों को पौधों के आसपास की मिट्टी में नमी व खरपतवार नियंत्रण के लिए मल्च के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़ें: पत्तियों से घर पर खाद कैसे बनायें…)
चायपत्ती का खाद के रूप में उपयोग – Tea Fertilizer for Plants in Hindi
चाय लगभग सभी भारतीय घरों में आसानी से उपलब्ध होती है, इसलिए आप इसका उपयोग जैविक खाद के रूप में आसानी से कर सकते हैं। चाय में साइट्रिक और टैनिक एसिड होता है जो कि मिट्टी के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही आप ताजी चाय की पत्तियों को पानी में भिगोकर, उस पानी को खाद के रूप में पौधों पर उपयोग कर सकते हैं।
सिरका से बनी जैविक खाद – Vinegar Fertilizer in Hindi
सिरका एक जैविक उर्वरक है जो कि आपके गार्डन की मिट्टी के पी एच मान को बढ़ाता है। यह उर्वरक मिट्टी की क्षारीयता बढ़ाने के साथ-साथ गमले में लगे पौधों से चींटियों को भी दूर रखता है। यह खाद गार्डन की मिट्टी से खरपतवार खत्म करने में भी मदद करता है। इसके अतिरिक्त सफेद सिरके को सीधे मिट्टी में न डालें। इसे खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए पानी में घोल बनाकर पौधे लगे गमले की मिट्टी में डालें।
कॉफ़ी का खाद के रूप में इस्तेमाल – Coffee Good Fertilizer for Plants in Hindi
कॉफी से बनी खाद में पौधों के लिए आवश्यक नाइट्रोजन के साथ-साथ मिट्टी की अम्लीयता (Acidity) बनाए रखने की क्षमता होती है, और यह उर्वरक हर रसोई में उपलब्ध भी होता है। खाद के रूप में इसका उपयोग करने के लिए आप कॉफ़ी पाउडर को पानी में घोल लें और फिर पौधों में डालने के लिए इसका उपयोग करें। इसके अतिरिक्त आप कॉफ़ी के बीजों का इस्तेमाल भी खाद के रूप में कर सकते हैं।
अंडे के छिलके से बनी खाद – Eggshells as Fertilizer in Hindi
अंडों के छिलकों में पाया जाने वाला कैल्शियम पौधों को एक मजबूत कोशिका संरचना बनाने में मदद करता है। अंडे के छिलकों का उपयोग करने के लिए आप छिलकों को अच्छी तरह से साफ कर लें और उन्हें अच्छी तरह से कुचल दें। अब कुचले हुए छिलकों को मिट्टी की ऊपरी परत पर समान रूप से फैलाएं, ये स्वतः ही मिट्टी में अवशोषित हो जायेंगे।
केले के छिलके की खाद – Banana peels as Fertilizer in Hindi
फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर केले के छिलके आपके पौधों को मजबूत बनाने, पौधों को फलने और उन्हें बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। केले के छिलके को मिट्टी में मिलाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं।
- पहला आप छिलकों को गहरी मिट्टी में लगा सकते हैं।
- दूसरा छिलकों को 3-4 दिनों के लिए ताजे पानी में भिगो लें और अब छिलके डले हुए पानी का पौधों पर छिड़काव करें।
(और पढ़ें: महत्वपूर्ण जैविक उर्वरक और उनका एनपीके अनुपात…)
निष्कर्ष – Conclusion
इस लेख में आपने जाना कि, जैविक खाद तैयार करने के तरीके क्या हैं?, गोबर की खाद कैसे बनाएं? और किचन से निकले कचरे से उर्वरक कैसे बनाएं? और भी बहुत कुछ जाना। उम्मीद है कि, आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें।