क्या आप गार्डन या गमले में उगने वाली खरपतवार से परेशान हैं? यदि हाँ तो आप कुछ प्रमुख गार्डनिंग टूल्स का उपयोग कर खरपतवारों को गार्डन से कम मेहनत में हटा सकते हैं। इन टूल्स की मदद से समय की भी बचत होती है और खरपतवार गार्डन में दोबारा उग भी नहीं पाती है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको वीडिंग टूल्स क्या होते हैं? वीडिंग टूल्स के प्रकार और खरपतवार हटाने के लिए प्रमुख गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग करने के तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं। खरपतवार हटाने के लिए उपयोगी टूल की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। Tools for removing weeds in Hindi
वीडिंग टूल क्या हैं? – What Are Weeding Tools In Hindi
खरपतवारों को हटाने के लिए उपयोग किये जाने वाले टूल्स को वीडिंग टूल्स (Weeding Tools) कहा जाता है। खुरपा, हैण्ड कल्टीवेटर, कोबरा हेड वीडर आदि वीडिंग टूल्स हैं, जिनका उपयोग कर कम समय और कम मेहनत में अधिक खरपतवारों को गार्डन से हटाया जा सकता है।
वीडिंग टूल्स के प्रकार – Types Of Weeding Tools In Hindi
खरपतवार को हटाने के मुख्य रूप से दो प्रकार के गार्डन टूल्स होते हैं, पहले छोटे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स (Short Handled Weeding Tools) और दूसरे लंबे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स (Long Handled Weeding Tools)। छोटे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स घने गार्डन में काम आते हैं जबकि लम्बे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स का उपयोग बड़े क्षेत्र में फैली अधिक खरपतवार को कम समय में हटाने के लिए किया जाता है। आइये जानते हैं इन दोनों तरह के गार्डन वीडिंग टूल्स के बारे में:
(और पढ़ें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी….)
शॉर्ट-हैंड वीडिंग टूल्स – Best Short Handled Tool To Remove Weeds In Hindi
संकरी जगह या अधिक घनी जगह में लगे पौधों के बीच उगने वाली खरपतवार को निकालने के लिए शॉर्ट-हैंड वीडिंग टूल का उपयोग किया जाता है। ये वीडिंग टूल्स आकार में छोटे और वजन में काफी हल्के होते हैं। इन वीडिंग टूल्स में छोटे हत्थे होते हैं जो की पकड़ने में बहुत कम्फर्टेबल होते हैं। शॉर्ट-हैंडेड वीडिंग टूल्स की मदद से बैठकर भी आसानी से खरपतवारों को हटाया जा सकता है। आइये जानते हैं खरपतवार हटाने के कुछ प्रमुख शॉर्ट-हैंडेड वीडिंग टूल्स के बारे में:
- हैण्ड वीडर (Hand Weeder)
- खुरपा (Khurpa/Khurpi)
- गार्डन फोर्क (Garden Fork)
- हैण्ड ट्रोवेल (Hand Trowel)
- हैंड कल्टीवेटर (Hand Cultivator)
- एल शेप पेशियो वीडर (L-Shape Patio Weeder)
- कोबरा हेड वीडर (Cobrahead Weeder)
- होरी-होरी नाइफ (Hori Hori Knife)
हैंड वीडर – Hand Weeder/Fishtail Weeder Best Tool For Remove Weeds In Hindi
हैंड वीडर काफी हल्का और छोटा वीडिंग टूल है, इसीलिए इसका उपयोग करना काफी आसान होता है। इस वीडिंग टूल (Weeding Tool) को फिश टेल वीडर भी कहा जाता है, जिसमें लगभग 4 इंच लम्बा एक छोटा हत्था (Short Handle) होता है जिसमें स्टील या जंगरोधी धातु की एक 4-5 इंच लम्बी, मजबूत और पतली रॉड (Rod) लगी रहती है, जिसका सिरा फिश टेल के आकार का नुकीला होता है। इस नुकीले सिरे की मदद से गार्डन, गमलों या संकरी जगहों में उगने वाली खरपतवारों को जड़ समेत उखाड़ा जा सकता है। आइये जानते हैं हैंड वीडर को उपयोग करने के तरीके के बारे में:
- जिस भी जगह की खरपतवार को हटाना है, सबसे पहले उस जगह की मिट्टी में पानी डाल दें। क्योंकि हैंड वीडर की मदद से गीली मिट्टी में से खरपतवार आसानी से बाहर निकल जाती है।
- अब हैंड वीडर के नुकीले सिरे को खरपतवार की मिट्टी में डालें और जितना संभव हो उतना जड़ तक ले जाएं।
- हैंड वीडर टूल के हैंडल को नीचे की ओर दबाते हुए दूसरे हाथ से खरपतवार के शीर्ष को पकड़कर ऊपर की ओर खींचे और उसे जमीन से बाहर निकालें।
- अब यदि मिट्टी में खरपतवार की कुछ जड़ बची रह गयीं हों, तो उन्हें भी हैंड वीडर की मदद से निकाल दें।
- हैण्ड वीडर टूल का उपयोग फुटपाथ के बीच में टाइल्स की दराओं (Pavers) से, पत्थर की दीवारों (Stone Walls), सब्जियों की क्यारियों आदि में और उसके आसपास उगने वाली खरपतवारों को हटाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग बड़े गार्डन या अधिक क्षेत्र में उगी खरपतवारों को हटाने में नहीं किया जाता, क्योंकि इससे काफी समय लग सकता है।
ऑनलाइन के माध्यम से हैंड वीडर खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
खुरपा – khurpa/Khurpi Weed Removal Tool In Hindi
गार्डन या गमलों की मिट्टी में उगने वाले खरपतवारों या अवांछित पौधों को हटाने के लिए खुरपा का उपयोग किया जाता है। यह अलग अलग साइज़ में आता है, जैसे कुछ खुरपा की ब्लेड की चौड़ाई एक इंच होती है, किसी की दो या तीन इंच आदि। खुरपे के हैंडल में बेस्ट क्वालिटी का रबर ग्रिप लगा होता है, जिससे खरपतवार हटाने के दौरान खुरपे को पकड़ना बहुत आरामदायक होता है। इसकी कुल लम्बाई 27 सेंटीमीटर के लगभग होती है, जिसमें लगभग 10 सेंटीमीटर लंबा हत्था और 15 सेंटीमीटर लम्बाई की ब्लेड होती है। इसकी ब्लेड मजबूत और नुकीली होती है, इसकी मदद से खरपतवार आसानी से कट जाती हैं। आइये जानते हैं वीडिंग टूल खुरपा को गार्डन में उपयोग करने के तरीके के बारे में:
- छोटे गमलों में से खरपतवार हटाने के लिए संकरे (Narrow) किनारे वाला खुरपा लेना चाहिए।
- बड़े गमलों या गार्डन की मिट्टी से वीड्स को हटाने के लिए एक चौड़े किनारे वाला खुरपा खरीदना चाहिए।
- खरपतवारों कि जड़ों को खुरपे के नुकीले ब्लेड कि मदद से काट दें और फिर उसे मिट्टी में से अलग कर दें।
इन रबर ग्रिप खुरपा/खुरपी को खरीदने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें:
- 1 इंच रबर ग्रिप खुरपा (Rubber Grip Khurpa 1 inch)
- 2 इंच रबर ग्रिप खुरपा (Rubber Grip Khurpa 2 inch)
- 3 इंच रबर ग्रिप खुरपा (Rubber Grip Khurpa 3 inch)
हैण्ड वीडिंग फोर्क – Hand Weeding Garden Fork In Hindi
हैण्ड वीडिंग गार्डन फोर्क में लकड़ी या मजबूत प्लास्टिक का एक छोटा हैंडल लगा होता है और उसमें मजबूत धातु के तीन लम्बे और नुकीले टाइन्स (Tines) होते हैं जिसकी मदद से गार्डन की मिट्टी में उगने वाली खरपतवारों को हटाया जाता है। बड़े क्षेत्र में उगी खरपतवार को भी यह कम समय में और आसानी से हटा सकता है। आइये जानते हैं हैण्ड फोर्क से खरपतवारों को हटाने के तरीके के बारे में:
- जिस खरपतवार को आप हटाना चाहते हैं उसके आधार की मिट्टी में गहराई तक गार्डन फोर्क के काँटों को डालें।
- अब हैण्ड फोर्क के हैंडल को ऊपर उठाएं जिससे खरपतवार जड़ सहित उखड़ सके। अभी यदि खरपतवार अच्छे से उखड़ी न हो तो फिर से जड़ों में हैण्ड फोर्क को डाल कर हैंडल को ऊपर की ओर उठायें।
- इस तरह हैण्ड फोर्क की मदद से आसानी से खरपतवारों को हटाया जा सकता है।
ऑनलाइन के मध्यम से हैण्ड वीडिंग गार्डन फोर्क खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हैंड ट्रोवेल – Hand Trowel Weed Removal Tool In Hindi
यदि आपके गार्डन में ज्यादा गहरी जड़ों वाली खरपतवार हैं तो उन्हें हटाने के लिए हैंड ट्रॉवेल बहुत मददगार हो सकता है। ट्रॉवेल(Trowel) का उपयोग गार्डन में से खरपतवारों को हटाने के साथ-साथ गमले की मिट्टी की खुदाई और गुड़ाई करने के लिए भी किया जाता है। हैंड ट्रोवेल में मजबूत धातु का लगभग 12 सेंटीमीटर लम्बा एक हैंडल लगा होता है और उस हैंडल में आगे की ओर लगभग 14 सेंटीमीटर लम्बी और 8 सेंटीमीटर चौड़ी धातु से बनी ब्लेड होती है जो की बीच से थोड़ी गहरी होती है। इसकी ब्लेड और हैंडल काफी अच्छी क्वालिटी के होते हैं जिसके कारण यह टूल काफी टिकाऊ ( Durable) होता है। आइये जानते हैं हैंड ट्रोवेल को उपयोग करने के तरीके के बारे में:
- हैंड ट्रोवेल कि मदद से गार्डन में ज्यादा गहरी जड़ वाली खरपतवारों के चारों ओर की मिट्टी की खुदाई करें।
- अब ट्रोवेल की ब्लेड को खरपतवार कि जड़ में लगाकर हैंडल को नीचे की ओर दबाते हुए ब्लेड को ऊपर की तरफ उठायें। और साथ ही दूसरे हाथ से खरपतवार के शीर्ष को पकड़कर उसे मिट्टी में से बाहर निकाल दें।
- मिट्टी में से बची हुई जड़ों को भी बाहर निकाल दें ताकि दोबारा खरपतवार न उग पायें।
अच्छी किस्म का टिकाऊ व मजबूत हैंड ट्रॉवेल खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
(और पढ़ें: गार्डनिंग ट्रॉवेल के उपयोग की जानकारी…)
हैंड कल्टीवेटर – Hand Cultivator Weeding Tool In Hindi
हैण्ड कल्टीवेटर एक छोटा गार्डनिंग टूल है जिसका उपयोग मिट्टी को गहराई से खोदने और तोड़ने के लिए किया जाता है। इस टूल में तीन स्टील के घुमावदार व नुकीले दांते होते हैं जो की एक मजबूत हैंडल से अटैच होते हैं। इसमें दांते और हैंडल मजबूत होते हैं और यह टूल वजन में भी काफी हल्का होता है जिसके कारण खरपतवारों को हटाने के लिए इसका उपयोग बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। आइये जानते हैं हैण्ड कल्टीवेटर से खरपतवार हटाने के तरीके के बारे में:
- हैण्ड कल्टीवेटर के नुकीले दांतों (Tines) को मिट्टी में डाल कर टूल को मजबूती से पीछे की तरफ घसीटें।
- इसके बाद खरपतवारों की जड़ों को ढूढ़ कर हैण्ड कल्टीवेटर की मदद से मिट्टी में से निकाल कर अलग कर दें।
- हैण्ड कल्टीवेटर छोटे गार्डन या गमलों में उगने वाली खरपतवारों को हटाने के लिए भी बेस्ट टूल है।
हैण्ड कल्टीवेटर वीडिंग टूल्स को ऑनलाइन के मध्यम से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एल शेप वीडर – L-Shape Weed Cutter Gardening Tool In Hindi
इस वीडिंग टूल में ब्लेड एल शेप (L-Shape) में होती है, इसीलिए इसे एल शेप वीडर कहा जाता है। इसकी ब्लेड किनारों से काफी पैनी (Sharp) होती है, जिसके कारण यह मजबूत से मजबूत खरपतवारों को भी आसानी से जड़ समेत हटा सकती है। दरारों में उगने वाली खरपतवारों को हटाने के लिए एल शेप वीडर विशेष रूप से उपयोगी है। इसमें कम्फर्टेबल पकड़ के लिए लकड़ी या प्लास्टिक के हैंडल लगे होते हैं। खरपतवार हटाने के लिए दरारों में एल शेप वीडर डालें और उसकी नुकीली ब्लेड से खरपतवारों को काट कर निकाल दें।
कोबरा हेड वीडर – Cobrahead Weeding Tool In Hindi
इस वीडिंग टूल्स की नोक, सांप के सिर या फन जैसी दिखती है, इसीलिए इसे कोबराहेड वीडर कहते हैं। यह गार्डन टूल स्टील से बना होता है, जिससे यह लंबे समय तक चलता है। यह छोटे-बड़े कई साइज़ में उपलब्ध होता है। घने रूप में लगे पौधों के बीच में उगी खरपतवार को भी कोबराहेड वीडिंग टूल आसानी से हटा सकता है। आइये जानते हैं इसको उपयोग करने के तरीके के बारे में:
- कोबराहेड वीडर के नुकीले सिरे को खरपतवार के आधार की मिट्टी में डाल कर पीछे कि तरफ खींचे और दूसरे हाथ से खरपतवार को ऊपर कि तरफ खींचे।
- इस तरह कोबरा हेड वीडिंग टूल्स की मदद से गार्डन या गमलों में उगने वाली खरपतवारों को आसानी से हटाया जा सकता है।
होरी-होरी नाइफ – Hori Hori Knife Weeding Tool In Hindi
होरी-होरी चाक़ू (Knife) को वीडिंग नाइफ (Weeding Knife) के नाम से भी जाना जाता है, जो कि आम चाकुओं से थोड़ी अलग होती है। स्टेनलेस स्टील से बनी इस चाक़ू की ब्लेड लम्बी और बीच से गहरी होती है। इसकी ब्लेड का सिरा बहुत नुकीला होता है और एक तरफ का किनारा पैना (Sharp) होता है। इस चाकू की इसी बनावट के कारण इसका उपयोग खरपतवारों को हटाने के लिए किया जाता है। इसकी ब्लेड के शार्प किनारे खरपतवारों की जड़ों को आसानी से काट सकते हैं। यह छोटी और कम वजन की होती है, जिसके कारण इसका उपयोग गमलों या गार्डन में घने रूप में लगे पौधों के बीच में उगी खरपतवार को हटाने में भी कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए होरी होरी नाइफ को खरपतवार की मिट्टी में डालें और इसके हैंडल को नीचे की ओर दबाते हुए खरपतवारों को उखाड़ दें।
(और पढ़ें: गार्डन की घास-फूस हटाने के लिए बेस्ट होममेड खरपतवार नाशक…)
लॉन्ग हैंडल वीडिंग टूल्स – Long Handled Tools for Removing Weeds In Hindi
बड़े क्षेत्रों में उगी खरपतवारों को हटाने के लिए लम्बे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स की जरूरत पड़ती है, जिनको खड़े रहकर उपयोग किया जाता है। इनकी मदद से कम समय में अधिक अवांछित पौधों को गार्डन से हटाया जा सकता है। आइये जानते हैं कुछ प्रमुख लॉन्ग हैंडल वीडिंग टूल्स के बारे में:
- कुदाल (Garden Hoe)
- फावड़ा (Spade)
- गार्डन रेक (Garden Rake)
कुदाल – Garden Hoe Long Handled Weeding Tool In Hindi
बड़े क्षेत्रों में उगी खरपतवार को हटाने के लिए कुदाल का उपयोग किया जा सकता है। इसमें लगभग 2 इंच चौड़ी और 10 इंच लम्बाई की लोहे कि मजबूत ब्लेड होती है, जिसमें लकड़ी या लोहे का लम्बा हत्था लगा होता है। ब्लेड काफी मोटी और मजबूत होती है, जिसके कारण यह कठोर से कठोर जमीन में उगी खरपतवारों को भी आसानी से उखाड़ सकती है। इसका उपयोग करने के लिए हत्थे को मजबूती से पकड़कर इसकी ब्लेड को खरपतवार की मिट्टी में दवाब के साथ डालें और हत्थे को पीछे की तरफ खींचे। इस तरह खरपतवार मिट्टी में से आसानी से बाहर निकल जाती है।
फावड़ा – Spade Garden Tool Used For Removing Weeds In Hindi
यह एक प्रमुख गार्डन टूल है, जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। इसमें लोहे कि मजबूत 6-8 इंच चौड़ी और 9-11 इंच लम्बी ब्लेड होती है, जिसके लम्बवत लोहे या लकड़ी का लम्बा बेंट या हत्था लगा रहता है। फावड़े की मदद से खरपतवारों को हटाना काफी मजेदार होता है, क्योंकि इससे मजबूत खरपतवार भी काफी आसानी से उखड़ जाती हैं।
गार्डन रेक – Garden Rake Best Weeding Tool In Hindi
खरपतवार और अन्य अवांछित पौधों को हटाने के लिए गार्डन रेक एक बेहतरीन टूल है। इसमें लकड़ी या धातु का एक लम्बा मजबूत हत्था होता है और उस हत्थे में नीचे की ओर धातु के नोकदार दांतों की एक लैंडस्केप पंक्ति (Landscape Rake Tines) होती है। इसकी मदद से अधिक क्षेत्र में फैली खरपतवार को कम समय में हटाया जा सकता है। गार्डन रेक का उपयोग केवल वहां की खरपतवारों को हटाने के लिए करना चाहिए, जहां मुख्य पौधे न लगे हों। इसमें कई सारे फोर्क होते हैं, जिसके कारण यदि खरपतवार के साथ मुख्य पौधे लगे हैं तो यह उनको भी उखाड़ सकता है।
(और पढ़ें: किचन गार्डन को सुंदर कैसे बनाएं…)
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा जिसमें आपने वीडिंग टूल्स क्या हैं? वीडिंग टूल के प्रकार और गार्डन या गमलों में उगने वाली खरपतवारों को हटाने के लिए प्रमुख गार्डन टूल्स और उनके उपयोग करने के बारे में जाना। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो या इससे सम्बंधित आपके कोई सुझाव या सवाल हों तो उसे, कमेन्ट करके अवश्य बताएं।