जैसा कि हम सभी जानते हैं इनडोर पौधों को भी प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए धूप की आवश्यकता होती है। इनडोर पौधे प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया सनलाइट के अलावा ग्रो लाइट में भी पूरी कर सकते हैं। लेकिन जब इनडोर प्लांट्स को पर्याप्त धूप या ग्रो लाइट नहीं मिल पाती है, तो इससे प्लांट्स में कई नेगेटिव लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं लक्षणों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो इनडोर पौधों पर प्रकाश की कमी से दिखाई देते हैं। इसके अलावा हम आपको पौधों के लिए ग्रो लाइट के उपयोग के बारे में भी बताने वाले हैं। हाउस प्लांट अर्थात इनडोर पौधों में प्रकाश की कमी से कौन से लक्षण दिखाई देते हैं और इन लक्षणों को दूर करने के लिए ग्रो लाइट का उपयोग कैसे करें? जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
इनडोर पौधों में प्रकाश की कमी के लक्षण – Symptoms Of Lack Of Light In Indoor Plants Hindi
यदि आपके हाउस प्लांट्स अँधेरे वाली या कम रोशनी वाली जगह पर रखें हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है, तो आपको उन पौधों को प्रकाश में रखने की जरूरत है। प्रकाश की कमी के कारण इनडोर पौधों या सीडलिंग पर निम्न लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे:
- तना लम्बा और पतला होना
- पौधे का प्रकाश सोर्स की ओर मुड़ना
- पत्तियों का पीला पड़ना
- पौधे की ग्रोथ न होना
- वेरीगेटेड प्लांट्स जैसे- स्नेक प्लांट, गोल्डन पोथोस, जेड पोथोस के पत्ते पूरे हरे होना
- मिट्टी का न सूखना
- कम फूल आना
(यह भी जानें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स….)
पौधे लगाने के लिए बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पौधों के तने लंबे और पतले होना – Leggy Indoor Plants when don’t get enough light in Hindi
यदि आपका इनडोर प्लांट अधिक घना नहीं हो रहा है, उसका तना लम्बा और पतला है और उस पर पत्ते बहुत ही कम हैं, तो ऐसी स्थिति में पौधे को प्रकाश या ग्रो लाइट में रखने की जरूरत होती है। लंबे और पतले तने वाले पौधे में यदि पत्तियों की कम मात्रा होती है, तो उसे लेगी पौधे (Leggy Plant) के रूप में जाना जाता है। जब इनडोर पौधों को पर्याप्त प्रकाश नहीं मिल रहा होता है, तो वे सूर्य के प्रकाश तक पहुंचने के लिए अपने तनों और शाखाओं को लंबा करने लगते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि पत्तियाँ ओर अधिक दूर-दूर हो जाती हैं।
(यह भी जानें: सर्दियों के समय हाउसप्लांट की देखभाल कैसे करें….)
पौधे का प्रकाश की ओर झुकना – Indoor Plant Leaning To One Side in Hindi
यदि घर के अन्दर कमरे में रखा पौधा खिड़की, दरवाजे, या तेज रोशनी वाले क्षेत्रों से आने वाले प्रकाश की दिशा में बढ़ने लगता है, तो यह भी एक संकेत है कि आपके हाउस प्लांट या पौधे को प्रकाश की जरूरत है। पौधों का प्रकाश की ओर मुड़ने की इस क्रिया को फोटोट्रोपिज्म (Phototropism) कहा जाता है। ऐसी स्थिति में पौधे उस साइड झुकने लगते हैं जहाँ से उन तक प्रकाश पहुँचता है।
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पत्तियों का पीला या ब्राउन होना – Indoor Plants Turning Yellow And Brown in Hindi
जब इनडोर पौधों को पर्याप्त रोशनी नहीं मिलती, तब पौधे प्रकाश की कमी के कारण क्लोरोफिल का उत्पादन नहीं कर पाते और इसीलिए पौधे की पत्तियां धीरे-धीरे अपना गहरा हरा रंग खोने लगती हैं, कुछ समय बाद पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और गिरने लगती हैं। आमतौर पर इनडोर प्लांट्स उस तरफ से पीले होते हैं, जो प्रकाश स्रोत या लाइट से दूर होते हैं। यदि खिड़की से दूर या छाँव में रखे पौधे की पत्तियां ब्राउन या पीली पड़ने लगी हैं, तो उस पौधे को ग्रो लाइट में रखने की जरूरत है।
(यह भी जानें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय…..)
इंडोर पौधे में कम फूल लगना – Less Flower In Houseplants sign to need more light in Hindi
यदि आपने घर के अन्दर अफ्रीकन वायलेट जैसे इनडोर फ्लावर प्लांट्स को लगा रखा है लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहें हैं तो इसका एक प्रमुख कारण रोशनी की कमी हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको पौधे को लाइट में रखने की जरूरत है। यदि आपके इनडोर प्लांट्स में ग्रोइंग सीजन आने पर भी फूल नहीं खिलते हैं या कम खिलते हैं, तो आपको उन्हें ग्रो लाइट्स में जरूर रखना चाहिए।
(यह भी जानें: पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो करें इन खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल…..)
बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पौधे की ग्रोथ रुकना – House Plants Stopped Growing due to lack of light Hindi
कई बार इनडोर पौधे हरे-भरे और घने तो दिखाई देते हैं, लेकिन उनमें नई ग्रोथ नहीं होती हैं, और इसका कारण प्रकाश की कमी होता है। ऐसी स्थिति में पौधों को ग्रो लाइट में रखने की आवश्यकता होती है। अधिकतर इनडोर प्लांट्स बसंत या गर्मी के समय अच्छे से ग्रोथ करते हैं लेकिन यदि इस समय भी इनडोर पौधे अच्छे से नहीं बढ़ रहें हैं तो उन्हें प्रकाश वाली जगह या ग्रो लाइट्स के नीचे रखें।
(यह भी जानें: इन नेचुरल फर्टिलाइजर से बढ़ाए इंडोर प्लांट्स की ग्रोथ…..)
पौधे की मिट्टी का न सूखना – Indoor Plant Soil Not Drying Out Hindi
पानी प्रकाश संश्लेषण करने का एक प्रमुख घटक है। यही वजह है कि जब प्रकाश संश्लेषण करने के लिए प्रकाश की कमी होती है, तो पौधा पानी नहीं सोख पाता है। इसके परिणामस्वरूप मिट्टी अधिक समय तक नम बनी रहती है। अधिकांश पौधों में, यदि जड़ें बहुत अधिक समय तक नम रहती हैं, तो वे सड़ने लगती हैं और पत्तियां पीली पड़ने लगतीं हैं। जब इनडोर पौधे को अधिक रोशनी वाली जगह में या ग्रो लाइट में रखते हैं, तो मिट्टी जल्दी सूखने लगती है। अतः इंडोर प्लांट के गमलों की मिट्टी का न सूखना भी पौधे को प्रकाश की जरूरत का एक संकेत है।
(यह भी जानें: गार्डन की मिट्टी की देखभाल कैसे करें…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
वेरीगेटेड प्लांट्स के पत्ते पूरे हरे होना – Reverting Variegated Indoor Plants Hindi
जिन पौधों की पत्तियां आंशिक हरी और आंशिक सफ़ेद होती हैं उन्हें वेरीगेटेड प्लांट्स कहा जाता है। स्नेक प्लांट, गोल्डन पोथोस, जेड पोथोस आदि इसके उदाहरण हैं। यदि इन पौधों की पत्तियों से सफेद रंग गायब होने लगे और पत्तियां पूरी हरी होने लगें, तब इन पौधों को प्रकाश में रखने की जरूरत है।
इनडोर पौधों में प्रकाश की कमी कैसे दूर करें – Ways To Increase Light For Indoor Plants Hindi
घर के अन्दर सजावटी तौर पर लगाये जाने वाले पौधों को या सीडलिंग को प्रकाश देने के लिए आप निम्न चीजों का उपयोग कर सकते हैं:
- ग्रो लाइट – ये लाइट्स मुख्य रूप से पौधे की नीली और लाल रोशनी की आवश्यकता को पूरी करती हैं। नीली ग्रो लाइट्स पत्तों की ग्रोथ को बढ़ाती है, जबकि लाल कलर की ग्रो लाइट्स फूल और फ्रूटिंग को बढ़ाने में हेल्पफुल होती हैं।
- LED लाइट्स – एलईडी लाइट अधिक समय तक चलती हैं और इनके इस्तेमाल में कम बिजली खर्च होती है। एलईडी ग्रो लाइट्स पौधे को जलने से बचाती हैं, क्योंकि बल्ब ठंडा रहता है।
- CFL बल्ब – ये बल्ब कई अलग-अलग रंगों में आते हैं, इसीलिए इनका इस्तेमाल भी इनडोर पौधों को प्रकाश देने लिए किया जा सकता है।
पौधों के लिए ग्रो लाइट का उपयोग कैसे करें – How To Use Grow Lights For Indoor Plants Hindi
आइये जानते हैं, इंडोर प्लांट्स या सीडलिंग के लिए ग्रो लाइट्स के उपयोग करने के तरीके के बारे में:
- सामान्य तौर पर, ग्रो लाइट्स को पौधे के ऊपर (सूरज के जैसे) रखा जाना चाहिए। इससे पौधे प्रकाश स्रोत की ओर (ऊपर की ओर) बढ़ते हैं, और एक साइड न झुककर सीधे (स्ट्रेट) खड़े होते हैं।
- LED ग्रो लाइट कम गर्म होती हैं, इसलिए उन्हें पौधों के करीब रखा जा सकता है।
- पौधे का शीर्ष, प्रकाश स्रोत से कम से कम 6 इंच दूर होना चाहिए।
- सीडलिंग की ग्रोथ के लिए नीली रोशनी वाली CFL या ग्रो लाइट्स का उपयोग करें।
(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)
इस आर्टिकल में इंडोर पौधों पर प्रकाश की कमी के कारण क्या लक्षण दिखाई देते हैं, इनडोर पौधों के लिए प्रकाश की कमी कैसे दूर करें इस बारे में बताया गया है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होगा, यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट जरूर करे।
आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: