इन पौधों की पत्तियों से उगा सकते हैं आप एक नया पौधा – Plants Growing From Leaves In Hindi

आमतौर पर बीज, कटिंग या बल्ब से तो सभी लोग पौधे उगाते हैं, तो क्यों न कुछ अलग तरीके से पौधे लगाएं जाएँ? आज इस लेख में हम बात करेंगे, पौधे लगाने की नई विधि लीफ कटिंग की। कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप बिना बीज या बिना कटिंग के इनकी पत्तियां लगाकर उगा सकते हैं। यदि आप इन पौधों की पत्तियों को सीधे गमले में लगा देते हैं, तो कुछ दिनों बाद एक नया पौधा तैयार हो जाएगा। यदि आप भी पत्तियों से उगने वाले इन पौधों से अनजान हैं, तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, यहाँ हम आपको बतायेंगे, पत्तियों से लगने वाले पौधे के नाम तथा उन्हें लगाने की जानकारी के बारे में।

पत्तियों से लगाए जाने वाले पौधे – Plants That Grow From Leaves In Hindi

पत्तियों से उगाये जाने वाले पौधे के नाम निम्न हैं:-

  1. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  2. एलोवेरा प्लांट (Aloe Vera Plant)
  3. जेड प्लांट (Jade Plant)
  4. ड्रेगन फ्रूट (Dragon Fruit)
  5. घोस्ट एचेवेरिया प्लांट (Ghost Echeveria)
  6. कैक्टस (Cactus)
  7. बेगोनिआ (Begonia)
  8. अफ्रीकन वायलेट (African Violet)
  9. चायनीस मनी प्लांट (Chinese Money Plant)
  10. पांडा प्लांट (Panda Plant)

(और पढ़ें: जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

स्नेक प्लांट – Snake Plant Is Easily To Grow From Leaves In Hindi

स्नेक प्लांट - Snake Plant Is Easily To Grow From Leaves In Hindi

स्नेक प्लांट पत्ती से उगने वाले पौधे में से एक है, जिसे आप इनडोर ग्रो कर सकते हैं। आप इस पौधे की परिपक्व पत्ती की लगभग 4-6 इंच लंबी कटिंग को गमले या पानी से भरे गिलास में लगाकर एक नया पौधा उगा सकते हैं। यह पौधा कम धूप तथा कम पानी में भी सर्वाइव कर लेता है।

(और पढ़ें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…)

एलोवेरा प्लांट – Aloe Vera Plant Growing From Leaves In Hindi

एलोवेरा प्लांट - Aloe Vera Plant Growing From Leaves In Hindi

लंबी, मोटी तथा मांसल पत्तियों वाले इस पौधे को आप इसकी पत्तियों से भी लगा सकते हैं। इसे न सिर्फ आप पत्तियों से बल्कि, इसके रूट सकर्स से भी उगा सकते हैं। इस हर्ब प्लांट को उगाने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश तथा अच्छी जल निकासी वाले पॉटिंग मिक्स की आवश्यकता होती है।

(और पढ़ें: घर पर एलोवेरा का पौधा कैसे उगाएं…)

जेड प्लांट – Jade Plant Can Plant From Leaf In Hindi

जेड प्लांट - Jade Plant Can Plant From Leaf In Hindi

जेड प्लांट पत्तियों से लगने वाला पौधा है, इस पौधे की गोल ,छोटी छोटी मांसल पत्तियों की कटिंग को आप गमले या ग्रो बैग में लगाकर उगा सकते हैं। यदि आप पत्तियों के साथ छोटा स्टेम लेते हैं, तो यह पौधा और भी तेजी से उगता है। पत्ती के लगभग 30% हिस्से को 30 डिग्री के एंगल पर लगाएं तथा जरूरत अनुसार पानी दें, अधिक पानी न दें, इससे पत्ती सड़ सकती है।

(और पढ़ें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ड्रेगन फ्रूट – Dragon Fruit Can Plant From Leaf In Hindi

ड्रेगन फ्रूट - Dragon Fruit Can Plant From Leaf In Hindi

यह एक फ्रूट प्लांट है, जिसकी पत्तियां कैक्टस के समान कांटेदार होती हैं। आप ड्रेगन फ्रूट के कम से कम एक साल पुराने परिपक्व पौधे की 4 से 6 इंच लंबी लीफ कटिंग को, कुछ समय के लिए पानी में रख कर, रूट डेवलप कर सकते हैं, या फिर आप कटिंग को सीधे गमले में भी लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: किसी भी पौधे की कटिंग कैसे लगाएं, जानें सही तरीका…)

घोस्ट एचेवेरिया प्लांट – Ghost Echeveria Is Easily To Grow From Leaves In Hindi 

यह एक खूबसूरत सकुलेंट प्लांट है ,आप इसे इनडोर बालकनी में भी ग्रो कर सकते हैं। इस पौधे की पत्तियों का रोसेट एक फूल के समान दिखाई देता है, आप इसकी पत्तियों को एक मध्यम आकार के गमले में लगाकर एक नया पौधा उगा सकते हैं।

बेगोनिया – Plant Growing From Leaves Begonia In Hindi  

बेगोनिया - Plant Growing From Leaves Begonia In Hindi  

यह एक कलरफुल पत्तियों वाला बेहतरीन शो प्लांट है, जिसे आप इसकी पत्तियों से भी उगा सकते हैं। बेगोनिया के पौधे की स्वस्थ तथा रोगमुक्त पत्ती लें, अब इसे उल्टा करें तथा इसकी शिराओं के बीज कट लगाएं। अब पत्ती को मिट्टी के ऊपर बिछाएं और टी-पिन लगाकर दबा दें, सुनिश्चित करें कि पत्ती की शिराएं मिट्टी के सीधे संपर्क में हैं। मिट्टी में थोड़ी नमी बनाए रखें, कुछ दिनों बाद प्रत्येक कट में से एक से दो छोटे पौधे उगेंगे।

(और पढ़ें: गमले में लगाएं यह सजावटी पत्तेदार पौधे…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

अफ्रीकन वायलेट – African Violet Can Plant From Leaf In Hindi

अफ्रीकन वायलेट - African Violet Can Plant From Leaf In Hindi

आप इस फूल वाले पौधे को भी पत्तियों से उगा सकते हैं, इसे उगने के लिए एक स्वस्थ पौधे से एक ताजा पत्ती लें, जिसमें पत्ती का डंठल लगा हो, और हल्के पॉटिंग मिक्स में डंठल को मिट्टी में दबाएँ तथा गहराई से पानी दें।

कैक्टस – Cactus Is Easily To Grow From Leaves In Hindi 

कैक्टस - Cactus Is Easily To Grow From Leaves In Hindi 

यह एक कम पानी तथा कम देखभाल में उगने वाला पौधा है, इसे गमले में लगाने के लिए चाकू की सहायता से पत्ती को काट लें तथा 1-2 दिन के लिए छाया वाले स्थान में सूखने दें। अब पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में पत्ती का लगभग 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा दबाएं तथा पानी देकर गमले को अप्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश में रखें।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

चायनीस मनी प्लांट – Plant Growing From Leaves Chinese Money Plant In Hindi  

चायनीस मनी प्लांट भी पत्तियों से लगाए जाने वाले पौधे में से एक है, इस पौधे की पत्तियों के डंठल अन्य पौधों की पत्तियों की तुलना में कुछ लंबे होते हैं। अतः आप लगभग 1 इंच तने की कटिंग के साथ इसकी पत्ती को पॉटिंग सॉइल में ग्रो कर सकते हैं।

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पांडा प्लांट – Panda Plant Is Easily To Grow From Leaves In Hindi 

पांडा प्लांट - Panda Plant Is Easily To Grow From Leaves In Hindi

यह एक लंबी पत्तियों वाला सकुलेंट प्लांट है, जिसकी पत्तियों का रोसेट फूल के समान होता है। इस पौधे की पत्तियों के किनारे पर गहरे लाल रंग के डॉट्स होते हैं, जो इसे फूल के रूप में और भी अधिक सुन्दर बनाते हैं। आप इस पौधे की पत्ती को गमले में लगाकर नया पौधा तैयार कर सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

इस लेख में आपने जाना, कि पत्तियों से लगाए जाने वाले या उगने वाले पौधे कौन कौन से हैं तथा पत्तियों से उगाए जाने वाले इन पौधे को कैसे लगाएं? आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment