उलझी जड़ वाले पौधे की रूट प्रूनिंग कैसे करें – How To Root Prune A Root Bound Plant In Hindi

अगर आप भी कंटेनर गार्डनिंग के दौरान अपने घर की छत पर या बालकनी में बहुत सारे पेड़-पौधे लगाते हैं, तो अक्सर आपने देखा होगा कि गमले की निचली सतह में पौधे की जड़ें काफी उलझी हुई दिखाई देती हैं, जिसके कारण पॉटेड प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है। पौधे की इन बंधी हुई जड़ों को ठीक करने के लिए रूट प्रूनिंग का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अधिकांश गार्डनर्स अपने पौधे की जड़ों की छंटाई करने से कतराते हैं, अंततः उनका पौधा मर जाता है। अपने पौधे की उलझी हुयी जड़ों को ठीक करके आप पौधे को फिर से स्वस्थ व तेजी से बढ़ता हुआ देख सकते हैं। तो आइये जानते हैं रूट बाउंड प्लांट्स क्या हैं (Root Bound Plant In Hindi) और रिपोटिंग के दौरान पौधे की उलझी या बंधी हुई जड़ों की छंटाई कैसे करें (How To Fix Root Bounding In Plant) के बारे में।

रूट बाउंड प्लांट्स क्या हैं – What Are Root Bound Plants In Hindi

रूट बाउंड प्लांट्स क्या हैं - What Are Root Bound Plants In Hindi

कई कारणों से कंटेनर गार्डनिंग फायदेमंद होती है, लेकिन इनकी कुछ कमियां भी होती हैं, जिनमें से प्रमुख है सीमित स्थान का होना, जिससे पौधे की जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता। कंटेनर में उगने वाले पौधे की जड़ें बढ़ती हैं और एक समय बाद पर्याप्त जगह न होने के कारण आपस में उलझ जाती हैं, जिसके कारण रूटबाउंड प्लांट (Root Bound Plant) का निर्माण होता है। एक बार जब पौधे की जड़ें आपस में उलझना शुरू कर देती हैं, तो पौधे की ग्रोथ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है और अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया, तो पौधे मर भी सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों में जड़ सड़न रोग (रूट रॉट) के कारण और बचाने के उपाय…)

प्रूनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पौधों में रूट बाउंड होने (जड़ों के उलझने) के कारण – Causes Of Root Bound In Plants In Hindi

अगर आपके पौधे की जड़े आपस में उलझ गयी हैं, तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं:

  1. पौधा पहले से किसी छोटे गमले में लगा है, जिसके कारण जड़ें आपस में बंध गयीं हैं।
  2. पौधे की जड़ें तेजी से बढ़ रही हैं और पर्याप्त जगह न मिलने के कारण उलझ गयी हैं।

नोट – रूट बाउंड प्लांट्स और पौधे की मिट्टी में नमी की कमी के लक्षण लगभग समान ही होते हैं।

रूट बाउंड प्लांट को ठीक कैसे करें – How to Fix a Root Bound Plant In Hindi

रूट बाउंड प्लांट को ठीक कैसे करें - How to Fix a Root Bound Plant In Hindi

आप उलझी हुई जड़ों (रूट बाउंड) से पौधे को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं:

  1. रूट बाउंड प्लांट को नये बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करके उसे ठीक किया जा सके।
  2. रूट बाउंड प्लांट की प्रूनिंग अर्थात जड़ों की कटाई छटाई करके फिरसे उसी गमले में लगाकर पौधे को ठीक किया जा सकता है।

अपने रूट बाउंड पौधों को जल्दी ठीक करने के लिए उन्हें बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करना सबसे आसान तरीका है। आप पौधों को ट्रांसप्लांट करके जड़ों को बढ़ने के लिए अतिरिक्त जगह दे सकते हैं। लेकिन चाहे आप पौधों को ट्रांसप्लांट करें या उसी गमले में फिर से लगाएं, दोनों ही स्थितयों में पौधों की उलझी हुई जड़ों की छंटाई करना रूट बाउंड प्लांट को ठीक करने का सबसे अच्छा विकल्प है।

Note: रूट प्रूनिंग प्रक्रिया में पौधे की एक तिहाई से अधिक जड़ों को न हटाएं।

(और पढ़ें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट टूल्स…)

अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रूट प्रूनिंग/ जड़ों की कटाई छटाई कैसे करें – How To Do Root Prune A Plant In Hindi

पौधों की उलझी या बंधी हुई जड़ों की कटाई छंटाई का काम पहली बार में कठिन लग सकता है, लेकिन नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर, आप इसे काफी आसानी से कर पायेंगे। अपने पौधे की रूट प्रूनिंग करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. पौधे को गमले से बाहर निकालें
  2. उलझी हुई जड़ों को काटें
  3. रूट बॉल साफ़ करें या मिट्टी को ढीला करें
  4. पौधे को पुराने या नए गमले में वापिस लगायें
  5. पौधे को पर्याप्त पानी दें

पौधे को गमले से बाहर निकालें – Remove A Pot Bound Plant Without Breaking The Pot In Hindi

पौधे को गमले से बाहर निकालें - Remove A Pot Bound Plant Without Breaking The Pot In Hindi

अगर पौधे को गमले से बाहर निकालने में कोई समस्या आती है, तो उसे निम्न तरीके से बाहर निकालें:

  • पौधे को उसके तनें के आधार पर पकड़ें
  • गमले के चारों ओर चाक़ू चलाएं और मिट्टी को ढीला करें
  • कंटेनर को सावधानी से पलटें और पौधों को बाहर निकालें

एक बार जब आप पौधे को सफलतापूर्वक गमले से बाहर निकाल लेते हैं, तो आप रूट बॉल की जांच कर सकते हैं। यदि पौधे की जड़ें आपस में उलझी हुई हैं तो आप रूट प्रूनिंग की अगली स्टेप पर जा सकते हैं। यदि जड़ें उलझी या बंधी हुई नहीं हैं, तो आप पौधे को सीधे बड़े साइज के गमले और नए पॉटिंग मिक्स में लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रूटबाउंड पौधे की जड़ें काटें – Cut Roots Of Root Bound Plants In Hindi

पौधे की उलझी हुई जड़ों को काटने के लिए हैण्ड प्रूनर्स का उपयोग करें। उलझी हुई जड़ों को रूट बॉल के किनारों और नीचे से काटें। एक बार जब आप रूट बॉल के किनारों की सभी उलझी जड़ों को काट लेते हैं, तो आपकी रूट प्रूनिंग का अधिकांश काम पूरा हो जाता है। ध्यान रखें, पौधे की एक तिहाई से अधिक जड़ों को न काटें।

रूट बॉल को ढीला करें – Loosen The Root Ball In Hindi

रूट बॉल को ढीला करें - Loosen The Root Ball In Hindi

रूट प्रूनिंग के बाद अब पौधे को वापिस गमले में लाने के लिए जड़ों को ढीला करने का समय है। बंधी हुई जड़ों के कारण जड़ों के आस-पास की मिट्टी कॉम्पैक्ट या कठोर हो सकती है, जिससे जड़ों को बढ़ने में भी परेशानी होती है। किसी गार्डनिंग टूल्स (जैसे: ट्रावेल या वीडर) की मदद से रूट बॉल की मिट्टी को ढीला करें।

(और पढ़ें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

अपने पौधे को गमले में वापिस लगाएं – Putting Your Plant Back In The Pot In Hindi

रूट प्रूनिंग प्रक्रिया का अगला कदम पौधे को गमले में वापिस लगाना है। चूंकि छंटाई के दौरान आपने पौधे की अधिकांश जड़ों और मिट्टी को हटा दिया था, जिसकी भरपाई के लिए आपको गमले में नई मिट्टी मिलाने की जरूरत होगी। इसके लिए एक उच्च गुणवत्ता वाली पॉटिंग मिट्टी का चयन करें, जो पौधे की जड़ों को पर्याप्त पोषक तत्व प्रदान करे। अब अपने पौधे को उसी गमले या नए गमले में वापिस लगा दें और जड़ों को पूरी तरह नई पॉटिंग मिट्टी से ढँक दें।

पौधे को पर्याप्त पानी दें – Give The Plant Enough Water In Hindi

पौधे को पर्याप्त पानी दें - Give The Plant Enough Water In Hindi

जब आप पौधे को प्रत्यारोपित (transplant) करते हैं या रूट प्रून करते हैं, तब पौधे को ट्रांसप्लांट शॉक या रूट प्रून स्ट्रेस से बचाने के लिए, उसे भरपूर पानी दें। रूट प्रूनिंग के बाद आपका पौधा सामान्य से थोड़ा अधिक मुरझाया हुआ दिखाई दे सकता है, लेकिन 2-3 सप्ताह के भीतर आपका पौधा पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा, इसके बाद आप अपने पौधे को सामान्य तरीके से पानी दे सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…)

यदि आपके पौधे किसी छोटे गमले में लगे हैं, या फिर अधिक समय तक एक ही गमले में लगे हैं तो कुछ समय बाद रूट बाउंड के कारण पौधे सूखे या मुरझाए हुआ दिखाई दे सकते हैं, इस स्थिति में आप ऊपर बताए हुए तरीके से उलझी हुई जड़ों की प्रूनिंग अर्थात कटाई छटाई कर उसे ठीक कर सकते हैं। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। लेख से जुड़े हुए आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment