आजकल सभी प्रकार के पौधों के बीज, ऑनलाइन बड़ी आसानी से और काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं। इस वजह से आजकल शहरों में भी घर की छत, बालकनी या इनडोर बीज से पौधे उगाने का चलन (ट्रेंड) काफी बढ़ गया है। वैसे तो बीजों को उगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का सीड स्टार्टिंग मिक्स या सीडलिंग मिक्स भी ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है, लेकिन अगर आपको ज्यादा मात्रा में विशेष पॉटिंग मिक्स की जरूरत है, तो इसे आप घर पर भी बना सकते हैं। यदि आप बीज की बुवाई करने के लिए सीड ग्रोइंग मीडिया तैयार करना चाहते हैं, तो आपको सीड स्टार्टिंग पॉटिंग मिक्स/सीडलिंग मिक्स बनाने की विधि के बारे में जानकारी होना जरूरी है। सीड स्टार्टिंग मिक्स बनाने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं और बीज उगाने के लिए सॉइल लेस सीडलिंग मिक्स कैसे तैयार करें, इन जानकारियों के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।
सीड-स्टार्टिंग मिक्स बनाने के लिए जरूरी चीजें – Ingredients Needed To Make Seed Starting Mix In Hindi
सीड जर्मिनेशन के लिए सीडलिंग मिक्स या सीड-स्टार्टिंग मिक्स बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी:
आवश्यक सामग्री |
मात्रा |
कोकोपीट (Cocopeat) |
40% |
वर्मीकम्पोस्ट (Vermicompost) |
40% |
पर्लाइट (Perlite) |
10% |
वर्मीकुलाइट (Vermiculite) |
10% |
कोकोपीट – Coco Peat For Making Soilless Seedling Mix In Hindi
मिट्टी में बीज लगाने से कई बार मिट्टी जनित रोग (जैसे फंगस) बीज को खराब कर देते हैं। इसी वजह से बीजों को अंकुरित करते समय पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए मिट्टी के स्थान पर कोकोपीट का उपयोग किया जाता है। कोकोपीट के कारण बीजों में कोई रोग लगने का खतरा नहीं रहता है, जिस वजह से सभी बीज अच्छे से अंकुरित हो जाते हैं। सीड स्टार्टिंग मिक्स तैयार करने के लिए कोकोपीट का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है, क्योंकि:
- कोकोपीट सीडलिंग मिक्स को लम्बे समय तक नम बनाये रखता है, जो कि बीजों को उगने के लिए बहुत आवश्यक स्थिति (कंडीशन) है।
- इसके इस्तेमाल से मिक्स में वायु प्रवाह अच्छे से बना रहता है, जिससे सीडलिंग की जड़ें अच्छे से ग्रोथ कर पाती हैं।
- आप केवल कोकोपीट में भी बीजों को लगा सकते हैं और उन्हें अच्छे से अंकुरित कर सकते हैं।
(यह भी जानें: कोकोपीट क्या है, तथा इसमें बीज कैसे उगाएं…..)
वर्मीकुलाइट – Vermiculite To Make Seed Starter Mix In Hindi
बीजों को उगने के लिए लगातार नमी की आवश्यकता होती है, इसी वजह से सीड स्टार्टिंग पॉटिंग मिक्स में वर्मीकुलाइट को मिलाया जाता है। वर्मीकुलाइट (मैग्नीशियम एल्युमिनियम आयरन सिलिकेट) एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला खनिज पदार्थ है, जो अपने वजन से 3 से 4 गुना पानी को सोख सकता है। यह ग्रोइंग मीडिया को लम्बे समय तक नम बनाये रखता है और इसके अलावा यह उसमें वायु प्रवाह को भी बनाये रखता है। अकेले वर्मीकुलाइट का उपयोग करके भी बीज अंकुरित किये जा सकते हैं।
(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पर्लाइट – Use Perlite To Make Potting Mix For Starting Seeds In Hindi
बीजों को उगने के लिए नमी के अलावा हवा (ऑक्सीजन) की जरूरत भी होती है। पॉटिंग मिक्स में अच्छा वायु प्रवाह बना रहे, इसके लिए उसमें परलाइट को मिलाया जाता है। पर्लाइट मिलाने से पॉटिंग मिक्स में पानी भी जमा नहीं हो पाता है और उसमें हवा का प्रवाह भी बना रहता है। इससे पौध या सीडलिंग की जड़े अच्छे से डेवलप हो पाती हैं। सीड स्टार्टिंग पॉटिंग मिश्रण में परलाइट को थोड़ी ही मात्रा में मिलाया जाता है।
(यह भी जानें: पर्लाइट और वर्मीकुलाइट में क्या है अंतर, जानें कौन है बेस्ट…..)
वर्मीकम्पोस्ट – Using Worm Compost In Seed Starter Mix In Hindi
वैसे बीजों को अंकुरित होने के लिए तो किसी पोषक तत्व की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन जब सीडलिंग 3 से 4 इंच लम्बी हो जाती है, तब उसे ग्रोथ करने के लिए पोषक तत्व की जरूरत पड़ती है। इसी वजह से बीजों को लगाने के लिए सीड स्टार्टिंग पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय उसमें वर्मीकम्पोस्ट आर्गेनिक खाद को मिलाया जाता है। इस खाद में सीडलिंग की ग्रोथ के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मौजूद रहते हैं।
(यह भी जानें: वेजिटेबल सीडलिंग के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर…..)
आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
मिट्टी रहित सीडलिंग मिक्स बनाने की विधि – Soilless Seed Starting Mix Recipe In Hindi
सीड स्टार्टिंग पॉटिंग मिक्स या सीडलिंग मिक्स बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
कोकोपीट तैयार करें – Prepare Cocopeat For Planting Seeds In Hindi
सबसे पहले खरीदे गए कोकोपीट ब्लॉक को बड़े टब या बाल्टी में डालें। इसके बाद उसके ऊपर से पानी डालना शुरू करें। कोको ईंट को हर तरफ से हाइड्रेट (पानी से भिगोना) करें। इसके बाद कोकोपीट को 5 से 6 मिनट के लिए ऐसा ही रखा रहने दें, ताकि वह अच्छे से पानी को सोख सके। पानी सोखने पर उसका आकार बढ़ जाता है। अब कोकोपीट ब्लॉक को हाथ से तोड़ कर भुरभुरा बना लें। इसके बाद पॉटिंग मिक्स में मिलाने के लिए कोकोपीट तैयार है या आप केवल कोकोपीट में भी बीजों को अंकुरित कर सकते हैं।
सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं – Mix All Seed Starting Ingredients In Hindi
सबसे पहले एक बड़े टब या कोई अन्य बर्तन लें, जिसमें आप पॉटिंग मिक्स को तैयार करेंगे। इसके अलावा एक कप, या हैण्ड ट्रोवेल भी लें, जिससे नापकर आप सामग्रियों को बर्तन में डालेंगे। अब सबसे ऊपर बताए गए अनुपात में कोकोपीट और वर्मीकम्पोस्ट को एक समान मात्रा में लें। इसके बाद उसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पर्लाइट और वर्मीकुलाइट को भी मिला लें। इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद बीजों को लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार है।
(यह भी जानें: पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले टूल्स…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
इस पोस्ट में बीज उगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करने की विधि के बारे में जानकारी दी गयी है। इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी या इस आर्टिकल के बारे में आपकी जो भी राय या सवाल हो, उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें।