5 टिप्स की मदद से रखें गर्मियों में पौधों को ठण्डा – 5 Tips for keep plants cool in summer in Hindi

सूर्य प्रकाश पौधों की वृद्धि के लिए बेहद जरूरी होता है, लेकिन गर्मियों के आते ही ज्यादा गरम वातावरण उन्ही पौधों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। क्या आप भी गर्मी के मौसम में अपने पौधों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं? यदि हाँ, तो फिक्र मत कीजिये, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बताने जा रहें हैं जिनका इस्तेमाल कर आप भी अपने घर में गमलों में लगे हुए पौधों को गर्मियों के समय में भी हरा-भरा व खिला हुआ रख सकते हैं। आइये जानते हैं गर्मियों में गार्डन के पौधों को ठंडा कैसे रखें।

गर्मियों में इन तरीकों से रखें पौधों को ठण्डा – Keep plants cool in summer in these ways in Hindi

गर्मियों के समय पेड़-पौधों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। तेज गरम वातावरण व चिलचिलाती धूप से पौधों को बचाने व पौधों को तेज गर्मी में भी स्वस्थ व हरा-भरा बनाए रखने के लिए निम्न टिप्स अपनाएं:

  1. सही गमले का चुनाव करें।
  2. मिट्टी में नमी बनाए रखें।
  3. पौधों को पानी देने का रखें ख्याल।
  4. मल्चिंग करें।
  5. पौधों को छाया दें।

(और पढ़ें: गर्मियों के समय पौधों को समर हीट से कैसे बचाएं…)

गर्मियों के गार्डन में सही गमले का चुनाव करें – Choose the right pot in summer garden in Hindi

गर्मियों के गार्डन में सही गमले का चुनाव करें - Choose the right pot in summer garden in Hindi

  • गर्मियों के समय हल्के रंग व मिट्टी से बने हुए गमलों का इस्तेमाल अपने पौधों को उगाने के लिए करें। आप जियो फेब्रिक ग्रो बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्लास्टिक वाले गमलों के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि ये आपके पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • काले व गहरे रंग के गमले अधिक मात्रा में सूर्य प्रकाश को अवशोषित करते हैं, इनके इस्तेमाल से आपके पौधे सूखकर ख़राब हो सकते हैं। अतः आप काले या गहरे रंग के गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल न करें।

(और पढ़ें: टेरेस गार्डनिंग के लिए बेस्ट क्या है? गमला या ग्रो बैग….)

गर्मियों में पौधों को ठंडा रखने के लिए मिट्टी में नमी बनाए रखें – Keep soil moist in summer in Hindi

गर्मियों में पौधों को ठंडा रखने के लिए मिट्टी में नमी बनाए रखें - Keep soil moist in summer in Hindi

गर्मियों के आते ही तेज धूप के कारण मिट्टी सूखने लगती है।  फलस्वरूप आपके द्वारा गमले में लगाये हुए पौधे मुरझाने लगते हैं।  ऐसे में गर्मियों के समय पौधों को हरा-भरा रखने के लिए मिट्टी में नमी बनाए रखना महत्वपूर्ण है। मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते हैं:

  • मल्चिंग करें
  • पौधों को रोजाना पानी दें
  • मिट्टी में पानी को अधिक स्टोर करने वाले सामग्री जैसे- वर्मीकम्पोस्ट, कोकोपीट इत्यादि मिलाएं
  • पौधों को अधिक गहराई से पानी दें
  • पौधों की मिट्टी को समय-समय पर चेक करें, सूखी मिट्टी पाए जाने पर पौधों को पानी दें।

गर्मी के समय पौधों को पानी देने का रखें ख्याल – Take care to water the plants in summer in Hindi

गर्मी के समय पौधों को पानी देने का रखें ख्याल - Take care to water the plants in summer in Hindi

  • गर्मी के समय गमले में लगे हुए पौधों को सामान्य से अधिक पानी देने की जरूरत होती है। नियमित पानी न देने पर पौधे मुरझा सकते हैं।
  • पौधों को रोजाना उनकी जरूरत के अनुसार पानी दें। कम या ज्यादा पानी मिलने पर पौधे ख़राब हो सकते हैं।
  • आप सुबह या शाम को एक निश्चित समय पर पौधों में पानी दें, ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे।
  • हफ्ते में 2-3 बार पौधों की शाखाओं व पत्तियों पर भी पानी का छिड़काव करें, ताकि पौधे हरे-भरे व स्वस्थ बने रहें। आप पौधों पर पानी का छिड़काव शाम के समय करें।
  • आप किसी वाटरिंग केन या स्प्रिंकल बोटल की मदद से पौधों में पानी दे सकते हैं।

पौधों को ठंडा रखने के लिए करें मल्चिंग – Add Mulch for keep plants cool in summer in Hindi

 

पौधों को ठंडा रखने के लिए करें मल्चिंग - Add Mulch for keep plants cool in summer in Hindi

गर्मियों के समय मिट्टी को व पौधों की जड़ों को ठंडा बनाये रखने के लिए आप इसमें मल्च का उपयोग कर सकते हैं। मल्च एक प्रकार की परत है जो पौधों के आसपास बिछाने से पौधों व मिट्टी में नमी बनाये रखती है। तथा तेज गर्मियों के समय पौधों को ठण्डा बनाये रखने में भी मदद करती है। आप निम्न प्रकार से पौधों के आस-पास मल्चिंग कर सकते हैं:

  • पौधों के आस-पास गीली घास व कटे पत्ते बिछाकर।
  • लकड़ी की छीलन या बारीक बुरादे का इस्तेमाल कर।
  • अखबार, कार्डबोर्ड, पुरानी खाद, बजरी व रेत के इस्तेमाल कर।

गर्मियों के मौसम में पौधों को छाया दें – Shade the plants in summer in Hindi

गर्मियों के मौसम में पौधों को छाया दें - Shade the plants in summer in Hindi

गर्मी के मौसम में तेज धूप आपके उन पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है, जो पौधे अधिक गर्मी सहन नहीं कर सकते हैं। इन पौधों को अधिक गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए आप अपने होमगार्डन में किसी जालीदार कपड़े की सहायता से पौधों को छाया दे सकते हैं। गार्डन में की गई छाया गर्मी और सूरज की हानिकारक किरणों के माध्यम से पौधों को मुरझाने से रोकती है। गार्डन में छाया करना पौधों को गर्मी से बचाने में मदद करने का एक शानदार तरीका है।

  • गर्मियों के समय पौधों को सीधे धूप के संपर्क में आने से बचाने के लिए आप सेड नेट या हरे व सफ़ेद रंग के किसी कपड़े का इस्तेमाल कर पौधों पर छाया कर सकते हैं।

नोट – छाया करने के लिए किसी गहरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वे अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं।

(और पढ़ें: गर्मियों में गार्डन कैसे तैयार करें…)

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि आप गर्मियों के समय अपने होमगार्डन में या गमले में लगे हुए पौधों को ठण्डा कैसे रखें। साथ ही यह भी जाना कि गर्मी के प्रभाव व तेज धूप से पौधों को कैसे बचाएं। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए organicbazar.net पर विजिट करें।

Leave a Comment