साल्विया के सुंदर फूलों को कैसे लगाएं, जानें आसान मेथड – How To Grow Salvia Plant At Home In Hindi

साल्विया, झाड़ियों के रूप में बढ़ने वाला एक वार्षिक व बारहमासी फूल वाला प्लांट है, जिसकी कुछ किस्में हर्ब्स (जड़ी-बूटी) के रूप में ग्रो करती हैं। यह फ्लावर प्लांट मिंट फैमिली लैमियासी (Lamiaceae) का पौधा है। अगर आप साल्विया के सुंदर व आकर्षक फूलों को अपने घर पर लगाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा, जिसमें आप घर पर साल्विया के बीज कब और कैसे लगाएं, के बारे में जानेंगे। घर पर गमले में सल्विया या साल्विया को बीज से कैसे उगाएं, बीज लगाने की विधि क्या है, साल्विया फ्लावर प्लांट्स के लिए बेस्ट मिट्टी कौन सी है तथा फूलों की देखभाल या केयर कैसे करें, जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। (Growing Salvias In Pots In Hindi)

साल्विया के बीज लगाने का समय When To Plant Salvia Seeds In Hindi

साल्विया के बीज लगाने का समय – When To Plant Salvia Seeds In Hindi

सल्विया या साल्विया का पौधा समशीतोष्ण जलवायु वाला पौधा है, जो उच्च तापमान को सहन नहीं कर पाता है, इसलिए इस पौधे को वसंत ऋतु (फरवरी-मार्च) की शुरुआत में लगा सकते हैं। साल्विया के बीज लगाने के लिए फरवरी-मार्च का महीना बेस्ट होता है।

साल्विया की अच्छी किस्में Salvia Flower Plant Varieties In Hindi

इस फ्लावर प्लांट्स की कई किस्में हैं, जिन्हें हर्ब्स और फ्लावरिंग प्लांट के रूप में ग्रो किया जाता है। साल्विया फूल के पौधे की कुछ प्रमुख किस्में निम्न हैं, जैसे:

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

साल्विया लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी Best Soil For Grow Salvia Plant In Hindi

साल्विया लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी - Best Soil For Grow Salvia Plant In Hindi

सल्विया (salvia) फूल के पौधे उगने के लिए ठीक तरह से सूखी हुई, दोमट मिट्टी (अच्छी जल निकासी वाली), जो कि कुछ मात्रा में अम्लीय (मिट्टी का PH 5.5 से 6.5) हो, उपयुक्त होती है। इस तरह की मिट्टी में साल्विया फूल का पौधा जल्दी ग्रोथ करता है। यदि आपके पास इस तरह की उपजाऊ मिट्टी उपलब्ध नहीं है, तो इस स्थिति में आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल (potting soil) का उपयोग कर सकते हैं, जो अधिक उर्वराशक्ति और अच्छी जल निकासी वाली होती है।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

अच्छी क्वालिटी की पॉटिंग मिट्टी खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

साल्विया प्लांट लगाने के लिए बेस्ट गमले Pots Size To Grow Salvia Flowers Plant In Hindi

साल्विया प्लांट लगाने के लिए बेस्ट गमले - Pots Size To Grow Salvia Flowers Plant In Hindi

अपने होम गार्डन या टेरिस गार्डन में साल्विया फ्लावर के पौधे उगाने के लिए कम से कम 10 -12 इंच की चौड़ाई और गहराई वाले गमले या ग्रो बैग की आवश्यकता होती है, क्योंकि इन फ्लावर प्लांट्स की लम्बाई लगभग 1 से 5 फीट तक हो सकती है और जड़ें भी ज्यादा नहीं फैलती हैं। आप साल्विया फूल के पौधे लगाने के लिए निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे:

  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 15 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)

(यह भी जानें: गार्डन में फैब्रिक ग्रो बैग्स का उपयोग, जानें कैसे लगाएं पौधे…)

अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

साल्विया को बीज से कैसे उगाएं How To Plant Salvia Seeds In Pots In Hindi

घर पर गमले या ग्रो बैग में साल्विया के बीज लगाने के लिए उचित किस्म के बीजों का चयन करें, अब बीजों को सीडलिंग ट्रे या गमले की मिट्टी में लगाएं और बीज अंकुरित होने के बाद, पौधे की लम्बाई 4-6 इंच हो जाने पर पौधों को बड़े आकार के गमले में स्थानांतरित (transplant) करें या फिर आप बीजों को शुरूआत में ही उचित आकार के बड़े गमले या पॉट में लगाएं, ताकि पौधों को ट्रांसप्लांट न करना पड़े। घर पर साल्विया के बीज उगाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी, जैसे:

गमले में साल्विया के बीज लगाने की विधि Salvia Seed Sowing Method In Pot In Hindi

गार्डन या गमले में साल्विया के बीज लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, जो निम्न हैं:

  • अच्छी किस्म के साल्विया के बीजों का चयन करें।
  • अब ड्रेनेज युक्त गमले या ग्रो बैग में मिट्टी भरें, लेकिन मिट्टी भरते समय गमले को ऊपर से 2 से 3 इंच खाली रखें, ताकि पानी देते समय मिट्टी गमले से बाहर न बहे।
  • मिट्टी के बीचों-बीच ¼ इंच की गहराई में साल्विया के बीज लगाएं, बीजों का आकर छोटा होने के कारण आप एक साथ दो या तीन बीज लगा सकते हैं।
  • गमले की मिट्टी में बीज लगाने के बाद स्प्रे पंप की मदद से पानी डालें, ध्यान रहे बीजों पर तेज धार से पानी न डालें, क्योंकि तेज धार या सीधे पानी डालने से बीज मिट्टी के ऊपर या फिर अधिक गहराई में जा सकते हैं।
  • अब सीड (seed) लगे गमले को अप्रत्यक्ष प्रकाश में रखें।
  • मिट्टी का तापमान 18 से 25 डिग्री सेल्सियस होने पर बीज तेजी से अंकुरित होते हैं, इस तापमान पर बीज अंकुरित होने में लगभग 7 से 15 दिन का समय लग सकता है।
  • साल्विया के दो पौधों के बीज की दूरी 7 से 12 इंच होनी चाहिए, यदि आपके पौधे कम दूरी पर लगे हुए हैं, तो पौधे 6 से 8 इंच लंबे होने पर आप इन पौधों को किसी बड़े पॉट या गार्डन में स्थानांतरित कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…)

साल्विया फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Salvia Flowers Plant In Hindi

अगर आपने अपने घर पर साल्विया का पौधा लगाया है और आप चाहते है कि, यह फ्लावर प्लांट्स ठीक तरह से वृद्धि करे और पौधे में अधिक से अधिक फूल खिल सकें, तो आपको पौधे की देखभाल ठीक तरीके से करनी होगी। घर पर गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे साल्विया के पौधे की केयर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, जैसे:

पानी – Water For Salvia Plant In Home Garden In Hindi

साल्विया फूल के पौधे लगे गार्डन या गमले की मिट्टी में आवश्यकता अनुसार नमी बनाए रखें। गर्मी के मौसम के दौरान साल्विया के पौधे को अधिक पानी की जरूरत होती है, इसलिए इस मौसम में मिट्टी सूखी दिखने पर पौधे को गहराई से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि, पौधे की मिट्टी में ओवरवाटरिंग न हो, क्योंकि ओवरवाटरिंग (जल भराव) की स्थिति में पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा खराब हो सकता है। पौधों को पानी देने के लिए स्प्रे पंप और वॉटर केन का इस्तेमाल करें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…)

स्प्रे पंप व वॉटर केन खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

खाद व उर्वरक – Best Fertilizer To Grow Salvias In Hindi

खाद व उर्वरक – Best Fertilizer To Grow Salvias In Hindi

साल्विया के पौधों को जरूरत से ज्यादा खाद देने से ग्रोथ रुक सकती है, इसलिए पौधों को आवश्यकता अनुसार ही खाद दें। आप सल्विया के पौधे में फूल खिलने तथा पौधे में तेज़ी से वृद्धि करने के लिए पौधे की मिट्टी में जैविक खाद जैसे – पुरानी गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट और फास्फोरस रिच ऑर्गेनिक खाद मिला सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

आवश्यक जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

सूर्य का प्रकाश – Salvia Plant Sunlight Requirements In Hindi

घर पर लगे साल्विया के पौधे को ठीक तरह से फूलने के लिए मध्यम सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है, इसलिए पौधे लगे गमले या ग्रो बैग को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ पौधों को रोजाना 5 से 6 घंटे की सीधी धूप प्राप्त हो सके, इसके लिए आप पौधों को अपने घर की बालकनी, आँगन या फिर छत पर लगा सकते हैं। गर्मी के समय तेज़ धूप होने पर गमले में लगे पौधों को घर के अन्दर रखें या फिर पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए शेड नेट का इस्तेमाल करें।

(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…)

बेस्ट शेड नेट खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

मल्चिंग – Mulching Of Salvia Plant In Hindi

गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगे साल्विया के पौधों को समान रूप से नमी की आवश्यकता होती है, अतः आप पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग (mulching) कर सकते हैं। मल्चिंग के माध्यम से अधिक गर्मी व ठण्ड के दौरान तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है। साल्विया फूल के पौधे की मिट्टी (मृदा) में मल्चिंग करने के लिए आप गीली घास, लकड़ी के छिलके आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रूनिंग – Salvia Flower Plant Pruning In Hindi

साल्विया फूल के पौधे को सही आकार देने, डैमेज भागों को हटाने तथा फ्लावर प्लांट को सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिए आप प्रूनिंग (पौधे की कटाई-छटाई) कर सकते हैं। इसके अलावा पौधे में नई वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पुराने और कठोर भागों को काट कर अलग कर देना चाहिए, इससे पौधा साफ-सुथरा दिखने लगेगा और पौधे में अधिक फूल खिलेंगे।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)

प्रूनर खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

तापमान – Temperature For Growing Salvia Plant In Hindi

इस फ्लावर प्लांट को 18-32 डिग्री सेल्सियस के तापमान की आवश्यकता होती है, इस तापमान पर इन पौधों की तेज़ी से वृद्धि होती है, हालांकि यह पौधा 10 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी जीवित रह सकता है। अधिक तापमान होने पर आप पौधे को घर के अन्दर रख सकते हैं।

साल्विया फ्लावरिंग सीजन – Salvia Flowering Time In Hindi

साल्विया फ्लावरिंग सीजन - Salvia Flowering Time In Hindi

गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में बीज लगाने के बाद लगभग 35 से 50 दिन में साल्विया के पौधे में फूल आने लगते हैं। यदि आपने फरवरी-मार्च के महीने में इस पौधे को लगाया है, तो अप्रैल-मई के महीने में इस पौधे में फूल आ सकते हैं। आप अपने घर की बालकनी में इन रंग-बिरंगे फूलों को लगाएं और अपने घर को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाएं।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, घर पर साल्विया पौधे को बीज से कैसे उगाएं, पौधा उगाने का सही समय तथा साल्विया फूल के पौधे की केयर करने के तरीके क्या हैं, और भी बहुत कुछ जाना। यह लेख आपको कैसा लगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment