घर पर पोर्टुलाका का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Portulaca Plant At Home In Hindi

पोर्टुलाका या पर्सलेन एक बहुत ही आकर्षक और सुन्दर फूल वाला प्लांट है, जो कि पोर्टुलाकेसी (portulacaceae) परिवार का पौधा है। पोर्टुलाका को इलेवेन ओ क्लाक (eleven o’clock), मेक्सिकन रोज़ (Mexican rose), मोस रोज़ (moss rose) और रॉक रोज़ ( rock rose) के नाम से भी जाना जाता है। मोस रोज प्लांट को घर और गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया जाता है। अगर आप पोर्टुलाका फूलों के पौधे को अपने घर पर लगाना चाहते हैं, तो यह लेख प्लांट उगाने में हेल्पफुल साबित हो सकता है। पोर्टुलाका ग्रन्डीफ़्लोरा या मोस रोज़ का पौधा घर पर गमले में कैसे उगाएं, पौधे में फूल कब खिलते हैं, गमले में बीज लगाने की विधि तथा फ्लावर प्लांट की देखभाल कैसे करें, जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। (How To Grow Moss Rose Plant In Hindi)

पोर्टुलाका लगाने का बेस्ट टाइम Portulaca Sowing Season In Hindi

मोस रोज़ या पोर्टुलाका गर्म मौसम का पौधा है, इसीलिए इनके बीजों को शुरुआती गर्मी (फरवरी से मार्च ) में घर के अंदर लगा देना चाहिए, ताकि गर्मी आने तक ये पौधे अच्छे से परिपक्व हों जाएँ जिससे इनमें गर्मी के समय फ्लावरिंग अच्छे से हो।

पोर्टुलाका फ्लावर प्लांट की प्रमुख किस्में Different Types Of Portulaca Flowers Plants In Hindi

घर पर पोर्टुलाका या रोज़ मोस का पौधा उगाने के लिए आपको अच्छी किस्म के बीजों का चयन करना चाहिए। नीचे कुछ किस्मों के नाम दिए गये है, जिन्हें आप अपने घर पर आसानी से ग्रो कर सकते हैं। अच्छी किस्म के पोर्टुलाका के बीज खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

  1. पोर्टुलाका मिक्स्ड हाइब्रिड सीड्स (Portuluca F1 Mixed Hybrid Seeds)
  2. डबल मिक्स पोर्टुलाका ग्रांडीफ़्लोरा सीड्स (Portulaca Grandi flora Double Mix Seeds)
  3. डबल मिक्स्ड कलर पोर्टुलाका – देसी फ्लावर सीड्स (Portulaca Double Mixed Color-Desi Flower Seeds)

पोर्टुलाका प्लांट लगाने के लिए कंटेनर का आकार Pot Size To Grow Portulaca Plant In Hindi

पोर्टुलाका प्लांट लगाने के लिए कंटेनर का आकार – Pot Size To Grow Portulaca Plant In Hindi

पर्सलेन या पोर्टुलाका फ्लावर प्लांट को ऐसे गमले या ग्रो बैग में लगाएं, जिसमें ड्रेनेज की उचित व्यवस्था हो। आप पोर्टुलाका के पौधे लगाने के लिए निम्न आकार के गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो निम्न हैं।

  • 9 x 9 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 15 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)

नोट – आप अपनी सुविधा के अनुसार पॉट का साइज चुन सकते हैं।

(यह भी जानें: ग्रो बैग में पौधे कैसे उगाएं, जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

पोर्टुलाका उगाने के लिए अच्छी मिट्टी Good Soil For Growing Portulaca In Hindi

पोर्टुलाका उगाने के लिए अच्छी मिट्टी – Good Soil For Growing Portulaca In Hindi

मोस रोज़ (पोर्टुलाका) का पौधा अम्लीय तथा रेतीली दोमट मिट्टी में अच्छी तरह से ग्रो करता है। इसके अलावा मोस रोज़ या पोर्टुलाका फूल के पौधे के विकास के लिए मिट्टी का पीएच (pH) मान 5.5 से 7.0 के बीच होना चाहिए। आप पौधे लगाने के लिए रेडीमेड पॉटिंग मिट्टी का उपयोग भी कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

पोर्टुलाका के बीज अंकुरित होने में लगा समय – Portulaca Seeds Germination Time In Hindi

गार्डन या गमले की मिट्टी में पोर्टुलाका के बीज लगाने के बाद, बीज अंकुरित होने में लगभग 7 से 14 दिन का समय लग सकता है। विपरीत वातावरण तथा बीज क्वालिटी के आधार पर बीज अंकुरण में कम या ज्यादा समय लग सकता है।

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…)

गमले में पोर्टुलाका के बीज कैसे लगाएं – How To Grow Portulaca From Seeds In Pots In Hindi

आप घर पर गमले की मिट्टी में पोर्टुलाका के बीजों को दो तरीकों से लगा सकते हैं, जैसे:

  • डायरेक्ट मेथड:- सीधी या डायरेक्ट विधि में मोस रोज़ या पोर्टुलाका के बीजों को सीधे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगाया जाता है।
  • ट्रांसप्लांट मेथड:- प्रत्यारोपण या ट्रांसप्लांट विधि में बीजों को पहले छोटे पॉट या सीडलिंग ट्रे में जर्मिनेट किया जाता है और जब पौधे 4 से 5 इंच के हो जाते हैं, तब उन्हें उचित आकार के गमले या कंटेनर में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है।

नोट – आप पोर्टुलाका के पौधों को कटिंग या कलम के माध्यम से भी लगा सकते हैं।

घर पर गमले में पोर्टुलाका उगाने की मेथड – Method Of Growing portulaca plant In Hindi

गार्डन या गमले की मिट्टी में पोर्टुलाका प्लांट लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, जैसे:

  • गमले या ग्रो बैग को चुनें, जिसमें अतिरिक्त जल निकासी की उचित व्यवस्था हो।
  • पॉट में मिट्टी भरते समय गमले को ऊपर से 2-3 इंच खाली रखें, ताकि पानी देते समय मिट्टी गमले से बाहर न बहे।
  • अब पॉट या गमले की मिट्टी में पोर्टुलाका के बीजों को 1/8 इंच गहराई में लगाएं, लेकिन बीजों को अधिक गहराई में लगाने से बचें।
  • मिट्टी में बीज लगाने के बाद स्प्रे पंप या वाटर कैन की मदद से पानी का छिड़काव करें।
  • अब बीज लगे पॉट या गमले को आंशिक धूप वाले स्थान पर रखें।
  • बीज अंकुरित होने में लगभग 7 से 14 दिन का समय लग सकता है।
  • आप सीडलिंग ट्रे या छोटे पॉट में बीज अंकुरित कर, अंकुरित पौधों को ट्रांसप्लांट कर सकते हैं अर्थात् आप पोर्टुलाका प्लांट को प्रत्यारोपण (transplant) विधि से भी ग्रो कर सकते हैं।

पोर्टुलाका पौधे की देखभाल कैसे करें – Moss Rose Or Portulaca Plant Care In Hindi

पोर्टुलाका प्लांट की अच्छी ग्रोथ करने के लिए आपको पौधे की केयर ठीक से करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं, मोस रोज़ या पोर्टुलाका के पौधे की देखभाल कैसे की जाती है।

पानी – Portulaca Water Requirements In Hindi

पोर्टुलाका के पौधे को बहुत अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए पौधे की मिट्टी सूखी दिखाई देने पर ही पानी देना चाहिए। ध्यान रहे कि, पौधों को पानी स्प्रे पंप या वाटर कैन की मदद से ही दें, अन्यथा पौधे की जड़ें मिट्टी से बाहर आ सकती है। गर्मी के दिनों में पौधों को आवश्यकता अनुसार 2-3 बार पानी दें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)

खाद व उर्वरक – Best Fertilizer For Portulaca In Hindi

खाद व उर्वरक – Best Fertilizer For Portulaca In Hindi

रोज़ मोस या पोर्टुलाका प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए पौधों को जैविक खाद जैसे – पुरानी गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, रॉक फॉस्फेट तथा लिक्विड खाद के रूप में प्लांट ग्रोथ प्रमोटर खाद दें।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

सूर्य प्रकाश – Portulaca Sunlight Requirements In Hindi

पोर्टुलाका फ्लावर प्लांट पूर्ण सूर्य प्रकाश में तेजी से ग्रो करते हैं, इसलिए पौधे लगे गमले या ग्रो बैग को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ इन्हें रोजाना 5 से 6 घंटे की धूप प्राप्त हो सके। लेकिन पौधों को गर्मी के मौसम में तेज धूप से बचाएं, अन्यथा पौधे जल सकते हैं, तेज धूप से पौधों को बचाने के लिए आप शेड नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या पौधों को घर के अंदर रख सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…)

तापमान – Portulaca Growing Temperature In Home Gardening In Hindi

पोर्टुलाका के पौधों की वृद्धि तथा पौधे में सुंदर फूल खिलने के लिए गर्म मौसम और उच्च तापमान की आवश्यकता होती है। 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान पौधे की ग्रोथ के लिए आदर्श है।

गार्डनिंग के लिए जरूरी चीजें यहाँ से खरीदें:

पोर्टुलाका के बीज
पॉटिंग सॉइल
गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
रॉक फास्फेट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
नीम तेल
प्रूनर
स्प्रे पंप
वॉटर केन

कीट – Portulaca Plant Pests And Their Control In Hindi

पोर्टुलाका के पौधे में विभिन्न प्रकार के कीट लग सकते हैं, जो पौधों के विकास में रुकावट उत्पन्न कर सकते हैं। कीटों से पौधों को बचाने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते हैं, जैसे:

  1. कीटग्रस्त भागों पर नीम तेल का स्प्रे करें।
  2. आप पानी के स्प्रे से भी कीटों को पौधे से हटा सकते हैं।
  3. पौधे को कपड़े की मदद से साफ करें, आदि।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)

प्रूनिंग – Pruning Of Moss Rose Or Portulaca Plant In Hindi

यदि आपने अपने घर पर पोर्टुलाका का पौधा लगाया है, तो पौधे को आकर्षक बनाने तथा सही आकार देने के लिए समय-समय पर पौधे की प्रूनिंग करते रहें। पौधे की कटाई-छंटाई फ्लावरिंग सीजन निकल जाने के बाद करना चाहिए। इसके अलावा आप पौधे के क्षतिग्रस्त भाग को कभी भी प्रून (prune) कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)

पोर्टुलाका के पौधे में फूल खिलने का सीजन – Portulaca Flowering Season In Hindi

पोर्टुलाका के पौधे में फूल खिलने का सीजन - Portulaca Flowering Season In Hindi

गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे पोर्टुलाका के बीज अंकुरित होने के बाद लगभग 35 से 50 दिन बाद पौधे में फूल लगने शुरू हो जाते हैं। इस पौधे में फ्लावरिंग, गर्मी और बरसात के मौसम में अच्छे से होती है।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, घर पर पोर्टुलाका प्लांट को कैसे लगाएं, बीज द्वारा पोर्टुलाका के पौधे उगाने की विधि और इन पौधों की देखभाल कैसे की जाती है। यह लेख आपको कैसा लगा तथा इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment