गमले में बर्निंग बुश कोचिया प्लांट कैसे लगाएं – How To Grow Kochia Plant In Pots In Hindi

कोचिया एक एवरग्रीन बुश प्लांट है, इस पौधे का तना हल्का हरा तथा बहुत सारी शाखाओं वाला होता है, इन शाखाओं पर लेंस शेप की छोटी-छोटी पत्तियां होती हैं। पूरी तरह से परिपक्व होने पर यह पत्तियां इस पौधे (हेजिंग प्लांट) को ओवल शेप (Oval Shape) प्रदान करती हैं। इस झाड़ीदार पौधे की खास बात यह है, कि इसकी परिपक्व पत्तियों का रंग शुरूआती ठंड के दिनों (Autumn) में लाल हो जाता है, जिससे इसे बर्निंग बुश प्लांट भी कहा जाता है। कोचिया को समर साइप्रस, बेलवेडियर प्लांट, मैक्सिकन फायरवीड जैसे कई नामों से जाना जाता है। आमतौर पर यह एक आउटडोर प्लांट है, लेकिन आप इसे इंडोर गमले में किसी धूप वाले स्थान पर भी उगा सकते हैं। गार्डन के गमले में कोचिया के बीज कब और कैसे लगाएं/उगाएं, पौधा उगाने की विधि तथा इस बुश प्लांट की देखभाल के तरीके जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

कोचिया का पौधा उगाने संबंधी जानकारी – Information Related To Growing Kochia Plant In Hindi

कोचिया का पौधा उगाने संबंधी जानकारी - Information Related To Growing Kochia Plant In Hindi

गमले में कोचिया का पौधा उगाने के लिए निम्न जानकारी होनी आवश्यक है:-

  • वानस्पतिक नाम – Kochia Scoparia
  • सामान्य नाम – समर साइप्रस, बर्निंग बुश, बेलवेडियर प्लांट, मैक्सिकन फायरवीड (Mexican Fireweed), रैगवीड
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक पौधा
  • लगाने की विधि – डायरेक्ट और ट्रांसप्लांटिंग मेथड
  • बीज अंकुरण का समय – 1 से 2 सप्ताह
  • सूर्य प्रकाश – फुल सनलाइट जरूरी
  • बेस्ट सॉइल – अच्छी जल निकासी वाली क्षारीय मिट्टी
  • पौधे को परिपक्व होने में लगा समय – 80 से 100 दिन

(और पढ़ें: होम गार्डनिंग शुरू करने के टॉप 13 टिप्स…)

कोचिया प्लांट के बीज कब लगाएं – When To Sow Kochia Seeds In India In Hindi 

कोचिया एक ग्रीष्मकालीन पौधा है, आप कोचिया के बीज अच्छी धूप मिलने पर सालभर लगा सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छा समय समर सीजन अर्थात अंतिम फरवरी से जून माह के बीच का होता है।

(और पढ़ें: बेस्ट फ्लावरिंग हेज प्लांट्स…)

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कोचिया प्लांट लगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Material Required For Planting Kochia Bush Flower In Hindi

कोचिया प्लांट लगाने के लिए आवश्यक सामग्री - Material Required For Planting Kochia Bush Flower In Hindi

कोचिया के बीज (Kochia Seeds) – इस झाड़ीदार पौधे को लगाने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यकता होगी, इसके बीज की, जिसे आप किसी सीड स्टोर, नर्सरी या ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं।

गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – बीज खरीदने के बाद आपको इन्हें लगाने के लिए एक गमला या ग्रो बैग की जरूरत होगी, हालाँकि आप इसके बीज अपने ग्राउंड या खुली जगह में भी लगा सकते हैं।

इस पौधे को लगाने के लिए आप निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग उपयोग कर सकते हैं:-

(और पढ़ें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…)

मिट्टी (Soil) – आमतौर पर कोचिया का पौधा अच्छी जल निकासी वाली, कुछ हद तक क्षारीय मिट्टी में अच्छी तरह उगता है। यदि आपके क्षेत्र की मिट्टी अधिक अम्लीय (6.0 PH से कम) है, तो आप उसमें चूना पाउडर मिलाकर क्षारीय बना सकते हैं।

वाटर कैन या पंप (Water Can) – कोचिया के बीज लगाने के पश्चात् आपको एक पानी देने वाले कैन की जरूरत होगी। या तो आप वाटर कैन को खरीद सकते हैं या फिर घर पर उपलब्ध किसी स्प्रे बोतल का उपयोग कर सकते हैं।

आइये आगे जानते हैं- गमले में कोचिया/समर साइप्रस/बर्निंग बुश के बीज कैसे लगाएं?

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

घर पर गमले में कोचिया के बीज कैसे लगाएं – How To Plant Kochia Seeds At Home In Hindi

घर पर गमले में कोचिया के बीज कैसे लगाएं - How To Plant Kochia Seeds At Home In Hindi

आमतौर पर कोचिया के बीज को डायरेक्ट और ट्रांसप्लांटिंग किसी भी विधि से उगाया जा सकता है, लेकिन इसे लगाने की बेस्ट मेथड ड्रिलिंग मेथड अर्थात बीजों को सीधे गार्डन की मिट्टी या गमले में लगाना है। आइये जानते हैं, गमले में कोचिया के बीज उगाने की स्टेप्स के बारे में:-

  • सबसे पहले एक उचित आकार का गमला या ग्रो बैग लें।
  • अब गमले में पॉटिंग मिक्स भरें।
  • गमले की ऊपरी सतह पर कोचिया के बीज फैलाएं, तथा मिट्टी की हल्की परत (0.5 सेमी) से ढँक दें। बीजों को मिट्टी में अधिक गहराई में न दबाएँ, क्योंकि इन्हें जर्मिनेट होने के लिए लाइट की आवश्यकता होती है।
  • इसके बाद गमले में स्प्रे बोतल की मदद से पानी दें।
  • बीज लगे हुए गमले को धूप वाले स्थान पर रखें।
  • 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर, यह बीज 7 से 14 दिन में अंकुरित हो सकते हैं।
  • यदि आपने एक साथ कई बीजों को अंकुरित किया है, तो जब पौधे 6 से 8 इंच के हो जाएँ, तब आप इन्हें 8 से 12 इंच की दूरी पर किसी दूसरे गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट कर दें।
  • बीज लगाने के लगभग 80 से 100 दिन बाद यह पौधा अपने परिपक्व आकार तक पहुँच जाता है।

(और पढ़ें: बीज अंकुरित होगा या नहीं इसकी जांच कैसे करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कोचिया के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Kochia Plant In Hindi

बुश प्लांट कोचिया को अच्छी ग्रोथ करने तथा पौधे को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए आइये जानते हैं- कोचिया की देखभाल कैसे करें? बर्निंग बुश अर्थात कोचिया प्लांट केयर टिप्स निम्न हैं:-

पानी – Water For Growing Kochia Plant In Hindi

कोचिया के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए इसे प्रतिदिन पानी दें। गर्मियों में इसे काफी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है, अतः अप्रैल से जून माह के बीच इसे दिन में 2 बार (सुबह-शाम) पानी देने की जरूरत भी पड़ सकती है।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

धूप – Sunlight For Growing Kochia Plant In Hindi

कोचिया गर्मियों में उगने वाला पौधा है, अतः आप इसे ऐसे स्थान पर लगाएं, जहाँ पूरे समय अर्थात 6 से 8 सीधी धूप आती हो।

तापमान – Temperature For Growing Kochia Plant In Hindi

गर्म तापमान को पसंद करने वाले इस पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए 21 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेस्ट होता है, लेकिन यह पौधा अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस के तापमान को भी सहन कर सकता है।

खाद व उर्वरक – Fertilizer For Growing Kochia Plant In Hindi

खाद व उर्वरक - Fertilizer For Growing Kochia Plant In Hindi

आमतौर पर इस पौधे को किसी विशेष उर्वरक या खाद देने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप इसकी पत्तियों की वृद्धि के लिए कुछ मात्रा में नाइट्रोजन युक्त जैविक तरल उर्वरक दे सकते हैं।

(और पढ़ें: घर पर जैविक खाद तैयार कैसे करें…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कीट व रोग – Insect And Disease Of Kochia Plant In Hindi

आमतौर पर यह पौधा कीटमुक्त होता है, लेकिन कुछ रोग जैसे फाइटोफ्थोरा ब्लाइट (Phytophthora Blight), बैक्टीरियल ब्लाइट (Bacterial Blight) आदि इस पौधे को संक्रमित कर सकते हैं। इन कीटों से अपने पौधे को बचाने के लिए आप पत्तियों पर नीम ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं।

(और पढ़ें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)

प्रूनिंग – Pruning Of Kochia Plant In Hindi

यह पौधा ओवल (Oval) शेप में बढ़ता है, अतः इसके आकार को बनाए रखने के लिए शाखाओं के अतिरिक्त हिस्से की प्रूनिंग करें। इसके अलावा आप इस पौधे की सूखी हुई पत्तियों को प्रूनर की मदद से काट कर हटा सकते है।

बीज लगाने के लगभग 80 से 100 दिन बाद, यह पौधा पूरी तरह से विकसित होकर अपने परिपक्व आकार तक पहुंच सकता है। अपने घर या अपार्टमेन्ट के बाहर आकर्षक दिखने वाले इस शो प्लांट को जरूर लगाएं।

(और पढ़ें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट टूल्स…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

इस लेख में आपने जाना, कि गार्डन के गमले में कोचिया के पौधे के बीज कब और कैसे लगाना चाहिए, तथा इस बुश प्लांट की देखभाल कैसे करें? आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment