फावा बीन्‍स के बीज कैसे उगाएं – How to Grow Fava Beans From Seeds in Hindi

फावा एक प्रकार की बीन्स है, जिसे सब्जी के रूप में खाया जाता है। फावा बीन्स का वैज्ञानिक नाम विसिया फेबा (Vicia Faba) है। जिसे ब्रॉड बीन (broad bean), बाकला या फैबा बीन नाम से भी जाना जाता है। फावा बीन्स फैबेसी परिवार का पौधा है। इसमें प्रोटीन,फाइबर और विटामिन सी जैसे कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कई तरीके से शरीर को लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप घर पर गमले में फावा बीन्‍स के बीज कैसे लगाएं, फवा बीन्‍स उगाने की जानकारी और देखभाल के तरीके जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

फावा बीन्‍स के बीज उगाने की जानकारी – Fava beans seeds growing condition in Hindi

ब्रॉड बीन्स या फावा बीन्‍स के बीज उगाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निम्न है:

सीजन (बीज बोने का समय)
वसंत (फरवरी-मार्च) व ठण्ड से पहले (सितंबर से अक्टूबर) के समय
बीज बोने की गहराई 
लगभग 1-2 इंच गहराई पर 
मिट्टी 
जल निकास व जैविक खाद युक्त दोमट मिट्टी 
बीज अंकुरण के लिए तापमान 
18°C से 26°C तापमान 
धूप 
पूर्ण प्रकाश (लगभग 6 घंटे)
बीज अंकुरण का समय 
लगभग 7 से 14 दिन 
कटाई का समय 
लगभग 3-4 महीने में 

फावा बीन्‍स के बीज लगाने का सही समय – Best time to plant fava beans seeds in Hindi

फवा बीन्स के बीजों को जलवायु के आधार पर अलग-अलग समय पर लगाया जा सकता है। हल्की जलवायु तथा अनुकूल तापमान (18°C से 26°C तापमान) में उन्हें साल भर उगाना संभव है। फावा बींस के बीज लगाने के लिए बेस्ट टाइम फरवरी से मार्च तथा सितंबर से अक्टूबर होता है।

फावा बीन्‍स उगाने के लिए बीज – Best Seed for Growing Fava Beans in Hindi

फावा बीन्‍स की अच्छी किस्म के बीज आप अपनी नजदीकी बीज की दुकान या ऑनलाइन organicbazar.net से ऑर्डर करके खरीद सकते हैं। बीजों को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(और पढ़ें: किचन गार्डन कैसे बनाये…)

फावा बीन्‍स के बीज लगाने के लिए मिट्टी – Best soil for sowing fava beans seeds in Hindi

फावा बीन्‍स के बीज लगाने के लिए उपयोगी मिट्टी निम्न है –

  • अधिक उर्वरा शक्ति व अच्छी जल निकासी युक्त दोमट मिट्टी।
  • pH मान 6.2 से 6.8 वाली मिट्टी में फावा बीन्‍स के बीज लगाया जाना उचित होता है।
  • मिट्टी को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए आप मिट्टी में पुरानी गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट या जैविक खाद मिला सकते हैं।

फावा बीन्‍स के बीज लगाने की विधि – How to Plant fava beans Seeds in Hindi

फावा बीन्‍स के बीज लगाने की विधि - How to Plant fava beans Seeds in Hindi

फावा बीन्‍स के बीज लगाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • 15 x 15 इंच या इससे अधिक गहरा पॉट या गमला लें।
  • गमले में उपयोगी मिट्टी भरें। मिट्टी भरते समय गमले को ऊपर से 3 इंच खाली छोड़ें।
  • गमले की मिट्टी के केंद्र में 1-2 इंच गहराई पर बीज लगाएं।
  • बीज को मिट्टी की परत से अच्छी तरह ढंक दें।
  • गमले में फब्बारे के रूप में इतना पानी दें की मिट्टी अच्छी तरह से गीली हो जाए। बीज अंकुरण तक मिट्टी में नमी बनाए रखें।

(और पढ़ें: लता या बेल वाली सब्जियां, जिन्हें गमले में उगाना है आसन….)

फावा बीन्‍स के बीज कितने दिन में अंकुरित होते हैं – Fava beans seed germination time in Hindi

  • फावा बीन्‍स के बीज अंकुरित होने में लगभग 7 से 14 दिन का समय लग सकता है।
  • बीजों का अंकुरण आसपास के वातावरण व बीज की क्वालिटी से प्रभावित होने के कारण समय कम या ज्यादा हो सकता है।

फावा बीन्‍स के पौधे की देखभाल – Fava beans plant care in Hindi  

फावा बीन्‍स के पौधे की देखभाल - Fava beans plant care in Hindi  

  • फावा बीन्‍स के पौधे लगे हुए गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में नमी बनाए रखें। मिट्टी को सूखने न दें।
  • जरूरत के अनुसार पौधों में पर्याप्त (लगभग हफ्ते में एक बार 1 इंच गहराई तक ) पानी दें।
  • गमले में पानी भरा न रहे, इससे पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं और परिणाम स्वरूप पौधे नष्ट हो सकते हैं।
  • फावा बीन्‍स के पौधे लगे हुए गमले या ग्रो बैग को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पौधों को प्रतिदिन लगभग 5-6 घंटे धूप प्राप्त हो सके।
  • पौधों को नियमित रूप से चेक करें।
  • पौधों को अत्याधिक मात्रा में खाद देने से बचें।
  • फावा बीन्‍स के पौधों को कीटों से बचाने के लिए आप पौधों पर नीम तेल या उपयुक्त कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion 

इस लेख में आपने जाना कि आप अपने टेरिस गार्डन में गमले या ग्रो बैग में बीज से फावा बीन्‍स कैसे लगाएं तथा बीज लगाने का सही समय क्या है? साथ ही साथ आपने जाना कि फावा बीन्‍स के पौधे की देखभाल कैसे करें? आशा है कि इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए organicbazar.net पर विजिट करें।

(और पढ़ें: सब्जियों के बीजों को अंकुरित करने की सम्पूर्ण जानकारी…)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *